Wednesday, May 9, 2018

masalo ka grahon se sambandh#Kitchen mein masale aur graha#spices and Planets


masalo ka grahon se sambandh#Kitchen mein masale aur graha#spices and Planets
मसालों का ग्रहों से संबंध # किचन में मसाले और ग्रह # मसाले और ग्रह
#किचन ऊर्जा का सूचक है, किचन को मंगल से संबोधित किया गया है, जब हम वहाँ पर बैठकर खाना खाते हैं तो मंगल देव कंट्रोल रहते हैं जिससे आपका आत्म-विश्वास बना रहता है, पाचन तंत्र ठीक रहता है, खुद को किस तरह से present किया जाए उसको लेकर आप positive रहते हैं l

#सूर्य - गुड, गेहूँ, बाजरा, सफ़ेद नमक, तेज पत्ता के रूप में हैं इन्हें संतुलित रूप से प्रयोग करके आप सूर्य देव को संतुलित रख पाते हैं l

#चंद्रमा - चावल, पानी तथा दूध और दूध से बनी चीजें, दूध को फाड़ना, जलाना, सुखाना, दूध का उबालकर गिरना और पानी को गंदा रखना, चंद्रमा के खराब होने की निशानी है जिससे मानसिक योग बनते हैं, नींद खराब होती है अतः चंद्रमा को ठीक रखे l

#मंगल - शहद, देसी खांड, सौंफ यह सभी मंगल से गिने जाते हैं, पेट में गैस के समय, चर्बी ज्यादा होने पर अजवाईन का प्रयोग anti biotic का काम करती है यह सभी चीजें दवा और doctor का काम करती है l मंगल को दवा या डॉक्टर से भी संबोधित किया जाता है l

#बुध - हींग, फिटकरी, अंडा, मसूर साबुत, साबुत धनिया बुध से गिने जाते है l बुध की negativity के समय बुध से जुड़ी चीजों का दान करके बुध को ठीक कर सकते हैं l

#गुरु - गुरु हल्दी है, घर की बरकत है, औषधि का काम करते हैं, केसर immune सिस्टम को ठीक रखता है, नागकेसर दवा बनाने में प्रयोग होता है, गुरु को positive करने के लिए आप गुरु की चीजों को धर्म स्थान में दें, मुलट्ठी, नागकेसर सभी गुरु से संबन्धित होते हैं l

#शुक्र - घी, आलू, अभ्रक, जिमिकन्द शुक्र से संबोधित होते हैं l अभ्रक पेट से जुड़ी परेशानी बवासीर जैसी दिक्कत में एक दवा के रूप में काम करती है और अभ्रक का प्रयोग भस्म के रूप में प्रयोग करके आप अपने शुक्र को ठीक रख सकते हैं l

#शनि - काला नमक, अदरक, सरसों का तेल, साबुत उड़द, काली मिर्च शनि से गिने जाते हैं l शनि की खराबी के समय शनि की चीजों को दान करके या जल प्रवाह करके ठीक कर सकते हैं l

#राहु - जौं, नारियल, सरसों के बीज, जीरा राहु से गिने जाते हैं l राहु की चीजों का दान करके राहु देव को ठीक किया जा सकता है l

#केतू - ईमली, आचार, आमचूर, लहसुन, प्याज केतू के अंदर गिने जाते हैं l इन चीजों को दान करके हम केतू देव को ठीक रख सकते हैं l

#खाने के ऊपर से नमक डालकर खाने की आदत आपके सूर्य देव को खराब करती है अतः नमक का प्रयोग कम करें l

#दूध का बार-बार फटना, गिरना, चंद्रमा को खराबी देता है अतः इसका ध्यान रखें l

#मंगल को ठीक रखने के लिए शहद का सेवन न करें l
#किचन में झूठे बर्तन न रखें l
#किचन में कूड़ादान न रखें अगर रखना भी हो तो इसे ढककर रखें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us: 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment