Wednesday, May 9, 2018

mathe par tilak ka mahtaw#tilak kyon lagaya jata hai


mathe par tilak ka mahtaw#tilak kyon lagaya jata hai
माथे पर तिलक का महत्व#तिलक क्यों लगाया जाता है ?
माथे पर तिलक लगाने का विधान काफी समय से चला आ रहा है, लाल तिलक, केसर्म भभूत, हनुमान सिंदूर, चन्दन का तिलक अलग-अलग तरह के होते हैं और हर तिलक का अपना-अपना महत्व होता है और ग्रहों से इनका एक अलग संबंध होता है l
लाल किताब में माथे को पहले घर से जोड़ा जाता है, माथे के बीच का हिस्सा दूसरे घर से जोड़ा जाता है और पहला घर और दूसरा घर कहीं न कहीं आपस में जुड़े हुए होते हैं इसलिए माथे पर तिलक लगाने पर पहला घर भी प्रभावित होता है l
पहला घर नौवें और पांचवें घर से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ होता है l
लाल रंग के तिलक को सूर्य माना जाता है, भौओं के बीच तिलक लगाने के पीछे क्या तथ्य है l तिलक लगाने वाले क्षेत्र को तीसरी आँख भी कहा जाता है इस दृष्टिकोण पर एकाग्र करने पर ध्यान केन्द्रित होता है l meditation लेवल को ऊँचा करता है और positivity आती है l
# तिलक लगाने से आँखों और सूक्ष्म दिमाग को ताकत मिलती है, pressure बनता है जिससे रक्त का प्रवाह बढ़ता है और हमे सिर दर्द, आँखों में दर्द से राहत मिलती है l
# तिलक लगाने से एकाग्रता बढ़ती है, तिलक हमारे विजय का सूचक होता है, मंगल कार्य के समय अक्सर तिलक लगाने का विधान है, मेहमानों के आने पर हल्दी का तिलक लगाया जाता है जिसे नेग के रूप में माना जाता है जिससे negative vibrations कट जाती है l गुरु का तिलक होने के कारण बरकत बढ़ती है l
* रोली का तिलक - रोली का तिलक मंगल कार्यों के समय लगाया जाता है, खुशी, तीज-त्यौहार पर रोली का तिलक लगाया जाता है जिसे हमारा मंगल शुभ होता है l नजर कटती है, मांगलिक कार्य सम्पन्न होते हैं, आत्मविश्वास निर्मित होता है l
* कुमकुम का तिलक - कुमकुम का तिलक हमारे मन-मस्तिष्क को ठंडा रखता है l स्त्रियॉं के लिए कुमकुम का तिलक लगाने का रिवाज इसलिए बनाया गया है l
* हनुमान सिंदूर - आत्म विश्वास को बढ़ाता है, मेहनती बनाता है, नेतृत्व क्षमता पैदा करता है l
* सफ़ेद चन्दन - चंद्र और शनि का मेल कहा गया है, आपको एकाग्रता देता है l
* दही का तिलक लगाना - शुक्र का तिलक माना गया है l दही का तिलक लगाने से ग्रहस्थ जीवन के प्रति वैराग्य की जो भावना होती है उसे खत्म करता है l
* भभूत का तिलक लगाना - राहु और बुध से संबन्धित होता है l बुध 9, 11, 12 घर में हो और आप भभूत लगाते हैं तो आपको नुकसान झेलना पड़ता है l भभूत का तिलक आपको वाक शक्ति में निपुण करता है, दूसरों को अपनी तरफ attract करने की कला आती है l
* काला तिलक लगाना - शनि का तिलक माना गया है l हवन का तिलक शनि, राहू, केतू की शांति का तिलक माना गया है जिससे आपके शनि, राहु, केतू की negativity control होती है l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment