Wednesday, May 9, 2018

कलाई||Benefits of wearing kada#watch#red,black,yellow thread, green and red bangles in hands


कलाई||Benefits of wearing kada#watch#red,black,yellow thread, green and red bangles in hands
1#The benefits of tying a Thread (Moli ) on the wrist
2#Gold Bracelet Women AND MAN
3#benefits of wearing kada in hands
4#Importance of wearing a wrist watch
5#Black Thread Will Save you From all the Problems
6#advantage of copper bracelets
7#Amazing benefits of wearing silver
8#benefits of green and red bangles
लाल किताब में कलाई को तीसरे घर से संबन्धित होती है l कलाई को हमारी ताकत का सूचक माना गया है l
# कलाई पर मोली या कलावा बाँधना - कलावे में 3 देवताओं का वास माना गया है या 3 नाड़ियाँ प्रभावित होती हैं जो हमारे शरीर की कोशिकाओं को प्रभावित करती है l कलाई पर मोली बाँधने से आपके शरीर का accupressure point active होता है जो हमारे शरीर को ताकत देता है l blood circulation को संतुलित रखता है, क्रियाओं को नियंत्रित करता है l आत्म विश्वास को बढ़ाता है l diabetes, hipertention, दिल से जुड़ी बीमारियों पर कंट्रोल होता है l 
* सूती कलावा मंगल नेक है जिससे आपका आत्म विश्वास बढ़ता है, निरोग होते हो l
* चमकदार लाल धागा मंगलबद्ध है l
* कलाई पर काला धागा बाँधना - काला धागा शनि है और जब तीसरे घर में आते हैं तो आपको मेहनती, परिश्रमी बनाते हैं, ऐसा इंसान आलसी नहीं होता और अपने छोटे से छोटे काम को खुद ही करता है चाहे कितनी ही ऊँची post पर क्यों न हो l
* कलाई पर पीला धागा बाँधना - पीला धागा गुरु है, ऐसा इंसान अपने पूरे परिवार को पालने की क्षमता रखते हैं l सरपंच की भूमिका निभाते हैं, सबके लिए समान रूप से कार्य करते हैं l
* कलाई पर चाँदी का कडा पहनना - कलाई पर चाँदी का कडा पहनने से चंद्रमा तीसरे घर में place होते हैं ऐसे में जीवन में मिलने वाला धोखा आपको जीवन में उभारेगा और आर्थिक नुकसान आपको दुगुना लाभ देगा, स्वभाव में शीतलता और कार्य क्षेत्रों में उन्नति मिलती है इसलिए चंद्रमा को यहाँ place करने से आपके मन-मस्तिष्क पर control रहता है l
* कलाई पर तांबे का कडा पहनना - ऐसे में सूर्य को तीसरे घर में place करते हैं, ऐसा इंसान एक पिता की भांति अपने छोटे भाई-बहनों को अपने बच्चों की तरह पालता है, तरक्की दिलाता है l
* कलाई पर सोने का कडा पहनना - जिस तरह पीले धागे का रोल होता है इसी तरह सोने का कडा पहनने का महत्व होता है l
* कलाई पर घड़ी पहनना - चैन वाली घड़ी, पट्टे वाली घड़ी और डिजिटल घड़ी
घड़ी विशेषकर बुध से संबन्धित होती है, डिजिटल घड़ी राहु से संबन्धित होती है, सोने के चैन वाली घड़ी गुरु से, silver chain राहु से संबन्धित होती है l
कलाई पर कुछ भी पहने उससे हमारा तीसरा घर activate होता है l
गुरु और बुध मिलकर राहु बनते हैं और तीसरे घर में राहु उच्च के माने जाते हैं l जिन लोगों को सामाजिक काम करना हो, दूसरों को शिक्षा देनी हो उनका राहु ग्यारहवें घर से संबंध न रखे तो ऐसे में गोल्डन वाली घड़ी पहनते है या silver स्टील चैन वाली पहनते हैं तो राहु activate होता है l
* पट्टे वाली घड़ी बुध और शनि का मेल है l शनि-बुध आपस में मिलकर एक दूसरे को सहयोग देते हैं l जो लोग दूसरों को शिक्षा देना चाहते हैं, दूसरों को command देना चाहते हैं उनके लिए कलाई पर पट्टे वाली घड़ी पहनना लाभदायक होता है l
* कलाई पर 4 चाँदी की मीणा लगी चूड़ियाँ पहनना - मन को शांत करता है, चंद्रमा और मंगल को एकत्रित किया है l
* चंद्रमा और मंगल के मिलने से महालक्ष्मी योग बनता है, घर में शांति रहती है, रिश्तों में सुधार आता है, पैसे का परवाह सुचारु रूप से चलना शुरू हो जाता है l
* कलाई पर काँच की चूड़ियाँ पहनना - सुहागने लाल रंग की चूड़ियाँ पहनती है और 9 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को हरे रंग की चूड़ियाँ पहनाई जाती हैं ताकि उनका बुध मजबूत हो, उनकी बुद्धि विकसित हो, काँच बुध है और लाल रंग मंगल है अतः मंगल मंगल और बुध मिलकर शनि बनाते है यानी ऐसा इंसान मेहनती और परिश्रमी बनता है यानी राहु स्वभाव होता है यानी यहाँ पर नवविवाहित जोड़े को लाल रंग की चूड़ी पहनने का अर्थ यही है कि दूसरे घर जाकर वो सभी के साथ जुट जाएगी l मेहनत करने से नहीं घबराएगी l आत्मविश्वास बना रहेगा l आत्मसम्मान बना रहेगा l राहु के कारण काम में बिजली की तरह गति रहेगी l बुध के कारण बुद्धि, मंगल के कारण जोश, शनि के कारण मेहनती होना जैसी स्थिति रहेगी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment