Friday, June 1, 2018

शरीर के किन अंगों पर तिल का निशान व्यक्ति को बनाता है धनवान||शरीर पर तिल ||चेहरे पर तिल का अर्थ


शरीर के किन अंगों पर तिल का निशान व्यक्ति को बनाता है धनवान||शरीर पर तिल ||चेहरे पर तिल का अर्थ
शरीर के किन अंगों पर तिल का निशान व्यक्ति को बनाता है धनवान
चेहरे के तिलों का मतलब क्या होता है||चेहरे पर तिल का अर्थ
til ka matlab||tilo ka mahtaw ||chehre pe til ka matlab||ठोड़ी पर तिल का मतलब||निचले होंठ पर तिल||होंठ के ऊपर तिल||माथे के बीच में तिल||sharir par til hone ke fayde||sharir par til subh ya ashubh
#माथे के दाहिनी तरफ तिल होना - धन उत्तम,
#माथे के बाएँ तरफ तिल होना - earning तो होती है लेकिन फिजूलखर्ची भी होती है, कर्जा बना रहता है l
#आँखों के अंदर तिल का होना  - उच्च श्रेणी के विचार होते हैं, broadminded होते हैं, दूसरों को अपनी तरफ आसानी से प्रभावित कर लेते हैं और अपने विचारों के कारण सम्मानित किए जाते हैं l
# भौओं पर तिल का होना  - यात्राओं का सूचक होता है l यात्राओं से लाभ तथा प्रसन्नता मिलेगी l
# भौओं के दाहिनी ओर तिल होना - मकान, वाहन सुख
# भौओं के बाएँ ओर तिल होना - दु:खी दांपत्य जीवन, तालमेल नहीं रहता
# भौओं के मध्य ओर तिल होना - बुद्धिमान, बुद्धिमत्ता से धन अर्जित करे, समाज में नाम हासिल करे
# नाक के मध्य तिल होना - भाग्यशाली, धन तथा सामाजिक प्रतिष्ठा मिलती है l
# नाक के निचली तरफ - सोना ज्यादा पसंद करे, आलसपन
# नाक के दाएँ तरफ तिल होना - सुख मिलता है, कम मेहनत के बाद सफलता मिलती है लेकिन वृद्धि धीरे-धीरे होती है
# नाक के बाएँ तरफ तिल होना - growth अच्छी होती है, सफलता मिलती है लेकिन संघर्ष के बाद, क्रोध अधिक रहता है लेकिन लोगों के  लिए एक आदर्श की भांति होता है l
# होंठ के दाएँ ओर तिल होना - जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग तथा साथ मिलता है I
# होंठ के बाएँ ओर तिल होना - जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद रहते है I
# दाएँ होंठ के निचले हिस्से पर तिल होना - खानपान का विशेष लगाव नहीं होता I
# बाएँ होंठ के निचले हिस्से पर तिल होना - अच्छा खाना और अच्छे कपड़े पहनने का शौकीन होता है I हर चीज को बड़े शौक के साथ करता है l
# बाएँ गाल की तरफ तिल होना - धनवान, पूर्ण सफलता
# दाएँ गाल की तरफ तिल होना - अनाप-शनाप खर्चे लगे रहते है, फिजूलखर्च करता है, चाहकर भी अपने खर्चों को नहीं रोक पाता l
# ठोढ़ी पर तिल होना - शुभ, उत्तम नगद रुपया-पैसा, बिगड़े या उलझे काम खुद ब खुद ही बनते चले जाते है l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Whatsapp:- 9654244125

Financial stability & growth part 2#Financial Stability#Financial Growth#Financial Management#


Financial stability & growth part   2# Financial Management#Financial Stability#Financial Growth
#यदि आप शनि को ठीक रखते हैं तो आपका आर्थिक स्थिति खुद ब खुद ही maintain होती चली जाती है l
#बचत - दूसरे घर से देखी जाती है l
#लाभ - ग्यारहवें घर से देखा जाता है l
शनि को ग्यारहवें घर का और गुरु को दूसरे घर का मालिक कहा गया है और घर में दूसरे घर को North-west की दिशा को लिया जाता है और इस दिशा में गुरु के मित्र ग्रह चंद्रमा को स्थापित करते हैं तो आपको लाभ मिलता है l
#इसी तरह घर के North-West direction में सफ़ेद घोड़ों की तस्वीर होना चंद्रमा को दूसरे घर में स्थापित करना है जिससे आपकी बचत बढ़ती है l
#ग्यारहवें घर में west की दिशा है जोकि बड़े-बुजुर्गों का भी स्थान है और घर में पश्चिम दीवार को नुकसान पहुँचाना या स्क्रैप, कूड़ा, जूते जैसी चीजों को stuck करके रखना, बड़े-बुजुर्गों का अपमान करना आपके लाभ और बचत दोनों को प्रभावित करता है l
#ज्यादा तामसिक होना आपके घर की बरकत को खत्म करता है, बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर काम करे या उन्हें अपने साथ लेकर चलना चाहिए जिससे आपकी बचत improve होती है l
#खर्चे :-
बारहवाँ घर राहु और गुरु से represent होता है और राहु इस घर में गुरु को पूर्ण रूप से खराब कर देता है, इस घर को बुध का भी घर कहा गया है l
छठा घर भी बुध का ही है इसलिए बुध यानी खातों को maintain करके रखना बहुत जरूरी होता है, बुध के खराब होने से खर्चा बढ़ता है यानी राहु खराब होता है l
उपाय:-
* खातों को maintain करके रखें l
* बहन, बेटी, बुआ तथा मासी का आदर करें, जब भी वो घर आएँ उन्हें कुछ न कुछ उपहार देकर विदा करें l
* उत्तर-पश्चिम दिशा में चंद्रमा को स्थापित करें l
* पश्चिम दिशा में कूड़ा-कबाड़ जैसी चीजें स्थापित न करें l
* पश्चिम दिशा में गुरु को स्थापित करें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Thursday, May 31, 2018

financial problem||financial stability||financial growth in astrology


financial problem||financial stability||financial growth in astrology
1# Income source
2# Saving possibilities
3# Expenditures
4# Solution
#सातवें घर से businessman को consider किया जाता है और छठे घर से नौकरी को consider किया जाता है l
दसवें घर से आय के स्त्रोत को देखा जाता है, चौथा घर आपके सुख को represent करता है l
#बचत कुंडली के दूसरे घर से देखी जाती है और लाभ ग्यारहवें भाव से देखा जाता है इसी के साथ-साथ गुरु और शनि को भी देखा जाता है l
#छठा घर बुध, बारहवाँ घर यानी राहु इन ग्रहों का खराब होना आपके खर्चों को बढ़ाता है l
#चंद्रमा को किसी भी तरीके से खराब करना यानी माता के साथ misbehave करना, दूध जलाना, फाड़ना, सुखाना, पीने के पानी को गंदा करना, चाँदी, चावल से जुड़ी चीजों को खराब करना चंद्रमा को खराबी देता है l
#North-East दिशा में पानी की जगह अग्नि को स्थापित किया जाता है यानी चूल्हा रखते हैं या लाल रंग करते हैं तो चंद्रमा खराब होना शुरू हो जाएगा, आर्थिक दिक्कतें आनी शुरू हो जाएँगी l
#दसवाँ घर आपका कर्म का स्थान है जोकि आपकी west दिशा है जो शनि की दिशा है और वहाँ पर wastage जमा करने पर शनि खराब होगा यानी शनि खजांची है और शनि के खराब होने पर पैसे के प्रवाह को आप सुचारु रूप से चला नहीं पाएँगे l
Website:- www.yourastrohelp.com /
Email:- contact@yourastrohelp.com
Our watsapp no:- 9654244125
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126

Tuesday, May 29, 2018

How to sleep better||Anidra||Neend na aana||Easy tips to sleep


How to sleep better||Anidra||Neend na aana||Easy tips to sleep

नींद न आना, नींद आने के उपाय, अगर नींद न आए तो क्या उपाय करे या क्या करना चाहिए
#नींद न आने के कारण
* कुंडली का चौथा घर किसी भी तरीके से पीड़ित हो रहा हो l
* कुंडली के छठे घर में चन्द्र देव हो तो मन परेशान होता है जिस कारण ज्यादा समय तक स्थिर नहीं हो पाते और छोटी-छोटी बात पर अपने मन को अंदर ही अंदर कुरेदना शुरू कर देते है जिसके कारण मन परेशान होता चला जाता है और ऐसे में लगातार चाँदी, चावल, दूध तथा पानी का दान करना चंद्रमा को ओर कमजोर करेगा जिससे मन ओर कमजोर होगा l
* छठे घर के केतू का पक्का घर है और बुध अपनी जड़ राशि में है बुध और चंद्रमा आपस में शत्रु है साथ ही चंद्रमा और केतू आपस में शत्रु है l
उदाहरण के लिए :-
चंद्रमा दूध, बुध फिटकरी और केतू नींबू है l दूध में फिटकरी जाए या नींबू दूध फट जाता है यानी मन की स्थिति ओर कमजोर हो जाती है, वहम का बहुत जल्दी शिकार होना जिसका सीधा असर आपकी नींद पर पड़ता है l
#शनि सातवें घर में - आय लाखों में होती है, चिंता बहुत जल्दी ले चाहे वो पारिवारिक ही हो, यदि बीमार हुआ तो उससे जुड़ी सभी बातों पर बारीकी से जाँच शुरू कर देता है जो भले ही फायदा दे रही हो लेकिन कहीं न कहीं मानसिक चिंता देता है l
#बुध आठवें घर में - पुरानी-पुरानी बातों को कुरेद-कुरेद कर अपने मन को खुद ही परेशान करता रहता है l
#चंद्रमा दसवें घर में - सूर्य ढलने के बाद दूध का सेवन मानसिक परेशानी देता है जिससे नींद भी परेशान होती है
#चंद्रमा बारहवें घर में - रात की सुनामी है, रात को मानसिक स्तर गिरने शुरू हो जाएगा जिससे नींद भी खराब होती है l
#मंगल बारहवें घर में - रात को सोने से पहले किसी न किसी से बहस जरूर करेगा l बी.पी बढ़ा हुआ होगा जिसके कारण नींद खराब होगी l
मंगल कुंडली के बारहवें घर में बैठे हो तो चंद्रमा कहीं भी हो खराब हो जाता है l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Monday, May 21, 2018

SIMPLE WAY TO SAVE MONEY||PLANET AND SAVINGS||HOW TO SAVE MONEY TIPS#MONEY TIPS


SIMPLE WAY TO SAVE MONEY||PLANET AND SAVINGS||HOW TO SAVE MONEY TIPS#MONEY TIPS
#जिन लोगों ने कमाया, बचत की लेकिन उसका भोग नहीं किया, इसके हेतु आपको अपने चौथे घर को active करना होगा, घरवालों के साथ संवाद करें तथा उन्हें उचित समय दें l
#अगर आपका दसवां घर खाली है, बड़े-बुजुर्गों द्वारा दी हुई जमीन, बैंक-बेलेन्स है, पैसों की कोई कमी नहीं होती लेकिन self satisfaction नहीं है इस स्थिति में दूसरा और चौथा घर का आपस में मित्र संबंध होता है लेकिन दसवां घर खाली होता है l
#दसवां घर कर्म का स्थान होता है और केवल यही स्थान इंसान के अपने हाथ में होता है l दसवें घर को जागृत करने के लिए अपनी labour के साथ tunning ठीक रखें चाहे driver, maid हो या कोई ओर l
* Physical activities करें l
* जो लोग कुदरती रूप से दर्द झेल रहे हों तो उनकी मदद करें, अंधों को भोजन कराएँ l
* अनाथआश्रम जाकर भोजन कराएँ l
* विधवा स्त्रियॉं की सेवा करें l
* पगलखाने में जाकर अपनी सेवा दें l
* व्यवहारिक रहें, चुस्त-चालाक बने l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

PLANET AND SAVINGS||SIMPLE WAY TO SAVE MONEY||HOW TO SAVE MONEY TIPS


PLANET AND SAVINGS||SIMPLE WAY TO SAVE MONEY||HOW TO SAVE MONEY TIPS
ABOUT SAVING MONEY
पैसों को तीन प्रकार से संचित करते हैं I
1. हमने कर्म किया लेकिन उतना ही आया जितना जरूरत हुई, कोई सेविंग नहीं हुई (दूसरा घर खाली होने पर)
2. कमाया, जोड़ा लेकिन उसका भोग नहीं मिला (चौथा घर खराब होने पर) l
3. बड़े-बुजुर्गों ने कमाकर छोड़ दिया, कमाई का साधन है, ठोस बचत है लेकिन असंतुष्टि (दसवां घर खाली होने पर)
2nd, 4th और 10th घर का एक त्रिकोण बनता है और आपस में कहीं न कहीं जुड़े होते हैं l
#दसवें घर में कोई ग्रह बैठा है लेकिन दूसरा घर खाली होने के कारण कोई बचत नहीं हुई जिस कारण किए कर्म का कोई फल नहीं मिला जिसमें दूसरे घर को जागृत करना होगा l
#दूसरा घर आपके मुँह का हिस्सा है और पक्का घर गुरु का है l
उदाहरण के लिए:- दसवें घर में अगर मंगल देव बैठे हुए है और मंगल के मित्र ग्रह यानी गुरु को दूसरे घर में स्थापित करना होगा l वाणी में मंत्रो को उच्चरित कीजिये जिससे चौथा घर यानी सुख के घर का भी सुख मिलना शुरू हो जाएगा l
#अगर दसवें घर में सूर्य देव बैठे हुए हैं जो आपको बहुत ज्यादा व्यवहारिक या वहमी बनाता है और आपको दूसरे घर में सूर्य के मित्र गुरु ग्रह को दूसरे घर में स्थापित करेंगे l
* चने की दाल मंदिर में दें l
* गले में सोने या चाँदी की चैन पहने l
#सूर्य दसवें घर में हो और आप गाली देते हैं या अपनी बात दूसरे पर थोप देते है जिससे आपके दूसरे घर में राहु या शनि का प्रवेश होगा और सूर्य-शनि और सूर्य-राहु आपस में शत्रु होते हैं और आपका खर्च किया पैसा व्यर्थ जाएगा l
*दसवें घर में सूर्य वाले व्यक्ति को abusing language प्रयोग में नहीं लेनी चाहिए l
#दसवें घर में शुक्र है और आप स्त्रियॉं के प्रयोग में आने वाला समान, आर्टिस्टिक काम करते हैं तो आपको शुक्र के मित्र ग्रह बुध को दूसरे घर में स्थापित करना होगा l
*females के साथ पूरी respect से बात करे l
#अगर दसवें घर में शनि देव हो और शनि से आप जुड़े काम करते हो तो बुध को स्थापित किया यानी चुस्ती-चालाकी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

TEETH AND MONEY||TREATMENT FOR DENTAL PROBLEMS||TEETH AND PLANETS


TEETH AND MONEY
TREATMENT FOR DENTAL PROBLEMS
TEETH AND PLANETS
#दाँत कैसे शुभ-अशुभ होते हैं ? दाँत हमारे ग्रहों से कैसे जुड़े होते हैं ? कैसे हमारे ग्रहों के शुभ-अशुभ होने की निशानी होते हैं ?
#दाँत हमारी मुस्कान को बढ़ा देते है और चेहरे के लूक में दांतों का main role होता है l
कई दाँत टेढ़े-मेढ़े होते हैं, कई दांतों का रंग पीला होता है, कई लोगों के दाँत मोती जैसे होते हैं, दाँत कहीं न कहीं हमरे ग्रहों से और हमारे व्यक्तित्व से जुड़े होते हैं l दाँत हमारी सेहत को represent करते हैं l दाँत, आँख और आंत तीनों आपस में कहीं न कहीं connected होते हैं अतः एक के खराब होने पर दूसरा जरूर प्रभावित होता है, digestion के हिसाब से हमारी सेहत संबोधित होती है, healthyness और चेहरे पर चमक नजर आएगी l
#digestion के बिगड़ने पर कब्ज हो तो इसका सीधा असर दांतों पर आएगा जिस कारण दांतों में पीलापन, मसूड़ों में सूजन जैसी स्थिति आएगी l
#सामने के 2 दाँत ऊपर-नीचे की तरफ जो होते हैं वो शनि से represent होते हैं l अगर आपकी कुंडली में शनि खराब हो रहे होंगे तो उसका सीधा असर आपके आगे 2 दांतों पर आएगा और शनि के खराब होने का कारण बुध देव होंगे l
#दाँत बुध होते हैं लेकिन आगे के 2 दाँत शनि, साइड के 2 दाँत मंगल नेक का रूप होते हैं और जबड़ा जिससे आप खाने को चबाते है वो पूरी तरह से मंगल, सूर्य होते हैं, मसूड़ों को मंगल में गिना जाता है l
#शनि कुंडली में लग्न में किसी भी तरीके से संबंध बना रहे हो तो दांतों में किसी न किसी तरह का नुक्स जरूर होता है l
#एक साथ जुड़े मोतियों की लड़ी की तरह जब दाँत होते हैं इसका मतलब बुध का सातवें घर से संबंध होता है और बुध जब शनि को ठीक कर देते हैं जिससे दाँत मोतियों जैसे होते हैं l
#कुंडली में यदि मंगल खराब हो तो आपके side दाँत जिससे आप खाने को चबाते है उसमें कीड़ा लगना या मसूड़ों का फूल जाना मंगल के खराब होने की निशानी है, पेट में गैस बनना, पाचन तंत्र के खराब होने के कारण मुँह से बदबू आनी शुरू हो जाती है, मसूड़े फूल जाते हैं l
#मंगल, बुध की युक्ति के समय मसूड़ों की दिक्कत आती है ऐसे में इसका सीधा असर आँखों पर भी पड़ेगा क्योंकि बुध और शनि जब भी खराब होंगे तो उसका धीरे-धीरे असर चन्द्र पर आता है यानी आँखें कमजोर हो जाती है l
#दांतों में पीलापन - जब भी गुरु का बुध किसी भी तरीके से संबंध बने तो दांतों में पीलापन जैसी समस्याएँ आती हैं l
#दांतों का समय से पहले दिक्कत देना आपके बुध देव के खराब होने की निशानी है ऐसे में बुध का चंद्रमा या शुक्र से पीड़ित होने के कारण दांतों का झड़ना, हिलना जैसी दिक्कत आती है l
#बुध का राहु या शनि से संबंध बनाने या दृष्टि संबंध बने या इनके प्रभाव में आ जाए तो एक्सीडेंट में दाँत का टूट जाना, दाँत की shape का खराब होना, हल्के सलेटी रंग में बदल जाना जैसी दिक्कत आती है, राहु के उपाय लाभप्रद होते हैं l
#दाँत टूटने पर उसका proper treatment कर लेना उचित रहता है l
दाँत हमारे मुँह में होते हैं और मुँह हमारा दूसरा घर होता है और अगर आप मुँह को साफ रखते हैं तो आप अपने दूसरे घर को साफ रखते हैं, दूसरा घर धन, मंदिर का क्षेत्र हैं जिससे धन-धान्य की बरकत होती है l
#लॉकर को साफ-सुथरा रखें l
#बुध दूसरे घर में राजयोग देता है, अधिक धन देता है साथ ही ब्रहस्पति भी प्रभाव में आता है, बुध को उत्तम रखने पर गुरु भी उत्तम होगा l   
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Monday, May 14, 2018

vahan sukh||वाहन सुख के उपाय


vahan sukh||वाहन सुख के उपाय
vahan sukh||वाहन सुख के उपाय ||वाहन में सलामती के महाउपाय
#वाहन को हम लोग शनि से connect करते हैं लेकिन वाहन केवल शनि से ही संबन्धित नहीं होता और भी ग्रहों से इसकी connectivity होती है l चंद्रमा हमारे सुख, शुक्र भौतिक सुख-सुविधाएँ, शनि वाहन, केतू देव यात्रा तथा accident, चोरी राहु से देखा जाता है l
#वाहन से मिलने वाले लाभ के लिए सूर्य तथा मंगल को consider किया जाता है l वाहन खरीदने के समय शनि की स्थिति को देखना जरूरी होता है l वाहन किस level का होगा उसके लिए शुक्र की स्थिति, सरकार या अपने कर्मस्थल से मिलने वाले वाहन की स्थिति के लिए सूर्य और मंगल को consider किया जाता है l
#personal vehicle खरीदने के लिए शुक्र और चंद्र की स्थिति को देखना पड़ता है साथ ही सूर्य और मंगल को भी  l
#शुक्र देव 1,4,7 या 12 भाव में बैठे हुए हो तो आपको वाहन सुख अवश्य मिलेगा l
#चंद्रमा जब भी 2,4,7,9 घर से संबंध बनाए तब आप अपनी बचत से वाहन खरीदेंगे और खूब ध्यान रखेंगे l
#वाहन से income source के लिए शनि, सूर्य, मंगल को देखा जाता है l
#शनि 4,7,10,11 और 12 घर में बैठे हुए हो तो ट्रांसपोर्ट के काम से income source बनता है l
#Accident/वाहन चोरी/नुकसान - सूर्य 3,6,7 तथा 12 घर में वाहन चोरी l
#शनि-मंगल का टकराव एक्सिडेंट जैसी स्थिति देता है l
#शनि-राहु का संबंध, शटाष्टक, धोखे का संबंध बने तो वाहन केवल खर्चा बनाए रखेगा l
#Accident से बचाव हेतु 8 छुवारे लाल कपड़े में बाँधकर अपने वाहन में रखें l
#महीने में जब भी आप अपने वाहन की साफ-सफाई करे तो पानी में कच्चा दूध डालकर वाहन को साफ करे l
#नया वाहन लाएँ या वाहन की service करवाकर लाए तो वाहन के साथ काली चोटी जरूर टाँगें l
#अपने इष्ट देवता या जिनको भी मानते हो उनके नाम से एक धागा लेकर अपने वाहन के साथ बाँध दें l
#जब भी नया वाहन लेकर आए तो हनुमान सिंदूर से स्वास्तिक जरूर बनाए l
#अपने वाहन की इज्जत करें, उसका दुरुपयोग न करें l
Website:-www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Thursday, May 10, 2018

monthly cycle problem#Harmonal disturbances#harmonce ka imbalance hona#


monthly cycle problem#Harmonal disturbances#harmonce ka imbalance hona
#कुंडली में चंद्रमा का पीड़ित होना यानी चंद्रमा वृश्चिक राशि का हो और चंद्रमा किसी भी तरीके से डिस्टर्ब हो रहा हो तो ऐसे में मासिक धर्म में दिक्कत आती है l
#चंद्रमा 6,8,12 घर में हो और 4 घर खराब हो रहा हो उसमें बुध, राहु या केतू का बैठना मासिक धर्म में दिक्कत देता है l
#केतू 6,8,11,12 घरों में आने पर चंद्रमा को पीड़ित करते हैं और चंद्रमा का दान और भी हार्मोन्स को असंतुलित करता है l
#मंगल 3, 4, 8 या 12 घर में हो तो मासिक धर्म में दिक्कत आती है l
#युक्तियाँ यानी दो ग्रहों का मेल भी मासिक धर्म में असंतुलन पैदा करता है l
*चंद्र+केतू
*सूर्य+मंगल
*चंद्र+शनि
*चंद्र+राहु
*शुक्र+केतू
*शुक्र+राहु
इन योगों के कारण हार्मोन्स असंतुलित होते हैं जिसके कारण कुछ लक्षण बनते हैं
*हार्मोन्स का असंतुलित होना
*मानसिक तनाव
*शरीर का सिकुड़ जाना या फूल जाना
*स्वभाव में चिड़चिड़ापन
*संतान की पैदाईश में परेशानी आना
#क्या न करे ?
*आचार-खटाई न खाए
*आँखों पर काजल न लगाए
*बालों को न कटवाएँ
#शुक्र-केतू के योग में आपके द्वारा कुत्तों को कष्ट पहुँचाना आपको नेगेटिव प्रभाव देगा जिस कारण चंद्रमा खुद ही खराब होते चले जाएंगे l
#चंद्रमा-शनि का योग आपको दाँतों में और आपके पाचन तंत्र में कोई न कोई इन्फेक्शन बनाए रखेगा तथा साथ ही आँखों की दिक्कत भी देगा l
*43 दिन लगातार सादा पानी न पिएँ
*चाँदी, चावल, दूध तथा पानी का दान न करें
*दूध का किसी भी प्रकार से नाश न करें
#मंगल-शनि का योग आपको किसी भी चीज में जल्दी ही रूखापन आना जैसी प्रवृति देंगे, आप मजबूत होंगे लेकिन चंद्रमा खराब होना शुरू हो जाएगा, घर में दवाइयों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा l
*विनम्रता बनाए रखें l
*चाँदी,चावल,दूध तथा पानी का दान न करें l
#चंद्रमा जब भी 6,8,12 घरों में हो या केतू लग्न में हो या 6,8,12 में हो, मंगल 12वें घर में हो, 4 घर डिस्टर्ब हो और बताई कोई condition अगर लागू हो रही हो तो ऐसे में चंद्रमा को मजबूत करें l
*बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l
*कानों में सोना पहने l
*कलाई पर चाँदी का कडा धारण करें l
*अपने सिर से 1 नीले फूल को शाम के समय वीराने में दबाएँ ऐसा 6 दिन लगातार करे या 43 दिन लगातार (हार्मोन्स असंतुलन के समय) l
*चाँदी के गिलास में पानी पिएँ l
*चाँदी के बर्तन प्रयोग में लें l
*सिरहाने के नीचे चाँदी की ईंट रखें l
*पैरों में पायल पहने l
जिस योग के कारण चंद्रमा पीड़ित हो रहा हो उस ग्रह से संबन्धित चीजों को जल प्रवाह करें या किसी वीरान स्थान में दबाए या दान करें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Wednesday, May 9, 2018

masalo ka grahon se sambandh#Kitchen mein masale aur graha#spices and Planets


masalo ka grahon se sambandh#Kitchen mein masale aur graha#spices and Planets
मसालों का ग्रहों से संबंध # किचन में मसाले और ग्रह # मसाले और ग्रह
#किचन ऊर्जा का सूचक है, किचन को मंगल से संबोधित किया गया है, जब हम वहाँ पर बैठकर खाना खाते हैं तो मंगल देव कंट्रोल रहते हैं जिससे आपका आत्म-विश्वास बना रहता है, पाचन तंत्र ठीक रहता है, खुद को किस तरह से present किया जाए उसको लेकर आप positive रहते हैं l

#सूर्य - गुड, गेहूँ, बाजरा, सफ़ेद नमक, तेज पत्ता के रूप में हैं इन्हें संतुलित रूप से प्रयोग करके आप सूर्य देव को संतुलित रख पाते हैं l

#चंद्रमा - चावल, पानी तथा दूध और दूध से बनी चीजें, दूध को फाड़ना, जलाना, सुखाना, दूध का उबालकर गिरना और पानी को गंदा रखना, चंद्रमा के खराब होने की निशानी है जिससे मानसिक योग बनते हैं, नींद खराब होती है अतः चंद्रमा को ठीक रखे l

#मंगल - शहद, देसी खांड, सौंफ यह सभी मंगल से गिने जाते हैं, पेट में गैस के समय, चर्बी ज्यादा होने पर अजवाईन का प्रयोग anti biotic का काम करती है यह सभी चीजें दवा और doctor का काम करती है l मंगल को दवा या डॉक्टर से भी संबोधित किया जाता है l

#बुध - हींग, फिटकरी, अंडा, मसूर साबुत, साबुत धनिया बुध से गिने जाते है l बुध की negativity के समय बुध से जुड़ी चीजों का दान करके बुध को ठीक कर सकते हैं l

#गुरु - गुरु हल्दी है, घर की बरकत है, औषधि का काम करते हैं, केसर immune सिस्टम को ठीक रखता है, नागकेसर दवा बनाने में प्रयोग होता है, गुरु को positive करने के लिए आप गुरु की चीजों को धर्म स्थान में दें, मुलट्ठी, नागकेसर सभी गुरु से संबन्धित होते हैं l

#शुक्र - घी, आलू, अभ्रक, जिमिकन्द शुक्र से संबोधित होते हैं l अभ्रक पेट से जुड़ी परेशानी बवासीर जैसी दिक्कत में एक दवा के रूप में काम करती है और अभ्रक का प्रयोग भस्म के रूप में प्रयोग करके आप अपने शुक्र को ठीक रख सकते हैं l

#शनि - काला नमक, अदरक, सरसों का तेल, साबुत उड़द, काली मिर्च शनि से गिने जाते हैं l शनि की खराबी के समय शनि की चीजों को दान करके या जल प्रवाह करके ठीक कर सकते हैं l

#राहु - जौं, नारियल, सरसों के बीज, जीरा राहु से गिने जाते हैं l राहु की चीजों का दान करके राहु देव को ठीक किया जा सकता है l

#केतू - ईमली, आचार, आमचूर, लहसुन, प्याज केतू के अंदर गिने जाते हैं l इन चीजों को दान करके हम केतू देव को ठीक रख सकते हैं l

#खाने के ऊपर से नमक डालकर खाने की आदत आपके सूर्य देव को खराब करती है अतः नमक का प्रयोग कम करें l

#दूध का बार-बार फटना, गिरना, चंद्रमा को खराबी देता है अतः इसका ध्यान रखें l

#मंगल को ठीक रखने के लिए शहद का सेवन न करें l
#किचन में झूठे बर्तन न रखें l
#किचन में कूड़ादान न रखें अगर रखना भी हो तो इसे ढककर रखें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us: 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

mathe par tilak ka mahtaw#tilak kyon lagaya jata hai


mathe par tilak ka mahtaw#tilak kyon lagaya jata hai
माथे पर तिलक का महत्व#तिलक क्यों लगाया जाता है ?
माथे पर तिलक लगाने का विधान काफी समय से चला आ रहा है, लाल तिलक, केसर्म भभूत, हनुमान सिंदूर, चन्दन का तिलक अलग-अलग तरह के होते हैं और हर तिलक का अपना-अपना महत्व होता है और ग्रहों से इनका एक अलग संबंध होता है l
लाल किताब में माथे को पहले घर से जोड़ा जाता है, माथे के बीच का हिस्सा दूसरे घर से जोड़ा जाता है और पहला घर और दूसरा घर कहीं न कहीं आपस में जुड़े हुए होते हैं इसलिए माथे पर तिलक लगाने पर पहला घर भी प्रभावित होता है l
पहला घर नौवें और पांचवें घर से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ होता है l
लाल रंग के तिलक को सूर्य माना जाता है, भौओं के बीच तिलक लगाने के पीछे क्या तथ्य है l तिलक लगाने वाले क्षेत्र को तीसरी आँख भी कहा जाता है इस दृष्टिकोण पर एकाग्र करने पर ध्यान केन्द्रित होता है l meditation लेवल को ऊँचा करता है और positivity आती है l
# तिलक लगाने से आँखों और सूक्ष्म दिमाग को ताकत मिलती है, pressure बनता है जिससे रक्त का प्रवाह बढ़ता है और हमे सिर दर्द, आँखों में दर्द से राहत मिलती है l
# तिलक लगाने से एकाग्रता बढ़ती है, तिलक हमारे विजय का सूचक होता है, मंगल कार्य के समय अक्सर तिलक लगाने का विधान है, मेहमानों के आने पर हल्दी का तिलक लगाया जाता है जिसे नेग के रूप में माना जाता है जिससे negative vibrations कट जाती है l गुरु का तिलक होने के कारण बरकत बढ़ती है l
* रोली का तिलक - रोली का तिलक मंगल कार्यों के समय लगाया जाता है, खुशी, तीज-त्यौहार पर रोली का तिलक लगाया जाता है जिसे हमारा मंगल शुभ होता है l नजर कटती है, मांगलिक कार्य सम्पन्न होते हैं, आत्मविश्वास निर्मित होता है l
* कुमकुम का तिलक - कुमकुम का तिलक हमारे मन-मस्तिष्क को ठंडा रखता है l स्त्रियॉं के लिए कुमकुम का तिलक लगाने का रिवाज इसलिए बनाया गया है l
* हनुमान सिंदूर - आत्म विश्वास को बढ़ाता है, मेहनती बनाता है, नेतृत्व क्षमता पैदा करता है l
* सफ़ेद चन्दन - चंद्र और शनि का मेल कहा गया है, आपको एकाग्रता देता है l
* दही का तिलक लगाना - शुक्र का तिलक माना गया है l दही का तिलक लगाने से ग्रहस्थ जीवन के प्रति वैराग्य की जो भावना होती है उसे खत्म करता है l
* भभूत का तिलक लगाना - राहु और बुध से संबन्धित होता है l बुध 9, 11, 12 घर में हो और आप भभूत लगाते हैं तो आपको नुकसान झेलना पड़ता है l भभूत का तिलक आपको वाक शक्ति में निपुण करता है, दूसरों को अपनी तरफ attract करने की कला आती है l
* काला तिलक लगाना - शनि का तिलक माना गया है l हवन का तिलक शनि, राहू, केतू की शांति का तिलक माना गया है जिससे आपके शनि, राहु, केतू की negativity control होती है l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

SUN 11TH HOUSE||LALKITAB GRAMMAR ONLINE CLASSES||SURYA KA 11th HOUSE


SUN 11TH HOUSE||LALKITAB GRAMMAR ONLINE CLASSES||SURYA KA 11th HOUSE
THIS SUN 11TH HOUSE
LALKITAB GRAMMAR ONLINE CLASSES
सूर्य ग्यारहवें घर में
# 11 घर लाभ का घर होता है यहाँ कोई भी ग्रह उच्च का तथा कोई नीच का नहीं होता l 11 घर शनि और गुरु ग्रह से संबन्धित होता है l
# सूर्य 11 घर - सूर्य आपके पिता तथा बड़े-बुजुर्ग हैं l
यहाँ पर सूर्य की स्थिति कुछ ऐसी रहेगी कि शनि के अंधकार में सूर्य का प्रकाश छिप जाएगा यानी सूर्य का अपना वजूद उतना प्रभावशाली नहीं रहेगा जितना कि शनि का l
यहाँ पर शनि को किसी भी तरह से खराब करना यानी शराब, अंडा, मांस तथा मछ्ली का सेवन न करना सूर्य के शुभ फल देगा l
# सूर्य 11 घर वाले इंसान की विशेषताएँ :-
* अच्छे ठाट-बाट वाला
* जुबान में नम्रता
* आदरपूर्वक व्यवहार
* अच्छे links
* ब्रांडेड कपड़े पहनना
* अच्छा खाना खाना
* नरम दिल वाला
* दूसरों के लिए positiveness
इन गुणों को लेकर सूर्य 11 घर वाला अपने जीवन में शुभ फलों को प्राप्त करेगा l
सूर्य 11 घर वाला यदि शनि के विपरीत कार्यों को करता है तो सूर्य जोकि शनि के घर में आकर बैठ गए हैं तो वो शनि के हिसाब से ही अपना फल देंगे और गुरु भी खराब फल देने शुरू कर देगा l शराब, अंडा, मांस तथा मछ्ली का सेवन करे तो ईर्ष्या की भावना आनी शुरू हो जाती है, दूसरों के लिए हमेशा negative ही सोचता है और 45 साल की उम्र तक ऐसा ही चलता है l
शराब, अंडा तथा मांस का यदि नियमित रूप से सेवन करता रहे तो संतान होने में दिक्कत, 45 साल तक तरसना पड़े और यदि किसी तरीके से हो भी जाए तो हुई न हुई एक बराबर l
# सूर्य 11 घर वाला इंसान का अपनी जुबान से बार-बार पलटना या झूठ बोलना आपके शनि देव को खराबी देगा और जुआ, सट्टा खेलना, शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना सूर्य की नकारात्मक्ता को बल मिलता है l
# सूर्य 11 घर और चंद्रमा 5 घर - मृत्युतुल्य घटनाएँ घटित होती है, ऐसे इंसान की आर्थिक स्थिति कभी रोटी, कभी बोटी जैसी रहेगी, जीवन में fluctuation जैसी स्थिति रहती है l
# सूर्य 11 घर और चंद्रमा 8 घर - धोखाधड़ी, मुफ्त का खाना या कामचोर होना जैसी स्थिति, 45 वर्ष तक संघर्ष रहना जैसी स्थिति रहेगी, कामचोरी करना आपको सूर्य के नीच फल देगा l
# सूर्य 11 घर के परहेज और उपाय :-
* शराब, अंडा,माँस तथा मछ्ली का सेवन न करे l
* कडवे वचन न कहें l
* संतान, आर्थिक या शारीरिक दिक्कत के समय मूली, गाजर, शलगम, बादाम मंदिर में रखकर आए, आप चाहे तो अखरोट भी रख सकते हैं - 43 दिन लगातार l
* शारीरिक दिक्कत के समय शमशान घाट का पानी या अस्पताल का पानी पीना बेहद लाभप्रद सिद्ध होगा आप चाहे तो स्नान के पानी में भी मिलाकर स्नान कर सकते हैं l
* सात्विक्ता रखें l
* बड़े-बुजुर्गों द्वारा बनाए नाम को बनाकर रखें l
* बड़ों के द्वारा प्रयोग की हुई चीजों को अपने प्रयोग में लें जैसे :- पेन, घड़ी इत्यादि l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126

व्यवहार और ग्रह||The planets affect human mind and nature


व्यवहार और ग्रह||The planets affect human mind and nature
हम अपने व्यवहार से कैसे अपने ग्रहों को प्रभावित करते हैं और उन ग्रहों का हमारे ऊपर क्या प्रभाव आता है l
हमारा समाज दो भागों में विभाजित है एक ब्रहस्पति का और दूसरा बुध का भाग l
* ब्रहस्पति के अंदर आध्यात्मिक व्यवहारिकता को माना जाता है, आपके अपने माता के प्रति क्या भाव है l
* दूसरा सामाजिक यानी दुनियावी लेन-देन जिसमें कोई आपका संबंध बने या न बने पर आपकी पूर्ण ज़िम्मेदारी बनती है l
व्यवहार को खराब करने से हमारे ग्रहों को खराबी मिलती है l
# सूर्य - पिता, boss, आत्म सम्मान, दृढ़ता, स्पष्टता है l पिता व बॉस के साथ संबंध खराब करना सूर्य को खराबी देता है l
# चंद्रमा - अपनी माता को चोट पहुँचाना किसी भी तरीके से आपके चंद्रमा को खराबी मिलती है l शिक्षा को अपमानित करना, अपने से बड़ी स्त्री के साथ misbehave करना आपके चंद्रमा को खराबी देता है, मार-पीट करते है, बुरा सोचते हैं तो आपके मंगल देव धीरे-धीरे खराब होने शुरू हो जाते हैं l
# बुध - सामाजिक रूप से जब आप किसी के साथ जुडते है तो यह बुध का व्यवहार होता है l
# गुरु - जब आप अपने बड़ों, अपने गुरु के प्रति आपका सदभाव आपके गुरु के positive होने वाली बात है और अगर आप उनके प्रति गलत व्यवहार रखते हैं यानी उन्हें अपमानित करते हैं या पीठ पीछे बुराई करते हैं तो आपके गुरु के नकारात्मक होने की निशानी है l
# शुक्र - जब आप अपनी हमउम्र स्त्री से चाहे वो आपकी wife हो, आपकी दोस्त हो या कोई अन्य उनके साथ दुर्व्यवहार करना, नुकसान पहुंचाए या सोच गलत रखते हैं तो आपके शुक्र देव को खराबी मिलती है l
# शनि - आपके घर में maid या कोई servant है आप उनके साथ misbehave करते हैं या उनके हक को अदा नहीं करते, अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, मार-पीट करते हैं और जो लाभ उनको मिलना चाहिए उनको दबाने की कोशिश करते हैं तो आप अपने शनि को खराब करते हैं, वैसे तो नौकरानी शुक्र और शनि दोनों का मेल है, उनके साथ दुर्व्यवहार करना आपके शुक्र और शनि दोनों को खराबी देता है l
# राहु - यदि आप अपने सफाई कर्मचारी से misbehave करते हैं, अपने ससुरालवालों के साथ गलत व्यवहार करते हैं, उन्हें मान-सम्मान नहीं देते तो आप अपने राहु देव को खराबी देते हैं l
# केतू - राह चलते भिखारी को धूतकारते हैं या गाली देते हैं या अपनी संतान के साथ दुर्व्यवहार करते हैं या अपने को superior मानकर चले और हमेशा दूसरों की पीठ पीछे बुराई करे तो इससे आपके केतू देव खराब होते हैं और आपका ऊँचा झण्डा नीचे आने लगता है l
# परहेज
* किसी भी शुभ कार्य के बाद सफाई कर्मचारी को कुछ न कुछ उपहार दे l
* पीठ पीछे किसी की बुराई न करें l
* मजदूरों के हक को न मारे l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp call:- 9654244125

कलाई||Benefits of wearing kada#watch#red,black,yellow thread, green and red bangles in hands


कलाई||Benefits of wearing kada#watch#red,black,yellow thread, green and red bangles in hands
1#The benefits of tying a Thread (Moli ) on the wrist
2#Gold Bracelet Women AND MAN
3#benefits of wearing kada in hands
4#Importance of wearing a wrist watch
5#Black Thread Will Save you From all the Problems
6#advantage of copper bracelets
7#Amazing benefits of wearing silver
8#benefits of green and red bangles
लाल किताब में कलाई को तीसरे घर से संबन्धित होती है l कलाई को हमारी ताकत का सूचक माना गया है l
# कलाई पर मोली या कलावा बाँधना - कलावे में 3 देवताओं का वास माना गया है या 3 नाड़ियाँ प्रभावित होती हैं जो हमारे शरीर की कोशिकाओं को प्रभावित करती है l कलाई पर मोली बाँधने से आपके शरीर का accupressure point active होता है जो हमारे शरीर को ताकत देता है l blood circulation को संतुलित रखता है, क्रियाओं को नियंत्रित करता है l आत्म विश्वास को बढ़ाता है l diabetes, hipertention, दिल से जुड़ी बीमारियों पर कंट्रोल होता है l 
* सूती कलावा मंगल नेक है जिससे आपका आत्म विश्वास बढ़ता है, निरोग होते हो l
* चमकदार लाल धागा मंगलबद्ध है l
* कलाई पर काला धागा बाँधना - काला धागा शनि है और जब तीसरे घर में आते हैं तो आपको मेहनती, परिश्रमी बनाते हैं, ऐसा इंसान आलसी नहीं होता और अपने छोटे से छोटे काम को खुद ही करता है चाहे कितनी ही ऊँची post पर क्यों न हो l
* कलाई पर पीला धागा बाँधना - पीला धागा गुरु है, ऐसा इंसान अपने पूरे परिवार को पालने की क्षमता रखते हैं l सरपंच की भूमिका निभाते हैं, सबके लिए समान रूप से कार्य करते हैं l
* कलाई पर चाँदी का कडा पहनना - कलाई पर चाँदी का कडा पहनने से चंद्रमा तीसरे घर में place होते हैं ऐसे में जीवन में मिलने वाला धोखा आपको जीवन में उभारेगा और आर्थिक नुकसान आपको दुगुना लाभ देगा, स्वभाव में शीतलता और कार्य क्षेत्रों में उन्नति मिलती है इसलिए चंद्रमा को यहाँ place करने से आपके मन-मस्तिष्क पर control रहता है l
* कलाई पर तांबे का कडा पहनना - ऐसे में सूर्य को तीसरे घर में place करते हैं, ऐसा इंसान एक पिता की भांति अपने छोटे भाई-बहनों को अपने बच्चों की तरह पालता है, तरक्की दिलाता है l
* कलाई पर सोने का कडा पहनना - जिस तरह पीले धागे का रोल होता है इसी तरह सोने का कडा पहनने का महत्व होता है l
* कलाई पर घड़ी पहनना - चैन वाली घड़ी, पट्टे वाली घड़ी और डिजिटल घड़ी
घड़ी विशेषकर बुध से संबन्धित होती है, डिजिटल घड़ी राहु से संबन्धित होती है, सोने के चैन वाली घड़ी गुरु से, silver chain राहु से संबन्धित होती है l
कलाई पर कुछ भी पहने उससे हमारा तीसरा घर activate होता है l
गुरु और बुध मिलकर राहु बनते हैं और तीसरे घर में राहु उच्च के माने जाते हैं l जिन लोगों को सामाजिक काम करना हो, दूसरों को शिक्षा देनी हो उनका राहु ग्यारहवें घर से संबंध न रखे तो ऐसे में गोल्डन वाली घड़ी पहनते है या silver स्टील चैन वाली पहनते हैं तो राहु activate होता है l
* पट्टे वाली घड़ी बुध और शनि का मेल है l शनि-बुध आपस में मिलकर एक दूसरे को सहयोग देते हैं l जो लोग दूसरों को शिक्षा देना चाहते हैं, दूसरों को command देना चाहते हैं उनके लिए कलाई पर पट्टे वाली घड़ी पहनना लाभदायक होता है l
* कलाई पर 4 चाँदी की मीणा लगी चूड़ियाँ पहनना - मन को शांत करता है, चंद्रमा और मंगल को एकत्रित किया है l
* चंद्रमा और मंगल के मिलने से महालक्ष्मी योग बनता है, घर में शांति रहती है, रिश्तों में सुधार आता है, पैसे का परवाह सुचारु रूप से चलना शुरू हो जाता है l
* कलाई पर काँच की चूड़ियाँ पहनना - सुहागने लाल रंग की चूड़ियाँ पहनती है और 9 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को हरे रंग की चूड़ियाँ पहनाई जाती हैं ताकि उनका बुध मजबूत हो, उनकी बुद्धि विकसित हो, काँच बुध है और लाल रंग मंगल है अतः मंगल मंगल और बुध मिलकर शनि बनाते है यानी ऐसा इंसान मेहनती और परिश्रमी बनता है यानी राहु स्वभाव होता है यानी यहाँ पर नवविवाहित जोड़े को लाल रंग की चूड़ी पहनने का अर्थ यही है कि दूसरे घर जाकर वो सभी के साथ जुट जाएगी l मेहनत करने से नहीं घबराएगी l आत्मविश्वास बना रहेगा l आत्मसम्मान बना रहेगा l राहु के कारण काम में बिजली की तरह गति रहेगी l बुध के कारण बुद्धि, मंगल के कारण जोश, शनि के कारण मेहनती होना जैसी स्थिति रहेगी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

वास्तु/ग्रह और सीढीयाँ

\
वास्तु/ग्रह और सीढीयाँ
VASTU/PLANETS AND STAIRS
वास्तु के अनुसार सीढ़ियां
Stairs हमारे स्वभाव, व्यक्तित्व तथा daily routine पर किस तरह का प्रभाव डालती है l
Stairs supporter का काम करती है l Stairs बुध ग्रह से संबंध रखती है l
बुध सामाजिक मान-प्रतिष्ठा है, घर की इज्जत है, दुनियावी लेन-देन है l
stairs का किसी भी तरह से खराब होना आपके बुध को खराबी देता है और बुध जोकि हमारी बुद्धि है इसका मतलब सीधे-सीधे हमारी बुद्धि खराब होने लगती है, दिमाग से जुड़ी परेशानियाँ आने लगती है, बहन, बेटी, बुआ तथा मासी को परेशानी तथा इनके कारण आपको परेशानी आने लगती है अतः सीढ़ीयाँ ठीक रखें l
गुरु और राहु मिलकर बुध बनते हैं l गुरु जोकि अच्छे विचार हैं और राहु जोकि बुरे विचार आपको गुरु, राहु को ठीक रखना है या बुध को ठीक रखना होगा यानी सीढ़ीयों को ठीक रखना होगा l राहु का प्रभाव यदि बुध पर ज्यादा आ जाए तो गुरु की positivity कम हो जाएगी l
सीढ़ी बुध और उसके नीचे toilet बुध और राहु का  combination है जिसमें गुरु पूरी तरह से बर्बाद होगा यानी बरकत आनी बंद हो जाएगी, घर के positivity खत्म होकर negativity बढ़ जाएगी, घर के सदस्यों को नसों से संबन्धित दिक्कतें आनी शुरू हो जाएगी,  दिमाग से जुड़ी दवाइयों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा, तंत्र, ताबीज,  भभूत इन पर भरोसा करना शुरू कर देंगे यह बुध-राहु के योग के कारण होता है l
जिनकी कुंडली में बुध और राहु कमजोर स्थिति में होंगे वो वहम के ज्यादा शिकार होंगे और तंत्र, मंत्र, जादू, टोने में फंसना शुरू कर देंगे और मंगल negative sense में active होना शुरू हो जाएगा l
केवल toilet ही नहीं अपितु सीढ़ीयों के नीचे कूड़ा-कबाड़ा इकट्ठा करना, scrap रखना भी आपके बुध देव को खराबी देता है l
बुध और राहु को control करने के लिए हमें मंगल की मदद लेनी पड़ती है यानी लाल रंग का बल्ब जलाकर रखें और उस जगह को एक डैम साफ-सुथरा रखें l
# कुंडली में मंगल बुध का योग हो और सीढ़ीयों के नीचे toilet होता है जिसके कारण घर का कोई एक ऐसा सदस्य होता है जो पुश्तैनी जमीन को धीरे-धीरे खाक कर देता है l
# सीढ़ीयों के नीचे किचन हो तो या तो वहाँ से या तो सीढ़ी हटाएँ या फिर किचन और यदि ऐसा संभव न हो तो सीढ़ीयों के नीचे चूल्हा न बनाए और जहाँ आपका किचन हो वहाँ तांबे के कलश में पनि भरकर रखें और सुबह किसी साफ जगह पर या किसी पौधे में ड़ाल दे l
# सीढ़ीयों के नीचे बिजली के मीटर या बिजली के स्विच, equipments होने पर चंद्रमा से जुड़ी चीज स्थापित कर दे तथा बिजली के मीटर के बाहरी portion को रेड कलर से ढक दे जिससे राहु control होगा l
# सीढ़ीयों के नीचे साफ-सफाई रखें यदि सीढ़ी के नीचे बोरिंग या पानी की होदी बनी हुई हो तो ऐसे घर-परिवार में कोई न कोई नशे का शिकार होता है l लत लाग्ने की प्रवृति आ जाती है जिसका सीधा उपाय उस पर लकड़ी का फट्टा रखकर उसे ऊपर से लाल रंग करके रख दे l
# सीढीयों के नीचे मंदिर बना हुआ हो - सीढ़ीयों के नीचे मंदिर होना गुरु को खराबी देता है, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बाल पकने लगते हैं शरीर में अकड़न-जकड़न बनने शुरू हो जाता है, बरकत नहीं रहती, लकवे से जुड़ी परेशानी आ जाती है, मान-हानि झेलनी पड़ती है, सामाजिक प्रताड्ना झेलनी पद सकती है l
#सीढ़ीयों के नीचे स्टोर होने से कोई आपत्ति नहीं लेकिन रखी हुई चीजें समय के हिसाब से use होती रहनी चाहिए और रखे समान में कपूर अवश्य रखें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

chugli karne ki aadat#Chugli karne se kaun sa graha hota hai kharab#Back bitting#Chugli se bache


# चुगली करने की आदत
# चुगली करने से कौन सा ग्रह होता है खराब
# चुगली से बचें
# पीठ पीछे बुराई
चुगली मतलब पीठ पीछे बुराई करने के पीछे कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं l चुगली से हमारा कौन सा ग्रह नष्ट होता है और हमारे जीवन पर उसका क्या प्रभाव पड़ता है l
# किन लोगों की पीठ पीछे बुराई होती है ?
* जिसकी भी कुंडली में गुरु कमजोर हो या कमजोर करें, ब्रहस्पति 6 और 8 घर में बैठे हो और ऐसा इंसान भले ही अपने  अपने रास्ते पर चले लेकिन पीठ पीछे बुराई मिलती है, भले ही वो बाद में साबित भी हो जाए लेकिन ऐसी स्थितियों को झेलना तो पड़ता ही है l
* कुंडली में जब भी सूर्य 5, 6, 11, 12 घर में हो तो भी लोग आपके विरूद्ध बातें बनाना शुरू कर देते हैं जिसका कारण काफी हद तक वो खुद होता है यानी जानबूझ कर किसी के लफड़े में पड़ना और बहस करना जैसी स्थिति होती है और यहाँ तक कि थाना, पुलिस तक होना पड़े l
* बुध 5, 11, 12 घर में हो तो ऐसे इंसान को एलिगेशन झेलना पड़ता है जिसका कारण खुद का diplomatic व्यवहार होता है, पीठ पीछे बुराई होती है l
* मंगल 5, 12 घर में हो तो ऐसे इंसान को पीठ पीछे बुराई सुनने को मिलती है l
जब भी कुंडली में इन्हीं ग्रहों के हालात खराब होते है और इन्हें ओर खराब कर लेते हैं तो सूर्य 6, 12, मंगल 12, बुध 11, 12 वाला इंसान अपनी बातों को दूसरों पर थोपता है जिस कारण उसका केतू खराब होता है, केतू के खराब होने से आपके सामाजिक ऐशो आराम खराब होते हैं, मान-प्रतिष्ठा खराब होती है l
# परहेज
* दूसरों की बुराइयों से बचें l
सूर्य के ठीक होने पर आपको मान-प्रतिष्ठा मिलती है, मंगल ठीक होने पर सहयोग मिलता है, ब्रहस्पति के ठीक होने पर बरकत मिलती है और इन तीनों ग्रहों के ठीक होने पर केतू ठीक होता है जिससे आप लोगों में खुद ब खुद ही प्रसिद्ध होते चले जाते हैं l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Tuesday, May 8, 2018

वास्तु किचन # किचन में वास्तु का महत्व # वास्तु किचन टिप्स


वास्तु किचन # किचन में वास्तु का महत्व # वास्तु किचन टिप्स
किचन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं l महिलाओं का ज़्यादातर समय किचन में ही व्यतीत होता है l किचन में जैसा भी खाना बनाया जाता है वो हमारे विचारों को प्रभावित करता है और कहा भी गया है जैसा अन्न, वैसा मन
वास्तु कई प्रकार के नियम रखता है जिनको follow न करने पर कई परेशानियाँ भी झेलनी पड़ती हैं
किचन के लिए वास्तु के हिसाब से किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए :-
* किचन में किसी भी प्रकार की टूट-फुट नहीं होनी चाहोए l
* किचन में कभी जाले नहीं लगे होने चाहिए l
* किचन में आपको गहरे रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जैसे कि काला, भूरा इत्यादि l
* आपके किचन का अगर पेंट उतर रहा हो या दरवाजे टूटे हुए है तो यह आपके घर में नकारात्मक असर देगा l
* आप अपने गैस चूल्हे के नीचे वाले स्लेप काली रंग कि नहीं लगवानी चाहिए इस बात का ध्यान रखना होगा l
* आपको अपने किचन में किसी भी तरीके की दवाई नहीं रखनी चाहिए जोकि आपके खाने में बुरा प्रभाव करती हैं l
* अगर आप अपने किचन में आईना लगाते हैं तो नकारात्मक होता है जिससे आप अपने जीवन में achievements नहीं ले पाते l
* आपको ध्यान रखना चाहिए कि नल बह न रहे हों, आस-पास सीलन न हों यदि ऐसा होता है तो धन की तरफ से कमजोरी हो जाती है घर की स्त्री पक्ष की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है l
* किचन में कभी भी झाड़ू न रखें l
* किचन में कभी भी चप्पल न रखें l
* किचन में मंदिर न बनाए l
* किचन के दाएँ-बाएँ toilet नहीं बना होना चाहिए l
website:-www.yourastohelp.com
Email:-contact@yourasthelp.com
Our whatsapp no:-9654244125
call us:-9212130951,9654244125,126

Monday, April 23, 2018

mashnui shukra#Venus#Shukra Graha#Mashuni Graha Shukra#banavati graha#Banavati shukra


मशनुई शुक्र#शुक्र ग्रह#मशनुई ग्रह शुक्र#बनावटी ग्रह#बनावटी शुक्र
शुक्र राहु और केतू से मिलकर बनता है l शुक्र ग्रहस्थ जीवन को और शुक्र ही हमारे comfort को, luxury को represent करते हैं l
केतू आपके गुप्त अंग है और राहु आपके विचार है और इन दोनों यानी राहु और केतू का मेल होने से शुक्र की उत्पत्ति होती है l
शुक्र बिना राहु-केतू के पूर्ण नहीं होता l
उदाहरण के लिए :-
किसी की कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में यानी शुक्र बारहवें घर में बैठा है फिर भी ग्रहस्थ जीवन ठीक नहीं है l उसके लिए राहु या केतू के उपाय करवाकर ही शुक्र को ठीक किया जाता है l
जैसे:- एक नीले फूल को शाम के समय वीराने में दबाएँ इसका अर्थ यह है कि नीला रंग राहु का है और फूल जोकि luxury फूल है वो शुक्र है कहने का मतलब यह है कि नीले फूल को वीराने में दबाने से शुक्र का negative प्रभाव खत्म होना शुरू हो जाएगा l  
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Thursday, April 12, 2018

Sun 8 House#Surya 8th house#Surya grahfal#Surya Prediction#Free Surya Prediction#Sun-shubh ya ashubh


Sun 8 House#Surya 8th house#Surya grahfal#Surya Prediction#Free SuryaPrediction#

सूर्य आठवें घर में # सूर्य ग्रहफल # सूर्य आठवें घर का फल # सूर्य - शुभ या अशुभ # सूर्य के शुभ-अशुभ लक्षण

# सूर्य आठवें घर में आने का अभिप्राय यह है कि शमशान में प्रकाश 
# सूर्य आठवें घर वाले को तपस्वी राजा कहा गया है यानी मौत पर विजय पाने वाला 
# सूर्य आठवें भाव की विशेषताएँ :-
* मौत को काटने वाला
* लंबी आयु
* positive सोच
* आँखों के सामने किसी की मौत न हो
* धनवान भले ही न हो लेकिन असूलपसंद

# सूर्य आठवें घर वाले अपनी सात्विक्ता के कारण ही दूसरों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल होते हैं l
# सूर्य आठवें घर वालों के लिए परहेज :-
* झूठी कसं न खाएँ l
* किसी के लिए झूठे गारंटर न बने l
* चोरी की आदत से बचें l
* ससुराल वालों के विश्वास को न तोड़ें l
* अपशब्दों का प्रयोग न करें l
यदि आप परहेजों को ध्यान रखते हैं तो सूर्य के negative फलों से बचे रहेंगे 
# सूर्य आठवें घर वाले इंसान का जीवन बहुत charming नहीं रहता, भोग-विलास की चीजों से कोई जुड़ाव नहीं होता, ग्रहस्थ जीवन कमजोर होता है l
# सूर्य आठवें घर वाले इंसान की कुंडली में गुरु की हालत मंदी हो तो नगद रुपए-पैसे की दिक्कत आती है ऐसे में बड़े-बुजुर्गों के पैरों को छूकर काम शुरू करे l
# आर्थिक स्थिति हेतु, ग्रहस्थ जीवन को उत्तम रखने हेतु :-
* जब भी घर से बाहर निकले मीठा खाकर ऊपर से कुछ घूँट पानी पीकर अपनी दिनचर्या शुरू करे l
* तवे पर सबसे पहले पानी की कुछ छीटें मारकर रोटी बनाएँ l
* धर्म स्थान पर गेहूँ और गुड़ पहुंचाते रहें l
* रोली का तिलक माथे पर करे जिससे जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है l
* अपशब्दों का प्रयोग न करना आपको जीवन में दैवीय मदद दिलाएगा l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Wednesday, April 11, 2018

SAMASYA SAMADHAN -BUSINESS KHARAB HONE KE LAKSHAN


SAMASYA SAMADHAN -BUSINESS KHARAB HONE KE LAKSHAN
समस्या-समाधान - व्यापार खराब होने के लक्षण
बुध के नकारात्मक लक्षण :-
* सामने के दाँतों में कोई न कोई problem आ जाना
* smell करने की ताकत का कमजोर हो जाना
* घर का उत्तर दिशा में होते हुए भी बार-बार परेशानी आना
* बहन, बेटी, बुआ तथा मासी की तरफ से परेशानी आना
* नजर कमजोर होना
* शादी होने में दिक्कतें आना
* सीढ़ीयों का बार-बार गिर जाना या खुद सीढ़ीयों से गिरना
* बीमारी का बार-बार आना या बीमारी का सही से पता न लगना
* ससुराल वाले परेशान
इन लक्षणों से पता चलता है कि बुध किसी न किसी तरह से कुंडली में खराब स्थिति में है l

# बुध के नकारात्मक या खराब होने पर मिलने वाले प्रभाव :-
* मान-हानि
* सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का खराब होना
* कारावास जैसी स्थिति का खड़े हो जाना
* लाभ, व्यापार का पूर्ण तरीके से खत्म हो जाना
* बहन, बेटी, बुआ तथा मासी का खुद परेशान होना या उनके कारण आपको परेशानी मिले

#बुध की खराबी के समय किए जाने वाले  उपाय :-
* एक कांसे की कटोरी में देसी घी, शक्कर तथा थोड़ा कपूर डालकर जल प्रवाह करते रहे हर महीने l
* एक सूखा खड़कता हुआ नारियल सिर से 7 बार उल्टे वारकर जल प्रवाह करें l
* फिटकरी से कुल्ला करें l
* छोटी कन्याओं की सेवा करें l
* किन्नरों को उपहार देते रहे या कुछ पैसे देते रहे l
* 2 लोहे की गोली लाल रंग करके 1 गोली अपने पास रखें और 1 गोली को जल प्रवाह कर दे यदि पास राखी गोली गुम हो जाए तो दूसरी गोली लेकर अपने पास रख ले फिर से जल प्रवाह करने की जरूरत नहीं है l
* माथे, जुबान तथा नाभि पर केसर लगाएँ l
* आर्थिक दिक्कत के समय, व्यापार में आ रही दिक्कत के समय धर्म स्थान पर मशरून देते रहे हर महीने
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Tuesday, April 10, 2018

Rahu Rin#Nariyal ka upay kyon kare#Rahu rin Remedy#Remedies for Rahu Rin

Rahu Rin#Nariyal ka upay kyon kare#Rahu rin Remedy#Remedies for Rahu Rin
राहु ऋण#नारियल का उपाय क्यों करें#राहु ऋण उपाय#
नारियल चढ़ाना या जल प्रवाह करना आखिर क्यों किया जाता है यह उपाय और किन परिस्थितियों में इस उपाय को किया जा सकता है ?
हवन में नारियल की आहुति देना, नए मकान, वाहन के समय नारियल फोड़ा जाता है क्यों ?
इन परिस्थितियों में नारियल वाला उपाय किया जाता है :-
* कई समस्याओं का एक साथ खड़े होना
* खर्चे नियंत्रित न हो रहे हों
* बेकार के झगड़े खड़े हो जाए
* काम-धंधे में परेशानी
* स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आना
* पारिवारिक झगड़े खड़े होना
* एलिगेशन लगना
राहु समझ-बूझ को block करता है तथा असमंजस जैसी स्थिति, अपशब्दों का प्रयोग यह सभी राहु से संबन्धित होते हैं l
जब भी राहु के घर यानी बारहवें घर में सूर्य, शुक्र या मंगल आकर बैठ जाए तब भी नारियल के उपाय को consider किया जाएगा और जब भी सूर्य, शुक्र या मंगल राहु के इस घर में आ जाए तो राहु का ऋण बन जाता है और स्थितियाँ कुछ ऐसी रहती हैं :-
* दक्षिणमुखी घर का होना
* घर के आस-पास अस्पताल
* घर के आस-पास हलवाई
* घर के आस-पास पुलिस या शमशान घाट से किसी न किसी तरह से connectivity होना
समस्या :-
* खुशी के समय गम की स्थिति 
* ससुराल वालों के साथ संबंध खराब होना
* Unexpected problems का आना
# आर्थिक दिक्कत के समय :-
* नारियल का गोला यानी सूखा गोला ऊपर से थोड़ा सा काटकर उसमें घी में भुना आटा, चीनी, तिल और खसखस भरकर ऐसी जगह पर दबा दे जहाँ चीटियाँ आसानी से खा पाएँ जिससे सूर्य और शनि दोनों की नकारात्मक्ता पर नियंत्रण आएगा l
# बीमारी, झगड़े तथा कोर्ट केस :-
* सभी family members की संख्या करे, जितनी संख्या हो उतने ही नारियल इकट्ठे कर ले यदि कोई अपना नारियल न दे तो आप उसकी जगह पर अपनी तरफ से नारियल डाले और सभी नारियल को जल प्रवाह करे ऐसा महीने में 1 या 2 बार करे l
# राहु की शांति के लिए :-
पानी वाले नारियल को दहलीज पर फोड़कर उसके जल को छिड़के l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Surya 7th House#Sun in 7th house#Surya grahafal#Surya 7th house prediction#


Surya 7th House#Sun in 7th house#Surya grahafal#Surya 7th house prediction#
सूर्य सातवें घर में # सूर्य ग्रहफल # सूर्य सातवें घर का फलकथन
सातवाँ घर बुध और शुक्र देव से represent होता है जहाँ शनि देव नीच और सूर्य देव उच्च के माने गए हैं l
सूर्य 7 वाले इंसान का जन्म शाम के समय हुआ होगा l
# सूर्य 7 वाले के अशुभ लक्षण :-
* नमकीन चीजें खाने का शौक
* हड्डियों का कमजोर होना
* बार-बार चोट लगना
* आँखों में जलन, पानी आना या चोट लगना
* रिश्ता टूटने का योग
* 22-23 वर्ष में पिता को कष्ट
* बड़ों के साथ संबंध खराब
* शरीर में ऊर्जा की कमी
* नेगेटिव सोचा का हावी रहना
* जीवनसाथी के साथ संबंध खराब होना
* शादी-शुदा जिंदगी में समस्याएँ आना
* शरीर पर अधिक से अधिक काले रंग के बालों का होना
# कारण:-
* गुड़, गेहूँ, तांबा गिफ्ट में या मुफ्त में लेना
* गन्ना मुफ्त में लेना
* घर में अँधेरी कोठरी को तोड़कर रोशनी आने का प्रबंध किया हो
# Conditions :-
सूर्य 7th घर, शुक्र 1st घर -
* जीवनसाथी के लिए painfull, ऐसी बीमारी का आना जो पकड़ में न आए
* पेट में हमेशा गर्मी बनी रहती है
* दिन के समय संभोग करने की आदत
# सूर्य 7th घर, बुध 9th घर वर्ष कुंडली में आ जाए :-
* संतान की ओर से कष्ट
# सूर्य 7th भाव के शुभ लक्षण :-
* मीठा खाने का शौकीन
* शरीर पर भूरे रंग के बालों का होना
* घर और आँगन के बीच की दीवार छोटी होना जिससे सड़क दिखाई दे
# सूर्य 7th भाव के परहेज :-
* दिन में संभोग न करें
* गुड़, गेहूँ, तांबा gift में न ले और न ही घर में इन चीजों का स्टॉक करके रखें
* सगाई के दिन से गुड़ खाना छोड़ दे, गुड़ से बनी चीजों का परहेज करें
# सूर्य 7th भाव के लिए उपाय :-
* 7 तांबे के चकोर टुकड़े 7 दिन लगातार वीराने में दबाएँ
* एक काँच की बरनी में 7 गुड़ के टुकड़े भरकर अपने ऑफिस या कर्मस्थान में रखें
* सुबह की शुरुवात कुछ मीठा खाकर ऊपर से कुछ घूँट पानी पीकर काम शुरू करे
* सूर्य देव को जल अर्पित करें
* पिता की सेवा करें तथा पिता का आशीर्वाद लेते रहें
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

CHANDER MASHNUI=SURYA+GURU GRAMMAR CLASS BY RAVINDER RAWAT


CHANDER MASHNUI=SURYA+GURU GRAMMAR CLASS BY RAVINDER RAWAT
चंद्र मशनुई - सूर्य + गुरु
भावनाएँ, पानी की शीतलता, शरीर में 70% तरलता, स्त्री का गर्भ, मन से जुडी समस्या, academic शिक्षा यह सभी चंद्रमा से संबोधित होते हैं l
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का प्रभाव जागृत होता है जिसे मशनुई ग्रह बोला गया है l गुरु को प्राण-वायु बोला गया है, सूर्य अग्नि, हाईड्रोजन है l सूर्य और गुरु के मिलने से चंद्रमा की उत्पत्ति होती है जिसमें सूर्य और गुरु दोनों के गुण मिले हुए होंगे इसे कुछ ऐसे समझेंगे :-
* चंद्रमा नगद रुपया-पैसा है, मन की शांति है साथ ही अकेडमिक शिक्षा है जिसके पास यह सब होगा उसके पास आत्म-विश्वास अच्छा होगा l सामाजिक मान-सम्मान होगा कहने का मतलब यह है कि सूर्य तांबा है और गुरु सोना है जब सूर्य और गुरु आपस में मिलते हैं यानी तांबा और सोना ह=जब आपस में मिलते हैं तो तांबे की कीमत बढ़ जाती है जोकि चंद्रमा है l
* चंद्रमा के खराब होने पर सूर्य और गुरु की स्थिति को देखना जरूरी है, चंद्रमा अच्छे ग्रहों में होने पर उसको हटाया नहीं जा सकता ऐसे में चंद्रमा से खराबी आने पर क्या करें :-
सूर्य और गुरु को आपस में मिला दें जिससे चंद्रमा बनकर आएगा जिससे चंद्रमा को मजबूती मिलेगी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Vastu Tipsfor Main door#Vastu mei Main door ki importance#vastu Main door direction


Vastu Tipsfor Main door#Vastu mei Main door ki importance#vastu Main door direction
In this video, I have given some Vastu Tips about Main Door (Entrance)
1) Vastu Tips for Main Door
2) Vastu mei Main door ki importanc
3) Vastu Main door direction
4) Vastu Main entrance
5) Vastu Main door

वास्तु टिप्स
# T point का मकान :-
वास्तु के हिसाब से घर T point पर नहीं होना चाहिए l T point से जो negative raises घर में प्रवेश करती है जिससे घर मेन तनाव भरा माहौल बनता है, घर का हर सदस्य छोटी-छोटी बात पर एक दूसरे से झगड़ते हैं, घर में बीमारियाँ प्रवेश कर लेती हैं और साथ ही कानूनी अड़चनें भी देखनी पड़ती है l
उपाय:-
* T point वाले मकान वाला बागुआ mirror लगाकर negative raises को नियंत्रित कर सकता है l
* घर के main door के पास bamboo stics लगाकर भी T point से आ रही negative raises को नियंत्रित करता है l
* घर के main door  के पास दोनों तरफ पानी से भरा घड़ा रखें और उस पानी को पूरा करते रहे और अगर घड़ा टूट जाए तो घड़ा बदलकर रख ले जिससे घर में शांति बनेगी और कानूनी अड़चनें सुलझती नजर आएँगी l

# Main door पर प्रकाश न होना :-
* आपका main door आपका impression होता है l Main door पर प्रकाश का पूर्ण रूप से होना जरूरी है, अँधेरा होना आपके भाग्य को ग्रहण लगाता है l झूठे लांचन लगना, झूठी अफवाहें इस तरह की दिक्कतें निर्मित होती है l Main door पर अँधेरा होना भाग्य में रुकावट पैदा करता है l kingmaker की भूमिका निभाता है लेकिन king नहीं बन पाता l
# Main door के नीचे से नाली बहना :-
* अगर आपके घर के Main door के नीचे से नाली बहती है तो
* राहु और चंद्रमा की नकारतमकता को बल मिलता है l
* भाग्य में रुकावट आती है l
* नगद रुपया-पैसा गलत जगह पर खर्च होता है l
* नगद रुपया-पैसा टिकता नहीं है l
* माता तथा माता तुल्य स्त्रियाँ अपने जीवन में संघर्ष झेलती हैं l स्वास्थ्य, मानसिक स्तर पर, व्यवहार को लेकर घर में परेशानी रहती है  l
उपाय :-
चाँदी का पतरा main door पर बिछाएँ जिससे ऊपर आ रही दिक्कतों से निजात मिलती है l
# Main door के सामने किसी भी तरह का अवरोध होना :-
* Main door आपकी उदारता, तरक्की और impression को दर्शाता है l Main door के सामने में होल, सीवर होना आपके घर की बरकत को खत्म करता है l घर के सामने बिजली का पॉल, पेड़ या किसी भी तरह का अवरोध होना आपकी positive vibrations को कटेगा l घर के सामने गड्ढे होना और उसमें पानी का आकार रुक जाना आपके घर की न केवल बरकत को खत्म करेगा बल्कि बड़े-बुजुर्गों के साथ सम्बन्धों को खराब करेगा, सोने के कारण आपको नुकसान होगा, सोना फलेगा नहीं, बड़े-बुजुर्गों द्वारा आपको नुकसान मिलेगा l
उपाय :-
बागुआ शीशा लगाएँ l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

मशनुई बुध#Mashnui budh#बनावटी ग्रह#Banavti graha#Lalkitab grammar classes by Ravinder Rawat


मशनुई बुध#Mashnui budh#बनावटी ग्रह#Banavti graha#Lalkitab grammar classes by Ravinder Rawat
# बुध, गुरु और राहु के मेल से बनता है l
* बुध आपकी बुद्धि, आपका दिमाग, दुनियावी होशियारी है l
* गुरु आपका teacher है जो आपको संयम तथा समझ देता है l
* राहु देव आपकी सरस्वती देवी है, आपका ज्ञान है l
# राहु ज्ञान है चाहे अच्छा हो या बुरा
# गुरु आपको किन ज्ञान को लेना चाहिए उसकी दिशा देता है और गुरु और राहु के मेल से बुध बनता है यानी आपकी बुद्धि l
# बुध दायरा है, नाक की नसें है और उसमें आक्सीजन गुरु है और कार्बन-डाइ-आकसाईड राहु है l
# गुरु और राहु का मेल जोकि बुध बना आपका मान है, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा है, सामाजिक दायरा है, बहन, बेटी, बुआ तथा मासी यह सभी बुध से ही संबोधित होते हैं, गुरु और राहु के ठीक रखने पर आपका बुध उत्तम होगा यानी बुध आपकी वाणी अच्छी होगी, बुद्धि सही दिशा देगी जिससे सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी l
# संयम (गुरु) खोना तथा नकारतमकता (राहु) का आना आपके बुध को खराबी देगा l
सामाजिक मान-प्रतिष्ठा हेतु आपको गुरु और राहु को दुरुस्त रखना होगा l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Mashnui mangal #lalkitab Grammar#Mangal badh#Mangal Nek


मशनुई मंगल#लाल किताब ग्रामर#मंगलबद्ध#मंगल नेक
# मंगलबद्ध किन परिस्थितियों में बनता है और कैसे अपना प्रभाव देता है साथ ही मंगल नेक अपना असर कैसे देता है ?
# मंगलबद्ध का अर्थ है कि मंगल खराब एक तरह से जमा हुआ खून जो लालिमा तो लिए हुए है लेकिन कालापन भी है, मंगलबद्ध एक अंगारे कि भाँति है l
# मंगलबद्ध - सूर्य प्रकाश है और शनि अंधकार है और इन दोनों का मेल शाम के समय होता है जिसे मंगलबद्ध का समय कहा गया है यानी सूर्य, शनि का मेल जमा हुआ खून जो अब आपको खराबी देगा, बीमारी देगा l
# मंगलबद्ध के लक्षण :-
* खून की खराबी
* खून के संबंधी रिश्तों में खराबी
* बीमारी
* मांगलिक कार्यों में रुकावट
# कुंडली में सूर्य और शनि का मेल कुंडली में किसी भी तरीके से हो रहा हो तो मंगलबद्ध बनता है जिससे मंगल के शुभ कार्यों में रुकावट आएगी l
# उदाहरण के लिए :-
सूर्य पिता है और शनि बेटा है l पिता और पुत्र की लड़ाई में शुक्र का नाश होता हौ, शुक्र जोकि जीवन के comforts है, ग्रहस्थी है यानी शुक्र के खराब होने पर मंगल खराब हुआ l
# मंगल नेक - सूर्य (राजा), बुध (व्यापार, वाणी और मंत्री) है l सूर्य और बुध के मिलने पर यानी राजा और मंत्री जब भी एक साथ बैठेंगे तो प्रजा के हितों को ध्यान रखते हुए काम करेंगे l
# सूर्य (राजा) और मंगल (सेनापति) के एक साथ मिलने पर स्थिति कुछ ओर होगी l
उदाहरण के लिए :-
# लाल किताब में सूर्य को बंदर बोला गया है और बुध जोकि उस बंदर की पूंछ है, बंदर की पूंछ ही उसकी ताकत होती है l
हनुमान जी मंगल नेक है l
मंगल नेक के समय किए जाने वाले उपाय :-
* आप लाल मुँह वाले बंदर की सेवा करें l
* लाल मुँह वाला सोने का लॉकेट गले में पहनें l
* हनुमान जी की सेवा करें l
# मंगलबद्ध ढलते हुए सूर्य की लाली है और मंगल नेक उगते हुए सूर्य की लाली है l
# सूर्य 7th house में नीच के माने जाते है और ऐसे में सूर्य को positive करने के लिए काँच की बरनी में गुड़ की ढेली व्यापार स्थल पर रखने से उत्तम फल मिलेगा l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126
Our watsapp no:- 9654244125

निर्दयी ऋण#जालिमाना ऋण


\

निर्दयी ऋण # जालिमाना ऋण

उपाय का महत्व # मजदूरों को भोजन करने का महत्व # मजदूरों को भोजन क्यों कराएं ?
मजदूरों को भोजन करवाना या लंगर करवाने के पीछे का क्या महत्व है और इसे किन परिस्थितियों में किया जा सकता है ?
Circumstances :-
* जीवन में संघर्ष
* भटकाव की स्थिति
* कमाई का खुद भोग न करके दूसरे लोग नोच-नोच कर खा रहे हो
* कमाए हुए पैसे का बीमारी, कोर्ट केस पर खर्च होना
* पैसे का misuse होना चाहे बच्चों के जरिए हो रहा हो या जीवनसाथी के जरिए
* किसी को दिए हुए पैसों का वापिस लौटकर न आ पाना
# यह सभी स्थितियाँ निर्दयी ऋण या जालिमाना ऋण के कारण बनती है जिसके लिए कुछ स्थितियाँ जिम्मेदार होती है l
* शनि के घर यानी दसवें घर और ग्यारहवें घर में शनि के शत्रु ग्रह चंद्र, सूर्य या मंगल आकर बैठ जाए तो यह ऋण बनता है और साथ ही शनि भी कमजोर स्थिति में हो तो मजदूरों को भोजन करने वाला उपाय बेहद जरूरी हो जाता है l

#निर्दयी ऋण उपाय :-
* अपने घर-परिवार के सभी सदस्य, खून से जुड़े रिश्तेदार और मेहमान जो एक महीने में आए हों भोजन करके गए हो और उन सभी से बराबर मात्रा में पैसा इकट्ठा करके और यदि न दे पाए तो अपनी तरफ से दसवां हिस्सा amount मिलाकर लंगर करवाते हैं या 100 मजदूरों को एक साथ भोजन करवाते हैं तो नकारात्मक्ता दूर होती जाती है l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp call:- 9654244125

Monday, April 9, 2018

Property disputes#homes for sale#Property kaise sale out kare#fansi property ko kaise bechen


प्रॉपर्टी कैसे बेचें ?
1) अगर किराएदार प्रॉपर्टी को release न कर रहे हो :-
* मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करे और pray करे कि आपकी प्रॉपर्टी मिल जाए और हनुमान जी को चोला चढ़ाएँ ऐसा 7 मंगलवार करे l

2) भाई-बंधुओं के साथ प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा हो :-
देसी घी में बनी आटे की चूरी या पंजीरी बनाकर चीटियों तथा कौओं को डाले नियमित रूप से करते रहे जिससे खून से संबन्धित रिश्तों के साथ संबंध मधुर रहेंगे l

3) प्रॉपर्टी अच्छी कीमत पर बेचने के लिए :-
* मंदिर जाकर एक पान का पत्ता लेकर अपने इष्ट देव के सामने रखें, उस पर 2 काली मिर्च और कुछ मिश्री रखें और अपने इष्ट देव से प्रार्थना करे कि आपकी प्रॉपर्टी को लेकर बने झगड़े खत्म हो जाए, उसके बाद 1 काली मिर्च लाल कपड़े में बाँधकर अपनी अलमारी के लॉकर में रखें जिससे प्रॉपर्टी के झगड़े खत्म हो जाएँगे तथा sale out करने में मदद मिलती है l

4) रविवार को खोए और तिल के लड्डू कोढ़ी या किसी सफाई कर्मचारी को दे जिससे प्रॉपर्टी अच्छी कीमत पर sale out होगी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

गुरु, चंद्र, मंगल की युक्ति#गुरु, चंद्र, मंगल का योग


गुरु, चंद्र, मंगल की युक्ति#गुरु, चंद्र, मंगल का योग
* गुरु संयम, बड़े-बुजुर्ग तथा ज्ञान को दर्शाते हैं l
* चंद्रमा मन, माता, नगद रुपया-पैसा तथा सुखों को दर्शाते हैं l
* मंगल भाई-बंधु, ताकत, दोस्त-यारों, साहस को दर्शाते हैं l
# गुरु, मंगल जब आपस में मिलते हैं तो इसे बेसन का लड्डू कहा गया है l
# गुरु, चन्द्र जब आपस में मिलते है तो इसे गजकेसरी योग कहा जाता है यानी दूध में मिली हल्दी जितनी पौष्टिक होती है उसी तरह गुरु, चंद्र का योग l
# चंद्रमा और मंगल मिलने से महालक्ष्मी योग की संज्ञा दी है यानी दूध में मिले शहद की भाँति l
# गुरु, चंद्र, मंगल पीपल, नीम तथा बड़ के पेड़ की भाँति होते हैं यह तीनों वृक्ष पूजनीय होते हैं, रोगों को दूर करते हैं, यह तीनों वृक्ष ऐसे वृक्ष है जो हमारे जीवन में एक अशुद्धि का काम करते है l
# यह योग जीवन में सुख-समृद्धि देता है, बड़ों का आशीर्वाद मिलता है, अकेडमिक शिक्षा, नगद रुपया-पैसे का प्रवाह तथा घर के अंदर का सुख प्राप्त होता है, खून के संबंध अच्छे होते हैं, high पोस्ट मिलती है l
# गुरु, चंद्रमा और मंगल के समय किए जाने वाले परहेज :-
* तामसिक चीजों से दूर रहें l
* अनैतिक कामों से दूर रहें l
* सोना न बेचें और न ही गिरवी रखें l
* पीपल, नीम और बरगद के पेड़ की सेवा करे तथा गंदगी न फेकें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

surya 6th house#Sun in 6th house#Surya grahafal#Surya 6th house Prediction

surya 6th house#Sun in 6th house#Surya grahafal#Surya 6th house Prediction
सूर्य छठे घर में
कुंडली में छठे घर के सूर्य के शुभ-अशुभ फल क्या होते हैं और उसके पीछे क्या कारण होते है, कुंडली के छठे घर का सूर्य ढलता हुआ सूर्य होता है l
सूर्य छठे घर के लक्षण :-
* Lower abdomen में गर्मी
* हाथ-पैरों में पसीना आना
* शरीर में हमेशा बुखार जैसी स्थिति महसूस करना
* agressive nature
* हमेशा लड़ने की प्रवृति
* legal cases
* पीठ पीछे बुराई होती है l
* ननिहाल पक्ष कमजोर
* मामा पक्ष कमजोर या उनकी स्थिति कमजोर
# सूर्य छठे घर के गुण 
* सरकारी नौकरी
* जीवन में संघर्ष
* सभी के बीच प्रसिद्ध
# वर्ष कुंडली में सूर्य छठे घर, बुध बारहवें घर - बी.पी high, मानसिक चिंताएँ l
# जन्म कुंडली में सूर्य छठे घर, शनि बारहवें घर - स्त्री पक्ष कमजोर, ग्रहस्थ सुख में कमी
# जन्म कुंडली में सूर्य छठे घर, मंगल दसवें घर - पुत्र संतान के सुख में कमी
# सूर्य छठे घर के उपाय :-
* भूरी या लाल चीटियों को आटा, चीनी मिलाकर डालें l
* लाल मुँह के बंदर की सेवा करें l
* बंदरों को गुड़-चना खिलाएँ l
* मिट्टी का लाल मुँह वाला बंदर भीख माँगता हुआ घर में स्थापित करें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:-  9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

मशनुई ग्रह सूर्य#सूर्य#मशनुई ग्रह#बनावटी ग्रह


मशनुई ग्रह सूर्य#सूर्य#मशनुई ग्रह#बनावटी ग्रह
सूर्य के मशनुई ग्रह कौन से है, उनसे कैसे लाभ उठाया जाए ?
# सूर्य जोकि आफिस, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा है और एलिगेशन के समय आप विजय पाएँगे यह सभी चीजें सूर्य से represent होती है l
# सूर्य ऊर्जा है, bones है, आत्म-सम्मान भी सूर्य से ही देखी जाती है l
# सूर्य, बुध और शुक्र से मिलकर बनता है, बुध जोकि आपका व्यापार, दुनियावी हिसाब-किताब है और शुक्र आपका भोग है यानी यदि आप अपने comfort के लिए जो भी खरीदते हैं उसका कितना भोगकर पा रहे हैं यह सभी शुक्र से ही संबन्धित होती है, शुक्र ही आपकी ग्रहस्थी है l
# male की कुंडली में शुक्र उसका जीवनसाथी है और female की कुंडली में शुक्र उसकी शादी-शुदा जीवन है l
# जब आपका व्यापार अच्छा होगा तो आपको जीवन के सभी सुख-सुविधाएँ मिलेंगी यानी बुध, शुक्र के मेल से आपको सामाजिक मान-प्रतिष्ठा मिलना शुरू हो जाएगा जोकि सूर्य से संबन्धित होता है l
# बुध, शुक्र के मेल से आर्टिफ़िश्यल सूर्य बनने पर शनि जोकि दु:खों तथा दंड देने के कारक है वो दु:ख, दंड खत्म होगा कहने का मतलब यह है कि सूर्य improve होने पर शनि की negativity भी खत्म होगी l
उदाहरण के लिए :-
आटा चक्की का जो हैंडल है वो शनि है उस पर लगा पार्ट शुक्र है और उसके ऊपर ओर जो पार्ट जहाँ से अनाज जाता है वो बुध है और अनाज सूर्य है l
* बुध और शुक्र को कभी अलग न करें l
* बुध, शुक्र की युक्ति में नाक छेदन नहीं करवाया जाता l
* गाय को पालक खिलाएँ l
* आटा चक्की में अनाज पीसकर बने आटे को घर के बाहर चीटियों को डालें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126\
Our watsapp no:- 9654244125

मशनुई ग्रह#बनावटी ग्रह


मशनुई ग्रह#मशनुई ग्रह गुरु#बनावटी ग्रह
बनावटी ग्रह क्या है और उसको किस तरह से प्रयोग में लेना चाहिए ?
बनावटी ग्रह को मशनुई ग्रह भी कहा गया है l दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का ऐसा रूप निर्मित होता है जो वास्तव में नहीं होता, आर्टिफ़िश्यल होता है उसे बनावटी ग्रह कहा गया है l
# ब्रहस्पति संतान, बरकत के मालिक होते हैं, वंश को आगे बढ़ाते हैं, बड़े-बुजुर्ग, सोना, ज्ञान यह सभी ब्रहस्पति से represent होते हैं l
# बनावटी ब्रहस्पति में बरकत नहीं होगी, patience या वंश को आगे बढ़ाने वाली स्थिति नहीं होगी सिर्फ दिखावा होगा l
# आर्टिफ़िश्यल गुरु, सूर्य और शुक्र के आपस में मिलने पर बनते हैं - सूर्य अग्नि है और शुक्र घी या रुई है और इन दोनों का मेल जोत है जिससे आध्यात्मिक माहौल निर्मित हुआ जो गुरु है l
# सूर्य के जलने पर शुक्र जला जिससे गुरु के तत्व में कमी आती है जिससे औलाद की पैदाइश में कमी आई l
# सूर्य, शुक्र के मिलने से फोकी दिखावट वाले ब्रहस्पति का निर्माण होता है l
# सूर्य, शुक्र के योग से कहीं न कहीं निजी जिंदगी भी disturb होती है l
# सूर्य, शुक्र केए योग हो, ब्राहस्पति एक्टिव न हो और संतान से जुड़ी दिक्कत आ रही हो तो ऐसे में सूर्य, शुक्र को अलग किया जाता है l
# गुरु दसवें घर में नीच होने पर सूर्य के अंश को हटाएँ l
यानी तांबे के सिक्के पर केसर का तिलक लगाकर जल प्रवाह करना उत्तम फल देगा l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp call:- 9654244125

Wednesday, March 28, 2018

उपाय का महत्व||शुक्र ऋण||गाय को भोजन करवाने के लाभ


उपाय का महत्व||शुक्र ऋण||गाय को भोजन करवाने के लाभ
गाय को feed कराना या गोशाला में जाकर भोजन कराने का क्या महत्व होता है, किस तरह से लाभ देता है, किस परिस्थिति में यह उपाय किया जाता है l
गाय को शास्त्रों तथा समाज में एक सममानीय दर्जा दिया गया है साथ ही गाय के गोबर, दूध, मूत्र को प्रयोग में लिया जाता है और गाय के आस-पास की जो smell होती है जोकि नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने में मदद करती है l
गाय के गोबर को जीवन में प्रयोग में होने वाली कई चीजों में प्रयोग में लिया जाता है जैसे:- ईंधन, कॉस्मेटिक item, mosquito coil इत्यादि
गाय का औरमण्डल यानी गाय के साँस लेने पर जो smell पैदा होती है उससे शुक्र के एक अंश यानी राहु की नेगेटिव चीजों को reduce करता है इसलिए जब हम गाय को गोशाला जाकर हरा चारा खिलाते है तो उस समय पर हमारे मन-मस्तिष्क में जो नकारात्मक विचार होते हैं, चिंता, गुस्सा जल्दी आना, जल्दी ही झल्ला उठना, senses का सही ढंग से काम न कर पाने के समय में यही उपाय मददगार होता है, जब किसी को depression होता है तो उसका चंद्रमा कमजोर होता है l
शुक्र के एक अंश केतू के खराब होने पर depression की दिक्कत आती है, मूत्र संबंधी परेशानी आती है, गुप्त चिंताएँ आ जाती हैं ऐसे में अपने आस-पास गोबर का लेप तथा गोमूत्र का छिड़काव करने से हमारे आस-पास की नकारात्मक्ता, मूत्र संबंधी रोगों, केतू संबंधी रोगों में गाय को चारा देने का प्रावधान बनाया गया है
# कुंडली में शुक्र किसी भी तरीके से खराब हो रहा हो या शुक्र का किसी भी तरीके से ऋण बन रहा हो l
# शुक्र का पक्के घरों यानी 2 और 7 में शुक्र के शत्रु ग्रह सूर्य, राहु, केतू आ जाए तो शुक्र का ऋण बन जाता है l
शुक्र ऋण के लक्षण:-
* संतान होने में दिक्कत
* डिप्रेशन
* शुक्राणुओं की कमी
* ग्रहस्थ जीवन में परेशानी
* बार-बार तलाक होना
# शुक्र ऋण के कारण :-
* गर्भवती स्त्री को किसी भी तरह से दु:खी किया जाए 
* स्वार्थवश गाय को पीड़ा देना l
* नवविवाहित स्त्री को किसी भी तरीके से तंग करते है 
# शुक्र ऋण के उपाय:-
* अपने पूरे खानदान से बराबर मात्रा में पैसा इकट्ठा करे यदि कोई न दे या असमर्थ हो उसके स्थान पर आप अपनी तरफ से उसका दस गुणा पैसा उसमें मिलाए और इकट्ठे किए पैसों से चारा खरीदें और गोशाला जाकर गाय को खिलाएँ, यदि गाय अंगहीन न हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा l
* गाय को हरा चारा खिलाते रहें l
* सुबह की खुराक में से आधी रोटी गाय को जरूर खिलाएँ l
* जब भी मौका मिले नवविवाहित जोड़े को आदर-सत्कार के साथ बुलाकर भोजन करवाएँ और कुछ उपहार देकर विदा करें l
इन उपायों को करके न केवल आपको शुक्र ऋण से मुक्ति मिलती है बल्कि आने वाली पीढ़ी को इन समस्याओं से मुक्ति मिलती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है l
 Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125



