Friday, October 27, 2017


कालसर्प दोष या योग Kaal Sarp Yog Ya Dosh कालसर्प योग क्या है ? हमारे जीवन पर यह क्या प्रभाव डालता है l इस योग को लेकर सबकी अपनी-अपनी धारणाएँ है कोई इसे ग्रहण योग बोलता है, कोई विवाह में बाधक, कोई शिक्षा में, कोई काम में अड़चन बताता है l कालसर्प योग में राहु-केतू दोनों ग्रह एक तरफ हो जाते हैं और बाकी सभी ग्रह इनके घेरे में हो जाते हैं l प्रभाव :- कालसर्प योग एक ऐसा योग है जिसमें राहु-केतू पूर्ण रूप से active mode में हो जाते हैं l इनके अपने पास पूरा नियंत्रण होता है l जिस भी कुंडली में कालसर्प योग है राहु, केतू और शनि का प्रभाव सबसे तेज होता है l इन ग्रहों को आपने खराब नहीं होने देना l ग्रह अपनी स्थिति पर अच्छा या बुरा प्रभाव देंगे l काल सर्प वाले योग ऊँच पद को प्राप्त करते है l कालसर्प वाले योग किसी काम में जुट जाएँ तो जी जान से जुट जाते हैं l कालसर्प वालों के पास तीव्रता होती है l मेहनत होती है l गहराई तक जाने की क्षमता होती है l यह तीनों गुण शनि, राहु, केतू के होते हैं l यदि ऐसा इंसान अपने track से न हटे और जिस काम को शुरू करे उस पर ध्यान केन्द्रित करे तो जीवन में सफलता हासिल होती है l काल सर्प वाले लोग अपनी नई creativity के कारण नई invention करते हैं और रिस्क लेने में कतराते नई है l किसी चीज की अधिकता इनके जीवन में होती है लेकिन कुछ समय बाद अपना track change कर लेते हैं l आवश्यकता है केवल अपना track पकड़कर रखने की यदि ऐसा करते हैं तो जीवन में ऊंचाईयों को प्राप्त करेंगे l
Website :- www.yourastrohelp.com
Email :- contact@yourastrohelp.com
Contact:- 9212130951, 9654244125 / 126

Wednesday, October 25, 2017


सूर्य राहु युक्ति (Sun Rahu Conjuction) Surya Grahan yog
सूर्य राहु के योग को ग्रहण योग कहा गया है l इन दोनों ग्रहों के कारण हमारे जीवन में बहुत सारे नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं सूर्य जोकि आत्मा का कारक है l हमारे जीवन पर पूर्ण रूप से आधिपत्य रखते हैं l
सूर्य राहु मिलकर ग्रहण योग बनाता है l सूर्य प्रकाशमान है l सूर्य के कारण हमारी पृथ्वी चलती है l इसको विष्णु का रूप कहा गया है l पालनहार कहा गया है l यह सूर्य देव न होते तो हमारा जीवन नहीं चलता l
जब सूर्य को राहु का ग्रहण लगता है कुछ घटनाएँ घटित होती है l
आपकी ऊर्जा को ग्रहण लगता है l राजा को ग्रहण लगा दिया l सूर्य बहुत ही शक्तिशाली ग्रह है l आसानी से इस ग्रह को काबू में नहीं किया जा सकता l जब सूर्य को ग्रहण लगता है तो एक सूर्य का आगाज होता है l
अगर आपकी कुंडली के जिस भी घर में बन रहा है उस घर से संबन्धित चीजों पर इसका प्रभाव पड़ेगा l अगर सूर्य एवं राहु पहले और पांचवें घर में हो तो इस ग्रहण का प्रभाव आपके शरीर, पाचन तंत्र तथा शिक्षा पर पड़ेगा l बहुत ज्यादा negative न करके सरकार से लाभ भी दिलाता है क्यूंकि यह सूर्य का अपने पक्के घर है l इन घरों में राहु सूर्य के तेज को उस तरह से प्रभावित नहीं करता ऐसा इंसान सरकारी क्षेत्र से लाभ प्राप्त करता है l ऊँचे पद को हासिल करता है लेकिन उसकी प्रवृति शक यानी राहु वाली चीजें घर कर लेती हैं l बेवजह के वहम बनते रहते हैं l किसी चीज के लिए अगर negative हो जाता है तो बहुत ज्यादा negative हो जाता है l जब सूर्य के शत्रु ग्रह शुक्र, केतू, शनि, राहु से जुड़ी negativity आपके अंदर आने लगती है तो ऐसे में आप क्या करे :-
·     1 तांबे का सिक्का पूरी रात कोयले में जलाएँ, सुबह इसे जल प्रवाह करे या वीराने में दबाएँ l ध्यान रहे उस समय घर का कोई सदस्य सामने न आए l
·     काम में अड़चन आ रही हो तो 1 किलो जौ को लाल कपड़े में बाँधकर अँधेरी जगह पर वजन के नीचे दबाकर रखें l
·     गुड तथा जौ जल प्रवाह करें l
·     शुक्र से संबन्धित काम न करें जैसे दिन में संभोग न करें l
·     गुड, गेहूँ, तांबे का स्टाक न रखें l
·     1 नीले फूल को जीवन साथी के द्वारा वीराने में दबाएँ ऐसा 43 दिन लगातार करें l
·     सत्यनारायण की कथा करवाते रहें l
   सूर्य को positive करें एक तांबे के लौटे में जल भरकर दहलीज को धोएँ l

बुध चंद्र युक्ति बुध बुद्धि, मस्तिष्क तथा विचारों का कारक है l व्यापार, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा, बहन, बेटी, बुआ, मासी बुध से समब्न्ध रखते हैं l मन की स्थिति तथा नगद रुपया-पैसा सभी संबंध रखते हैं चंद्र से l फिटकरी बुध तथा दूध चंद्र से संबंध रखते हैं l यह दोनों जब आपस में मिलते हैं तो दूध का नाश होता है यानी चंद्र का नाश होता है l इस युक्ति के नकारात्मक पहलू • डिप्रेशन • आत्महत्या की सोच बुध चंद्र की युक्ति के समय किए जाने वाले उपाय :- • चंद्रमा को मजबूत करें • बुध की चीजें चंद्रमा को और चंद्रमा की चीजें बुध को दान करें • मानसिक दिक्कत के समय – स्नान के पानी में कच्चा दूध मिलाकर स्नान करें • घर में अधिक से अधिक गंगाजल स्थापित करें • पहाड़ी ईलाकों में घूमें • दूध का किसी भी तरह से नाश न करें जैसे:- दूध जलाना, सुखाना, फाड़ना तथा जमाना इत्यादि • सूर्य ढलने के बाद दूध तथा दूध से बनी चीजों का सेवन न करें • बहन, बेटी, बुआ तथा मासी को थान का कपड़ा या बिना सिला कपड़ा दें • बहन, बेटी, बुआ तथा मासी को मीठा दूध अर्पित करें • मगरू धारण करें • शरीर पर अधिक से अधिक चाँदी धारण करें Website-www.yourastrohelp.com Email-contact@yourastrohelp.com Contact-9212130951, 9654244125/126

Monday, October 23, 2017


मंगल शनि युक्ति Combination of Mangal & Shani (Mars & Saturn Conjuctions)
मंगल शनि युक्ति :-
यह दोनों ऐसे ग्रह है जो हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं l अक्सर इन ग्रहों को हमारे जीवन में इनको कष्टकारी या पीड़ादायक बताया जाता है l
हमारी कुंडली में इन दोनों की युक्ति हो तो यह क्या प्रभाव ड़ाल सकती है l यह हमारे लिए शुभ है या अशुभ ?
मंगल और शनि इन दोनों की तासीर को समझना बहुत जरूरी है l मंगल और शनि जब भी कुंडली में योग बनाते हैं तो उच्च का राहु हो जाते हैं l मंगल ताकत और शनि यानी मजदूर l यह दोनों ग्रह जब हमारी कुंडली में एक साथ किसी भाव में बैठ जाते हैं तो मेहनती मजदूर वाली स्थिति बनाते है यानी यह बहुत ही शुभ योग बन सकते हैं यदि आप इसको खराब न करें l

मंगल का रंग लाल और शनि का रंग काला होता है यह दोनों रंग जब आपस में मिलते हैं तो ग्रेईश काला रंग बनता है जोकि राहु का रंग है l मंगल जलता अंगारा है और कच्चा कोयला शनि l इन दोनों के मेल को उच्च का राहु कहा गया है यानी इसके योग से हम लोग बहुत सारे पॉज़िटिव फल ले सकते हैं l जिस भी कुंडली में यह योग होता है वो बहुत ही मेहनती, दृढ़ निश्चयी वाला इंसान होता है अगर वो चाहे तो अपनी मेहनत से बहुत कुछ कर सकता है लेकिन जीवन में जब तक practical रहेगा सफलता मिलेगी l जब आध्यात्म की तरफ ज्यादा गया, दूसरों पर तरस ज्यादा खाने लग गया या यूँ कहें कि नरमदिली बहुत ज्यादा आ जाती है l हर चीज में भाग्य भरोसे रहने लगता है तो उसे परेशानियाँ आती है l
मंगल, शनि जब उच्च के राहु बन जाते हैं l राहु creative mind होता है l Imagination रखता है और बहुत तेज गति से चलता है l यह पूर्ण रूप से बिजली का काम करता है l अगर ऐसा इंसान भाग्य भरोसे न रहकर practical हो जाए तो वो इंसान जीवन की हर सफलता को प्राप्त कर सकता है l
अगर मंगल, शनि की युक्ति आपकी कुंडली में positive result नहीं दे रहा है तो क्या negative कर सकता है :-
  • ·   शरीर का कटना
  • ·   अंग भंग हो जाना
  • ·   किसी एक्सिडेंट में शरीर का कोई अंग खराब हो जाना, कट जाना l

इस तरह की समस्याएँ शनि और मंगल का योग देता है l
मंगल, शनि की युक्ति खराब होने पर
  • ·   आपके द्वारा कोई murder हो सकता है l
  • ·   आपके द्वारा किसी को हानि पहुँचाई जा सकती है l
  • ·   सामने वाले की जान पर बन सकती है l 
  •     ज्यादा आध्यात्मिक हो जाते हैं, पूजा पाठ ज्यादा करते हैं तो यह योग हमें भटकने के लिए छोड़ देता है l
  • ·   ज्यादा दयावान न बनें l
  • ·   भगवान भरोसे रहकर न चलें l
  • ·   जंग लगा हथियार घर में न रखें l                                               बुध के उपाय के जरिए आप इस मंगल, शनि की युक्ति को अपने पक्ष में कर सकते हैं
  • तांबे का या मिट्टी का कलश लेकर उसमें माँ साबुत या उड़द डालकर जल प्रवाह करें ऐसा साल में एक बार करें l
  • स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें l
  • घर के अंदर चाँदी के कलश जिसके मुँह या गर्दन सुराई की तरह हो उसमें चावल भरकर घर में स्थापित करें l
  • एक मुट्ठी मूँग लोहे के बर्तन में पानी में भिगोकर रखें तथा सुबह पक्षियों को डालें l


Sun and Venus conjunction सूर्य शुक्र युक्ति (Surya Shukar yuti)
दो ग्रहों की युक्ति से एक नए ग्रह का निर्माण होता है l सूर्य, शुक्र के मिलने से ब्रहस्पति निर्मित होता है l यह योग हवाई या ख्याली atmosphere बनाता है l
इस योग की अशुभता
•ससुराल पक्ष खराब •फोकी दिखावट•पुत्र संतान की तरफ से परेशानी सूर्य, शुक्र 1,4,7,10 में हो तो कुंडली के दोष तो खत्म कर देते हैं लेकिन ग्रहस्थी में problem देते हैं केवल चरित्र खराब करने पर l
कारण:- चरित्र को खराब करना •कामुकता पर नियंत्रण न करना
•तांबे गेहूँ का स्टाक रखना •घर में चीटियों को मारना•जीवनसाथी के साथ छल करना या गलत व्यवहार करना•पिता से वैचारिक मतभेद ,आपको सूर्य शुक्र के negative result देता हैसूर्य शुक्र 11वें घर में •संतान पीड़ा के कारक•शुक्राणु खत्म•मृत्यु के समय अपने परिवार का कोई नहीं पास नहीं होता  सूर्य शुक्र 2 घर में •Property के कारण आपका जीवन साथी आपसे विवाद करे•ससुराल से संबंध खराब  सूर्य शुक्र 6 घर में  -जिससे प्रेम करे उससे विवह तो हो लेकिन वही जीवनसाथी जेल तक के चक्कर लगवा दे  सूर्य शुक्र 8 घर में •जीवनसाथी हमेशा दु:ख में रहे•उसकी बीमारी पर खर्च अधिक हो•आपका जीवनसाथी आप पर शक करे    परहेज •दिन में संभोग न करें•घर के अंदर नियमित जोत न जलाएँ •सगाई के दिन से गुड खाना छोड़ दे•पुत्र संतान हेतु गाय का दान करें, पैसों का दान मान्य नहीं होगा•कामधेनु गाय का स्टेचू घर में रखें 43 दिन कच्चे दूध से धोएँ•मिट्टी की दुआ माँगती औरत घर की नॉर्थ-वेस्ट दिशा में रखें •काली गाय की सेवा करें •गुड, गेहूँ, तांबे का स्टाक न रखें तथा इसका काम भी न करें •एक नीले फूल को 43 दिन लगातार वीराने स्थान में दबाएँ

Mangal Budh Yuti मंगल बुध युक्ति (Mars and Mercury conjunction)
mangal budh yuti / mars and mercury conjunction
दो ग्रहों के मेल से एक नए ग्रह का निर्माण होता है यह हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है l
मंगल बुध युक्ति
मंगल ताकत के कारक है, बुध बुद्धि के कारक है इन दोनों के मेल से शनि बनता है जोकि राहु स्वभाव होता है l
इस योग की अशुभता
• मन का भटकाव, बुद्धि का भटकाव, उचित निर्णय न ले पाना
• असमंजस की स्थिति
• पूर्वजों द्वारा अर्जित संपत्ति को जीवन में एक बार खाक कर देता है
• जीवन में एक बार downfall
• मामा खानदान के हालात खराब
• भाई-बंधुओं का साथ नहीं
आठवें घर में इस योग की विशेषता
• लंबी आयु
• एक्सिडेंट से बचाव
• छिपी विद्या का ज्ञान
• Intuition power strong
• बढ़ती उम्र के साथ stability
कारण
• तुलसी के झाड लगाना
• बुध की चीजें घर में स्थापित करना

अपनी मेहनत से धन कमाए
व्यवसाय की बजाए नौकरी करना बेहतर रहेगा


GURU CHANDRA YOG, (JUPITER AND MOON CONJUCTION)
ब्रहस्पति चंद्र योग
ब्रहस्पति बरकत और चंद्रमा धन के कारक माने गए हैं I
ब्रहस्पति चंद्र के योग को गजकेसरी तथा राजयोग के नाम से जाना जाता है I
इस योग की विशेषताएँ :
• अपने खानदान में विशेष नाम अर्जित करने वाला
• ज्ञानवान तथा उपदेश देने की प्रवृति
• दूसरों को पालने वाला, सुख-समृद्धि देने वाला
• जिसके साथ जुड़े उसकी चाँदी लेकिन खुद की कोई गारंटी नहीं
उपाय :
• घर के किसी भी member back में रहकर support देना शुरू कर दें अप
• घर में सोना रखें
• सोने की कटोरी या कलश लेकर उसमें चाँदी या गंगाजल डालकर स्थापित करें
• दूध में केसर मिलाकर प्रयोग करें
• माथे पर सफ़ेद चन्दन और उस पर केसर का तिलक करें
• चावल और चने की दाल मिलाकर धर्म स्थान पर दान करते रहें


Shani Rahu शनि राहु- प्रेतशाप  (Yogiyon Me Alankar Ya Bekar)

शनि + राहु को प्रेतशाप और साँप के सिर पर मणि जैसे शब्दों से जोड़ा गया है l इस योग की शुभता-अशुभता का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
शनि राहु का संबंध इस योग को जन्म देता है l शनि जज और राहु, केतू वकील है  
इस योग की शुभता :-प्रभावशाली इंसान • योगियों का अलंकार यानी जानकारों का जानकार • सरकारी अफसर जो ऊँचे पद पर आसीन हो •दूसरों के हाव-भाव को समझने वाला•इच्छित इच्छा अवश्य पूरी हो भले ही देर-सवेर हो•परिवार का नाम रोशन करे इस योग की अशुभता •इस योग वाला इंसान बड़े-बुजुर्गों द्वारा बनाई संपत्ति, नाम, मान को खाक कर दे • घर में आए दिन अप्राकृतिक मौत, आग लगना, सिलेन्डर फटना जैसी घटनाएँ इत्यादि•घर में कोई लंबी बीमारी और अर्जित कमाई बीमारी पर खर्च हो जाए•बच्चे घर का नाम बदनाम करें कारण चाहे कुछ भी हो•इस योग में कष्ट लंबे समय तक रहे बीमारी हो या कोर्ट कचहरी
कारण•घर में जंग लगा हथियार, हिंसक चीजें रखना• छत पर लोहा, लंगड़, सीढ़ी, टूटा फर्नीचर रखा हो उपाय•इस योग की अशुभता के समय काले, नीले रंग का परहेज करें •प्रेत शांति मार्तंडय यंत्र धारण करें •काली डाई न लगाएँ•मंगल को मजबूत करें •3 धातु का बिना जोड़ का छल्ला लाभकारी रहेगा •भूरी आँखों वाले के साथ काम करना लाभकारी रहेगा लेकिन लंबे समय तक यह आपके लिए शुभ न होगा

Bhud Rahu ki yukti, पागलखाना, जेलखाना, वीराना
लाल किताब में अक्सर यह बात बोली जाती है पागलखाना, जेलखाना, वीराना इस बात का महत्व क्या है ? यह योग कब पैदा होता है I यह हालात किन कारणों से बनते हैं I पगालखाने से मतलब है मानसिक स्थिति बिल्कुल खराब, डिप्रेशन तथा घर में तनाव की स्थिति या ऐसा माहौल पैदा हो जाना जिसमें इंसान परिवार के साथ, अपने दोस्तों के साथ रह तो रहा है लेकिन वो पूरी तरह से अपने आपको अकेला या तन्हा महसूस करता है I डिप्रेशन की स्थिति, दिमाग व नसों से जुड़ी परेशानी देखनी पड़ती है I जेलखाना यानी आप ऐसी POSITION पर आ गए रोजाना किसी न किसी कारणवश कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं I कोई लड़ाई-झगड़ा हो सकता है, कोई प्रॉपर्टी का विवाद हो सकता है I कोई घरेलू हिंसा हो सकती है, घरेलू उलझन हो सकती है, कोई वाहन या दुर्घटना के कारण इस तरह की स्थिति आ जाए l यह सारी जेलखाने, कोर्ट-कचहरी वाली स्थिति बन जाती है I एक तरह से दर्दनाक स्थिति बन जाती है Iदवाखाने से मतलब यह है कि वो न चाहते हुए भी हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहे हैं I एक छोटी सी बीमारी शुरू होती है और फिर दवाईयों का सिलसिला शुरू होता चला जाता है, खत्म होने का नाम नहीं लेती, बच्चों को चोट लग रही है, जवान बच्चों का एक्सिडेंट होता है या जो वृद्ध बीमार है उनकी दवाईयों पर इतना खर्च हो रहा है कि आपका बजट पूरी तरह से चरमरा जाता है I ऐसे में आप अपने घर में सीढ़ीयों के नीचे toilet या कूड़ादान बनाकर रखते हैं, सीढ़ीयाँ टूटी-फूटी है, ग्रिल नहीं लगी होती या सीढ़ीयों के steps anticlock होते हैं तो यह योग active हो जाता है l जिन लोगों ने सीढ़ीयों के नीचे राहु की चीजें इकट्ठी कर रखी हो जैसे: ईलेक्ट्रोनिक items, inverter आदि l वैसे तो inverter मंगल में गिना जाता है लेकिन battery पूरी तरह से राहु में आती है l
• 7 जगह की मिट्टी की गोलियां बनाकर उस पर नील लगाकर, सुखाकर रात को सिरहाने के पास रखें तथा अगले दिन सुबह एक-एक करके पीपल के पेड़ के नीचे डालें l
• हरे, नीले रंग का परहेज करें l
• तंत्र, ताबीज, भभूत, यंत्र घर में न रखें l
• हत्था जोड़ी, हाथी दाँत, शेर का नाखून घर में न रखें l
• 9 साल से कम उम्र की कन्याओं को 
• छोटी अंगुली में बिना जोड़ का छल्ला धारण करें l

Ziddi bache ke upay -Stubborn child

आज सभी अभिभावक कहीं न कहीं अपने बच्चों के HYPER होने या उनके NEGATIVE REACTION या IRRITATE हो जाने की वजह से परेशान है I कैसे बच्चों के इस व्यवहार पर अंकुश लगाया जाए ?
हमारा युग आगे बढ़ता जा रहा है I COMPETITION का दौर है I बच्चों पर OVERLOAD ज्यादा है I बच्चों पर हर तरीके से COMPETITION का PRESSURE बनता है लेकिन कई बच्चे ऐसे हो चुके हैं जो अपने माता-पिता के साथ बत्तम्मीजी करते है और HYPER हो जाते हैं I छोटी-छोटी बातों पर चिड़ कर माहौल खराब कर देते हैं और मन को दुखा देते हैं I PRESSURE हर कोई लेता है लेकिन PRESSURE में आकर अपने आपे को खो देने वाला इंसान जीवन में कहाँ सफल होता है यही चीज हमें बच्चों में भी देखनी चाहिए, PRESSURE तो हर समय बना ही रहेगा Iकुंडली के किस दोष के कारण या किस ग्रह के कारण ऐसी परिस्थिति बनती है :•जिस भी कुंडली में चंद्रमा कमजोर होगा, नीच का होगा या 3, 6, 8, 10, 11 या 10वें घर में होगा चंद्रमा की स्थिति कमजोर होती है I ऐसे ही ब्रहस्पति की स्थिति मजबूत न हुआ यानी 2, 5, 9, 12 में न हुआ तो ऐसे बच्चों की POSSIBLITIES जल्दी ही क्रोधित होना, जल्दी ही चिंता, झल्ला जाना या चिड़ना जैसी हो जाती है I•कुंडली में शनि की स्थिति किसी भी तरीके से केतू से, राहु से या शनि के साथ मिल रही हो तब भी यह स्थिति बनती है कि बच्चा ग्रहों के अनुसार जल्द ही कमजोर पड़ जाता है I
उपाय:-•स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करे I
•एक चम्मच नील को एक मग पानी में घोलकर बच्चे के सिर से 7 बार ANTICLOCK वारकर TOILET में फ्लश करें (27 दिन लगातार) I
•एक जग पानी भरकर रात को सिरहाने के पास रखें तथा सुबह कीकर के पेड़ पर डालें 43 दिन लगातार I
•अगर बच्चा जल्द ही IRRITATE हो रहा है तो बच्चे के कमरे को चेक कीजिये कहीं आपने हवा के आवागमन को रोककर तो नहीं रखा हुआ, सुबह के समय एक बार सभी खिड़कियाँ, दरवाजे खोल दें I
•बच्चे को गहरे रंग के कपड़े न पहनाएँ I
•बच्चों के कमरे में हल्के रंग का प्रयोग हो तथा बेड शीट भी हल्के रंग की हो I
• बच्चों को बेड पर बैठाकर न पढ़ाएँ I
• पढ़ते समय बच्चों की टेबल के साथ एक गिलास पानी भरकर रखें जिसमें चाँदी का चकोर टुकड़ा डालकर रखें जब भी वह इस पानी को पिए चाँदी के तत्व उसके शरीर में चले जाएँ I
•दूध में केसर मिलाकर दें I
•बच्चे के माथे पर सफ़ेद चन्दन लगाएँ I
पति-पत्नी के बीच शक का कारण kya aapko apne partner par shak hota hai
आपने अक्सर देखा होगा की पति-पत्नी के बीच  एक शक, एक वहां बना रेहता है। ओर शक के कारण तनाव बना रेहता है। खासकर पत्नियों को अपने पतियो पर यह शक रेहता है की उनका कही चक्कर चल रहा है या दूसरी महिलाओ के साथ उनकी दोस्ती है ऐसा क्यू होता है यह हम आज आपको यहा बताएँगे।
कारण 
• पति-पत्नी के बीच विश्वास की कमी।
• जीवनसाथी के व्यवहार में बदलाव ।
ऐसा न हो इसके लिए आपको अपनी कुंडली के अनुसार उपाय करने होंगे खासकर महिलाओ को। आपको देखना होगा की आपकी कुंडली में ऐसा कोई योग तो नहीं जिस कारण यह सब हो रहा है आपको अपनी कुंडली की दुरुस्ती करनी पड़ेगी क्यूकी ऐसा भी हो सकता है की आप बिना वजह ही उनपर शक कर रहे हो ओर ऐसा कुछ हो ही न। आपको यह देखना होगा की आपकी कुंडली में क्या कमी है।

योग/ निशानिया
• ग्रहस्ती शुक्र से चलती है यदि किसी भी तरह राहू ओर केतू शुक्र से संबंध बना रहे हो तो ऐसा होता है।
• शुक्र कुंडली में अपने शत्रुओ के घर में या अशुभ घरो में चला जाए तो ऐसा होगा।
• शुक्र अगर 8,9,11 घर में हो तो तो पार्टनर की किसी न किसी तरह से विपरीत लिंग की तरफ झुकाव ज़्यादा होगा।
• शुक्र 2,12 घर में हो तो आपके पार्टनर की तरफ खुद विपरीत लीग के लोग आकर्षित हो जाते है। आपका जीवनसाथी यहा पर गलत नहीं होता। पर आप उसे गलत समझ लेते है।
• शुक्र ओर राहू आमने-सामने बैठे हो या साथ में बैठे हो, शुक्र ओर केतू आपने सामने बैठे हो या साथ में बैठे हो तो बदनामी होगी लांछन लगेंगे।

उपाय 
• एक नीला फूल शाम के समय वीराने में दबाये 43 दिन लगातार।
• महिलाए काजल ओर लाइनर न लगाए, बालो को न खोले चोटी बनाकर रखे।
• नीले रंग का परहेज करे।
• शुक्र यदि 2 या 12 में है तो आलू गाये को खिलाये।
• शुक्र यदि 8 या 9 में हो तो सोना गिरवी न रखे ओर न बेचे ऐसा करने से आपका गृह जागृत हो जाएगा जो आपको नुकसान देगा।

बिल्ली का रास्ता काटना Cat Crossing Road
बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना जाता है। अगर कोई छिक मार दे तो वो भी अशुभ माना जाता है। पर क्या यह सबके लिए अशुभ है या नहीं ओर किसपर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा यह आज हम आपको यहा बताएँगे।
बिल्ली एक पालतू जानवर है ओर अक्सर यह आपको अपने घर के आस-पास दिख जाती है। चाहे हम इसे पाले या न पाले पर यह हम पर निर्भर है।बिल्ली राहू का आसान है।
* लगन का राहू या राहू खराब हो रहा हो तो बिल्ली का रास्ता काटना ओर किसी का छिकना अशुभ फल देगा। लेकिन बाकी स्थितियो में राहू दशा ठीक हो तो बिल्ली का दिखना या रास्ता काटना शुभ फल देगा।
* बिल्ली जब बाई से दाई ओर रास्ता काटे तो अशुभ होता है। ऐसे में आपको थोड़ी देर रुक जाना चाहिए ओर यदि कोई ओर आपसे पहले रास्ता पार कर ले तो वो आपको अशुभ फल नहीं देगा।
* बिल्लियो का झगड़ना कानूनी अर्चन देता है 
* बिल्ली घर में बच्चे दे या दिवाली के दिन बिल्ली दिखे या आपके घर आए तो बहुत ही अच्छा है।
* राहू खराब हो तो बिल्ली की जेर को हनुमान सिंदूर में भिगोकर नारंगी कपड़े में बांधकर तिजोरी या पूजास्थान में रखे।
* राहू 1 या राहू 12 हो तो बिल्ली के माल को सुखाकर नारंगी कपड़े में बांधकर घर में रखे।
* बिल्ली घर में या आपसे गलती से मर जाए तो मिट्टी की बिल्ली हर महीने जलपरवाह करे 1 साल तक।
* सपने में बिल्ली दिखे तो गले में चाँदी की गोली कुंडा लगाकर पहने।
* बिल्ली यदि आपको टापकर पार कर जाए तो समझ जाए की कोई दुखद समाचार आने वाला है इसके लिए चाँदी की बिल्ली घर में रखे।
* बिल्ली यदि आपका सर या पैर चाटे तो बहुत अशुभ इसके लिए 12 मिट्टी की बिललिया जलपरवाह कर एक-एक करके।
* फेंगशुई के हिसाब से गोल्डन बिल्ली हाथ हिलाती हुई अपने कार्यशेत्र में रखे आपको लाभ होगा।

वाहन दुर्घटना कवच  - Safe Vehicle From Accident
दीवाली सभी का खास त्यौहार होता है l इस दीवाली पर हम बात करेंगे वाहन से जुड़े विषय की l हम वाहन लेते हैं l वाहन हमारे जीवन की जरूरत बन चुकी है लेकिन वाहन दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है वो चाहे अपने को लेकर हो, मित्र, दोस्त-यारों को लेकर या प्रियजनों को लेकर l वाहन दुर्घटना हमारे लिए एक बहुत बड़ा डर होता है l हम गाड़ियाँ अपने शौक, अपने status के लिए, सहूलियत के लिए खरीदते हैं l वाहन खरीदते समय इस चीज का ध्यान रखें कि छोटी गाड़ी अगर सफ़ेद रंग कि खरीदते हैं तो उत्तम रहेगा और बड़ी काले रंग की खरीदते हैं तो उत्तम रहेगा l यदि आप इसके विपरीत खरीद चुके हैं तो किसी तरह का नुकसान, बच्चों को चोट या झगड़े की स्थिति न बनें उसके लिए आप क्या प्रयोग करें ?
प्रयोग :-
एक लकड़ी की चौकी पर लाल रुमाल बिछाकर रखें उस पर छुवारे, काली मिर्च, लौंग रखने है और साथ में श्री यंत्र भी रखें l सफ़ेद चंदन से तिलक करके धूप-दीप करके जैसे ही पूजा शुरू हो मूँगे की माला से 108 बार शिवजी का कोई मंत्र पढ्न है यदि आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें तो ज्यादा उत्तम रहेगा l मंत्र पूरा करने के बाद लाल कपड़े पर छुवारे रखकर कपूर, धूप-दीप दिखानी है l लौंग, चावल की आहुति देनी है l अब इसकी पोटली बनानी है और रात भर इसे पूजा स्थान पर रखे रहने दें l सुबह स्नान से निवृत होकर भगवान शिव और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए पोटली उठाकर अपनी गाड़ी में रखनी है l यह पोटली आप एक समय पर एक से ज्यादा भी बना सकते है l

व्यापार बढ़ोतरी हेतु जो रुपया-पैसा चाहिए तो करे - vyapar ko badhane ke liye 
दीवाली का दिन बड़ा खास होता है l इस दिन किए जाने वाले उपाय का लाभ माता लक्ष्मी की कृपा से आसानी से मिल जाए उसके लिए क्या उपाय करें I व्यापार बढ़ोतरी हेतु जो रुपया-पैसा चाहिए ताकि व्यापार को बढ़ा सकें, मशीनों को बढ़ा सकें, व्यापार की ओर ब्रांच बढ़ा सके I 
प्रयोग:-
दीवाली वाले दिन आपको एक लकड़ी की चौकी लेनी है I लाल कपड़ा बिछाना है I धूप-दीप, गंगाजल तथा गोमूत्र साथ रख लें I फिटकरी, 5 कोढ़ियाँ, 5 गोमती चक्र भी लें इसके अलावा 7 काले हकीक और 8 हल्दी की गाँठें लेनी है I लक्ष्मी पूजन जब शुरू हो तब सबसे पहले गंगाजल से चौकी पर छिड़काव करना है, गोमूत्र का छिड़काव करना है I धूप-दीप जलाएँ तथा माता लक्ष्मी की आरती करें या पाठ करें I माता लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का स्फटिक या कमलगट्टे की माला पर जाप करना है I इसके बाद आपको हकीक, कोढ़ियाँ, गोमती चक्र इन सबको किसी रेशमी कपड़े में बाँध दें वो कपड़ा सफ़ेद या पीले रंग का हो सकता है साथ में एक श्री यंत्र का पूजन करना है I श्री यंत्र सामने रखकर तिलक लगाना है तिलक सफ़ेद चन्दन या रक्त चन्दन किसी भी चन्दन का हो सकता है अब माता लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें तथा पूरी रात भर इसे वहीं पड़े रहने दें I जिस समय आप इसे वहाँ छोड़ें माता लक्ष्मी से हाथ जोड़कर विनती करें कि उन पर कृपा बरसाए I आपको मशीनें बढ़ाने के लिए जो लोन चाहिए, व्यापार वृद्धि के लिए जो लोन चाहिए, वो आपको स्वतः ही हो जाए, इस तरह व्यापार वृद्धि हेतु लोन आपको आराम से प्राप्त हो जाएगा I


Diwali per milega ghar (house) - दीवाली पर मिलेगा घर
दीवाली का दिन हमेशा खास होता है l इस दिन हमारी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं l अगर आपको मालूम हो कि किस विधि से पूजा करके या उपाय करके आप अपनी मुराद पूरी कर सकते हैं l कई सालों से आप जो मकान बनाने की इच्छा लिए हुए हैं उसी के पूरा करने हेतु आपको यहाँ प्रयोग बताने जा रहा हूँ l
उपाय :-
दीवाली के दिन आपको नहा धोकर, पूजा-पाठ करके धूप-दीप दिखाकर तथा अपने बड़ों के पैरों को चरण स्पर्श करें l ध्यान रहे यह प्रयोग सुबह के समय करना है l यदि आप विवाहित हैं तो अपनी पत्नी के साथ घर के पास मंदिर में जाएँ साथ में गुलाब का फूल, सौंफ तथा मिश्री लेकर जाएँ, धूप-दीप तथा कपूर लें, कच्चा दूध, गंगाजल तथा गोमूत्र भी ले जाएँ l माता लक्ष्मी के चरणों में लाल कपड़े के ऊपर गुलाब के साथ सौंफ तथा मिश्री रखते हुए अपने मकान बनाने की इच्छा जाहिर करनी है फिर धूप-दीप तथा कपूर धुखानी है और माता लक्ष्मी की आरती करनी है और घर आ जाना है l शाम के समय पूजा के समय फिर से माता लक्ष्मी से सुबह जाहिर इच्छा को फिर से व्यक्त करना है l माता लक्ष्मी की कृपा से आपकी इच्छा पूर्ण होते दिखाई देगी l

Diwali per nazar utarne ka upay totka- दीवाली पर नज़र उतारने का उपाय टोटका
दीवाली हमेशा खास होती है I इस दीवाली पर ऐसा क्या किया जाए कि घर-परिवार पर लगी नजर को काट सके I अक्सर बड़े-बुजुर्ग बताया करते थे कि दीवाली के खास पर्व पर नजर टोक चाहे घर-परिवार पर हो या व्यापार पर विशेष उपाय किए जा सकते हैं जो विशेष असरदार तथा फलकारी साबित होते हैं I
उपाय:-
6 आटे के बिस्कुट के पैकेट लेने है इसी के साथ दो काले-सफ़ेद रंग की पोटलियाँ बनानी हैं I एक पोटली में 7 बजर बट्टू, 7 हकीक, 7 गुलाबी फिटकरी डालनी है I दूसरी पोटली में 7 चम्मच सूखा नील, 7 ढेली काला नमक और 7 लोहे की कीलें डालें I इन दोनों पोटलियों को पूजा स्थान पर रखें I पूजा करते समय दोनों पोटलियों को लक्ष्मी माता के समक्ष रखें तथा अपनी प्रार्थना करें कि जिस भी तरह की नजर-टोक हो वो कटे, ततपश्चात दूसरी पोटली लेकर जिसमें नील, काला नमक तथा लोहे की कील ली गई हैं उस पोटली को घर के सभी सदस्यों के सिर पर से वारकर रात को ही घर के बाहर रख दें I दीवाली के अगले दिन वह पोटली जिसमें बजर बट्टू, हकीक तथा गुलाबी फिटकरी है उसे व्यापार वाले स्थान पर कील पर टाँग दें इस पोटली को ऐसे टाँगना है कि अंदर जाने वाली हवा इस पोटली को टकराकर अंदर प्रवेश करे और दूसरी सिर से वारी हुई पोटली को सुबह स्नान के पश्चात घर से दूर किसी वीरान स्थान पर दबा दें और उस पर काले रंग का भारी पत्थर रख दें I उपाय करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि कोई रोके या टोके नहीं I जब आप घर वापिस आएँ तो घर की दहलीज पार करने से पहले घर का कोई सदस्य आपके ऊपर गंगाजल का छिड़काव कर दे I दीवाली के अगले दिन जब सफाई कर्मचारी आए तो उसे दीवाली पूजा के समय रखे हुए 6 बिस्कुट के पैकेट दे दें I अगर आप चाहें तो 6 पैकेट एक ही सफाई कर्मचारी को दे दें या 6 अलग-अलग सफाई कर्मचारी को दे सकते हैं I

Nazar kaat

Diwali is a very special day. What will you do on this day through which no one from your family cruse into negative effect of other. Our forefather told that there are remedies through which we can save or stay away our family members from this negative effect. Here is the remedy.

