Thursday, May 31, 2018

financial problem||financial stability||financial growth in astrology


financial problem||financial stability||financial growth in astrology
1# Income source
2# Saving possibilities
3# Expenditures
4# Solution
#सातवें घर से businessman को consider किया जाता है और छठे घर से नौकरी को consider किया जाता है l
दसवें घर से आय के स्त्रोत को देखा जाता है, चौथा घर आपके सुख को represent करता है l
#बचत कुंडली के दूसरे घर से देखी जाती है और लाभ ग्यारहवें भाव से देखा जाता है इसी के साथ-साथ गुरु और शनि को भी देखा जाता है l
#छठा घर बुध, बारहवाँ घर यानी राहु इन ग्रहों का खराब होना आपके खर्चों को बढ़ाता है l
#चंद्रमा को किसी भी तरीके से खराब करना यानी माता के साथ misbehave करना, दूध जलाना, फाड़ना, सुखाना, पीने के पानी को गंदा करना, चाँदी, चावल से जुड़ी चीजों को खराब करना चंद्रमा को खराबी देता है l
#North-East दिशा में पानी की जगह अग्नि को स्थापित किया जाता है यानी चूल्हा रखते हैं या लाल रंग करते हैं तो चंद्रमा खराब होना शुरू हो जाएगा, आर्थिक दिक्कतें आनी शुरू हो जाएँगी l
#दसवाँ घर आपका कर्म का स्थान है जोकि आपकी west दिशा है जो शनि की दिशा है और वहाँ पर wastage जमा करने पर शनि खराब होगा यानी शनि खजांची है और शनि के खराब होने पर पैसे के प्रवाह को आप सुचारु रूप से चला नहीं पाएँगे l
Website:- www.yourastrohelp.com /
Email:- contact@yourastrohelp.com
Our watsapp no:- 9654244125
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126

Tuesday, May 29, 2018

How to sleep better||Anidra||Neend na aana||Easy tips to sleep


How to sleep better||Anidra||Neend na aana||Easy tips to sleep

नींद न आना, नींद आने के उपाय, अगर नींद न आए तो क्या उपाय करे या क्या करना चाहिए
#नींद न आने के कारण
* कुंडली का चौथा घर किसी भी तरीके से पीड़ित हो रहा हो l
* कुंडली के छठे घर में चन्द्र देव हो तो मन परेशान होता है जिस कारण ज्यादा समय तक स्थिर नहीं हो पाते और छोटी-छोटी बात पर अपने मन को अंदर ही अंदर कुरेदना शुरू कर देते है जिसके कारण मन परेशान होता चला जाता है और ऐसे में लगातार चाँदी, चावल, दूध तथा पानी का दान करना चंद्रमा को ओर कमजोर करेगा जिससे मन ओर कमजोर होगा l
* छठे घर के केतू का पक्का घर है और बुध अपनी जड़ राशि में है बुध और चंद्रमा आपस में शत्रु है साथ ही चंद्रमा और केतू आपस में शत्रु है l
उदाहरण के लिए :-
चंद्रमा दूध, बुध फिटकरी और केतू नींबू है l दूध में फिटकरी जाए या नींबू दूध फट जाता है यानी मन की स्थिति ओर कमजोर हो जाती है, वहम का बहुत जल्दी शिकार होना जिसका सीधा असर आपकी नींद पर पड़ता है l
#शनि सातवें घर में - आय लाखों में होती है, चिंता बहुत जल्दी ले चाहे वो पारिवारिक ही हो, यदि बीमार हुआ तो उससे जुड़ी सभी बातों पर बारीकी से जाँच शुरू कर देता है जो भले ही फायदा दे रही हो लेकिन कहीं न कहीं मानसिक चिंता देता है l
#बुध आठवें घर में - पुरानी-पुरानी बातों को कुरेद-कुरेद कर अपने मन को खुद ही परेशान करता रहता है l
#चंद्रमा दसवें घर में - सूर्य ढलने के बाद दूध का सेवन मानसिक परेशानी देता है जिससे नींद भी परेशान होती है
#चंद्रमा बारहवें घर में - रात की सुनामी है, रात को मानसिक स्तर गिरने शुरू हो जाएगा जिससे नींद भी खराब होती है l
#मंगल बारहवें घर में - रात को सोने से पहले किसी न किसी से बहस जरूर करेगा l बी.पी बढ़ा हुआ होगा जिसके कारण नींद खराब होगी l
मंगल कुंडली के बारहवें घर में बैठे हो तो चंद्रमा कहीं भी हो खराब हो जाता है l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Monday, May 21, 2018

SIMPLE WAY TO SAVE MONEY||PLANET AND SAVINGS||HOW TO SAVE MONEY TIPS#MONEY TIPS


SIMPLE WAY TO SAVE MONEY||PLANET AND SAVINGS||HOW TO SAVE MONEY TIPS#MONEY TIPS
#जिन लोगों ने कमाया, बचत की लेकिन उसका भोग नहीं किया, इसके हेतु आपको अपने चौथे घर को active करना होगा, घरवालों के साथ संवाद करें तथा उन्हें उचित समय दें l
#अगर आपका दसवां घर खाली है, बड़े-बुजुर्गों द्वारा दी हुई जमीन, बैंक-बेलेन्स है, पैसों की कोई कमी नहीं होती लेकिन self satisfaction नहीं है इस स्थिति में दूसरा और चौथा घर का आपस में मित्र संबंध होता है लेकिन दसवां घर खाली होता है l
#दसवां घर कर्म का स्थान होता है और केवल यही स्थान इंसान के अपने हाथ में होता है l दसवें घर को जागृत करने के लिए अपनी labour के साथ tunning ठीक रखें चाहे driver, maid हो या कोई ओर l
* Physical activities करें l
* जो लोग कुदरती रूप से दर्द झेल रहे हों तो उनकी मदद करें, अंधों को भोजन कराएँ l
* अनाथआश्रम जाकर भोजन कराएँ l
* विधवा स्त्रियॉं की सेवा करें l
* पगलखाने में जाकर अपनी सेवा दें l
* व्यवहारिक रहें, चुस्त-चालाक बने l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

PLANET AND SAVINGS||SIMPLE WAY TO SAVE MONEY||HOW TO SAVE MONEY TIPS


PLANET AND SAVINGS||SIMPLE WAY TO SAVE MONEY||HOW TO SAVE MONEY TIPS
ABOUT SAVING MONEY
पैसों को तीन प्रकार से संचित करते हैं I
1. हमने कर्म किया लेकिन उतना ही आया जितना जरूरत हुई, कोई सेविंग नहीं हुई (दूसरा घर खाली होने पर)
2. कमाया, जोड़ा लेकिन उसका भोग नहीं मिला (चौथा घर खराब होने पर) l
3. बड़े-बुजुर्गों ने कमाकर छोड़ दिया, कमाई का साधन है, ठोस बचत है लेकिन असंतुष्टि (दसवां घर खाली होने पर)
2nd, 4th और 10th घर का एक त्रिकोण बनता है और आपस में कहीं न कहीं जुड़े होते हैं l
#दसवें घर में कोई ग्रह बैठा है लेकिन दूसरा घर खाली होने के कारण कोई बचत नहीं हुई जिस कारण किए कर्म का कोई फल नहीं मिला जिसमें दूसरे घर को जागृत करना होगा l
#दूसरा घर आपके मुँह का हिस्सा है और पक्का घर गुरु का है l
उदाहरण के लिए:- दसवें घर में अगर मंगल देव बैठे हुए है और मंगल के मित्र ग्रह यानी गुरु को दूसरे घर में स्थापित करना होगा l वाणी में मंत्रो को उच्चरित कीजिये जिससे चौथा घर यानी सुख के घर का भी सुख मिलना शुरू हो जाएगा l
#अगर दसवें घर में सूर्य देव बैठे हुए हैं जो आपको बहुत ज्यादा व्यवहारिक या वहमी बनाता है और आपको दूसरे घर में सूर्य के मित्र गुरु ग्रह को दूसरे घर में स्थापित करेंगे l
* चने की दाल मंदिर में दें l
* गले में सोने या चाँदी की चैन पहने l
#सूर्य दसवें घर में हो और आप गाली देते हैं या अपनी बात दूसरे पर थोप देते है जिससे आपके दूसरे घर में राहु या शनि का प्रवेश होगा और सूर्य-शनि और सूर्य-राहु आपस में शत्रु होते हैं और आपका खर्च किया पैसा व्यर्थ जाएगा l
*दसवें घर में सूर्य वाले व्यक्ति को abusing language प्रयोग में नहीं लेनी चाहिए l
#दसवें घर में शुक्र है और आप स्त्रियॉं के प्रयोग में आने वाला समान, आर्टिस्टिक काम करते हैं तो आपको शुक्र के मित्र ग्रह बुध को दूसरे घर में स्थापित करना होगा l
*females के साथ पूरी respect से बात करे l
#अगर दसवें घर में शनि देव हो और शनि से आप जुड़े काम करते हो तो बुध को स्थापित किया यानी चुस्ती-चालाकी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

TEETH AND MONEY||TREATMENT FOR DENTAL PROBLEMS||TEETH AND PLANETS


TEETH AND MONEY
TREATMENT FOR DENTAL PROBLEMS
TEETH AND PLANETS
#दाँत कैसे शुभ-अशुभ होते हैं ? दाँत हमारे ग्रहों से कैसे जुड़े होते हैं ? कैसे हमारे ग्रहों के शुभ-अशुभ होने की निशानी होते हैं ?
#दाँत हमारी मुस्कान को बढ़ा देते है और चेहरे के लूक में दांतों का main role होता है l
कई दाँत टेढ़े-मेढ़े होते हैं, कई दांतों का रंग पीला होता है, कई लोगों के दाँत मोती जैसे होते हैं, दाँत कहीं न कहीं हमरे ग्रहों से और हमारे व्यक्तित्व से जुड़े होते हैं l दाँत हमारी सेहत को represent करते हैं l दाँत, आँख और आंत तीनों आपस में कहीं न कहीं connected होते हैं अतः एक के खराब होने पर दूसरा जरूर प्रभावित होता है, digestion के हिसाब से हमारी सेहत संबोधित होती है, healthyness और चेहरे पर चमक नजर आएगी l
#digestion के बिगड़ने पर कब्ज हो तो इसका सीधा असर दांतों पर आएगा जिस कारण दांतों में पीलापन, मसूड़ों में सूजन जैसी स्थिति आएगी l
#सामने के 2 दाँत ऊपर-नीचे की तरफ जो होते हैं वो शनि से represent होते हैं l अगर आपकी कुंडली में शनि खराब हो रहे होंगे तो उसका सीधा असर आपके आगे 2 दांतों पर आएगा और शनि के खराब होने का कारण बुध देव होंगे l
#दाँत बुध होते हैं लेकिन आगे के 2 दाँत शनि, साइड के 2 दाँत मंगल नेक का रूप होते हैं और जबड़ा जिससे आप खाने को चबाते है वो पूरी तरह से मंगल, सूर्य होते हैं, मसूड़ों को मंगल में गिना जाता है l
#शनि कुंडली में लग्न में किसी भी तरीके से संबंध बना रहे हो तो दांतों में किसी न किसी तरह का नुक्स जरूर होता है l
#एक साथ जुड़े मोतियों की लड़ी की तरह जब दाँत होते हैं इसका मतलब बुध का सातवें घर से संबंध होता है और बुध जब शनि को ठीक कर देते हैं जिससे दाँत मोतियों जैसे होते हैं l
#कुंडली में यदि मंगल खराब हो तो आपके side दाँत जिससे आप खाने को चबाते है उसमें कीड़ा लगना या मसूड़ों का फूल जाना मंगल के खराब होने की निशानी है, पेट में गैस बनना, पाचन तंत्र के खराब होने के कारण मुँह से बदबू आनी शुरू हो जाती है, मसूड़े फूल जाते हैं l
#मंगल, बुध की युक्ति के समय मसूड़ों की दिक्कत आती है ऐसे में इसका सीधा असर आँखों पर भी पड़ेगा क्योंकि बुध और शनि जब भी खराब होंगे तो उसका धीरे-धीरे असर चन्द्र पर आता है यानी आँखें कमजोर हो जाती है l
#दांतों में पीलापन - जब भी गुरु का बुध किसी भी तरीके से संबंध बने तो दांतों में पीलापन जैसी समस्याएँ आती हैं l
#दांतों का समय से पहले दिक्कत देना आपके बुध देव के खराब होने की निशानी है ऐसे में बुध का चंद्रमा या शुक्र से पीड़ित होने के कारण दांतों का झड़ना, हिलना जैसी दिक्कत आती है l
#बुध का राहु या शनि से संबंध बनाने या दृष्टि संबंध बने या इनके प्रभाव में आ जाए तो एक्सीडेंट में दाँत का टूट जाना, दाँत की shape का खराब होना, हल्के सलेटी रंग में बदल जाना जैसी दिक्कत आती है, राहु के उपाय लाभप्रद होते हैं l
#दाँत टूटने पर उसका proper treatment कर लेना उचित रहता है l
दाँत हमारे मुँह में होते हैं और मुँह हमारा दूसरा घर होता है और अगर आप मुँह को साफ रखते हैं तो आप अपने दूसरे घर को साफ रखते हैं, दूसरा घर धन, मंदिर का क्षेत्र हैं जिससे धन-धान्य की बरकत होती है l
#लॉकर को साफ-सुथरा रखें l
#बुध दूसरे घर में राजयोग देता है, अधिक धन देता है साथ ही ब्रहस्पति भी प्रभाव में आता है, बुध को उत्तम रखने पर गुरु भी उत्तम होगा l   
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Monday, May 14, 2018

vahan sukh||वाहन सुख के उपाय


vahan sukh||वाहन सुख के उपाय
vahan sukh||वाहन सुख के उपाय ||वाहन में सलामती के महाउपाय
#वाहन को हम लोग शनि से connect करते हैं लेकिन वाहन केवल शनि से ही संबन्धित नहीं होता और भी ग्रहों से इसकी connectivity होती है l चंद्रमा हमारे सुख, शुक्र भौतिक सुख-सुविधाएँ, शनि वाहन, केतू देव यात्रा तथा accident, चोरी राहु से देखा जाता है l
#वाहन से मिलने वाले लाभ के लिए सूर्य तथा मंगल को consider किया जाता है l वाहन खरीदने के समय शनि की स्थिति को देखना जरूरी होता है l वाहन किस level का होगा उसके लिए शुक्र की स्थिति, सरकार या अपने कर्मस्थल से मिलने वाले वाहन की स्थिति के लिए सूर्य और मंगल को consider किया जाता है l
#personal vehicle खरीदने के लिए शुक्र और चंद्र की स्थिति को देखना पड़ता है साथ ही सूर्य और मंगल को भी  l
#शुक्र देव 1,4,7 या 12 भाव में बैठे हुए हो तो आपको वाहन सुख अवश्य मिलेगा l
#चंद्रमा जब भी 2,4,7,9 घर से संबंध बनाए तब आप अपनी बचत से वाहन खरीदेंगे और खूब ध्यान रखेंगे l
#वाहन से income source के लिए शनि, सूर्य, मंगल को देखा जाता है l
#शनि 4,7,10,11 और 12 घर में बैठे हुए हो तो ट्रांसपोर्ट के काम से income source बनता है l
#Accident/वाहन चोरी/नुकसान - सूर्य 3,6,7 तथा 12 घर में वाहन चोरी l
#शनि-मंगल का टकराव एक्सिडेंट जैसी स्थिति देता है l
#शनि-राहु का संबंध, शटाष्टक, धोखे का संबंध बने तो वाहन केवल खर्चा बनाए रखेगा l
#Accident से बचाव हेतु 8 छुवारे लाल कपड़े में बाँधकर अपने वाहन में रखें l
#महीने में जब भी आप अपने वाहन की साफ-सफाई करे तो पानी में कच्चा दूध डालकर वाहन को साफ करे l
#नया वाहन लाएँ या वाहन की service करवाकर लाए तो वाहन के साथ काली चोटी जरूर टाँगें l
#अपने इष्ट देवता या जिनको भी मानते हो उनके नाम से एक धागा लेकर अपने वाहन के साथ बाँध दें l
#जब भी नया वाहन लेकर आए तो हनुमान सिंदूर से स्वास्तिक जरूर बनाए l
#अपने वाहन की इज्जत करें, उसका दुरुपयोग न करें l
Website:-www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Thursday, May 10, 2018

monthly cycle problem#Harmonal disturbances#harmonce ka imbalance hona#


monthly cycle problem#Harmonal disturbances#harmonce ka imbalance hona
#कुंडली में चंद्रमा का पीड़ित होना यानी चंद्रमा वृश्चिक राशि का हो और चंद्रमा किसी भी तरीके से डिस्टर्ब हो रहा हो तो ऐसे में मासिक धर्म में दिक्कत आती है l
#चंद्रमा 6,8,12 घर में हो और 4 घर खराब हो रहा हो उसमें बुध, राहु या केतू का बैठना मासिक धर्म में दिक्कत देता है l
#केतू 6,8,11,12 घरों में आने पर चंद्रमा को पीड़ित करते हैं और चंद्रमा का दान और भी हार्मोन्स को असंतुलित करता है l
#मंगल 3, 4, 8 या 12 घर में हो तो मासिक धर्म में दिक्कत आती है l
#युक्तियाँ यानी दो ग्रहों का मेल भी मासिक धर्म में असंतुलन पैदा करता है l
*चंद्र+केतू
*सूर्य+मंगल
*चंद्र+शनि
*चंद्र+राहु
*शुक्र+केतू
*शुक्र+राहु
इन योगों के कारण हार्मोन्स असंतुलित होते हैं जिसके कारण कुछ लक्षण बनते हैं
*हार्मोन्स का असंतुलित होना
*मानसिक तनाव
*शरीर का सिकुड़ जाना या फूल जाना
*स्वभाव में चिड़चिड़ापन
*संतान की पैदाईश में परेशानी आना
#क्या न करे ?
*आचार-खटाई न खाए
*आँखों पर काजल न लगाए
*बालों को न कटवाएँ
#शुक्र-केतू के योग में आपके द्वारा कुत्तों को कष्ट पहुँचाना आपको नेगेटिव प्रभाव देगा जिस कारण चंद्रमा खुद ही खराब होते चले जाएंगे l
#चंद्रमा-शनि का योग आपको दाँतों में और आपके पाचन तंत्र में कोई न कोई इन्फेक्शन बनाए रखेगा तथा साथ ही आँखों की दिक्कत भी देगा l
*43 दिन लगातार सादा पानी न पिएँ
*चाँदी, चावल, दूध तथा पानी का दान न करें
*दूध का किसी भी प्रकार से नाश न करें
#मंगल-शनि का योग आपको किसी भी चीज में जल्दी ही रूखापन आना जैसी प्रवृति देंगे, आप मजबूत होंगे लेकिन चंद्रमा खराब होना शुरू हो जाएगा, घर में दवाइयों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा l
*विनम्रता बनाए रखें l
*चाँदी,चावल,दूध तथा पानी का दान न करें l
#चंद्रमा जब भी 6,8,12 घरों में हो या केतू लग्न में हो या 6,8,12 में हो, मंगल 12वें घर में हो, 4 घर डिस्टर्ब हो और बताई कोई condition अगर लागू हो रही हो तो ऐसे में चंद्रमा को मजबूत करें l
*बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l
*कानों में सोना पहने l
*कलाई पर चाँदी का कडा धारण करें l
*अपने सिर से 1 नीले फूल को शाम के समय वीराने में दबाएँ ऐसा 6 दिन लगातार करे या 43 दिन लगातार (हार्मोन्स असंतुलन के समय) l
*चाँदी के गिलास में पानी पिएँ l
*चाँदी के बर्तन प्रयोग में लें l
*सिरहाने के नीचे चाँदी की ईंट रखें l
*पैरों में पायल पहने l
जिस योग के कारण चंद्रमा पीड़ित हो रहा हो उस ग्रह से संबन्धित चीजों को जल प्रवाह करें या किसी वीरान स्थान में दबाए या दान करें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Wednesday, May 9, 2018

masalo ka grahon se sambandh#Kitchen mein masale aur graha#spices and Planets


masalo ka grahon se sambandh#Kitchen mein masale aur graha#spices and Planets
मसालों का ग्रहों से संबंध # किचन में मसाले और ग्रह # मसाले और ग्रह
#किचन ऊर्जा का सूचक है, किचन को मंगल से संबोधित किया गया है, जब हम वहाँ पर बैठकर खाना खाते हैं तो मंगल देव कंट्रोल रहते हैं जिससे आपका आत्म-विश्वास बना रहता है, पाचन तंत्र ठीक रहता है, खुद को किस तरह से present किया जाए उसको लेकर आप positive रहते हैं l

#सूर्य - गुड, गेहूँ, बाजरा, सफ़ेद नमक, तेज पत्ता के रूप में हैं इन्हें संतुलित रूप से प्रयोग करके आप सूर्य देव को संतुलित रख पाते हैं l

#चंद्रमा - चावल, पानी तथा दूध और दूध से बनी चीजें, दूध को फाड़ना, जलाना, सुखाना, दूध का उबालकर गिरना और पानी को गंदा रखना, चंद्रमा के खराब होने की निशानी है जिससे मानसिक योग बनते हैं, नींद खराब होती है अतः चंद्रमा को ठीक रखे l

#मंगल - शहद, देसी खांड, सौंफ यह सभी मंगल से गिने जाते हैं, पेट में गैस के समय, चर्बी ज्यादा होने पर अजवाईन का प्रयोग anti biotic का काम करती है यह सभी चीजें दवा और doctor का काम करती है l मंगल को दवा या डॉक्टर से भी संबोधित किया जाता है l

#बुध - हींग, फिटकरी, अंडा, मसूर साबुत, साबुत धनिया बुध से गिने जाते है l बुध की negativity के समय बुध से जुड़ी चीजों का दान करके बुध को ठीक कर सकते हैं l

#गुरु - गुरु हल्दी है, घर की बरकत है, औषधि का काम करते हैं, केसर immune सिस्टम को ठीक रखता है, नागकेसर दवा बनाने में प्रयोग होता है, गुरु को positive करने के लिए आप गुरु की चीजों को धर्म स्थान में दें, मुलट्ठी, नागकेसर सभी गुरु से संबन्धित होते हैं l

#शुक्र - घी, आलू, अभ्रक, जिमिकन्द शुक्र से संबोधित होते हैं l अभ्रक पेट से जुड़ी परेशानी बवासीर जैसी दिक्कत में एक दवा के रूप में काम करती है और अभ्रक का प्रयोग भस्म के रूप में प्रयोग करके आप अपने शुक्र को ठीक रख सकते हैं l

#शनि - काला नमक, अदरक, सरसों का तेल, साबुत उड़द, काली मिर्च शनि से गिने जाते हैं l शनि की खराबी के समय शनि की चीजों को दान करके या जल प्रवाह करके ठीक कर सकते हैं l

#राहु - जौं, नारियल, सरसों के बीज, जीरा राहु से गिने जाते हैं l राहु की चीजों का दान करके राहु देव को ठीक किया जा सकता है l

#केतू - ईमली, आचार, आमचूर, लहसुन, प्याज केतू के अंदर गिने जाते हैं l इन चीजों को दान करके हम केतू देव को ठीक रख सकते हैं l

#खाने के ऊपर से नमक डालकर खाने की आदत आपके सूर्य देव को खराब करती है अतः नमक का प्रयोग कम करें l

#दूध का बार-बार फटना, गिरना, चंद्रमा को खराबी देता है अतः इसका ध्यान रखें l

#मंगल को ठीक रखने के लिए शहद का सेवन न करें l
#किचन में झूठे बर्तन न रखें l
#किचन में कूड़ादान न रखें अगर रखना भी हो तो इसे ढककर रखें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us: 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

mathe par tilak ka mahtaw#tilak kyon lagaya jata hai


mathe par tilak ka mahtaw#tilak kyon lagaya jata hai
माथे पर तिलक का महत्व#तिलक क्यों लगाया जाता है ?
माथे पर तिलक लगाने का विधान काफी समय से चला आ रहा है, लाल तिलक, केसर्म भभूत, हनुमान सिंदूर, चन्दन का तिलक अलग-अलग तरह के होते हैं और हर तिलक का अपना-अपना महत्व होता है और ग्रहों से इनका एक अलग संबंध होता है l
लाल किताब में माथे को पहले घर से जोड़ा जाता है, माथे के बीच का हिस्सा दूसरे घर से जोड़ा जाता है और पहला घर और दूसरा घर कहीं न कहीं आपस में जुड़े हुए होते हैं इसलिए माथे पर तिलक लगाने पर पहला घर भी प्रभावित होता है l
पहला घर नौवें और पांचवें घर से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ होता है l
लाल रंग के तिलक को सूर्य माना जाता है, भौओं के बीच तिलक लगाने के पीछे क्या तथ्य है l तिलक लगाने वाले क्षेत्र को तीसरी आँख भी कहा जाता है इस दृष्टिकोण पर एकाग्र करने पर ध्यान केन्द्रित होता है l meditation लेवल को ऊँचा करता है और positivity आती है l
# तिलक लगाने से आँखों और सूक्ष्म दिमाग को ताकत मिलती है, pressure बनता है जिससे रक्त का प्रवाह बढ़ता है और हमे सिर दर्द, आँखों में दर्द से राहत मिलती है l
# तिलक लगाने से एकाग्रता बढ़ती है, तिलक हमारे विजय का सूचक होता है, मंगल कार्य के समय अक्सर तिलक लगाने का विधान है, मेहमानों के आने पर हल्दी का तिलक लगाया जाता है जिसे नेग के रूप में माना जाता है जिससे negative vibrations कट जाती है l गुरु का तिलक होने के कारण बरकत बढ़ती है l
* रोली का तिलक - रोली का तिलक मंगल कार्यों के समय लगाया जाता है, खुशी, तीज-त्यौहार पर रोली का तिलक लगाया जाता है जिसे हमारा मंगल शुभ होता है l नजर कटती है, मांगलिक कार्य सम्पन्न होते हैं, आत्मविश्वास निर्मित होता है l
* कुमकुम का तिलक - कुमकुम का तिलक हमारे मन-मस्तिष्क को ठंडा रखता है l स्त्रियॉं के लिए कुमकुम का तिलक लगाने का रिवाज इसलिए बनाया गया है l
* हनुमान सिंदूर - आत्म विश्वास को बढ़ाता है, मेहनती बनाता है, नेतृत्व क्षमता पैदा करता है l
* सफ़ेद चन्दन - चंद्र और शनि का मेल कहा गया है, आपको एकाग्रता देता है l
* दही का तिलक लगाना - शुक्र का तिलक माना गया है l दही का तिलक लगाने से ग्रहस्थ जीवन के प्रति वैराग्य की जो भावना होती है उसे खत्म करता है l
* भभूत का तिलक लगाना - राहु और बुध से संबन्धित होता है l बुध 9, 11, 12 घर में हो और आप भभूत लगाते हैं तो आपको नुकसान झेलना पड़ता है l भभूत का तिलक आपको वाक शक्ति में निपुण करता है, दूसरों को अपनी तरफ attract करने की कला आती है l
* काला तिलक लगाना - शनि का तिलक माना गया है l हवन का तिलक शनि, राहू, केतू की शांति का तिलक माना गया है जिससे आपके शनि, राहु, केतू की negativity control होती है l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

SUN 11TH HOUSE||LALKITAB GRAMMAR ONLINE CLASSES||SURYA KA 11th HOUSE


SUN 11TH HOUSE||LALKITAB GRAMMAR ONLINE CLASSES||SURYA KA 11th HOUSE
THIS SUN 11TH HOUSE
LALKITAB GRAMMAR ONLINE CLASSES
सूर्य ग्यारहवें घर में
# 11 घर लाभ का घर होता है यहाँ कोई भी ग्रह उच्च का तथा कोई नीच का नहीं होता l 11 घर शनि और गुरु ग्रह से संबन्धित होता है l
# सूर्य 11 घर - सूर्य आपके पिता तथा बड़े-बुजुर्ग हैं l
यहाँ पर सूर्य की स्थिति कुछ ऐसी रहेगी कि शनि के अंधकार में सूर्य का प्रकाश छिप जाएगा यानी सूर्य का अपना वजूद उतना प्रभावशाली नहीं रहेगा जितना कि शनि का l
यहाँ पर शनि को किसी भी तरह से खराब करना यानी शराब, अंडा, मांस तथा मछ्ली का सेवन न करना सूर्य के शुभ फल देगा l
# सूर्य 11 घर वाले इंसान की विशेषताएँ :-
* अच्छे ठाट-बाट वाला
* जुबान में नम्रता
* आदरपूर्वक व्यवहार
* अच्छे links
* ब्रांडेड कपड़े पहनना
* अच्छा खाना खाना
* नरम दिल वाला
* दूसरों के लिए positiveness
इन गुणों को लेकर सूर्य 11 घर वाला अपने जीवन में शुभ फलों को प्राप्त करेगा l
सूर्य 11 घर वाला यदि शनि के विपरीत कार्यों को करता है तो सूर्य जोकि शनि के घर में आकर बैठ गए हैं तो वो शनि के हिसाब से ही अपना फल देंगे और गुरु भी खराब फल देने शुरू कर देगा l शराब, अंडा, मांस तथा मछ्ली का सेवन करे तो ईर्ष्या की भावना आनी शुरू हो जाती है, दूसरों के लिए हमेशा negative ही सोचता है और 45 साल की उम्र तक ऐसा ही चलता है l
शराब, अंडा तथा मांस का यदि नियमित रूप से सेवन करता रहे तो संतान होने में दिक्कत, 45 साल तक तरसना पड़े और यदि किसी तरीके से हो भी जाए तो हुई न हुई एक बराबर l
# सूर्य 11 घर वाला इंसान का अपनी जुबान से बार-बार पलटना या झूठ बोलना आपके शनि देव को खराबी देगा और जुआ, सट्टा खेलना, शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना सूर्य की नकारात्मक्ता को बल मिलता है l
# सूर्य 11 घर और चंद्रमा 5 घर - मृत्युतुल्य घटनाएँ घटित होती है, ऐसे इंसान की आर्थिक स्थिति कभी रोटी, कभी बोटी जैसी रहेगी, जीवन में fluctuation जैसी स्थिति रहती है l
# सूर्य 11 घर और चंद्रमा 8 घर - धोखाधड़ी, मुफ्त का खाना या कामचोर होना जैसी स्थिति, 45 वर्ष तक संघर्ष रहना जैसी स्थिति रहेगी, कामचोरी करना आपको सूर्य के नीच फल देगा l
# सूर्य 11 घर के परहेज और उपाय :-
* शराब, अंडा,माँस तथा मछ्ली का सेवन न करे l
* कडवे वचन न कहें l
* संतान, आर्थिक या शारीरिक दिक्कत के समय मूली, गाजर, शलगम, बादाम मंदिर में रखकर आए, आप चाहे तो अखरोट भी रख सकते हैं - 43 दिन लगातार l
* शारीरिक दिक्कत के समय शमशान घाट का पानी या अस्पताल का पानी पीना बेहद लाभप्रद सिद्ध होगा आप चाहे तो स्नान के पानी में भी मिलाकर स्नान कर सकते हैं l
* सात्विक्ता रखें l
* बड़े-बुजुर्गों द्वारा बनाए नाम को बनाकर रखें l
* बड़ों के द्वारा प्रयोग की हुई चीजों को अपने प्रयोग में लें जैसे :- पेन, घड़ी इत्यादि l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126

व्यवहार और ग्रह||The planets affect human mind and nature


व्यवहार और ग्रह||The planets affect human mind and nature
हम अपने व्यवहार से कैसे अपने ग्रहों को प्रभावित करते हैं और उन ग्रहों का हमारे ऊपर क्या प्रभाव आता है l
हमारा समाज दो भागों में विभाजित है एक ब्रहस्पति का और दूसरा बुध का भाग l
* ब्रहस्पति के अंदर आध्यात्मिक व्यवहारिकता को माना जाता है, आपके अपने माता के प्रति क्या भाव है l
* दूसरा सामाजिक यानी दुनियावी लेन-देन जिसमें कोई आपका संबंध बने या न बने पर आपकी पूर्ण ज़िम्मेदारी बनती है l
व्यवहार को खराब करने से हमारे ग्रहों को खराबी मिलती है l
# सूर्य - पिता, boss, आत्म सम्मान, दृढ़ता, स्पष्टता है l पिता व बॉस के साथ संबंध खराब करना सूर्य को खराबी देता है l
# चंद्रमा - अपनी माता को चोट पहुँचाना किसी भी तरीके से आपके चंद्रमा को खराबी मिलती है l शिक्षा को अपमानित करना, अपने से बड़ी स्त्री के साथ misbehave करना आपके चंद्रमा को खराबी देता है, मार-पीट करते है, बुरा सोचते हैं तो आपके मंगल देव धीरे-धीरे खराब होने शुरू हो जाते हैं l
# बुध - सामाजिक रूप से जब आप किसी के साथ जुडते है तो यह बुध का व्यवहार होता है l
# गुरु - जब आप अपने बड़ों, अपने गुरु के प्रति आपका सदभाव आपके गुरु के positive होने वाली बात है और अगर आप उनके प्रति गलत व्यवहार रखते हैं यानी उन्हें अपमानित करते हैं या पीठ पीछे बुराई करते हैं तो आपके गुरु के नकारात्मक होने की निशानी है l
# शुक्र - जब आप अपनी हमउम्र स्त्री से चाहे वो आपकी wife हो, आपकी दोस्त हो या कोई अन्य उनके साथ दुर्व्यवहार करना, नुकसान पहुंचाए या सोच गलत रखते हैं तो आपके शुक्र देव को खराबी मिलती है l
# शनि - आपके घर में maid या कोई servant है आप उनके साथ misbehave करते हैं या उनके हक को अदा नहीं करते, अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, मार-पीट करते हैं और जो लाभ उनको मिलना चाहिए उनको दबाने की कोशिश करते हैं तो आप अपने शनि को खराब करते हैं, वैसे तो नौकरानी शुक्र और शनि दोनों का मेल है, उनके साथ दुर्व्यवहार करना आपके शुक्र और शनि दोनों को खराबी देता है l
# राहु - यदि आप अपने सफाई कर्मचारी से misbehave करते हैं, अपने ससुरालवालों के साथ गलत व्यवहार करते हैं, उन्हें मान-सम्मान नहीं देते तो आप अपने राहु देव को खराबी देते हैं l
# केतू - राह चलते भिखारी को धूतकारते हैं या गाली देते हैं या अपनी संतान के साथ दुर्व्यवहार करते हैं या अपने को superior मानकर चले और हमेशा दूसरों की पीठ पीछे बुराई करे तो इससे आपके केतू देव खराब होते हैं और आपका ऊँचा झण्डा नीचे आने लगता है l
# परहेज
* किसी भी शुभ कार्य के बाद सफाई कर्मचारी को कुछ न कुछ उपहार दे l
* पीठ पीछे किसी की बुराई न करें l
* मजदूरों के हक को न मारे l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp call:- 9654244125

कलाई||Benefits of wearing kada#watch#red,black,yellow thread, green and red bangles in hands


कलाई||Benefits of wearing kada#watch#red,black,yellow thread, green and red bangles in hands
1#The benefits of tying a Thread (Moli ) on the wrist
2#Gold Bracelet Women AND MAN
3#benefits of wearing kada in hands
4#Importance of wearing a wrist watch
5#Black Thread Will Save you From all the Problems
6#advantage of copper bracelets
7#Amazing benefits of wearing silver
8#benefits of green and red bangles
लाल किताब में कलाई को तीसरे घर से संबन्धित होती है l कलाई को हमारी ताकत का सूचक माना गया है l
# कलाई पर मोली या कलावा बाँधना - कलावे में 3 देवताओं का वास माना गया है या 3 नाड़ियाँ प्रभावित होती हैं जो हमारे शरीर की कोशिकाओं को प्रभावित करती है l कलाई पर मोली बाँधने से आपके शरीर का accupressure point active होता है जो हमारे शरीर को ताकत देता है l blood circulation को संतुलित रखता है, क्रियाओं को नियंत्रित करता है l आत्म विश्वास को बढ़ाता है l diabetes, hipertention, दिल से जुड़ी बीमारियों पर कंट्रोल होता है l 
* सूती कलावा मंगल नेक है जिससे आपका आत्म विश्वास बढ़ता है, निरोग होते हो l
* चमकदार लाल धागा मंगलबद्ध है l
* कलाई पर काला धागा बाँधना - काला धागा शनि है और जब तीसरे घर में आते हैं तो आपको मेहनती, परिश्रमी बनाते हैं, ऐसा इंसान आलसी नहीं होता और अपने छोटे से छोटे काम को खुद ही करता है चाहे कितनी ही ऊँची post पर क्यों न हो l
* कलाई पर पीला धागा बाँधना - पीला धागा गुरु है, ऐसा इंसान अपने पूरे परिवार को पालने की क्षमता रखते हैं l सरपंच की भूमिका निभाते हैं, सबके लिए समान रूप से कार्य करते हैं l
* कलाई पर चाँदी का कडा पहनना - कलाई पर चाँदी का कडा पहनने से चंद्रमा तीसरे घर में place होते हैं ऐसे में जीवन में मिलने वाला धोखा आपको जीवन में उभारेगा और आर्थिक नुकसान आपको दुगुना लाभ देगा, स्वभाव में शीतलता और कार्य क्षेत्रों में उन्नति मिलती है इसलिए चंद्रमा को यहाँ place करने से आपके मन-मस्तिष्क पर control रहता है l
* कलाई पर तांबे का कडा पहनना - ऐसे में सूर्य को तीसरे घर में place करते हैं, ऐसा इंसान एक पिता की भांति अपने छोटे भाई-बहनों को अपने बच्चों की तरह पालता है, तरक्की दिलाता है l
* कलाई पर सोने का कडा पहनना - जिस तरह पीले धागे का रोल होता है इसी तरह सोने का कडा पहनने का महत्व होता है l
* कलाई पर घड़ी पहनना - चैन वाली घड़ी, पट्टे वाली घड़ी और डिजिटल घड़ी
घड़ी विशेषकर बुध से संबन्धित होती है, डिजिटल घड़ी राहु से संबन्धित होती है, सोने के चैन वाली घड़ी गुरु से, silver chain राहु से संबन्धित होती है l
कलाई पर कुछ भी पहने उससे हमारा तीसरा घर activate होता है l
गुरु और बुध मिलकर राहु बनते हैं और तीसरे घर में राहु उच्च के माने जाते हैं l जिन लोगों को सामाजिक काम करना हो, दूसरों को शिक्षा देनी हो उनका राहु ग्यारहवें घर से संबंध न रखे तो ऐसे में गोल्डन वाली घड़ी पहनते है या silver स्टील चैन वाली पहनते हैं तो राहु activate होता है l
* पट्टे वाली घड़ी बुध और शनि का मेल है l शनि-बुध आपस में मिलकर एक दूसरे को सहयोग देते हैं l जो लोग दूसरों को शिक्षा देना चाहते हैं, दूसरों को command देना चाहते हैं उनके लिए कलाई पर पट्टे वाली घड़ी पहनना लाभदायक होता है l
* कलाई पर 4 चाँदी की मीणा लगी चूड़ियाँ पहनना - मन को शांत करता है, चंद्रमा और मंगल को एकत्रित किया है l
* चंद्रमा और मंगल के मिलने से महालक्ष्मी योग बनता है, घर में शांति रहती है, रिश्तों में सुधार आता है, पैसे का परवाह सुचारु रूप से चलना शुरू हो जाता है l
* कलाई पर काँच की चूड़ियाँ पहनना - सुहागने लाल रंग की चूड़ियाँ पहनती है और 9 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को हरे रंग की चूड़ियाँ पहनाई जाती हैं ताकि उनका बुध मजबूत हो, उनकी बुद्धि विकसित हो, काँच बुध है और लाल रंग मंगल है अतः मंगल मंगल और बुध मिलकर शनि बनाते है यानी ऐसा इंसान मेहनती और परिश्रमी बनता है यानी राहु स्वभाव होता है यानी यहाँ पर नवविवाहित जोड़े को लाल रंग की चूड़ी पहनने का अर्थ यही है कि दूसरे घर जाकर वो सभी के साथ जुट जाएगी l मेहनत करने से नहीं घबराएगी l आत्मविश्वास बना रहेगा l आत्मसम्मान बना रहेगा l राहु के कारण काम में बिजली की तरह गति रहेगी l बुध के कारण बुद्धि, मंगल के कारण जोश, शनि के कारण मेहनती होना जैसी स्थिति रहेगी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

वास्तु/ग्रह और सीढीयाँ

\
वास्तु/ग्रह और सीढीयाँ
VASTU/PLANETS AND STAIRS
वास्तु के अनुसार सीढ़ियां
Stairs हमारे स्वभाव, व्यक्तित्व तथा daily routine पर किस तरह का प्रभाव डालती है l
Stairs supporter का काम करती है l Stairs बुध ग्रह से संबंध रखती है l
बुध सामाजिक मान-प्रतिष्ठा है, घर की इज्जत है, दुनियावी लेन-देन है l
stairs का किसी भी तरह से खराब होना आपके बुध को खराबी देता है और बुध जोकि हमारी बुद्धि है इसका मतलब सीधे-सीधे हमारी बुद्धि खराब होने लगती है, दिमाग से जुड़ी परेशानियाँ आने लगती है, बहन, बेटी, बुआ तथा मासी को परेशानी तथा इनके कारण आपको परेशानी आने लगती है अतः सीढ़ीयाँ ठीक रखें l
गुरु और राहु मिलकर बुध बनते हैं l गुरु जोकि अच्छे विचार हैं और राहु जोकि बुरे विचार आपको गुरु, राहु को ठीक रखना है या बुध को ठीक रखना होगा यानी सीढ़ीयों को ठीक रखना होगा l राहु का प्रभाव यदि बुध पर ज्यादा आ जाए तो गुरु की positivity कम हो जाएगी l
सीढ़ी बुध और उसके नीचे toilet बुध और राहु का  combination है जिसमें गुरु पूरी तरह से बर्बाद होगा यानी बरकत आनी बंद हो जाएगी, घर के positivity खत्म होकर negativity बढ़ जाएगी, घर के सदस्यों को नसों से संबन्धित दिक्कतें आनी शुरू हो जाएगी,  दिमाग से जुड़ी दवाइयों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा, तंत्र, ताबीज,  भभूत इन पर भरोसा करना शुरू कर देंगे यह बुध-राहु के योग के कारण होता है l
जिनकी कुंडली में बुध और राहु कमजोर स्थिति में होंगे वो वहम के ज्यादा शिकार होंगे और तंत्र, मंत्र, जादू, टोने में फंसना शुरू कर देंगे और मंगल negative sense में active होना शुरू हो जाएगा l
केवल toilet ही नहीं अपितु सीढ़ीयों के नीचे कूड़ा-कबाड़ा इकट्ठा करना, scrap रखना भी आपके बुध देव को खराबी देता है l
बुध और राहु को control करने के लिए हमें मंगल की मदद लेनी पड़ती है यानी लाल रंग का बल्ब जलाकर रखें और उस जगह को एक डैम साफ-सुथरा रखें l
# कुंडली में मंगल बुध का योग हो और सीढ़ीयों के नीचे toilet होता है जिसके कारण घर का कोई एक ऐसा सदस्य होता है जो पुश्तैनी जमीन को धीरे-धीरे खाक कर देता है l
# सीढ़ीयों के नीचे किचन हो तो या तो वहाँ से या तो सीढ़ी हटाएँ या फिर किचन और यदि ऐसा संभव न हो तो सीढ़ीयों के नीचे चूल्हा न बनाए और जहाँ आपका किचन हो वहाँ तांबे के कलश में पनि भरकर रखें और सुबह किसी साफ जगह पर या किसी पौधे में ड़ाल दे l
# सीढ़ीयों के नीचे बिजली के मीटर या बिजली के स्विच, equipments होने पर चंद्रमा से जुड़ी चीज स्थापित कर दे तथा बिजली के मीटर के बाहरी portion को रेड कलर से ढक दे जिससे राहु control होगा l
# सीढ़ीयों के नीचे साफ-सफाई रखें यदि सीढ़ी के नीचे बोरिंग या पानी की होदी बनी हुई हो तो ऐसे घर-परिवार में कोई न कोई नशे का शिकार होता है l लत लाग्ने की प्रवृति आ जाती है जिसका सीधा उपाय उस पर लकड़ी का फट्टा रखकर उसे ऊपर से लाल रंग करके रख दे l
# सीढीयों के नीचे मंदिर बना हुआ हो - सीढ़ीयों के नीचे मंदिर होना गुरु को खराबी देता है, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बाल पकने लगते हैं शरीर में अकड़न-जकड़न बनने शुरू हो जाता है, बरकत नहीं रहती, लकवे से जुड़ी परेशानी आ जाती है, मान-हानि झेलनी पड़ती है, सामाजिक प्रताड्ना झेलनी पद सकती है l
#सीढ़ीयों के नीचे स्टोर होने से कोई आपत्ति नहीं लेकिन रखी हुई चीजें समय के हिसाब से use होती रहनी चाहिए और रखे समान में कपूर अवश्य रखें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

