Wednesday, May 9, 2018

वास्तु/ग्रह और सीढीयाँ

\
वास्तु/ग्रह और सीढीयाँ
VASTU/PLANETS AND STAIRS
वास्तु के अनुसार सीढ़ियां
Stairs हमारे स्वभाव, व्यक्तित्व तथा daily routine पर किस तरह का प्रभाव डालती है l
Stairs supporter का काम करती है l Stairs बुध ग्रह से संबंध रखती है l
बुध सामाजिक मान-प्रतिष्ठा है, घर की इज्जत है, दुनियावी लेन-देन है l
stairs का किसी भी तरह से खराब होना आपके बुध को खराबी देता है और बुध जोकि हमारी बुद्धि है इसका मतलब सीधे-सीधे हमारी बुद्धि खराब होने लगती है, दिमाग से जुड़ी परेशानियाँ आने लगती है, बहन, बेटी, बुआ तथा मासी को परेशानी तथा इनके कारण आपको परेशानी आने लगती है अतः सीढ़ीयाँ ठीक रखें l
गुरु और राहु मिलकर बुध बनते हैं l गुरु जोकि अच्छे विचार हैं और राहु जोकि बुरे विचार आपको गुरु, राहु को ठीक रखना है या बुध को ठीक रखना होगा यानी सीढ़ीयों को ठीक रखना होगा l राहु का प्रभाव यदि बुध पर ज्यादा आ जाए तो गुरु की positivity कम हो जाएगी l
सीढ़ी बुध और उसके नीचे toilet बुध और राहु का  combination है जिसमें गुरु पूरी तरह से बर्बाद होगा यानी बरकत आनी बंद हो जाएगी, घर के positivity खत्म होकर negativity बढ़ जाएगी, घर के सदस्यों को नसों से संबन्धित दिक्कतें आनी शुरू हो जाएगी,  दिमाग से जुड़ी दवाइयों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा, तंत्र, ताबीज,  भभूत इन पर भरोसा करना शुरू कर देंगे यह बुध-राहु के योग के कारण होता है l
जिनकी कुंडली में बुध और राहु कमजोर स्थिति में होंगे वो वहम के ज्यादा शिकार होंगे और तंत्र, मंत्र, जादू, टोने में फंसना शुरू कर देंगे और मंगल negative sense में active होना शुरू हो जाएगा l
केवल toilet ही नहीं अपितु सीढ़ीयों के नीचे कूड़ा-कबाड़ा इकट्ठा करना, scrap रखना भी आपके बुध देव को खराबी देता है l
बुध और राहु को control करने के लिए हमें मंगल की मदद लेनी पड़ती है यानी लाल रंग का बल्ब जलाकर रखें और उस जगह को एक डैम साफ-सुथरा रखें l
# कुंडली में मंगल बुध का योग हो और सीढ़ीयों के नीचे toilet होता है जिसके कारण घर का कोई एक ऐसा सदस्य होता है जो पुश्तैनी जमीन को धीरे-धीरे खाक कर देता है l
# सीढ़ीयों के नीचे किचन हो तो या तो वहाँ से या तो सीढ़ी हटाएँ या फिर किचन और यदि ऐसा संभव न हो तो सीढ़ीयों के नीचे चूल्हा न बनाए और जहाँ आपका किचन हो वहाँ तांबे के कलश में पनि भरकर रखें और सुबह किसी साफ जगह पर या किसी पौधे में ड़ाल दे l
# सीढ़ीयों के नीचे बिजली के मीटर या बिजली के स्विच, equipments होने पर चंद्रमा से जुड़ी चीज स्थापित कर दे तथा बिजली के मीटर के बाहरी portion को रेड कलर से ढक दे जिससे राहु control होगा l
# सीढ़ीयों के नीचे साफ-सफाई रखें यदि सीढ़ी के नीचे बोरिंग या पानी की होदी बनी हुई हो तो ऐसे घर-परिवार में कोई न कोई नशे का शिकार होता है l लत लाग्ने की प्रवृति आ जाती है जिसका सीधा उपाय उस पर लकड़ी का फट्टा रखकर उसे ऊपर से लाल रंग करके रख दे l
# सीढीयों के नीचे मंदिर बना हुआ हो - सीढ़ीयों के नीचे मंदिर होना गुरु को खराबी देता है, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बाल पकने लगते हैं शरीर में अकड़न-जकड़न बनने शुरू हो जाता है, बरकत नहीं रहती, लकवे से जुड़ी परेशानी आ जाती है, मान-हानि झेलनी पड़ती है, सामाजिक प्रताड्ना झेलनी पद सकती है l
#सीढ़ीयों के नीचे स्टोर होने से कोई आपत्ति नहीं लेकिन रखी हुई चीजें समय के हिसाब से use होती रहनी चाहिए और रखे समान में कपूर अवश्य रखें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment