Wednesday, November 29, 2017

Conjunction of Mars and Rahu - Mangal Rahu Yukti


Conjunction of Mars and Rahu - Mangal rahu Yukti
मंगल राहु युक्ति
ग्रहों के योगों में एक योग मंगल राहु का योग है l मंगल राहु के योग को अंगारक योग बोला गया है l लाल किताब में राहु को हाथी और मंगल को हाथी पर बैठा महावत कहा गया है जिससे हाथी शांत रहता है l
 Negative symptoms of Mangal Rahu yog
• षड्यंत्र में फँस जाना l
• आग लगना l
• दूसरे के घर में आग लगाना l
• भाइयों या रिशतेदारों का साथ नहीं मिल पाता l
चौथे, आठवें और ग्यारहवें भाव में मंगल राहु का योग negative फल देता है l
पांचवें घर में संतान उत्पन्न करने में बाधा, अबोर्शन
छठे घर में अशुभ होता है लेकिन ज्यादा अशुभ नहीं होता l
सातवें घर में मिला-जुला होता है, कभी शुभ-कभी अशुभ जैसी स्थिति आती है l
निशानियाँ
• जंग लगे हथियार घर में न रखे l
• जंगली जानवरों के स्टेचू घर में न रखें l
• हाथी स्टेचू घर में पड़ा मिले l
• युद्ध में काम आने वाली चीजें भाला, ढ़ाल तथा तलवार पड़ी मिले l
यह सभी चीजें मंगल राहू के NEGATIVE फल को जागृत करेगा I
उपाय:-
• बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें I
• रसोई में बैठकर खाना खाएँ I
• ताजा खाना खाएँ I
• घर के अंदर खराब इलेक्ट्रोनिक सामान, बंद घड़ियाँ तथा खोट्टे सिक्के न रखें I
• मिट्टी के कुल्हड़ में जौं भरकर जल प्रवाह करें I
• मिट्टी के कुल्हड़ में सरसों का तेल भरकर उसमें अपनी परछाई देखकर जल प्रवाह करें - HEALTH ISSUE के समय यह उपाय करें I
• भिखारियों को पत्ते समेत मूलियाँ दे I
Website: www.yourastrohelp.com
Email: contact@yourastrohelp.com
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-
https://www.youtube.com/my_videos?o=U

Tuesday, November 28, 2017

Conjunction of Sun and Saturn - Surya Shani yuti


Conjunction of Sun and Saturn - Surya Shani yuti
सूर्य शनि योग
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का फल प्राप्त होता है l सूर्य शनि आपस में मिलकर मंगलबद्ध योग बना देता है l सूर्य प्रकाश है और शनि अंधकार है और इन दोनों के मेल से जो छाया उत्पन्न होती है वो राहु है जिसे मंगलबद्ध बोला गया है l सूर्य शनि के आपस में मिलने पर शुक्र के फल खराब होने शुरू हो जाते हैं l
ग्रहस्थ जीवन खराब
भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी
पहले घर में सूर्य शनि के मेल से राजा के समान गुण लिए हुए होता है लेकिन शनि के विपरीत काम करना शनि के नेक फल को खराब करेगा और शारीरिक कष्ट देता है l तोहमतें लगती हैं l
दूसरे घर में सूर्य शनि का योग शादी-शुदा जिंदगी को खराब करता है l ससुराल के साथ संबंधों को खराब करता है, जमीनी झगड़े खड़े करता है l
तीसरे घर में सूर्य शनि का योग आपको पिता के रूप में भूमिका अदा करवाता है l
चौथे घर में सूर्य शनि का योग इंसान के अंदर मकान बनाने का शौकीन बनाता है l
पांचवें घर में संतान, शिक्षा में बाधाएँ, पेट से जुड़ी परेशानी देता है l
छठे घर में सूर्य शनि का मेल कानूनी दिक्कतें देता है, मुफ्त में लोहा लेना जहर जैसा फल देगा l
सातवें घर में गुड, गेहूँ, तांबे का स्टाक रखना ग्रहस्थ जीवन को खराब करेगा, कुत्तो को पालना अशुभ फल देगा
आठवें घर में मुँह से निकले अचानक शब्द सत्य होंगे, वादे को तोड़ना शारीरिक नुकसान करवाता है, मुफ्त का खाना negative करेगा l
नौवाँ घर में सूर्य शनि का योग अच्छा फल दे l
दसवें घर में सूर्य शनि का योग अच्छा फल दे, केवल आवश्यकता है तो अंधों को भोजन करवाने की l
ग्यारहवें घर में सूर्य शनि का योग होने पर शनि के negative काम करने पर legally problems आती है l
बारहवें घर में सूर्य शनि का यह योग अच्छा फल दे l
उपाय :-
*43 तांबे के सिक्के पूरी रात कोयले में जलाएँ और सुबह जल प्रवाह करें बस घर का कोई सदस्य सामने न आए
*बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l
*शरीर पर अधिक से अधिक चाँदी धारण करें l
*बड़े-बुजुर्गों का आदर करें l
*शराब,अंडा तथा माँस का सेवन न करें l
*घर में भट्टी, तंदूर आदि न लगवाएँ l
*जब भी कोई शुभ काम करना हो तो पहले नमकीन बाँटें l
*कुत्तों को मीठी रोटी डालें l
Website: www.yourastrohelp.com
Email: contact@yourastrohelp.com
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-
https://www.youtube.com/my_videos?o=U 

Monday, November 27, 2017

Conjunction of Moon and Mars - Chandra Mangal Yuti


Conjunction of Moon and Mars - Chandra Mangal Yuti
चंद्र मंगल योग
चंद्र मंगल महालक्ष्मी योग बनाते हैं l चंद्रमा और मंगल को दूध में मिले शहद के समान माना गया है l धन, ताकत की कमी नहीं होगी, भाइयों का साथ मिलेगा, माता का साथ मिलेगा, जमीन-जायदाद मिलेगी, नगद रुपए-पैसे का प्रवाह अच्छा रहेगा l 
यह योग अगर नकारात्मक हो तो बचत नहीं हो पाती, संगी-साथी, भाई-बंधु आपके विरोधी हो जाते हैं l 
छठे घर में यह योग बने तो बहुत ज्यादा नकारात्मक हो जाता है l माता से विद्रोह, माता से संबंध खराब अगर ऐसा न भी हो तो शिक्षा में दिक्कत, मन कमजोर तथा negativity देता है l
आठवें घर में चंद्रमा मंगल का योग बने तथा शनि खराब हो तो दुर्घटना में शरीर के किसी अंग का खोना, कोमा में चले जाना जैसी major problems देता है l
बारहवें घर में चंद्र मंगल के योग वाला खुद से सोच-सोच कर सामने वाले को अपना दुश्मन बना ले, हर समय लड़ने की आदत, dominate nature, माता को बददुआएँ निकाले l
चौथे घर में चंद्र मंगल योग बने और बुध का संबंध न हो तो अत्यधिक खर्चीला हो जाए l
पांचवें घर में शिक्षा भले ही पूरी न हो लेकिन दूसरों को ज्ञान देने वाला तथा धारदार दिमाग का होता है l
सातवें घर में चंद्र मंगल योग इंसान को भाग्यशाली बनाता है यानी ऐसा इंसान जिस घर में कदम रखे वहाँ बरकत आनी शुरू हो, research करने का शौक, jolly nature के होते हैं l 
नौवें घर में finance की कोई दिक्कत नहीं होती, soft nature के होते हैं, सरलता से सामने वाले को अपनी तरफ खींच लेते हैं l
दसवें घर में चंद्र मंगल योग high social links देता है l
ग्यारहवें घर में शनि को नेक करना जीवन में कभी भी परिवार, सामाजिक तथा आर्थिक रूप से कोई दिक्कत नहीं देता l
Negative Symptoms of Chandrma Mangal yog
Glands related problems
Zoindex
Blood related problems
Hormonal disturbance
Mind related problems
उपाय:-
  • माता का आशीर्वाद लेते रहें l
  • भाइयों के साथ अच्छे संबंध रखें l
  • दूध में शहद मिलाकर पिएँ l
  • दूध में बना मीठा हलवा खुद भी और अपने भाई-बंधुओं को भी खिलाएँ ऐसा 43 दिन लगातार करे l
  • मेहमानों को दूध और मीठा दें l
  • बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l
  • घर में अधिक से अधिक चाँदी धारण करें l
  • अपने शरीर पर अधिक से अधिक चाँदी धारण करें l
  • सफ़ेद मूँगा चाँदी में मंडवाकर पहनें l

Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-



Conjunction of Mars and Venus - Mangal Shukra Yukti


Conjunction of Mars and Venus - Mangal Shukra Yukti
मंगल शुक्र योग
मंगल शुक्र के योग को अनार के पेड़ की भाँति कहा गया है l जीवन में भले ही संघर्ष हो लेकिन मिलने वाले सुखों को भोगता है l
मंगल शुक्र का योग अपने से उम्र में बड़ी स्त्रियॉं के साथ संबंध बनाता है l स्त्रियाँ आकर्षित रहती है l
पहला घर - मंगल शुक्र का योग ब्रांडेड रहने का शौकीन बनाता है l घर-परिवार में बड़े की भूमिका रहती है l
दूसरा घर - मंगल शुक्र के योग में अमीर ससुराल मिलता है, आर्थिक रूप से मदद भी मिलती है, घर-जमाई बनकर रहता है, संतान की तरफ से कोई बाधा नहीं आती लेकिन सामाजिक इज्जत, मान-प्रतिष्ठा में बाधा आती है l
तीसरा घर - मंगल शुक्र के योग में ऐसा इंसान भाई-बहनों को तारने वाला, जीवनसाथी उसमें पूर्ण सहयोग देने वाला होता है l
चौथा घर - मंगल शुक्र का योग प्रेम में असफलता देता है l
पाँचवाँ घर - मंगल शुक्र का योग प्रेम विवाह जैसी स्थिति देता है साथ ही वेद जैसे गुण देता है l
छठा घर - चरित्र खराब करना, जीवनसाथी का नंगे पाँव घर में चलना, आँखों को सजाना, बाल कटवाना negative फल देता है, गुप्त बीमारियाँ, बढ़ती उम्र के साथ-साथ आर्थिक स्थिति खराब होती जाती है l
सातवाँ घर - हर तरह के सुख-साधन मिले, परिवार को पालने वाला, संयुक्त परिवार में रहने का आदि, विवाह के बाद तरक्की मिले l
आठवाँ घर - हर किसी की निंदा करने वाला, हमेशा असंतुष्ट रहे, अत्यधिक नकारात्मक्ता l
नौवाँ घर - खुशी के साथ-साथ गम की स्थिति, सोना खोना, सोना गिरवी न रखे तो धन-धान्य की ओर से पूर्ण बरकत देता है l    
दसवाँ घर - जीवनसाथी के चेहरे का रंग हल्का होना जीवन में तरक्की दिलाता है और साफ रंग कानूनी अड़चनों में फँसा देता है l
ग्यारहवाँ घर - चरित्र ठीक रखना शुभ फल देगा l
बारहवाँ घर - हर तरह के सुख-साधन मिले l 
उपाय :-
  • पैसे कहीं फँसे हो तो अनार मंदिर में देते रहें l
  • प्रापर्टी बिक न रही हो तो घर में अनार का पौधा लगाएँ l 
  • जीवनसाथी के वजन के बराबर हरी चरी गोशाला में जाकर दे l
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-










Conjunction of Jupiter and Ketu - Guru ketu yuti


Conjunction of Jupiter and Ketu - Guru ketu yuti
गुरु केतू योग
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का प्रभाव जागृत होता है l गुरु और केतू के योग को गुरु चेले की जोड़ी कही गई है l
पहला घर - जहाँ कदम रखे वहाँ शुभ हो, बरकत और उन्नति हो l
दूसरा घर - वैसे तो यह सामान्य ही रहता है लेकिन वर्ष कुंडली में गुरु और केतू का योग हो और आठवाँ घर खाली हो तो यह वर्ष आर्थिक रूप से support करता है l यात्रा और यात्रा से लाभ मिलता है, उन्नति मिलती है l
तीसरा घर - गुरु केतू का योग साँस की तकलीफ, बहन, बेटी, बुआ तथा मासी की तरफ से दिक्कत देता है l
पाँचवाँ घर - गुरु केतू के योग में मान-सम्मान और संतान की तरफ से विशेष लाभ मिलता है l
छठा घर - गुरु केतू के योग में आपकी intution power को मजबूत करता है l आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है, कमर, पैर से जुड़ी दिक्कत, करजाई भी बनाता है, practical ज्ञान तो होता है लेकिन आर्थिक लाभ नहीं मिल पाता l
सातवाँ घर - गुरु केतू के योग में सामाजिक मान-सम्मान, प्रतिष्ठा तो मिलती है लेकिन घर-परिवार में कोई महत्वता नहीं होती l
आठवाँ घर - गुरु केतू के योग में ईश्वरीय मदद मिलती है, घर के बड़ों की ओर से समय-समय पर मदद मिलती है, शारीरिक कष्ट और पुत्र संतान की तरफ से दिक्कत आ सकती है l  
नौवाँ घर - ब्रांड बनता है l
दसवाँ घर - गुरु केतू का योग आर्थिक पक्ष में दिक्कत, profession में बदलाव की स्थिति, बेकार की भाग-दौड़, घर-परिवार  पर निर्भरता देता है l
ग्यारहवाँ घर - अनैतिक काम करना अशुभ फल देगा l
बारहवाँ घर - गुरु केतू के योग में विदेश यात्रा, intution power, आर्थिक लाभ मिलता है l
क्या करें ?

  • कुत्तों की सेवा करें l
  • रीति-रिवाजों को तिरस्कृत न करें l
  • केसर प्रयोग में लाएँ l
  • कानों में सोना धारण करें l
  • घर में सोना स्थापित करें l
  • गले में सोने की चैन पहनें l
  • चने की दाल धर्म स्थान पर देते रहे l
  • साँस से जुड़ी परेशानी के समय - दोरंगा पत्थर खासकर सुलेमानी लहसुनिया चाँदी में मंडवाकर गाय के झूठे पानी से धोकर गले में पहनें l
  • गुरु केतू के योग की अशुभता के समय नींबू, चने की दाल, इमली धर्म स्थान पर देना इस योग को शुभ करेगा l
  • गुरु केतू के योग के समय मुफ्त में आचार, खटाई न लें l

Website: www.yourastrohelp.com
Email: contact@yourastrohelp.com
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-
https://www.youtube.com/my_videos?o=U


Thursday, November 23, 2017

CONJUNCTION OF JUPITER AND SUN - GURU SURYA YUTI


CONJUNCTION OF JUPITER AND SUN - GURU SURYA YUTI

सूर्य गुरु योग
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का फल जागृत होता है l सूर्य और गुरु के मिलने से चंद्रमा का फल सामने आता है l सूर्य शेर है और गुरु बब्बरशेर है l सूर्य पिता है और गुरु हमारे दादा हैं l धन-दौलत, नाम, प्रतिष्ठा मिलती है l body language या ज्ञान के कारण समाज में अपना ऊँचा नाम पाता है l
अलग-अलग घरों में कैसा फल देगा ?
पहले घर में - लंबी आयु, समृद्धि, fame, लंबी बीमारी नहीं होती l
दूसरे घर में - प्रापर्टी का सुख, सुंदर मकान, social fame
तीसरे घर में - लालची होना negative फल देगा, अपने हाथों से दूसरों को दे तो ईश्वर की कृपा मिलेगी l
चौथे घर में - social fame, चंद्रमा का अच्छा फल, बड़े घर में रहे, आर्थिक सहयोग मिलता रहेगा l
पांचवें घर में - पुत्र संतान के बाद विशेष लाभ खासकर वीरवार को पैदा हुई हो, संतान आज्ञाकारी होती है l
छठे, सातवें, दसवें और ग्यारहवें घर में - कर्म के अनुसार फल मिलता है l अपनी जिम्मेदारियों को निभाएँ, कर्म पर भरोसा करे, लालच नहीं करते, अनैतिक कार्य नहीं करते तो यह योग शुभ फल देगा l
नौवें और बारहवें घर में - मकान, शोहरत, विदेश यात्रा, ऊँचा दर्जे के लोगों के साथ अच्छी उठ-बैठ, मेल-मिलाप, शिक्षा उतनी हासिल नहीं की हो लेकिन आपका ज्ञान और आपकी समझदारी लोगों पर प्रभाव डालती है l आपके followers बहुत होते हैं l नाम के साथ अपने परिवार के लिए धन भी छोड़कर जाते हैं l ईश्वरीय कृपा खुद ब खुद मिल जाती है l
क्या करें ?
* चरित्र ठीक रखे l
* तामसिक चीजों से परहेज करें l
* बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते रहें l
* रीति-रिवाजों को माने l
* पिता का साथ उत्तम फल देगा l
* केसर तथा सोना घर में स्थापित करें l
* दादा या पिता के नाम से काम करें तथा उनकी प्रयोग की हुई चीजें खुद प्रयोग करें l
Website: www.yourastrohelp.com Email: contact@yourastrohelp.com Contact: 9212130951, 9654244125/126 Our watsapp number:- 9654244125 For More Videos:- https://www.youtube.com/my_videos?o=U

Wednesday, November 22, 2017

conjunction of saturn and venus - Shukra aur shani Yuti




Cojuction of Saturn and Venus - Shukra and Shani Yukti
शुक्र शनि युक्ति
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का प्रभाव जागृत होता है l शुक्र और शनि आपस में मित्र हैं l जब कभी यह आपस में मिलते हैं उच्च के केतू बनते है l केतू देव आपके जीवन में एक झंडे के समान है जो आपको जीवन में ऊँचाई पर ले जाते हैं l comfort और luxury देते हैं l इस युक्ति को अलग करना ठीक नहीं होता l पुत्र संतान की तरफ से लाभ, घर, परिवार व समुदाय में इनका खूब नाम रहता है l समाज में आपके नाम को खूब ऊँचाई पर ले जाते हैं l लंबे समय तक बीमारी बनी रहती है l
परहेज और उपाय :-
* चरित्र ठीक रखें l
* जीवनसाथी के विश्वास को न तोड़ें l
* जुबानी चस्का न रखें l
* शराब, अंडा, माँस का परहेज करें l
* बंदरों को गुड, चना खिलाएँ l
* काले रेशमी कपड़े में काली मिर्च या कागजी बादाम बाँधकर रखें l
* काली गाय की सेवा करें l
* काली मसद घर की जमीन में दबाएँ l
* कौओं को खीर खिलाएँ खासकर अमावस के दिन l
Website: www.yourastrohelp.com Email: contact@yourastrohelp.com Contact: 9212130951, 9654244125/126 Our watsapp number:- 9654244125 For More Videos:- https://www.youtube.com/my_videos?o=U

Tuesday, November 21, 2017

Conjuction of SUN and KETU - Surya ketu yukti


Conjuction of SUN and KETU - Surya ketu yukti
Surya ketu yog
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का प्रभाव जागृत होता है l सूर्य और केतू के मेल के लिए लाल किताब में बोला गया है कि जब कुत्ता खुद सूरज की तरफ देखकर भौंकता है तो उसे अपशगुन कहा गया है यानी यह योग negative है l जिस किसी की कुंडली में इन दो ग्रहों का योग बने उसके गुप्त शत्रु खड़े हो जाते हैं जो गुप्त चोट पहुँचाते है l बेटे के पक्ष से कोई न कोई परेशानी जैसे बेटे से न बनना, विवाह के बाद जो पुत्रवधू आती है वो जुबान से बुरी होती है l मुकद्दमेबाजी में या बेटे के कारण कोई न कोई ऐसी स्थिति बनना कि धन नष्ट होता चला जाए या यूं कहें कि पुत्र मोह में अपने धन को खराब करता है और अंत में पुत्र भी अपने control में नहीं रहता l
उपाय :-
* बड़ों के पैरों को छूकर आशीर्वाद लें l
* पिता के साथ अपने संबंध अच्छे रखें l
* सूर्य को जल अर्पित करे तथा नमस्कार करें l
* चावल और हल्दी कि गाँठ धर्म स्थान पर देते रहें l
* साधु या जोगी को पीली चीजें दान देते रहे जैसे-केला l
* गरीब या फुटपाथ पर सोए लोगों पर चुपचाप कंबल ड़ाल आएँ l
* धर्म स्थान पर चायपत्ती का दान करें l
* खाने में नमक का ज्यादा प्रयोग न करें l  
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-

Surya Chandra yukti - Amawasya yog


Sun and Chandra - Surya Chandra yog
Amawasya yog
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का प्रभाव जागृत होता है l सूर्य और चन्द्र के मेल को अमावस्या योग कहा गया है l सूर्य के प्रकाश के सामने चंद्रमा के प्रकाश का कोई अस्तित्व नहीं रहता l जिस किसी की कुंडली में सूर्य, चंद्र का योग बना हुआ है ऐसे इंसान का जन्म अमावस्या के दिन हुआ होता है l मन संतुष्ट नहीं होता l घर में औरतों की लड़ाई के कारण ऐसा इंसान ज्यादा परेशान रहता है l ऐसा इंसान अपने आप से negative सोचना शुरू कर देता है l
निशानियाँ :-

  • गुड में खीर बनाकर या गुड वाले चावल खाने का शौकीन होता है l
  • आँखों में कमजोरी या नुक्स l
  • बड़े-बुजुर्ग पानी की कमी के कारण या पानी की वजह से मृत्यु जैसी स्थिति बनती है l
  • खुद को पानी तथा ऊँचाई से डर लगता है l

उपाय :-

  • शरीर पर अधिक से अधिक चाँदी धारण करें l
  • चाँदी, चावल, गंगाजल घर में स्थापित करें l
  • घर की बड़ी बुजुर्ग स्त्री के पाँव को छूकर आशीर्वाद लेते रहे l
  • लीची का दान करे l
  • बड़ के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l

Website: www.yourastrohelp.com
Email: contact@yourastrohelp.com
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-
https://www.youtube.com/my_videos?o=U

Monday, November 20, 2017

Conjuction of Two Planets - Venus and Rahu


Conjuction of Two Planets - Venus and Rahu
Shukra, Rahu yog
दो ग्रहों के मेल से एक नया फल जागृत होता है l राहु-केतू के मेल से शुक्र का निर्माण होता है l 
त्वचा, भोग, luxury life, life partner, married life  यह सभी शुक्र से देखी जाती है l
अच्छे-बुरे विचार, तीव्रता, बिजली, किसी भी चीज की गति राहु से देखी जाती है l
जिस किसी की भी कुंडली में शुक्र-राहु का योग बना हुआ हो उस इंसान की त्वचा पर दाग का निशान होगा l यह योग शुक्राणुओं की कमी पैदा करता है l शुक्र दही है और राहु धूल है l जब दही में धूल मिलती है तो दही में किरकिरापन आ जाता है देखने में भले ही खाने योग्य लगे किन्तु खाने के योग्य नहीं रहती l इसी तरह जीवन में  सभी भौतिक सुख-सुविधाएँ तो मिलेंगी, जीवनसाथी अच्छा मिलेगा सभी जगह उसका मान-सम्मान होगा किन्तु कोई न कोई कमी के कारण जैसे संतान पैदा करने की क्षमता में कमी होना दही में किरकिरी जैसा जीवन रहेगा l शरीर से दुर्गंध आती है चाहे वह कितना भी deo, perfume जैसी चीजें क्यों न प्रयोग में लेता रहे l घर भले ही बहुत अच्छा हो लेकिन अस्त-व्यस्त रहता है l जीवन में सुख-साधन के होते हुए भी circumstances ऐसी होती है कि आप उनका भोग नहीं कर पाते l 
Negative निशानियाँ ;- 
* ग्रहस्थ जीवन में दिक्कतें आना l
* बेवजह की तोहमत लगना या बदनामी होना l 
* Electronic gadgets का खराब होना l
* बालों को खुला रखना या कटवाना  l
* पुरुष की कुंडली में यह योग बने तो ऐसे इंसान को अपने हाथ की सबसे छोटी अँगुली के नाखून बढ़ाने का शौक होता है l 
* घर अस्त-व्यस्त रहता है l
* पलंग के ऊपर बैठकर खाना खाना l
उपाय :-
* एक नीले फूल को शाम के समय वीराने में दबाएँ ऐसा 43 दिन तक लगातार करें l
*  बदनामी या लांछन लगने के समय - एक मिट्टी के कुल्हड़ में दूध भरकर ऊपर से सफ़ेद मक्खन डालकर मंदिर रखकर आएँ ऐसा 43 दिन तक लगातार करें l
* सोने की तार को आग में गरम करके दूध में बुझाएँ और उस दूध को पी ले ऐसा 43 दिन तक लगातार करें l
* गुप्त अंगों को दही से धोएँ ऐसा 43 दिन तक लगातार करें l
* नियमित स्नान करे l
* शरीर को साफ-सुथरा तथा खुशबूदार रखें, साथ ही घर को भी खुशबूदार रखें l

Conjuction of Two planets - Surya and Mangal


Conjuction of Two planets - Sun and Mars
Surya, Mangal Yukti
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का प्रभाव जागृत होता है और वो प्रभाव हमारे जीवन में प्रभाव डालता है l सूर्य और मंगल आपस में मित्र ग्रह है और बहुत हद तक इनके गुण-स्वभाव भी आपस में मिलते हैं l सूर्य राजा है और मांगल सेनापति है l ऐसे इंसान के पास हौंसलों की कमी नहीं होती l अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर बहुत कुछ अर्जित कर पाते हैं l सूर्य और मंगल के मेल से चंद्रमा को क्षति पहुँचती है यानी ऐसे इंसान के पास ताकत तो होती है लेकिन भावनाओं से रहित हो जाता है l माता को किसी न किसी प्रकार का कष्ट लगा रहेगा वो अपने जीवन में दु:खी रहेंगी या माँ के सुख का अभाव रहेगा l जमीन-जायदाद का सुख मिलेगा लेकिन नगद रुपए-पैसे की कमी रहेगी l savings नहीं हो पाती हो भी जाए तो टूट जाती है l ऐसे इंसान के पास पहाड़ को चीरकर रास्ता बनाने की क्षमता होती है l बढ़ती-बढ़ती उम्र के साथ-साथ तरक्की तो करते हैं लेकिन भावनाओं के व्यक्त न कर पाने के कारण अपने लिए खुद परेशानी पैदा करते हैं l अपने ही घर-परिवार, रिशतेदारों के साथ जमीन को लेकर वाद-विवाद खड़ा होता है l
परहेज और उपाय :-
* चकोर आकार के बिस्कुट बच्चों में बाँटते रहे l
* जब भी मौका मिले कुत्तों को मीठी रोटी डालें l
* दक्षिण मुखी मकान में रहना आपके लिए शुभ न होगा l
* चौरस मकान आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा l
* बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l
* चाँदी का एक चकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें l
* स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें l

Sunday, November 19, 2017

Numerology Birth Number 11 and You


Numerology Birth Number 11 and You
Birth Date 11 and You
किसी भी महीने की 11 तारीख को जन्म हुए लोगों के लिए कुछ खास जानकारी, कुछ खास परहेज और उपाय किए जा सकते है l
11 नंबर वाले चंद्रमा से देखे जाते हैं l 11 नंबर 1 और 1 से मिलकर बनता है l अंक 1 सूर्य से प्रतिनिधित्व होता है l इनके अंदर सूर्य और चंद्रमा दोनों के गुण होते हैं l इनमें सूर्य की अधिकता रहती है l स्वाभिमान और ego इतना अधिक हो जाता है कि खुद ही अपना नुकसान कर बैठता है l अपनी भावनाओं के कारण अपना नुकसान करते हैं l इनके मन में हमेशा अपने घर, परिवार, समुदाय, देश के हित की भावना रहती है l यह स्वार्थी नहीं होते, समाज में इनकी पूरी इज्जत होती है लेकिन भावनाओं को काबू में कर लेते हैं l
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-

Numerology Birth Number 10 and You


Numerology Birth Number 10 and You
किसी भी महीने की 10 तारीख को जन्म हुए लोगों के लिए कुछ खास जानकारी और कुछ खास परहेज और उपाय किए जा सकते हैं l
1 नंबर के स्वामी सूर्य देव हैं l सूर्य वाले गुण जैसे नेतृत्व क्षमता आती है लेकिन 10 नंबर वालों में 1 नंबर वालों की तरह गुण नहीं मिलते l ऐसा इंसान नेतृत्व तो करता है लेकिन सामने आकर नहीं l ऐसे इंसान को अगर boost up किया जाए तो आगे बढ़ते हैं l स्वाभिमानी होते हैं l ego अधिक होता है l हर जगह इनको प्राथमिकता मिले ऐसी कामना होती है l खुद को परेशान सा महसूस करते हैं l सब कुछ करने के बाद revert में उतना ही मान-सम्मान मिले ऐसा जरूरी नहीं होता l नंबर 1 सुबह के सूर्य के समान है जिसको सभी पूजते हैं जिसमें पूरा तेज होता है और नंबर 10 वाले दोपहर के सूर्य की भाँति होते हैं जिसमें तेज या प्रकाश तो होता है लेकिन पुजा नहीं जाता कहने का मतलब यह है कि सभी गुण होने के बाद भी presentation उस अनुसार नहीं होता, hard decision उस अनुसार नहीं ले पाते, नेतृत्व क्षमता उस हिसाब से नहीं होती l दूसरों से जो इच्छा करते है वो पूरी न होने के कारण मन-मुटाव रहता है l  
क्या न करें ?
* दूसरों से ज्यादा उम्मीद न लगाएँ l
* सूर्य को जल अर्पित करें l
* बंदरों को चने खिलाएँ l
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-
https://www.youtube.com/my_videos?o=U

Thursday, November 16, 2017

Numerology Birth Number 9 and You


Numerology Birth Number 9 and You
BIRTH DATE 9
किसी भी महीने की 9 तारीख को जन्म हुए लोगों के लिए कुछ खास जानकारी, साथ ही कुछ खास परहेज और उपाय किए जा सकते हैं I
9 नंबर मंगल का माना गया है I यह नंबर BORN LUCKY नंबर में से एक माना जाता है I ऐसे लोगों के अंदर मंगल जैसी ताकत और पराक्रम होता है I मंगल देव के स्वामी हनुमान जी हैं I इनके पास नेतृत्व करने की प्रवृति होते हुए भी किंग मेकर के रूप में काम करते हैं I PROPERTY, MEDICINE से जुड़े काम इनको लाभान्वित करते हैं I यह लोग जीवन में जोखिम उठाना जानते हैं लेकिन अपनी बुद्धि का PROPER USE नहीं करते I गुस्सा अधिक होता है I जो काम बता दिया जाए उसे सीधे-सीधे करते हैं I ज्यादा खोज में नहीं जाते I
परहेज और उपाय.
• ताजे पानी से स्नान करें I
• स्नान के पानी में कच्चा दूध या गंगाजल डालकर नहाएँ I
• STOCK किए हुए पानी से न नहाएँ I
• कन्याओं की सेवा करें I
• किन्नरों को खुश रखें कुछ न कुछ उपहार में देते रहें I
• बहन, बेटी, बुआ तथा मासी को कुछ न कुछ देकर विदा करें I
• घर में पक्षी न पालें तथा उनकी सेवा करें I
Website: www.yourastrohelp.com
Email: contact@yourastrohelp.com
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-
https://www.youtube.com/my_videos?o=U

Wednesday, November 15, 2017

Numerology Birth Number 8 and You


Numerology birth Number 8 and You
BIRTH DATE NUMBER  8 
किसी भी महीने की 8 तारीख को जन्म हुए लोगों के लिए कुछ खास जानकारी, खास परहेज और उपाय किए जा सकते हैं l
8 नंबर शनि का नंबर होता है l शनि संघर्ष, practical life को दर्शाते हैं l शनि को न्यायधीश बोला गया है l यह लोग किसी के साथ अन्याय नहीं चाहते l ऐसे लोग अपने साथ जुड़े लोगों को दु:ख नहीं देना चाहते लेकिन वाणी की स्पष्टता न होने के कारण लोग बात करने से हिचकिचाते हैं l मेहनत और संघर्ष की कीमत को नहीं समझते l ईश्वर इनको तरक्की देता है l जीवन settle भी कर लेते हैं लेकिन इन लोगों को और लोगों के मुक़ाबले अधिक संघर्ष करना पड़ता है l जीवन में उतार-चढ़ाव देखते हुए आगे बढ़ते हैं l वाणी के रूखेपन के कारण परिवारवालों के साथ या व्यापार में मुश्किलें देखनी पड़ती हैं l दुशमन अधिक होते हैं l किसी भी मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में खुद को और परिवारवालों को बहुत ही सरलता से संभाल लेते हैं l किसी के साथ अगर भावनाएँ जुड़ जाएँ तो उसी के हो जाते हैं l  
• पन्ना धारण करें l
• एक मुट्ठी मूँग साबुत रात को सिरहाने भिगोकर रखें तथा सुबह पक्षियों को डालें l
• फिटकरी के पानी से कुल्ला करें l
• कंजकों तथा किन्नरों की सेवा करें l
• चाँदी का बिना जोड़ का छल्ला दोनों हाथ की सबसे छोटी अँगुली में धारण करें l

Tuesday, November 14, 2017

Numerology Birth Number 7 and You


Numerology Birth Number 7 and You
किसी भी महीने की 7 तारीख को जन्म हुए लोगों के लिए कुछ खास जानकारी, कुछ खास परहेज और उपाय किए जा सकते हैं I
7 नंबर वाले लोग किसी भी चीज में TOP POINT हासिल करना चाहते हैं I किसी भी विषय की गहराई में जाने की प्रवृति रहती है I SIX SENSE कुदरती तौर पर प्राप्त होती है I किसी भी बात को बिना LOGIC के, बिना परखे नहीं अपनाते I किसी भी चीज को NEGATIVE-POSITIVE दोनों पक्षों से देखते हैं I इनकी INTUTION POWER इतनी STRONG होती है कि इनकी काफी बातें सच होती है I बार-बार सवाल करना, नुक्ताचीनी करने के कारण इनसे जुड़े लोग परेशान रहते हैं लेकिन यह आदत कही हद तक खुद के लिए फायदेमंद होती है I यह रिस्क लेने से बचते हैं I इनको सपने अधिक आते हैं जो सच्चाई से काफी हद तक मिलती-जुलती दिखलाई पड़ती है I किसी भी पर ज्यादा सोचते हुए डिप्रेशन में चले जाते हैं I
·   व्यापक दृष्टिकोण लेकर चलें I
·   धर्म स्थान पर केले देते रहें I
·   धर्म स्थान पर तिकोना किनारी वाला झण्डा देते रहे I
·   कुत्तों की सेवा करें I
·   डिप्रेशन के समय – शरीर पर अधिक से अधिक चाँदी धारण करें I
·   दोनों हाथों की सबसे छोटी अँगुली में चाँदी का छल्ला धारण करें I
·   स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें I
  घर में अपने आस-पास WHITE रंग का ज्यादा प्रयोग हो I

Monday, November 13, 2017

Numerology Birth Number 6 and you


Numerology Birth Number 6 and you
किसी भी महीने की 6 तारीख को जन्म हुए लोगों के लिए कुछ खास जानकारी, कुछ खास परहेज और उपाय किए जा सकते हैं l
6 नंबर सुंदरता का नंबर है l इनके स्वामी शुक्र देव हैं l यह born lucky नंबर में से एक नंबर माना जाता है l इनकी आराध्य देवी माता लक्ष्मी है l इन लोगों के पास luxury बहुत ज्यादा होती है l जिस भी भौतिक सुख की wish करते हैं वो देर से ही सही पूरी जरूर होती है l luxury जीवन में जीने में खूब enjoy करते हैं l अपने को tip-top रखना, ब्रांडेड kapde प्रयोग करने के शौकीन होते हैं l आलसपन और लापरवाह होते हैं l जब किसी काम पर लगते हैं तो पूरी शिद्दत से करते हैं l दूसरों पर impression अच्छा रहता है l अपनी life style से सामने वाले को attract रखते हैं l काम की चीज में भी आलसपन के कारण नुकसान उठाते हैं l खुद physical activity से बचते हैं l गुस्सा ज्यादा रहता है l इनको अपनी तारीफ करने का खूब शौक होता है l
* चापलूसों से बचें l
* पन्ना धरण करें l
* हरी चीजों का सेवन करें l
* गाय को पालक खिलाएँ l
* गुड न खाएँ l
* दिन में संभोग न करें l
* जीवनसाथी के साथ व्यवहार ठीक रखें l

Numerology Birth Number 5 and you


Numerology Birth Number 5 and you
किसी भी महीने की 5 तारीख को जन्म हुए लोगों के लिए कुछ खास जानकारी, खास परहेज और उपाय किए जा सकते हैं l
नंबर 5 बुध ग्रह से संबंध रखता है l यह लोग समय के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं l दिमागी शक्ति को अधिक प्रयोग करते हैं l वाणी और स्वभाव को मौके के हिसाब से संतुलित कर लेते हैं l अपनी किसी भी बात में diplomatic जवाब देते हैं यानी न तो न कहेंगे और न ही हाँ कहेंगे कुदरती रूप से यह कला इनके अंदर होती है l इसी के कारण जल्दी ही confuse हो जाते हैं या tension में आ जाते हैं l यह लोग अपने दिमाग का प्रयोग करते हैं l अपनी बुद्धि के बल पर सामने वाले को हराने में सफल रहते हैं l बातों से सामने वाले को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं l अपने गुस्से को या किसी भी negative reaction को स्थिति केडबल्यू अनुसार show off करते हैं 
परहेज और उपाय
* कम बोले l
* तांबे का पैसा गले में पहनें या पास रखें l
* तांबे का कडा कलाई में धारण करें l
* मन को शांत रखें l
* अंडे न खाएँ l
* काँच के बर्तनों का प्रयोग न करें l
* हल्के रंग के कपड़े प्रयोग में लें l

Numerology Birth Number 4 and You


Numerology Birth Number 4 and you
किसी भी महीने की 4 तारीख को जन्म हुए लोगों के लिए कुछ खास जानकारी, कुछ खास परहेज और उपाय किए जा सकते हैं l
ज्योतिष शास्त्र में 4 नंबर को राहु का नंबर बोला गया है l ऐसा इंसान बहुत ज्यादा काल्पनिक जीवन जीता है l creative होता है l किसी भी काम को सीधे-सीधे नहीं करते l किसी भी चीज के साथ जुडते हैं तो पूरी शिद्दत के साथ करते हैं l workaholic होते हैं लेकिन किसी चीज से मन हट गया तो काफी लंबे समय तक उसकी तरफ नहीं देखते l अपने विचारों को कहीं तक भी ले जाते हैं l
आर्थिक मामले में यह मजबूत होते हैं l अपनी इच्छाओं से ज्यादा कमा लेते हैं l किसी भी विषय की गहराई तक जाते हैं l
Disquality :-
• हर काम में जल्दबाज़ी करते हैं l
• भावनाओं के मामले में फेल हो जाते हैं जिसके कारण जीवनसाथी असंतुष्ट रहता है l
• Body temperature high रहता है l
• नियमों को जल्दी तोड़ देते हैं l
उपाय :-
• खाली पेट न रहें l
• किसी भी विषय पर निर्णय सोच-समझकर ले l
• शरीर पर अधिक से अधिक चाँदी धारण करें l
* योगा या meditation करें l

Thursday, November 9, 2017

Numerology Birth Number 3 and You


Numerology Birth Number 3 and You
Ank Jyotish 3 - अंक ज्योतिष 3
किसी भी महीने की 3 तारीख को जन्म होने वालों के लिए कुछ खास जानकारी, खास परहेज और उपाय किए जा सकते हैं l
नंबर 3 वाले जन्मजात भाग्यशाली होते हैं l नंबर 3 वालों के स्वामी ब्रहस्पति देव हैं l ब्रहस्पति देव ज्ञान के देवता है l सहनशीलता जैसे गुण ब्रहस्पति से ही माने जाते हैं l एक teacher की तरह की खूबी इनके अंदर होती है l तीर-तुक्के की कहानी इनके जीवन में रहती है l इनके पास सामने वाले को अपनी तरफ खींचने की अद्भुत शक्ति होती है l इनकी body language काम करती है l समय के हिसाब से खुद को ढाल लेना बहुत आसानी से कर लेते हैं l सहनशीलता के कारण आप सभी की प्रशंसा के पात्र बनते हैं l नई-नई चीजों को सीखने की चाह रहती है l practically ज्ञान अर्जित करते हैं l जिस इंसान के साथ जुडते हैं उनके सभी रास्ते खुद ब खुद ही खुल जाते हैं लेकिन किसी चीज से इनका मन हट गया तो उसे बिल्कुल cut off कर लेते हैं l
उपाय :-
* माथे जुबान तथा नाभि पर केसर का तिलक लगाते रहें l
* शरीर पर कोई भी artificial चीज धारण न करें l
* smoking यानी किसी भी तरह के धुएँ से दूर रहें l

Wednesday, November 8, 2017

Numerology Birth Number 2 and You


Numerology Birth Number 2 and You
ank jyotish 2
किसी भी महीने की 2 तारीख को जिनका जन्म होता है उनके लिए कुछ बातें, खास परहेज एवं उपाय किए जा सकते है I
2 नंबर चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करता है I माता, शीतलता, मन चंद्रमा से प्रतिनिधित्व होते है I
ऐसा इंसान भावुक होता है I सौम्य स्वभाव लिए हुए दूसरों को आकर्षित करते है I मन विचलित रहता है I अस्थिर होते हैं I लोगों को प्रभावित करने की क्षमता होती है I PLANNING के साथ चलना या नियमों में चलना बस की बात नहीं होती I खुद ही नियम बनाते हैं और खुद ही नियमों को तोड़ते हैं I अपनी कमियों को खुद लोगों के सामने जाहिर करते हैं I गुस्सा दूध के उबाल की भाँति होता है जिससे साथ जुड़े लोग प्रभावित होते है I यही चीज सफलता में PROBLEM CREATE करती है I

क्या न करें ?
* चाँदी, चावल, दूध तथा पानी का दान न करें I
* रात को दूध से बनी चीजों को प्रयोग में न लें I

क्या करें ?
* एक चाँदी का बिना जोड़ का कडा कलाई में धारण करें I
* स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें I
* दूध में केसर मिलाकर पिएँ I

Numerology Birth Number 1 and you


Numerology Birth Number 1 and you
किसी भी महीने की 1 तारीख को जिन लोगों का जन्म हुआ है उनके लिए कुछ special जानकारी साथ ही कुछ खास परहेज और उपाय किए जा सकते हैं l 1 तारीख को जन्म लिए लोगों का स्वामी सूर्य देव बनता है l सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं l सूर्य और शेर के गुण-स्वभाव की भाँति गुण-स्वभाव लिए हुए होते हैं l शेर अकेले रहना पसंद करता है ठीक इसी तरह 1 नंबर वाले सब कुछ अपने बलबूते करना पसंद करते हैं l राजा की तरह होते है l इनकी body language काम करती है, जहाँ भी जाते है सभी को अपनी ओर खींच लेते हैं l शरीर से दुबले-पतले होते हैं, confidence अच्छा होता है l personality से सभी आस-पास रहते हैं l सूर्य जिस तरह एक नियम से उदय और अस्त होता है ठीक इसी तरह के लोगों के कुछ नियम होते हैं किसी भी काम के प्रति curosity आ गई तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं l किसी भी चीज को achieve करने का मन बन गया तो पूरी शिद्दत से काम करते हैं l किसी भी बात को logic के साथ समझाते हैं l अपने नियमों को यह बिलकुल नहीं तोड़ते l स्वाभिमान से कहीं सम्झौता नहीं करते l self-respect को गिरने नहीं देते लेकिन कई बार इनकी self-respect को ego मानना शुरू कर देते हैं जिस कारण लोग विरोधी हो जाते हैं I परिवारवालों से जो IMPORTANCE मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिलती I अपने किए वादों को बखूबी निभाते हैं I बिना बोले ही बहुत कुछ कर देते हैं I शादी शुदा जिंदगी में DISTURBANCE रहती है I स्वभाव में जिद्दी प्रवृति लिए हुए होते हैं I
परहेज :-
* अपनी EGO को बढ्ने न दें I
* लंगर, प्रसाद इत्यादि न खाएँ I
उपाय :-
* चीटियों को आटा, चीनी मिलाकर डालें I
* धूप में निकलते समय सिर को ढककर रखें I
* सिर पर लाल मेहँदी का प्रयोग करें I

बुधादित्य योग



Conjuction of Surya and Budh - Surya budh Yukti
Budhaditya yog - बुधादित्य योग
सूर्य बुध के योग को बुधादित्य योग कहा जाता है l लाल किताब में इसे मंगल नेक बोला गया है जो चन्द्र स्वभाव का होता है यानी सौम्य स्वभाव का l सूर्य और बुध के मेल को सरकारी मुंशी भी कहा गया है l सरकार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ाव बनेगा l income आती है, सामाजिक रूप से इज्जत, fame मिलता है l कागजी कार्यवाही से कमाई होती है l बैंकिंग कार्यक्षेत्र और public डीलिंग वाले कार्यक्षेत्र से विशेष लाभ लेता है l जवाबदेही करने में लगा रहता है जिसके कारण अपने लिए खुद दिक्कतें खड़ी कर लेता है और कानूनी दिक्कतें भी देखनी पड़ती है l भभूत, माला, ताबीज का प्रयोग करना आपको बहन, बेटी, बुआ तथा मासी की तरफ से परेशानी आती है l 
* घर में थोड़ा-थोड़ा अनाज जरूर रखें l 
* घर में आटा चक्की रखें और उसमें अनाज पीसकर पक्षियों को डालें l
* बंदरों को गुड चने खिलाएँ l
* तांबे के लोटे में मूँग साबुत भरकर जल प्रवाह करें l
* जब भी मौका मिले अपनी बहन को मीठी चीजें दें, यदि बहन न भी हो तो बुध से जुड़े रिशतेदारों यानी बहन, बेटी, बुआ तथा मासी को मीठी चीजें दें l

Tuesday, November 7, 2017

Combination of jupiter & Mars


Conjunction Of Jupiter And Mars - Guru Mangal Yuti (गुरु मंगल युक्ति)
guru mangal yog – Jupiter Mars Yukti
गुरु को सोना कहा गया है और मंगल को ताकत कहा गया है l लाल किताब में मंगल को चीते तथा हिरण की संज्ञा दी गई है l इन दोनों के मेल को सोने की जंजीर में बंधा हुआ चीता कहा गया है l ऐसे इंसान को जागीरों का मालिक भी बोला गया है l ऐसे जातक के पास बहुत सारी property होती है l प्लॉट से लाभ कमाता है l कुछ property पुश्तैनी होती है और कुछ खुद बनाता है l हमेशा जमीन से लाभ कमाता है l साहस से भरा होता है l sports फील्ड में आ जाता है तो अच्छा option मिलता है l मंगल आपका रक्त है और ब्रहस्पति खून में आक्सीजन है l
·   खून से जुड़ी परेशानी
·   किडनी से जुड़ी दिक्कत
·   लीवर का कमजोर पड़ना
·   Zoindex
·   Platlets कम हो जाना
·   ब्रहस्पति आपके बड़े हैं और मंगल आपके भाई-बंधु हैं घर के बड़ों को मंगल की चीजें अर्पित करने से लाभ मिलेगा
·   7 लाल मिर्च डंडी वाली पीले कपड़े में बाँधकर घर की east दीवार पर टाँग दें l
·   7 रतियाँ पीले कपड़े में लपेटकर अपने पर्स या अपनी जेब में रखें l
·   7 पीतल के बट्टे कच्चे दूध से धोकर लाल कपड़े में बाँधकर घर में किसी ऊँची जगह पर रख दें 

गुरु घंटाल योग


Conjuction of Jupiter and Venus
Guru shukr yog - guru ghantal yog (गुरु घंटाल योग)
गुरु शुक्र योग – गुरु घंटाल योग
गुरु और शुक्र का आपस में मिलने से कृत्रिम शनि बनते हैं जो केतू स्वभाव के होते हैं l गुरु और शुक्र के योग को अगर खराब कर लिया जाए तो गुरु घंटाल योग कहलाता है l
ऐसा इंसान धीरे-धीरे आगे बढ़ता है लेकिन केतू के स्वभाव से ऊँचाई प्राप्त करता है लेकिन शुक्र को नकारात्मक किया यानी अपने चरित्र को खराब किया तो इंसान को बदनामी मिलेगी, स्त्री पक्ष से किसी न किसी तरह से लाभ मिलेगा लेकिन स्त्री के साथ गलत व्यवहार करना तो राहु और शुक्र के कारण बदनामी मिलेगी l जीवन में संघर्ष झेलना पड़ता है l जेल जाने तक के योग बन सकते हैं l
उपाय :-
·   आलू हल्दी में पीले करके गाय को खिलाएँ l
·   सफ़ेद चरी गाय को खिलाएँ जब भी मौका मिले l
·   शारीरिक परेशानी के समय सोने की तार को आग में गरम करके दूध में बुझाएँ और उस दूध को पी लें जिससे immune system मजबूत होता है और सेहत अच्छी रहती है l
·    एक मिट्टी के कुल्हड़ में दूध भरकर सफ़ेद मक्खन के 4 टुकड़े डालकर मंदिर रखकर आएँ बदनामी के समय
·    एक नीले फूल को सिर से उल्टे वारकर वीराने में दबाएँ ऐसा 43 दिन तक लगातार करें l



Thursday, November 2, 2017

Half lunar Eclipse - अर्ध चंद्र ग्रहण


Moon Rahu Conjuction - Chandra rahu yog
चन्द्र राहु योग
चंद्रमा मन का कारक है l राहु जब चंद्रमा को ग्रहण लगाता है जिसे अर्ध ग्रहण बोला जाता है l इस योग का हमारे लिए क्या प्रभाव पड़ता है ?
चंद्रमा मन, शिक्षा, घर के अंदर की खुशी, शांति को प्रतिनिधित्व करता है l यदि चंद्रमा आपकी कुंडली में मजबूत हो तो माता के हालात अच्छे होते हैं l कुंडली में कहीं भी बैठे हो इसे लाल किताब में धर्मी योग कहा गया है l 
कभी रोटी, कभी बोटी वाली स्थिति रहती है l कभी चाँदनी रात और कभी अमावस वाली रात
योग के लक्षण :-
• माता को कष्ट
• शिक्षा में रुकावट
• toilet, stairs को छेड़े तो परेशानी
• लोहे के बर्तन में पानी पड़ा रहे
• लोहे की टंकी होना या टंकी पर लोहे का ढक्कन होना
• पानी कम पीना

उपाय :-
• माता का आशीर्वाद लेते रहे तथा संबंध अच्छे रखें
• सफ़ेद कपड़ों पर नील लगाएँ
• पानी store करके न रखें जैसे कूलर इत्यादि में
• स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें
• घर में अधिक से अधिक चाँदी स्थापित करें
• जमादार को खुश रखें
• घर की दहलीज को धोते रहें 

