Monday, May 21, 2018

TEETH AND MONEY||TREATMENT FOR DENTAL PROBLEMS||TEETH AND PLANETS


TEETH AND MONEY
TREATMENT FOR DENTAL PROBLEMS
TEETH AND PLANETS
#दाँत कैसे शुभ-अशुभ होते हैं ? दाँत हमारे ग्रहों से कैसे जुड़े होते हैं ? कैसे हमारे ग्रहों के शुभ-अशुभ होने की निशानी होते हैं ?
#दाँत हमारी मुस्कान को बढ़ा देते है और चेहरे के लूक में दांतों का main role होता है l
कई दाँत टेढ़े-मेढ़े होते हैं, कई दांतों का रंग पीला होता है, कई लोगों के दाँत मोती जैसे होते हैं, दाँत कहीं न कहीं हमरे ग्रहों से और हमारे व्यक्तित्व से जुड़े होते हैं l दाँत हमारी सेहत को represent करते हैं l दाँत, आँख और आंत तीनों आपस में कहीं न कहीं connected होते हैं अतः एक के खराब होने पर दूसरा जरूर प्रभावित होता है, digestion के हिसाब से हमारी सेहत संबोधित होती है, healthyness और चेहरे पर चमक नजर आएगी l
#digestion के बिगड़ने पर कब्ज हो तो इसका सीधा असर दांतों पर आएगा जिस कारण दांतों में पीलापन, मसूड़ों में सूजन जैसी स्थिति आएगी l
#सामने के 2 दाँत ऊपर-नीचे की तरफ जो होते हैं वो शनि से represent होते हैं l अगर आपकी कुंडली में शनि खराब हो रहे होंगे तो उसका सीधा असर आपके आगे 2 दांतों पर आएगा और शनि के खराब होने का कारण बुध देव होंगे l
#दाँत बुध होते हैं लेकिन आगे के 2 दाँत शनि, साइड के 2 दाँत मंगल नेक का रूप होते हैं और जबड़ा जिससे आप खाने को चबाते है वो पूरी तरह से मंगल, सूर्य होते हैं, मसूड़ों को मंगल में गिना जाता है l
#शनि कुंडली में लग्न में किसी भी तरीके से संबंध बना रहे हो तो दांतों में किसी न किसी तरह का नुक्स जरूर होता है l
#एक साथ जुड़े मोतियों की लड़ी की तरह जब दाँत होते हैं इसका मतलब बुध का सातवें घर से संबंध होता है और बुध जब शनि को ठीक कर देते हैं जिससे दाँत मोतियों जैसे होते हैं l
#कुंडली में यदि मंगल खराब हो तो आपके side दाँत जिससे आप खाने को चबाते है उसमें कीड़ा लगना या मसूड़ों का फूल जाना मंगल के खराब होने की निशानी है, पेट में गैस बनना, पाचन तंत्र के खराब होने के कारण मुँह से बदबू आनी शुरू हो जाती है, मसूड़े फूल जाते हैं l
#मंगल, बुध की युक्ति के समय मसूड़ों की दिक्कत आती है ऐसे में इसका सीधा असर आँखों पर भी पड़ेगा क्योंकि बुध और शनि जब भी खराब होंगे तो उसका धीरे-धीरे असर चन्द्र पर आता है यानी आँखें कमजोर हो जाती है l
#दांतों में पीलापन - जब भी गुरु का बुध किसी भी तरीके से संबंध बने तो दांतों में पीलापन जैसी समस्याएँ आती हैं l
#दांतों का समय से पहले दिक्कत देना आपके बुध देव के खराब होने की निशानी है ऐसे में बुध का चंद्रमा या शुक्र से पीड़ित होने के कारण दांतों का झड़ना, हिलना जैसी दिक्कत आती है l
#बुध का राहु या शनि से संबंध बनाने या दृष्टि संबंध बने या इनके प्रभाव में आ जाए तो एक्सीडेंट में दाँत का टूट जाना, दाँत की shape का खराब होना, हल्के सलेटी रंग में बदल जाना जैसी दिक्कत आती है, राहु के उपाय लाभप्रद होते हैं l
#दाँत टूटने पर उसका proper treatment कर लेना उचित रहता है l
दाँत हमारे मुँह में होते हैं और मुँह हमारा दूसरा घर होता है और अगर आप मुँह को साफ रखते हैं तो आप अपने दूसरे घर को साफ रखते हैं, दूसरा घर धन, मंदिर का क्षेत्र हैं जिससे धन-धान्य की बरकत होती है l
#लॉकर को साफ-सुथरा रखें l
#बुध दूसरे घर में राजयोग देता है, अधिक धन देता है साथ ही ब्रहस्पति भी प्रभाव में आता है, बुध को उत्तम रखने पर गुरु भी उत्तम होगा l   
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

1 comment:

  1. Wow amazing i saw the article with execution models you had posted. It was such informative. Really its a wonderful article. Thank you for sharing and please keep update like this type of article because i want to learn more relevant to this topic.
    full mouth implant treatment
    Best Laser Dental Clinic in Chennai
    best dental clinic in alwarpet
    Best Laser Dental Clinic in Chennai



    ReplyDelete