Wednesday, May 9, 2018

SUN 11TH HOUSE||LALKITAB GRAMMAR ONLINE CLASSES||SURYA KA 11th HOUSE


SUN 11TH HOUSE||LALKITAB GRAMMAR ONLINE CLASSES||SURYA KA 11th HOUSE
THIS SUN 11TH HOUSE
LALKITAB GRAMMAR ONLINE CLASSES
सूर्य ग्यारहवें घर में
# 11 घर लाभ का घर होता है यहाँ कोई भी ग्रह उच्च का तथा कोई नीच का नहीं होता l 11 घर शनि और गुरु ग्रह से संबन्धित होता है l
# सूर्य 11 घर - सूर्य आपके पिता तथा बड़े-बुजुर्ग हैं l
यहाँ पर सूर्य की स्थिति कुछ ऐसी रहेगी कि शनि के अंधकार में सूर्य का प्रकाश छिप जाएगा यानी सूर्य का अपना वजूद उतना प्रभावशाली नहीं रहेगा जितना कि शनि का l
यहाँ पर शनि को किसी भी तरह से खराब करना यानी शराब, अंडा, मांस तथा मछ्ली का सेवन न करना सूर्य के शुभ फल देगा l
# सूर्य 11 घर वाले इंसान की विशेषताएँ :-
* अच्छे ठाट-बाट वाला
* जुबान में नम्रता
* आदरपूर्वक व्यवहार
* अच्छे links
* ब्रांडेड कपड़े पहनना
* अच्छा खाना खाना
* नरम दिल वाला
* दूसरों के लिए positiveness
इन गुणों को लेकर सूर्य 11 घर वाला अपने जीवन में शुभ फलों को प्राप्त करेगा l
सूर्य 11 घर वाला यदि शनि के विपरीत कार्यों को करता है तो सूर्य जोकि शनि के घर में आकर बैठ गए हैं तो वो शनि के हिसाब से ही अपना फल देंगे और गुरु भी खराब फल देने शुरू कर देगा l शराब, अंडा, मांस तथा मछ्ली का सेवन करे तो ईर्ष्या की भावना आनी शुरू हो जाती है, दूसरों के लिए हमेशा negative ही सोचता है और 45 साल की उम्र तक ऐसा ही चलता है l
शराब, अंडा तथा मांस का यदि नियमित रूप से सेवन करता रहे तो संतान होने में दिक्कत, 45 साल तक तरसना पड़े और यदि किसी तरीके से हो भी जाए तो हुई न हुई एक बराबर l
# सूर्य 11 घर वाला इंसान का अपनी जुबान से बार-बार पलटना या झूठ बोलना आपके शनि देव को खराबी देगा और जुआ, सट्टा खेलना, शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना सूर्य की नकारात्मक्ता को बल मिलता है l
# सूर्य 11 घर और चंद्रमा 5 घर - मृत्युतुल्य घटनाएँ घटित होती है, ऐसे इंसान की आर्थिक स्थिति कभी रोटी, कभी बोटी जैसी रहेगी, जीवन में fluctuation जैसी स्थिति रहती है l
# सूर्य 11 घर और चंद्रमा 8 घर - धोखाधड़ी, मुफ्त का खाना या कामचोर होना जैसी स्थिति, 45 वर्ष तक संघर्ष रहना जैसी स्थिति रहेगी, कामचोरी करना आपको सूर्य के नीच फल देगा l
# सूर्य 11 घर के परहेज और उपाय :-
* शराब, अंडा,माँस तथा मछ्ली का सेवन न करे l
* कडवे वचन न कहें l
* संतान, आर्थिक या शारीरिक दिक्कत के समय मूली, गाजर, शलगम, बादाम मंदिर में रखकर आए, आप चाहे तो अखरोट भी रख सकते हैं - 43 दिन लगातार l
* शारीरिक दिक्कत के समय शमशान घाट का पानी या अस्पताल का पानी पीना बेहद लाभप्रद सिद्ध होगा आप चाहे तो स्नान के पानी में भी मिलाकर स्नान कर सकते हैं l
* सात्विक्ता रखें l
* बड़े-बुजुर्गों द्वारा बनाए नाम को बनाकर रखें l
* बड़ों के द्वारा प्रयोग की हुई चीजों को अपने प्रयोग में लें जैसे :- पेन, घड़ी इत्यादि l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126

No comments:

Post a Comment