chugli karne ki aadat#Chugli karne se kaun sa graha hota hai kharab#Back bitting#Chugli se bache


# चुगली करने की आदत
# चुगली करने से कौन सा ग्रह होता है खराब
# चुगली से बचें
# पीठ पीछे बुराई
चुगली मतलब पीठ पीछे बुराई करने के पीछे कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं l चुगली से हमारा कौन सा ग्रह नष्ट होता है और हमारे जीवन पर उसका क्या प्रभाव पड़ता है l
# किन लोगों की पीठ पीछे बुराई होती है ?
* जिसकी भी कुंडली में गुरु कमजोर हो या कमजोर करें, ब्रहस्पति 6 और 8 घर में बैठे हो और ऐसा इंसान भले ही अपने  अपने रास्ते पर चले लेकिन पीठ पीछे बुराई मिलती है, भले ही वो बाद में साबित भी हो जाए लेकिन ऐसी स्थितियों को झेलना तो पड़ता ही है l
* कुंडली में जब भी सूर्य 5, 6, 11, 12 घर में हो तो भी लोग आपके विरूद्ध बातें बनाना शुरू कर देते हैं जिसका कारण काफी हद तक वो खुद होता है यानी जानबूझ कर किसी के लफड़े में पड़ना और बहस करना जैसी स्थिति होती है और यहाँ तक कि थाना, पुलिस तक होना पड़े l
* बुध 5, 11, 12 घर में हो तो ऐसे इंसान को एलिगेशन झेलना पड़ता है जिसका कारण खुद का diplomatic व्यवहार होता है, पीठ पीछे बुराई होती है l
* मंगल 5, 12 घर में हो तो ऐसे इंसान को पीठ पीछे बुराई सुनने को मिलती है l
जब भी कुंडली में इन्हीं ग्रहों के हालात खराब होते है और इन्हें ओर खराब कर लेते हैं तो सूर्य 6, 12, मंगल 12, बुध 11, 12 वाला इंसान अपनी बातों को दूसरों पर थोपता है जिस कारण उसका केतू खराब होता है, केतू के खराब होने से आपके सामाजिक ऐशो आराम खराब होते हैं, मान-प्रतिष्ठा खराब होती है l
# परहेज
* दूसरों की बुराइयों से बचें l
सूर्य के ठीक होने पर आपको मान-प्रतिष्ठा मिलती है, मंगल ठीक होने पर सहयोग मिलता है, ब्रहस्पति के ठीक होने पर बरकत मिलती है और इन तीनों ग्रहों के ठीक होने पर केतू ठीक होता है जिससे आप लोगों में खुद ब खुद ही प्रसिद्ध होते चले जाते हैं l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Tuesday, May 8, 2018

वास्तु किचन # किचन में वास्तु का महत्व # वास्तु किचन टिप्स


वास्तु किचन # किचन में वास्तु का महत्व # वास्तु किचन टिप्स
किचन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं l महिलाओं का ज़्यादातर समय किचन में ही व्यतीत होता है l किचन में जैसा भी खाना बनाया जाता है वो हमारे विचारों को प्रभावित करता है और कहा भी गया है जैसा अन्न, वैसा मन
वास्तु कई प्रकार के नियम रखता है जिनको follow न करने पर कई परेशानियाँ भी झेलनी पड़ती हैं
किचन के लिए वास्तु के हिसाब से किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए :-
* किचन में किसी भी प्रकार की टूट-फुट नहीं होनी चाहोए l
* किचन में कभी जाले नहीं लगे होने चाहिए l
* किचन में आपको गहरे रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जैसे कि काला, भूरा इत्यादि l
* आपके किचन का अगर पेंट उतर रहा हो या दरवाजे टूटे हुए है तो यह आपके घर में नकारात्मक असर देगा l
* आप अपने गैस चूल्हे के नीचे वाले स्लेप काली रंग कि नहीं लगवानी चाहिए इस बात का ध्यान रखना होगा l
* आपको अपने किचन में किसी भी तरीके की दवाई नहीं रखनी चाहिए जोकि आपके खाने में बुरा प्रभाव करती हैं l
* अगर आप अपने किचन में आईना लगाते हैं तो नकारात्मक होता है जिससे आप अपने जीवन में achievements नहीं ले पाते l
* आपको ध्यान रखना चाहिए कि नल बह न रहे हों, आस-पास सीलन न हों यदि ऐसा होता है तो धन की तरफ से कमजोरी हो जाती है घर की स्त्री पक्ष की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है l
* किचन में कभी भी झाड़ू न रखें l
* किचन में कभी भी चप्पल न रखें l
* किचन में मंदिर न बनाए l
* किचन के दाएँ-बाएँ toilet नहीं बना होना चाहिए l
website:-www.yourastohelp.com
Email:-contact@yourasthelp.com
Our whatsapp no:-9654244125
call us:-9212130951,9654244125,126