Remedies

Take a packet of wheat flour biscuit also make parcel of black and white color. In one parcel keep 7 bazar battu, 7 hakik , 7 pink phitkari and in other parcel you have to keep 7 iron spiked of black salt and 7 spoon of dry indigo. Take this both parcel and keep it in your place of worship. When you are praying keep both the parcel infront of goddess lakshami and pray to goddess lakshami and pray to goddess to destroy the negative effect. Then take the parcel in which you have kept 7 iron spiked, a pile of black salt and 7 spoon of dry indigo. And swivel that parcel from the head of each member of your family and keep that parcel outside of your house at night.
The first parcel which you’ve kept 7 bazar battu, 7 hakik and 7 pink phitakari take it to your working place and hang that parcel in a way. That when air enterd in the room it collide to that parcel and then enters the room. Second parcel which you’ve kept outside of your house take it to the deserted place and this parcel into the ground and place a black stone on it.
Make sure on one will ask anything when you returning to your house. Before entering your house one member will sprinkle holy water on you, then you enter the house. Next day of diwali when sweeper came to your house and demand something give that 6 packets to him/her. If you want to give 6 packet to one sweeper or each 6 packet of biscuit to 6 different sweeper its your wish.

Diwali ke din Karja  mukti ke upya totke कर्ज मुक्ति हेतु आप क्या उपाय कर सकते हैं
दीवाली में कर्ज हेतु
दीवाली का दिन हमेशा खास होता है l इस दिन किए जाने वाले उपाय विशेष असरकारी तथा लाभकारी होता है l इस दिन कर्ज मुक्ति हेतु आप क्या उपाय कर सकते हैं जो महालक्ष्मी के आशीर्वाद से सिद्ध हो सकता है l 
उपाय:-
दीवाली के दिन पूजा के समय एक लकड़ी की चौकी लें उस पर कपड़ा बिछाएँ कपड़ा पीला या सफ़ेद रंग का ले सकते हैं l उस कपड़े पर रक्त चन्दन से स्वास्तिक बनाएँ साथ ही एक दीये में कपूर की टिक्की जलाएँ, देसी घी की जोत जलाएँ l लौंग तथा ईलायची के कुछ दाने रखें और साबुत चावल भी रखें l रुमाल के बराबर एक पीला कपड़ा लें और उस पर 7 पीली कोढ़ियों को गंगाजल से शुद्ध करके उस पर रखें l पूजा के समय लक्ष्मी जी का मंत्र जाप करें जो आप आसानी से कर सकें l 108 बार स्फटिक की माला पर लक्ष्मी माँ के मंत्र जाप करें और हर मंत्र के उच्चारण पर माता लक्ष्मी से अपनी इच्छा व्यक्त करें l यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद कोढ़ियाँ रखें पीले कपड़े समेत उठाकर उसमें थोड़े से चावल, लौंग तथा ईलायची डालकर पोटली बना लें और पूरी रात वहीं छोड़ दें l सुबह स्नान के पश्चात उस पोटली को लाकर में रखें तथा 21 दिन लगातार उसी मंत्र का उच्चारण करते हुए धूप-दीप दिखाना है l 

Debts related remedies for diwali.

Diwali is a very special day if you apply some remedies on the day.   it will give you extra gain or profit. You can do many remedies to your debts and get rid of your debts and you can also please the goddess mahalakshami.

Remedies :-
On the day of diwali take a small table lay a white or yellow cloth on that table. Make a dark red swastika on it. Take a mud lamp and burn a camphor laurd in that lamp. Take a other lamp and burn the lamp wing cow’s ghee. Put some cloves, cardamom and unbroken rice in it. Take a yellow cloth which is equal to a size of hanky and keep seven kodiya in that hanky make sure seven kodiya is cleaned with holy water. Chant the mantras of goddess lakshami on a sphatek garland 108 times. When you are chanting the mantras also demand to goddess lakshami to fulfill one’s wish in your heart. After completing this process take that kodiya’s put this kodiya’s with some some cloves, cardamom and rice in that yellow cloth. Make a parcel this and left  this parcel overnight. Next day after taking a bath take that parcel and keep in your locker for 21 days and worship that parcel.


Diwali ke samay naukri (private/sarkari) upay totke-दिवाली पर सरकारी/प्राइवेट नौकरी  के उपाय टोटके

सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बार बार तरक्की रुक रही है और नौकरी में आप सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं l 
सरकारी नौकरी के लिए आप बार-बार प्रयास कर रहे हैं मगर आपकी सरकारी नौकरी नहीं लग पा रही 
इस दीवाली पूजा करने से पहले घर में पड़ी पुरानी चाबियों और तालो को हटाएँ l  आपको तीन प्रयोग करने हैं 
1.एक तांबे के कलश में हरे मूँग की साबुत दाल भरनी है और उसे लाल कपडे से बंद करना है और पूजा के स्थान पर रखना है और माता लक्ष्मी से नौकरी के लिए मुराद करनी है और अगले दिन जाकर उसे मंदिर में रखना हैl
2.दूसरा प्रयोग आपने दीवाली के अगले दिन से करना है 43 दिन केला मंदिर में देना है अगर यह उपाय किसी कारणवश बीच में रूक जाए तो यह उपाय दोबारा शुरू करना होगा l 
3.तीसरा उपाय आपको दीवाली के दिन करना है l आपको नमक की ढेली लेनी है आौर उसे पूजा के स्थान पर रखना है, सुबह गौशाला में गाय के लिए डाल देना है l

* प्राइवेट नौकरी 
प्राइवेट नौकरी पाने के लिए आप बहुत कोशिश कर रहे हैं और इंटरव्यू भी दे रहे है पर फिर भी आपकी नौकरी नही लग पा रही है इसके लिए आपको कुछ प्रयोग करने है l
1.पहला प्रयोग खील के साथ बताशे के खिलौने लाने है और उन्हें दीवाली पूजा में रखें और अगले दिन 7 बच्चों को बराबर-बराबर बाँटें l 
2. दूसरा प्रयोग अंधो को भोजन करवाएँ l
3.तीसरा प्रयोग तिकोना गोटे वाला झंडा ले और दीवाली पूजा करने से पहले घर में पड़ी पुरानी चाबियों और तालो को हटाएँ l  पूजा में रखे और अगले दिन से 43 दिन लगातार मंदिर में रखकर आएँ l
यह सब प्रयोग करते से माता रानी की आप पर  नज़र हो जाएगी l

* प्रमोशन
प्रमोशन नही हो पा रही है, आपके साथ वाले को  प्रमोशन मिल रहा है पर आपको नही यदि आप चाहते है आपकी नौकरी मे सटेबिलिटी बनी रहे तो आपको यह प्रयोग करने है l
1पहला प्रयोग इस दीवाली पूजा करने से पहले घर में पड़ी पुरानी चाबियों और तालो को हटाएँ l 
2 दूसरा प्रयोग दीवाली पूजा करते समय लाल कपड़े में एक मठ्ठी सौंफ बांधकर रखे और ऐसी दस पोटली बनाकर पूजा स्थान पर रखें और अगले दिन से इन पोटलीयौ को दस दिन लगातार किसी सरकारी संसथान मे रख आएँ l
3.तीसरा प्रयोग आटा और चीनी भुनकर चीटीयों को डालें ऐसा करने से आपकी नौकरी मे सटेबिलिटी आएगी l

Government  job
If you are searching for the govt. job or facing problem getting a private job or some obstacles are coming in a way of your promotion on and on. And you are not stable at your job or you are preparing for govt. job but you keep failing on and on here are some solutions.

Remedies :-
• Take a mug of copper and put whole moong lentil in that mug and conceal that mug with the red cloth and put that mug at the place of worship and pray to Goddess Lakshami and ask her for a job. Next day take that mug and put the mug in the temple by you.
• For the second solution you have to begin from the next day of diwali . Bring bananas and keep that banana in the temple for 43 days continue. If you forget to do that on any day you have to start the process again.
• For third solution it will start on diwali take a pile of salt and keep it at the place of worship. Next day of diwali take that pile of salt to cowshed and put that salt into the grass.

Private job
if you are looking for a private job and you are giving interview on and on but you are not getting the job.
Follow the instructions :-
• Bring rice khil , sugar sweet ( white ) and eatable sweet toys from the market and keep it at your place of worship and next day of diwali take the stuff and distribute that stuff among seven children evenly.
• Feed food to the blinds.
• Bring a triangular lace flag and keep that flag at the place of worship on diwali. from next day of diwali take that flag to the temple 43 days continue it will please the Goddess.

Promotion
If you are not  getting  promotion in your job or if you are unsuccessful or if you want stability avoid one thing.
• If you have old stuff like old keys or lock in your home remove that stuff promptly.

Remedies
• Take a handful of fennel seeds and tie it in a red cloth and make to parcel of that fennel seed. Keep that ten parcel at the diwali puja . next day take that parcel to any govt. institution and keep it for another 10 days. ( avoid schools, court and hospitals )
• Take pan- fry wheat flour and mix sugar in it. Take that mixture to the ants it will give stability to your job.

अगर रिश्तेदार पैसा लेकर बैठ जाते है और वापिस ही नहीं देते
रिश्तेदार कमाई नोच-नोच कर खाते है
अपने ही रिश्तेदार पैसा लेकर बैठ जाते है और वापिस ही नहीं देते ऐसा क्यूँ होता है ? क्या खुद की हुई गलतियों के कारण ही ऐसा योग बन जाता है ?
जब भी कुंडली में शनि की स्थिति खराब हो I किसी भी तरीके से शनि ब्रहस्पति से मिल रहा हो तो ऐसे में यह योग बन जाता है I कुंडली में भले ही ऐसा योग बन रहे हों लेकिन जब तक इस योग को ACTIVE न किया जाए यह योग NEGATIVE RESULT नहीं देते क्योंकि इस योग को धर्मी योग भी कहा गया है I यदि घर की परछत्ती, बैड के नीचे, सीढ़ीयों के नीचे या टेरिस पर लोहा, बाँस, सीढ़ी, कोई चौखट या टूटा फर्नीचर इकट्ठा करके रखते हैं तो निश्चय ही आपका पैसा आपका ही कोई रिश्तेदार नोच-नोच कर खाएँगे या यूँ कहें कि वो आपका पैसा ले लेंगे और वापिस नहीं देंगे I
घर की छत, परछत्ती, बैड के नीचे, सीढ़ीयों के नीचे का स्थान साफ-सुथरा रखें I
पैट्रोल, डीजल, कोयला, कैरोसीन तेल जैसी चीजें इकट्ठी करके न रखें I


Newly married couple हमारे समाज में नवविवाहित जोड़े को घर पर बुलाकर भोजन करवाया जाता है
Newly married couple
In our culture newly wedded couples are invited at home for dinner. They are treated as guest of honor. Let us see why this culture is followed and how are we benifitted after following this ritual. how does it gives us prosperity. during marriage the groom is considered as the descent of lord vishnu and bride as goddess laxmi. This is the reason calling the newly wedded home symbolises lord Vishnu and goddess Laxmi existence in the house.
We take blessings from them so that there is always prosperity and money at home. the upbringing is good and growth in generations. When we call a newly wedded home then our planet Mangal and shukra become active which increases our internal strength. increase in productivity at work and smoothness the flow of money. There is no monetary loss and on going quarrels gets resolved. Even there is improvement in the health and education of children.
हमारे समाज में नवविवाहित जोड़े को घर पर बुलाकर भोजन करवाया जाता है l उनका अतिथि सत्कार किया जाता है l यह प्रथा हमारे समाज में क्यों है ? इस प्रथा को करने से हमें क्या लाभ मिल सकता है l यह हमें किस तरह से बरकत दे सकती है l शादी के समय वर को विष्णु को अवतार माना जाता है कन्या को लक्ष्मी का रूप माना जाता है इसलिए newly couple को घर में बुलाकर प्रत्यक्ष विष्णु लक्ष्मी का वास कराया जाता है l उनका आशीर्वाद लिया जाता है ताकि घर के अंदर बरकत भी रहे और लक्ष्मी भी बनी रहे l पालन-पोषण ठीक होता रहे, संतान वृद्धि हो I जब हम अपने घर में नवविवाहित जोड़े को बुलाते हैं तो इससे हमारा मंगल और शुक्र सक्रिय हो जाता है जिससे हमारे अंदर आत्मिक शक्ति बढ़ जाती है I काम करने की ऊर्जा बढ़ जाती है और धन का प्रवाह सुचारु रूप से होना शुरू हो जाता है I रुपए-पैसे की कमी नहीं रहती और चल रहे वाद-विवाद खत्म हो जाते हैं I बच्चों की पढ़ाई व सेहत में सुधार होता है I

Loss of Pen - पेन खोना या गुम हो जाना
Loss of pen
If you are losing pen or its getting stolen or for any reason you forgetting it somewhere, lets see this all symbolises the negative effect of which planet in your horoscope and how is it going to effect your life.
Pen is very important in our life because without it we cannot do any calculations neither can we sign any cheques. Pen represents planet budh. If you lose pen, or it gets stolen or you forget
Somewhere this shows the signs of negative budh. The person whose budh is negative he will be losing pen very frequently.
it effects your business, it effects the females in the house like your sister, daughter, maternal aunt etc. Effect on your memory as well as your wordly calculations.
Remedies:-
* Soak whole green gram in a glass bowl with alum water and put it close to your forehead while sleeping. Next day morning feed the birds with that green gram.
* Give small girls things that represents planet budh.
* Give money or gifts to cheeks and take their blessings.
* Irrigate to beri tree.
पेन खोना या गुम हो जाना
अगर आपका पेन खो जाता है या चोरी हो जाता है या किसी कारण से आप कहीं भूल जाते है तो यह किस ग्रह के नेगेटिव होने की निशानी है I यह आपके जीवन पर क्या प्रभाव डाल सकता है I
पैन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि पैन के बिना हम कोई भी हिसाब-किताब नहीं लिख सकते I कोई भी चेक साईन नहीं कर सकते I पैन बुध से संबंध रखता है I अगर पैन खो जाए, चोरी हो जाए या कहीं भूल जाए तो यह बुध के नेगेटिव होने की निशानी है I जिसका बुध खराब होगा उसके पैन बार-बार खोएँगे और बार-बार चोरी हो जाएँगे I पैन खोना आपके BUSINESS को EFFECT करता है I बहन, बेटी, बुआ तथा मासी पर इसका प्रभाव पड़ता है I आपकी यादाश्त पर EFFECT पड़ता है I दुनियावी हिसाब-किताब को खराब करेगा I
उपाय:-
• एक काँच के बर्तन में एक मुट्ठी मूँग साबुत फिटकरी के पानी में भिगोकर सिरहाने के पास रखें और सुबह पक्षियों को डालें I
• छोटी कन्याओं को बुध से जुड़ी चीजें दान दें I
• किन्नरों को उपहार या पैसे देकर खुश रखें और उनका आशीर्वाद लें I
* बेरी के पेड़ को सीचें I

Dahlij - घर की दहलीज और बरकत
Be not blessed home, wastage of money, children not able to concenterate on studies, woman in the house fall sick or not able to maintain house systematically, spend your income on useless things. What are the reasons responsible for these problems.

Saturn is the root of pain but it is also considered as a planet of justice. When Rahu gets spoil in your kundali then saturn give result on the behalf of rahu. Witness represents by mercury.

you get penalized by saturn when mercury & rahu are not in your favour in your kundali. one after another illness come. children are not able to concenterate on studies Spending money on useless things. Peevishness environment in family. Family members start hiding things from one another. kids learn to steal. they start cutting your pocket. all these circumstances occure due to the lack of prosperity.
Remedies:-
* Fill copper lota with Normal water, gangajal, gomutra & unboiled milk, rest it for an hour, Wash the threshold with this for 43 days continue.
* sprinkle the mixture of normal water, gangajal, gomutra & unboiled milk with durva grass. it reduces the negativity.
* you can do both remedies for rent the home.
घर में बरकत न रहना, पैसों का wastage होना, बच्चों का पढ़ाई में मन न लगना, घर की स्त्री बीमार या घर न संभाल पाए, कमाई का बेकार की चीजों में खर्च होना कौन से कारण इसके लिए जिम्मेदार है l
शनि को दु:ख का कारक माना गया है लेकिन शनि देव न्यायधीश भी है l आपकी कुंडली में जब राहु खराब हो जाता है तो उसके आधार पर अपना फ़ैसला रखते हैं l बुध गवाह है l बुध और राहु कुंडली में कहीं आपके against हो जाए तो आपको शनि का दंड मिलता है l एक के बाद एक बीमारी का आना l बच्चे पढ़ाई पर एकाग्र नहीं कर पा रहे l अनाप-शनाप चीजों पर पैसा खर्च करना l घर के अंदर चिड़चिड़ का माहौल l परिवार में लोग एक दूसरे से चीजें छिपाना शुरू कर देंगे l बच्चे चोरी करना सीख जाते हैं l आपकी ही जेब को काटना शुरू कर देते हैं l यह सब चीजें बरकत की कमी के कारण होती है l
उपाय:-
• एक तांबे के लौटे में पानी, गंगाजल, गोमूत्र तथा कच्चा दूध भरें और एक घंटे के लिए छोड़ दें l एक घंटे बाद इससे घर की दहलीज को 43 दिन तक लगातार धोएँ l
• दूर्वा घास से छिड़काव करें जिससे negativity खत्म होती है l
• मकान या कमरा किराए पर चढ़ाने हेतु भी आप यह उपाय कर सकते हैं l

घर में चीटियों का आना ants in home
Coming ants in home
Ants are the symbol of our genic. It is believed when ants come it means our genic have come home.
Due to extreme heat on heat ants come out of their homes.
As per jyotish or spirituality ants indicates to various things in our life. It totally represents us economically.
coming of fine black ants gives physically pain. It is the symbol of diseases but it doesn’t give any financially loses. alternatively coming of red ants harm our fame.
Whenever Red ants start in home it means fight is going to be start. Occure disputes, the atmosphere of house goes unrest. Problem with senior either in office or society. Thick Black ants in home often we see the same in temple or near the peepal tree it consider auspicious. At home they come complete indicates of economic help.
घर में चीटियों का आना
चीटियाँ हमारे पितरों का प्रतीक है l ऐसा माना जाता है कि जब भी चीटियाँ घर में आती हैं तो यह संकेत होता है कि आपके पितृ आपके घर में आए हैं l
धरती के अंदर जब भी गर्मी बढ़ती है चीटियाँ अपने घरों को छोड़कर बाहर निकलने लगती है l
ज्योतिष या आध्यात्म के आधार पर चीटियाँ हमारे जीवन में बहुत सारी चीजों की ओर संकेत करती है l यह पूर्ण रूप से आर्थिक स्थिति को represent करती है l घर में बारीक काली चीटियों का आना शारीरिक रूप से कष्ट देने वाली होती है l यह बीमारी का संकेत हैं लेकिन यह आर्थिक रूप से नुकसान नहीं देती l घर में लाल चीटियों का आना आर्थिक, सामाजिक, मान-प्रतिष्ठा को क्षति पहुँचाता है l जब भी घर में लाल चीटियाँ आनी शुरू हो जाए इसका मतलब यह कि झगड़ा शुरू होने वाला है l वाद-विवाद हो सकता है l घर का माहौल खराब हो सकता है l आफिस में या समाज में अपने seniors के साथ परेशानी आती है l घर में मोटी काली चीटियाँ जो अक्सर मंदिर या पीपल के आस-पास देखी जाती है वो शुभ मानी जाती है l
घर में इनका आना पूर्ण रूप से आर्थिक मदद का सूचक है l
उपाय:-
* भूरी या लाल चीटियों को तिलचौली डालें घर से बाहर l
* बंदरों को गुड़, चना खिलाएँ l

