Tuesday, May 8, 2018

वास्तु किचन # किचन में वास्तु का महत्व # वास्तु किचन टिप्स


वास्तु किचन # किचन में वास्तु का महत्व # वास्तु किचन टिप्स
किचन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं l महिलाओं का ज़्यादातर समय किचन में ही व्यतीत होता है l किचन में जैसा भी खाना बनाया जाता है वो हमारे विचारों को प्रभावित करता है और कहा भी गया है जैसा अन्न, वैसा मन
वास्तु कई प्रकार के नियम रखता है जिनको follow न करने पर कई परेशानियाँ भी झेलनी पड़ती हैं
किचन के लिए वास्तु के हिसाब से किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए :-
* किचन में किसी भी प्रकार की टूट-फुट नहीं होनी चाहोए l
* किचन में कभी जाले नहीं लगे होने चाहिए l
* किचन में आपको गहरे रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जैसे कि काला, भूरा इत्यादि l
* आपके किचन का अगर पेंट उतर रहा हो या दरवाजे टूटे हुए है तो यह आपके घर में नकारात्मक असर देगा l
* आप अपने गैस चूल्हे के नीचे वाले स्लेप काली रंग कि नहीं लगवानी चाहिए इस बात का ध्यान रखना होगा l
* आपको अपने किचन में किसी भी तरीके की दवाई नहीं रखनी चाहिए जोकि आपके खाने में बुरा प्रभाव करती हैं l
* अगर आप अपने किचन में आईना लगाते हैं तो नकारात्मक होता है जिससे आप अपने जीवन में achievements नहीं ले पाते l
* आपको ध्यान रखना चाहिए कि नल बह न रहे हों, आस-पास सीलन न हों यदि ऐसा होता है तो धन की तरफ से कमजोरी हो जाती है घर की स्त्री पक्ष की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है l
* किचन में कभी भी झाड़ू न रखें l
* किचन में कभी भी चप्पल न रखें l
* किचन में मंदिर न बनाए l
* किचन के दाएँ-बाएँ toilet नहीं बना होना चाहिए l
website:-www.yourastohelp.com
Email:-contact@yourasthelp.com
Our whatsapp no:-9654244125
call us:-9212130951,9654244125,126

No comments:

Post a Comment