Wednesday, May 9, 2018

व्यवहार और ग्रह||The planets affect human mind and nature


व्यवहार और ग्रह||The planets affect human mind and nature
हम अपने व्यवहार से कैसे अपने ग्रहों को प्रभावित करते हैं और उन ग्रहों का हमारे ऊपर क्या प्रभाव आता है l
हमारा समाज दो भागों में विभाजित है एक ब्रहस्पति का और दूसरा बुध का भाग l
* ब्रहस्पति के अंदर आध्यात्मिक व्यवहारिकता को माना जाता है, आपके अपने माता के प्रति क्या भाव है l
* दूसरा सामाजिक यानी दुनियावी लेन-देन जिसमें कोई आपका संबंध बने या न बने पर आपकी पूर्ण ज़िम्मेदारी बनती है l
व्यवहार को खराब करने से हमारे ग्रहों को खराबी मिलती है l
# सूर्य - पिता, boss, आत्म सम्मान, दृढ़ता, स्पष्टता है l पिता व बॉस के साथ संबंध खराब करना सूर्य को खराबी देता है l
# चंद्रमा - अपनी माता को चोट पहुँचाना किसी भी तरीके से आपके चंद्रमा को खराबी मिलती है l शिक्षा को अपमानित करना, अपने से बड़ी स्त्री के साथ misbehave करना आपके चंद्रमा को खराबी देता है, मार-पीट करते है, बुरा सोचते हैं तो आपके मंगल देव धीरे-धीरे खराब होने शुरू हो जाते हैं l
# बुध - सामाजिक रूप से जब आप किसी के साथ जुडते है तो यह बुध का व्यवहार होता है l
# गुरु - जब आप अपने बड़ों, अपने गुरु के प्रति आपका सदभाव आपके गुरु के positive होने वाली बात है और अगर आप उनके प्रति गलत व्यवहार रखते हैं यानी उन्हें अपमानित करते हैं या पीठ पीछे बुराई करते हैं तो आपके गुरु के नकारात्मक होने की निशानी है l
# शुक्र - जब आप अपनी हमउम्र स्त्री से चाहे वो आपकी wife हो, आपकी दोस्त हो या कोई अन्य उनके साथ दुर्व्यवहार करना, नुकसान पहुंचाए या सोच गलत रखते हैं तो आपके शुक्र देव को खराबी मिलती है l
# शनि - आपके घर में maid या कोई servant है आप उनके साथ misbehave करते हैं या उनके हक को अदा नहीं करते, अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, मार-पीट करते हैं और जो लाभ उनको मिलना चाहिए उनको दबाने की कोशिश करते हैं तो आप अपने शनि को खराब करते हैं, वैसे तो नौकरानी शुक्र और शनि दोनों का मेल है, उनके साथ दुर्व्यवहार करना आपके शुक्र और शनि दोनों को खराबी देता है l
# राहु - यदि आप अपने सफाई कर्मचारी से misbehave करते हैं, अपने ससुरालवालों के साथ गलत व्यवहार करते हैं, उन्हें मान-सम्मान नहीं देते तो आप अपने राहु देव को खराबी देते हैं l
# केतू - राह चलते भिखारी को धूतकारते हैं या गाली देते हैं या अपनी संतान के साथ दुर्व्यवहार करते हैं या अपने को superior मानकर चले और हमेशा दूसरों की पीठ पीछे बुराई करे तो इससे आपके केतू देव खराब होते हैं और आपका ऊँचा झण्डा नीचे आने लगता है l
# परहेज
* किसी भी शुभ कार्य के बाद सफाई कर्मचारी को कुछ न कुछ उपहार दे l
* पीठ पीछे किसी की बुराई न करें l
* मजदूरों के हक को न मारे l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp call:- 9654244125

No comments:

Post a Comment