सोना भी दे सकता है नुकसान
सोना भी दे सकता है नुकसान
gold is jupiter and jupiter represents savings. Loss of gold, selling or debting gold indicates negative jupiter. Elderly people of the house are either sick or are in trouble. your income gets spent on useless things. you get success in life but there is no progress in life style. Education of children is spoilt and you spend money on useless things.
Remedy:-
* Touch the feet of elderly person.
* Serve the pipal tree.
* Sit near the pipal tree.
* Don't hurt elderly person.
सोना ब्रहस्पति का रूप है l जिस घर में सोना होता है वो घर को बहुत समृद्ध माना जाता है लेकिन किसी भी कारण सोना बिक जाए या गिरवी हो जाए तो इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
सोना ब्रहस्पति का रूप है और ब्रहस्पति बरकत होती है l सोना खोना, बिकना या गिरवी होना ब्रहस्पति के नेगेटिव होने की निशानी है l आपके बड़े-बुजुर्ग या तो बीमार रहने लगते हैं या किसी कष्ट में रहने लगते हैं l आपकी इनकम बेकार की चीजों में खर्च होने लगती है l आपकी तरक्की होती है लेकिन जीवन स्तर में कोई progress नहीं होती l बच्चों की education धीरे-धीरे खराब होने लगती है l
उपाय:-
* बड़ों के पैरों को छूकर आशीर्वाद लें l
* धर्म स्थान पर चने की दाल देते रहें l
* पीपल की सेवा करें l
* कुछ देर पीपल के पास बैठें l
* बड़ों का अनादर न करें l

अस्त-व्यस्त घर भी देता है Problems
Home decor and its condition reflect the personality of any person. if household goods are fragmented for any reason. it is a sign of negative venus.
Venus is getting spoilt by rahu but because of bad venus, relationship between husband and wife are disturbed. Luxury is disturbed. this sort of person cannot live comfort life. Even though he earns money but cannot indulge it.
Remedy:-
* Burry a blue flower in a lonely place for 43 days continue.
* Keep the house Systematically.
* Fill the water in a copper lauta and sprinkle water with durwa grass.
* offer 5 laddu in lord ganesha on friday.
अस्त-व्यस्त घर भी देता है Problems
घर की साज-सज्जा तथा हालात किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाती है l
अगर घर का सामान बिखरा रहता हो कारण चाहे कुछ भी हो यह शुक्र के खराब होने की निशानी है l शुक्र राहु से खराब हो रहा है लेकिन शुक्र की खराबी के कारण मियाँ-बीवी के संबंध खराब हो जाते हैं l घर की सुख-शान्ति खराब हो जाती है l luxury खराब होने लगती है l ऐसा इंसान comfort life नहीं जी पाता l income भले ही कर ले लेकिन उसका भोग नहीं कर पाता l
Remedy:-
* एक नीले फूल को शाम के समय वीराने में दबाएँ 43 दिन लगातार l
* घर को सुव्यवस्थित रखें l
* तांबे के लौटे में पानी भरें तथा दूर्वा घास से घर में छिड़काव करें l
* 5 लड्डू गणपती जी के मंदिर में चढ़ाएँ शुक्रवार को l

Torn Undergarments - फटे अंडर गारमेंट
Torn Undergarments:-
Our clothes are the mirror of our lives. What relationship undergarments have with our planet and how does any planet gets effected if we have to wear torn undergarments.
Undergarments belong to our planetary. Lower and upper area whatever we wear that represents our moon and saturn.
Moon represents our money and saturn represents our treasure. If we wear dirty or torn clothes due to any reason it means moon and saturn is going to be negative.
Your undergarments get torn again and again. If you are wearing torn or dirty clothes knowingly unknowingly in this case it seems to bring mental, family & economically problems your gradually tend to spend accumulated wealth. you begin to feel the atmosphere of unrest indoors.
Remedy:-
* Do not wear torn Undergarments.
* feed to crows.
* Wash the threshold with clean water regularly.
* If you are living in south facing home spread silver patra on threshold of house.
Pour some unboiled milk during bath.
Keep ganga bath whenever you get oppurtunity.
हमारा पहनावा हमारे जीवन का आईना है I यह हमारे व्यक्तित्व को बताता है I हमारे UNDERGARMENTS क्या इनका भी हमारे ग्रहों से कोई संबंध है I अगर हम फटे UNDERGARMENTS पहनते हैं तो क्या हमारा कोई ग्रह NEGATIVE होता है I
UNDERGARMENTS पूर्ण रूप से हमारे ग्रहों से संबंध रखते हैं I LOWER और UPPER AREA में हम जो भी UNDERGARMENTS पहनते हैं वो हमारे चंद्रमा और शनि को प्रतिनिधित्व करते हैं I चंद्रमा हमारे धन को और शनि हमारे खजाने को REPRESENT करता है I अगर किसी भी कारण हम मैले या फटे कपड़े पहनते हैं तो शनि और चंद्र के NEGATIVE होने की निशानी है I
अगर आपके UNDERGARMENTS बार-बार फट रहे हैं I जाने-अनजाने आप फटे UNDERGARMENTS पहन रहे हैं, भले ही आप बाहर से सुंदर या ब्रांडेड कपड़े पहन रहे हैं जिससे पारिवारिक, मानसिक तथा आर्थिक दिक्कत आने लगती है I आपका संचित धन धीरे-धीरे खर्च होने लगता है और आपके घर के अंदर अशांति का माहौल महसूस करना शुरू कर देते हैं I
Remedy:-
* फटे UNDERGARMENTS न पहनें I
* कौओं को FEED कराएँ I
* घर की दहलीज को साफ पानी से धोते रहें I
* अगर आप दक्षिणमुखी मकान में रह रहे हैं तो दहलीज के नीचे चाँदी का पतरा बिछाएँ I
* स्नान के पानी में कच्चा दूध मिलाकर नहाएँ I
* गंगा स्नान करते रहें I    

घर का गार्डन और व्यापार
Garden and business
Everyone is in habit of making garden in modern time but we make garden on roof of the house due to less space let's see which planet it causes harm and effect our life.
Gardening represent planet Mercury. when we start gardening on roof of the house then he face many harms in whichever chart  is caused by weak Mercury.
it affects sister, daughter & aunt.
It affects our business
Neuro problems, Mentally problems, Frequent fits, Memory loss so quickly. these circumstances occure due to gardening on roof of the house
Don't keep broad leaf plants in house
Always keep flower plants
Always keep small plants
आज के आधुनिक युग में garden बनाने का शौक हर किसी को होता है लेकिन जगह के अभाव के कारण हम अपनी छत पर ही garden बना लेते हैं l यह हमारे किन ग्रहों को effect करता है l इसका हमारे जीवन पर क्या effect पड़ सकता है l
हरियाली बुध से represent होती है l जब हम अपने घर की छत पर ही gardening करना शुरू करते हैं तो जिंदगी भी कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में होता है l उनके लिए बहुत नुकसानदायक होता है l बहन बेटी, बुआ, मासी को प्रभावित करता है l नसों से जुड़ी परेशानी, दिमागी परेशानी, fits पड़ना, यादाश्त धीरे-धीरे कमजोर पड़ना l यह सारी चीजें घर की छत पर gardening करने की वजह से होती है l
जिन लोगों की कुंडली में बुध अच्छा हो तो वो लोग इससे फायदा उठा सकते हैं l
कोर्ट-कचहरी, पागलखाना, वीराना जैसी स्थितियाँ छत पर gardening के कारण हम face करते हैं l
Remedy:-
अगर छत पर garden बना है और हटा न पाएँ तो चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें l
फूल वाले पौधे आप रख सकते हैं l
झाड कदापि न रखें l
Now a days everyone is in habbit of making garden but we make gardening on roof of the house because lack of space in house.
* It effects us which planet. How does it effect on our life.
* Gardening represent by Mercury planet. When we start gardening on roof of the house then various losses occure Those who have weak mercury in kundali.
* It effects sisters, daughter & aunt.
* It effects our business
* Neuro problems, Mentally problems, frequent fits, Memory loss. These Circumstances occure due to gardening on roof of the house.
* Those who have Mercury in good condition gets profit in life.
* Such type of circumstances as like court, mental hospital & Wild occure due to gardening on roof
Remedy:-
* Do not keep broad leaf plants.
* You can keep flower plants on your roof.
* Always keep small plants.     

Account Check
बार-बार खाते देखने की आदत दे सकती है – डिप्रेशन
Repeatedly Checking the bank Accounts
Repeatedly Checkings the bank account, taking care of minute details & then getting tense because of all the calculations & creating tensions for others as well is a bad habbit. Let's see this habbit represent which planet & how it affects our life.
Checking bank accounts is a good but getting worried because of that, keeping track of small-small expenses incured during the day & getting trapped in the calculations gives negative effect on your planet moon.
Such type of people are stingy. they start taking account details from everyone due to which they loose respect & fame within family members. They are in depression & make others also tense. they keep collecting & saving money & are not able to use there own savings in themselves.
Negative Symptoms of moon in your kundli
* An old pendulum watch in the house
* Old mixer grinder
* Shivling
* Enchanting bells in the house or bells kept in the house
* This sort of people cannot enjoy his life
* They cannot give happiness to their family
this is the reason it brings negative effect on the son & money is lost because of children.
Remedy:-
* Paste picture of lord shiva in smadhi state
* Remove shivling from house
* Remove Pendulum watches from house
* Remove mixer grinder in non working condition from house
* Drink water of holy place
बार-बार खातों की जाँच करना, छोटी-बड़ी चीजों का ख्याल करना, उसी के कारण परेशान रहना तथा दूसरों को परेशान करना l यह एक बुरी आदत है l यह आदत किस ग्रह के कारण होती है l इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

खातों की जाँच करना अच्छी आदत है लेकिन उसके कारण अत्यधिक चिंतित होना, दिन में किए हर छोटे से छोटे खर्च का हिसाब रखना l जब हिसाब के जंजाल में फँसते चले जाते हैं तो आपका यह चंद्रमा के negative होने की निशानी है l
ऐसा इंसान कंजूस होता है l
हर किसी से हिसाब लेना शुरू देता है जिसके कारण खुद परिवार में आदर खत्म हो जाता है l
खुद डिप्रेशन में रहता है और दूसरों को भी परेशान करता है l
खुद पैसा इकट्ठा करके छोड़ जाता है खुद अपनी savings को प्रयोग नहीं कर पाता l

Negative symptoms of Chandra in your home
• घर में पुरानी पेंडुलम वाली घड़ी
• पुरानी मिक्सी
• शिवलिंग
• घर में घंटियाँ बजे या रखी हुई हो
• जीवन को कभी भी enjoy नहीं कर पाता
• अपने परिवार को कभी खुशी नहीं दे पाते
• पुत्र संतान के कारण पैसा नष्ट होता है

Remedy
• समाधि में बैठे शिवजी की फोटो लगाएँ l
• घर से शिवलिंग हटाएँ l
• पेंडुलम वाली घड़ी हटाएँ l
• खराब मिक्सी घर से हटाएँ l
• धर्मस्थान का पानी पिएँ या धर्मस्थान का पानी घर में स्थापित करें l
• जब भी मौका मिले मंदिर में चने की दाल देते रहें l
• बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते रहें l
• बड़ी बुजुर्ग स्त्री से साबुत चावल लेकर उसे सफ़ेद कपड़े में बाँधकर अपने पास रखें l
• एक चाँदी के लौटे में चावल भरकर उसमें 4 चाँदी के चकोर टुकड़े डालकर घर के मंदिर में रखें l


बिजली की चोरी कर सकती हे संबन्धो की खराबी
We steal electricity because of little greed. We try to reduce electricity bill in whatever way we can but this habbit effects on life let is see how this relates to our planets ?

Saving is necessary but stealing is not a good habbit.
Sun and Rahu is more active in negative sense when we steal electricity & it becomes grahan yog.

Alligation, Defamation and paralyisis attack occure.
Such Conditions create when sun & rahu is weak in any kundali.
you will have to face many problems as like bad relations with inlaws, go to prison because of any reason & downfall once in a time etc. it all because of steal electricity regularly 
Frequent visit to police station.
Others blame their head ascendant.
Remedy:-
• Flow Raw coal
• Next day flow unboiled milk after flow the raw coal
• Feed to ants with tilchauli (mixture of wheat flour, Powdered sugar, ghee & sesame). You can do this remedy if you are facing legally problems or you are stuck in any court case.
• Tie a fist of fennel in red cloth & place it under the pillow at night
• Always keep silver Square piece
• Spread empty bags of sugar on the roof in house

छोटे से लालच के लिए हम बिजली की चोरी करते हैं l कोशिश करते हैं कि किसी तरह बिजली के बिल को कम कर सकें लेकिन यह आदत किस तरह हमारे जीवन पर प्रभाव डालती हैं ? किन ग्रहों से इसका संबंध है ?
पैसा बचाना बहुत जरूरी है लेकिन चोरी करना एक बुरी आदत है l जब हम बिजली की चोरी करते हैं तो हमारा सूर्य और राहु negative sense में active हो जाता है और ग्रहण योग बनाता है l
लांछन लगना, मान-हानि और paralysis attack होता है l
जिसकी भी कुंडली में सूर्य, राहु कमजोर स्थिति में हो तो इस तरह की स्थिति बनती है l
यदि आप नियमित रूप से बिजली की चोरी करते हैं तो ससुराल से संबंध खराब, जेल जाने की स्थिति और जीवन में एक बार downfall देखना पड़ता है l थाना-पुलिस के चक्कर लगते हैं l दूसरों का इल्जाम आपके सिर लगता है l
Remedy :-
* कच्चा कोयला जल प्रवाह करें l
* अगले दिन कच्चा दूध जल प्रवाह करें l
* भूरी चीटियों को तिलचौली डालें l
* अपने सिरहाने के नीचे सौंफ लाल कपड़े में बाँधकर रखें l
* चाँदी का एक चकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें l
* चीनी की खाली बोरी घर की छत पर रखें l

Effects of gifted Watch
Often we give watches as gifts but we are not aware whether it is benificial for us or not, to which planet it is related and how will it affect us.
Watches represents our relations. They are in turn representing our planet Mercury. We gift watches on various occasions like marriages, birthday etc.
When watches are in working condition it depicts that the planet Mercury is active in a possitive Manner. Therefore, Watches should never be stopped.
If a watch recieved as a gift is kept in a non working condition, then rahu entirely affects Mercury.
So if a gifted watch is kept in non working condition then Mercury shows the negative effects of rahu like conditions prevails where one would be visiting mental hospital, police station, hospital etc.
Therefore it is necessary that watches or clocks are kept in working condition always.

उपहार में मिली घड़ी शुभ या अशुभ
अक्सर हम लोग एक दूसरे को घड़ियाँ उपहार में देते हैं लेकिन यह हमारे लिए शुभ है या अशुभ ?
कौन से ग्रह से संबंध रखता है और हमारे लिए किस तरह से प्रभाव देता है ?
घड़ियाँ आपसी सम्बन्धों को प्रदर्शित करती हैं l शादी-ब्याह, जन्मदिन तथा अन्य अवसरों पर भी घड़ियाँ उपहार में दी जाती है l घड़ी बुध से संबंध रखती है l जब घड़ी चल रही होती है तो यह बुध के positive sense में active होने का रूप है जिसको कभी रुकने नहीं देना चाहिए l गिफ्ट में मिली घड़ी बंद रखने से राहु पूर्ण रूप से बुध को प्रभावित करता है l उपहार में मिली घड़ी बंद रखने से या खराब होने से बुध, राहु का प्रभाव देना शुरू कर देते हैं l पागलखाना, जेलखाना, दवाखाना जैसी स्थितियाँ पैदा हो जाती हैं अतः घड़ी हमेशा चालू रखें l

Are You Sleeping With Your Phone Next To Your Bed
Mobile
If you keep any electronic commodities like mobile, laptop or such kind of things beside you when take a sleep it will affect you badly. Because electronic items are related to rahu if you keep them aside you when you are sleeping it will degrade your sun, moon and mercury.
Before getting actually bad every palnet gives indications of things getting awful.

Symptoms:
• It affects your sleep.
• It increases your anxiety level.
• Your routine get disturb.
• You make ivory tower.
• You become lethargic.
• You suffer from brain diseases.
• If you suffer from heart attack it all because of rahu.
• Some people constantly use mobile at night and when they wake up they instantly see their cell phone due to which their personality and their thoughts become negative.

Prevention:
• Take one blue flower and swivel it anticlockwise from your head and flush it continue 27 days.
• Keep a bowl of water aside your head at night and through this water in the tree in the next morning.
• If you feel depression and if you can’t sleep at night so use milk which is not boiled in the bathing water.
• Take handful of fennel seeds and put this seeds in red cloth and stitch this cloth and keep this cloth aside your head when you sleep at night it will increase your confidence level.
• Have your food in kitchen.

Symptoms of planet - ketu 
* Downfall
* Problems related with son
* Start spoiling name, fame & honor
* Lower abdominal problems
* Backbone related problem
Indications of bad ketu :-
* Secretly bearing losses
* Car theft
* Misery to son
* Broken bed or sounds coming from bed
* Kidney related problem like sugar etc caused to you or any of your family members
* obese mice entering the house
* death of your pet dog
* death of any street dog caused by you because of any reason
Remedy for bad ketu :-
* Serve to dogs
* Bed should be proper and should make no noise.
* Give some gifts, toys or sweet-salt candies
* To small kids continuously
* Offer laddus or durwa grass to lord ganesha
* Wear gold in ears
* Use saffron on your ears
* Don’t harm to living animals in your surroundings
* Give bananas in temple
* Distribute bananas to beggars or poor people
* Offer blankets to beggars
ग्रह संकेत देते हैं - केतू
* अर्श से फर्श की ओर l
* पुत्र संतान से जुड़ी परेशानी l
* नाम, मान-सम्मान खराब होना शुरू l
* नाभि से नीचे के रोग होना l
* रीढ़ की हड्डी की दिक्कत l
केतू की अशुभता हेतु लक्षण :-
* गाड़ी चोरी होना l
* पुत्र संतान को कष्ट l
* पलंग टूट जाना या चरमराहट आना l
* आपको या आपके घर में किसी को शुगर, किडनी से जुड़ी दिक्कत आना l
* घर में मोटे चूहों का आना l
* आपके द्वारा कोई गली का कुत्ता मर जाए l
* घर का कुत्ता मर जाए l
केतू की अशुभता हेतु उपाय :-
* कुत्तों की सेवा करें l
* पलंग को ठीक रखें l
* छोटे बच्चों को उपहार, खिलौने देते रहें l
* गणपति जी को लड्डू चढ़ाएँ या दूर्वा घास चढ़ाएँ l
* आस-पड़ोस में रह रहे जानवरों को नुकसान न पहुंचाए l
* कानों में सोना पहनें l
* कानों पर केसर लगाएँ l
* घर के ऊपर गोटे वाला तिकोना झण्डा लगाएँ l
* केले मंदिर में दें l
* केले गरीबों तथा भिखारियों में बाँटें l
* भिखारियों को कंबल दान दें l