LALKITAB GRAMMAR#Kurbani Ke Bakre#कुर्बानी के बकरे


लाल किताब ग्रामर कक्षाएँ # कुर्बानी के बकरे # कुर्बानी के ग्रह # बलि के बकरे या ग्रह #
कुर्बानी के बकरे कुंडली में क्या प्रभाव देते हैं और इस सिद्धान्त का हम क्या लाभ उठा सकते हैं ?
कुर्बानी के बकरे का अर्थ यह है कि किसी भी ग्रह के परेशानी के समय में अपनी परेशानी को दूसरे ग्रह पर अपनी परेशानी डाल देना या दूसरे को आघात पहुँचाना l कहने का मतलब यह है कि हर ग्रह अपने बुरे समय में दूसरे ग्रह पर अपना बुरा असर देते हैं l
उदाहरण के लिए :-
* सूर्य जब भी खराब होता है जोकि मान-सम्मान तथा पिता से संबंध रखता है, उसमें कमी आएगी, नेतृत्व क्षमता में कमी आएगी और इसका सीधा असर केतु यानी पुत्र पर पड़ेगा, मान-सम्मान खराब होगा तो मान-सम्मान का झण्डा नीचे आएगा इसी तरह यदि हड्डियों से जुड़ी दिक्कत होगी तो हम उसे सूर्य से जुड़े मानते है जबकि रीढ़ की हड्डी केतु से संबंध रखती है l
इसी तरह गुरु जोकि ज्ञान, बरकत, वंश को आगे बढ़ाने में मदद करता है, घर के बड़े-बुजुर्ग गुरु हैं उनके खराब होने पर केतु खराबी आएगी तो फोड़े-फुंसी होंगे जोकि केतु है l
* बुध जोकि व्यापार से संबंध रखता है, शुक्र जोकि आपके ऐशो आराम है, ग्रहस्थी है यानी बुध व्यापार के खराब होने पर शुक्र यानी ग्रहस्थ जीवन में परेशानी होनी शुरू हो जाती है l
* शुक्र जब भी खराब होता है अपना असर चंद्रमा पर डालता है यानी आपने मकान बेचा, कोई वाहन बेचा जिससे मन खराब होगा जैसे कि आपने कोई कपड़ा खरीदा उस पर पैसा खर्च किया यानी चंद्रमा खर्च हुआ यानी नगद रुपया-पैसा l
* चंद्रमा जब भी खराब होता है तो अपना सारा असर सूर्य, गुरु, मंगल पर डालता है यानी जब आपका मन खराब होगा आपका आत्मविश्वास खराब होगा, आपका संयम खराब होगा, आपका confidence खराब होगा l
* कुंडली में शनि जब भी खराब होगा अपना असर राहु-केतु पर डालेगा, शनि दु:ख है, शनि आपकी कुंडली में खराब है तो राहु अचानक आपको चोट देगा, शनि खराब होने पर केतू के जरिए आपको पहले बीमारी का पता नहीं चलेगा जब तक वो नासूर वाली बीमारी बन जाएगी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

उपाय नुस्खे#व्यापार बढ़ाने हेतु#कारीगर टिककर काम न कर रहे हों


उपाय नुस्खे#व्यापार बढ़ाने हेतु#कारीगर टिककर काम न कर रहे हों
धन की बरकत को कैसे बढ़ाया जाए ?
व्यापार में आ रही परेशानी को कैसे दूर किया जाए ?
कारीगर टिककर काम न कर पा रहे हों ?
# धन की बरकत हेतु
* शुक्रवार को 11 छुवारे लाल कपड़े में बाँधकर तिजोरी में रखें l
* बिल्ली की जेर नारंगी रंग के का कपड़े में मंदिर से हनुमान जी से उतारा हुआ सिंदूर लगाकर चाँदी की डिब्बी में रखें, धन लाभ मिलता है l
# नवविवाहित जोड़े को आदर से घर में बुलाकर भोजन करवाकर कुछ उपहार देकर, मीठा देकर विदा करे जिससे कार्यक्षेत्र में सुधार आता है l
# कारीगर अगर टिककर काम न कर रहे हों
* शनिवार के दिन रास्ते चलते कोई कील मिल जाए तो उसे लेकर भैंस के मूत्र से धोकर काम वाले स्थान पर, जहाँ मजदूर काम करते हो उस कमरे के बीचों-बीच गाड़ दें जिससे मजदूर टिककर काम करना शुरू कर देंगे और काम-धंधे में आ रही परेशानी दूर होगी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Monday, March 26, 2018

Upay Ka Mahtaw # kuldevta ki pooja karne se kya labh milta hai ?


Upay Ka Mahtaw # kuldevta ki pooja karne se kya labh milta hai ?
उपाय का महत्व#कुलदेवता की पूजा करने से क्या लाभ मिलता है ?
अपने कुल खानदान या अपने परिवार के साथ कुल देव की पूजा करने से क्या लाभ मिलता है ?
कुंडली में कहीं भी गुरु का ऋण बनता है तो कुलदेव की पूजा उपाय किया जाता है l
गुरु ऋण के लक्षण :-
* घर में बरकत नहीं आती
* वंश आगे नहीं बढ़ता
* बच्चे बड़े-बुजुर्गों के खिलाफ होते हैं
* साँस से जुड़ी परेशानी
* मेहनत करने के बाद अच्छी स्थिति लेकिन जेब खाली
* बड़े-बुजुर्गों द्वारा छह होने के बाद भी बच्चों के लिए कुछ कर पाने में असमर्थ
* दवाइयों का नियमित रूप से चलना
* पैसों की व्यर्थत्ता
* सामाजिक मान-प्रतिष्ठा नहीं मिलती
* बड़े-बुजुर्गों के मान-सम्मान में कमी
पितृ ऋण :-
गुरु के घरों में यानी 2,5,9,12 में गुरु के शत्रु ग्रह बुध्ग, शुक्र, राहु आ जाए तो पैतृक दोष बनता है जिस कारण जीवन में बरकत नहीं मिलती l
पितृ ऋण के लक्षण :-
* छोटी उम्र में बालों का जल्दी सफ़ेद हो जाना
* शिक्षा में रुकावटें
* बच्चों का बड़ों के खिलाफ होना
पितृ ऋण के कारण :-
* अपने कुल पुरोहित को बादल लिया हो
* पीपल का पेड़ कटवाया हो
* धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया हो
उपाय कैसे करे ?
* अपने कुल के सभी रिशतेदारों से बराबर मात्रा में पैसा इकट्ठा करके अपने कुल देव की पूजा करवाए और यदि कोई दे पाने में असमर्थ हो या न दे तो उनके हिस्से को आप अपनी तरफ से 10% करके डाले l
* पीपल की सेवा करें l
* अपने कुल पुरोहित की सेवा करे तथा समय-समय पर कुछ न कुछ उपहार के रूप में देते रहे और आशीर्वाद ले l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126
Our watsapp no:- 9654244125

Surya 5th house#Sun in 5th house#surya 5th house prediction#Surya Grahafal


#सूर्य पांचवें घर में #सूर्य पांचवें घर का फल#सूर्य ग्रहफल
#सूर्य पांचवें घर का क्या फल रहेगा ?
#सूर्य पांचवें घर में यानी अपने पक्के घर में होने पर क्या लाभ दे सकता है ?
#सूर्य पांचवें घर में होने पर बार-बार विवाह होना या संतान उत्पत्ति में दिक्कत आना इन सबके पीछे के लिए क्या conditions जिम्मेदार होती है l
#सूर्य पांचवें घर के लक्षण :-
* अपने घर-परिवार को पालने वाला लेकिन ईर्ष्यालु
* स्त्री सुख में कमी
* संतान सुख में कमी
* उन्नति करने वाला और अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ्ने वाला
* नेतृत्व क्षमता
Conditions:-
# सूर्य पांचवें घर और शनि नौवेन घर या ग्यारहवें घर - ऐसा इंसान दयालु होता है, दूसरों की उन्नति में सहायक होता है, हमदर्द, दूसरों की मुसीबत को अपने ऊपर लेते हुए समाज से लड़ने की क्षमता पूर्ण होती है l
# सूर्य पांचवें घर, चंद्रमा चौथे घर, गुरु नौवें घर - राजयोग, ऊँचे पद पर आसीन, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा कमाता है l
# सूर्य पांचवें घर और गुरु दसवें घर - जीवनसाथी के सुख में कमी पैदा करता है, रिश्ता टूटना, बार-बार विवाह होना इत्यादि जिसका कारण उसका खुद का स्वभाव होता है l
# सूर्य पांचवें घर और शनि तीसरे घर में - जीवन में संघर्ष, सफलता में मिलने में दिक्कतें, पारिवारिक परेशानियों को देखना पड़ता है, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा नहीं मिल पाती, egostic होना उसके खुद के लिए परेशानी देता है, समाज से धीरे-धीरे कटता चला जाता है l
# सूर्य पांचवें घर और मंगल तीसरे घर, गुरु नौवें या बारहवें घर में - जीवन में सभी भौतिक सुख-सुविधाएं मिलती है, अपने विनम्र स्वभाव से सभी को अपनी ओर खींच लेते हैं, आर्थिक पक्ष मजबूत होता है, जमीनी सुख मिलता है, कुल मिलाकर राजयोग भोगता है, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा पा लेता है l
# सूर्य पांचवें घर में होने पर नकारात्मक फल दे रहा हो तो क्या करें ?
* बंदरों की सेवा करें l
* मिट्टी या पत्थर का लाल मुँह वाला बंदर घर में स्थापित करें l
* लंगर, प्रसाद इत्यादि न खाएं l
# सूर्य पांचवें घर और गुरु दसवें घर में संतान या विवाह संबंधी दिक्कत आ रही हो तो गुरु या मंगल की चीजें जल प्रवाह करें l
* चने की दाल, हल्दी, देसी खांड, चावल जल प्रवाह करें l
गुरु के मित्र ग्रहों की चीजें जल प्रवाह करने से मिलने वाले नकारात्मक योग से निजात मिलती है l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126
Our watsapp no:- 9654244125

Thursday, March 22, 2018

वास्तु टिप्स # घर में किस तरह की तस्वीर लगाएँ और किस तरह की न लगाएँ ?


वास्तु टिप्स # घर में किस तरह की तस्वीर लगाएँ और किस तरह की न लगाएँ ?
घर में किस तरह की pictures लगानी चाहिए और किस तरह की नहीं ?
pictures हमारे जीवन पर अपनी एक विशेष छाप छोड़ती है और उसका हमारे मन-मस्तिष्क पर बहुत गहरा और लंबे समय तक प्रभाव बना रहता है l
किस तरह की तस्वीर घर में लगाएँ ?
# भागते हुए घोड़े की तस्वीर 5 या 7 की संख्या में लगाने चाहिए जोकि घोड़े ताकत, जीवन में उन्नति देने और तरक्की का सूचक होते है और यदि समुन्द्र की तरफ भागते हुए हों तो ज्यादा उत्तम रहता है l
# घर या आफिस में अकेले हंस की पानी में तैरते हुए लगते है तो व्यापार और काम में तरक्की के रास्ते देते हैं l
# हंस का जोड़ा बेडरूम में ऐसी जगह पर लगाए जहां आपकी हर पल नजर जाती हो जोकि ग्रहस्थ जीवन में खुशहाली लाते हैं l
# मछलियों की तस्वीर नकरतमकता को कम करती है, स्वास्थ्य उत्तम रहता है और सफलता के लिए एक छह मिलती है l
# मुख्य द्वार पर 2 मोर की तस्वीर दोनों तरफ से सुख-समृद्धि को बढ़ाते है l
# डाईनिंग हाल यानी जहाँ आप एक साथ बैठकर खाते हैं वहाँ अन्नपूर्णा माता की तस्वीर लगाए जिससे धन-धान्य की बरकत होती है l
किस तरह की तस्वीर घर में न लगाएँ ?
डूबते हुए जहाज, युद्ध की तस्वीर, हिंसक जानवर, रौद्र रूप में देवी-देवता, नरसिंघ देव, नटराज, शिव तांडव की तस्वीर घर में न लगाएँ, समुन्द्र में उठती हौओ बड़ी-बड़ी लहरों की तस्वीर घर या आफिस में न लगाएँ l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125