Conjuction of Moon and Venus


Chandrma Shukra yog – Moon Venus Conjuction
चंद्र शुक्र युति
चन्द्र को माता तथा शुक्र को आपका जीवनसाथी बोला गया है l रुपया-पैसा चंद्रमा से और luxury लाइफ शुक्र से देखी जाती है l कुंडली में चंद्रमा की स्थिति के आधार पर आर्थिक स्थिति को आँका जाता है l चंद्रमा शुक्र के मेल में हमेशा चंद्र अपना भार शुक्र पर डालता है l दूध यानी चंद्रमा और दही यानी शुक्र है l दूध में दही होना दूध का यानी चंद्रमा का नाश होता है l
योग के लक्षण :-
• स्त्रियॉं का झगड़ा
• सास-बहू में तनाव, यदि दोनों की आपस में बने भी सही तो स्वास्थ्य संबंधी परेशानी
• नशे की आदत
• त्वचा संबंधी परेशानी
• बड़े-बुजुर्गों की सेवा न कर पाना
उपाय:-
• एक थाली में दही डालकर उस पर सफ़ेद कपड़ा बिछाकर राख़ ड़ाल दें l कुछ देर बाद राख़ पानी को सोख लेगी अब इस दही को जल प्रवाह करें या शरीर पर मलकर नहाएँ या दही को सफ़ेद कपड़े मीन बाँधकर घर के दरवाजे पर लटका दें इसे रोज बदलना जरूरी है जो भी नियम करें उसे 43 दिन तक लगातार करें l
• चाँदी की चैन गले में पहनें l
• चाँदी की 6 गोलियाँ जेब में रखें l
• एक नीले फूल को वीराने में दबाएँ l
• स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें l

चंद्र ग्रहण


Moon ketu Conjuction
Chandra ketu yog चन्द्र केतू योग
चंद्र केतू के योग को ग्रहण योग कहा जाता है l चंद्रमा हमारे मन के कारक हैं l savings, Academic education, घर की बड़ी स्त्री, माता, शिक्षा चंद्रमा से संबोधित होती है l पुत्र, गहराई, ऐश, झण्डा, six sense यह सभी चीजें केतू से संबोधित होती है l चंद्रमा दूध है और केतू खटाई है l दूध में खटाई मिलने पर दूध फट जाता है l ऐसे इंसान के घर में दूध का नाश होता होगा l पनीर बनाने का शौक होता है
इस योग के लक्षण :-
• माता को कष्ट l
• याद न रख पाना l
• savings नहीं हो पाती और अगर हो भी जाए तो उसका उसे नहीं हो पाता l
• Academic शिक्षा को लेकर रुकावटें l
• नजला, दिल से जुड़ी बीमारी, शुगर, बी.पी की शिकायत l
• आँखों में टेढ़ापन, भेंगापन खासकर घर की स्त्रियॉं को आँखों से जुड़ी परेशानी होगी l
• पानी तथा ऊँचाई से डर लगना l
उपाय
• घर में अधिक से अधिक चाँदी तथा गंगाजल स्थापित करें l
• माता तथा माता तुल्य बुजुर्ग स्त्री के पैरों को छूकर आशीर्वाद लेते रहें l
• घर में दूध का किसी भी प्रकार से नाश न करें l
• धर्म स्थान पर केले देते रहें l
• कानों में सोना पहनें या केसर लगाएँ l
• तिकोना झण्डा गोटे वाला मंदिर दे l
• काले-सफ़ेद कंबल गरीबों में दान करें l
• Pets को अपने हाथों से दूध न पिलाएँ l
• दूध का किसी भी तरह से दान न करें या केतू से किसी भी तरह से न मिलाएँ l

Website-www.yourastrohelp.com
Email-contact@yourastrohelp.com
Contact-9212130951, 9654244125/126

Mercury Jupiter Conjuction
बुध गुरु युक्ति Budh Guru Yog
बुध पारा है और सोना गुरु है l इन दोनों ग्रहों के आपस में मिलने से पारे और सोने का आपस में मेल होता है जिसमें सोना नष्ट होता है l आध्यात्मिक ज्ञान गुरु है और सामाजिक ज्ञान बुध है l इन दोनों ग्रहों के आपस में हमेशा द्वंद बना रहता है l जब भी ब्रहस्पति और बुध आपस में मिलेंगे हमेशा ब्रहस्पति को नुकसान होगा l बुध और गुरु के आपस में मिलने से राहु की उत्पत्ति होती है जो active हो जाता है l भ्रम, छलावा, असमंजस यह सभी राहु है l
इस योग के लक्षण :-
• बड़े-बुजुर्ग अपने जीवन में कष्ट भोग रहे होंगे l
• घर-परिवार में किसी को paralytic attack आया होगा l
• साँस से जुड़ी बीमारी l
• दमे की बीमारी l
• पुश्तैनी संपत्ति का सुख नहीं भोग पाएँगे l
• बहन, बेटी, बुआ तथा मासी के कारण परेशानी, झगड़ा या विवाद l
• बहन, बेटी, बुआ तथा मासी के शरीर के किसी एक भाग में दर्द बना रहे l
उपाय
• स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें l
• बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l
• नाक छेदन करवाएँ l
• छोटी कन्याओं को उपहार देते रहें l
• 7 जगह की मिट्टी की गोलियाँ बनाकर नील में भिगोकर रात को सिरहाने के पास रखें तथा सुबह बहते हुए जल में प्रवाह कर दें l
• साँस से जुड़ी दिक्कत के समय एक पीतल के हुक्के में गंगाजल तथा कच्चा दूध भरकर घर में किसी ऊँचे स्थान पर रख दे तथा समय-समय पर ध्यान रखें कि सूखने न पाए l
Website :- www.yourastrohelp.com
Email :- contact@yourastrohelp.com
Contact :- 9212130951, 9654244125 / 126 

Saturn Moon Conjuction
चंद्र शनि योग
चंद्र और शनि के योग को विष योग के नाम से जाना जाता है l यह योग हमारे मन तथा धन पर अपना प्रभाव डालता है l शनि और चंद्र एक दूसरे से विपरीत ग्रह हैं l चंद्रमा मन है और अंधकार शनि l इन दोनों का जब मेल होता है तो आपका मन अँधेरे से डरता है l बेवजह काल्पनिक घटनाएँ घटना, भूत-प्रेत का वहम, जंगली जानवरों का वहम डर जैसा भ्रम रहता है जोकि केतू है l चंद्र शनि के मिलने से कृत्रिम केतू देव निर्मित होते हैं l केतू देव की नीच प्रवृति जागृत होती है l लाल किताब में इसे अन्धा घोडा कहा गया है यानी ऐसा इंसान जीवन में भटकता रहता है, कोई दिशा नहीं मिल पाती l चंद्र शनि के योग में चंद्रमा का नाश होता है जिसका सीधा प्रभाव केतू पर पड़ता है l गहराई, intuition power केतू से संबंध रखती है यानी अब इंसान गहराई में जाएगा तो negative sense में l
चंद्र शनि के योग की अशुभता
• घर-परिवार में आँखों से जुड़ी समस्या का आना l
• घर की स्त्रियाँ माता एवं माता तुल्य स्त्रियॉं को घुटनों से जुड़ी परेशानी आना l
• पुरुष की कुंडली में बना यह योग आर्थिक रूप से परेशान करता है l
• शिक्षा में रुकावटें अगर शिक्षा पूर्ण हो भी जाए तो आप उस track को बदल देंगे l
• Saving नहीं हो पाती l
• विचारों में नकारात्मक्ता l
• डिप्रेशन l
• बात करते-करते बात का विषय ही बदल देते हैं l
• लंबी बीमारियाँ जैसे:- थाईराईड, अर्थराईटिस, नाभि से नीचे के रोग, पथरी, अपेंडिक्स, मूत्र संबंधी परेशानी l
• स्त्री की कुंडली में यह योग रक्त से जुड़ी परेशानी देता है l
• गर्भ धारण करने में दिक्कत l
उपाय :-
• चंद्रमा को मजबूत करें l
• स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें l
• घर में अधिक मात्रा में गंगाजल स्थापित करें l
• शरीर पर अधिक से अधिक चाँदी धारण करें l
• घोड़ी का बच्चा होने के बाद का पहला दूध काँच की बोतल में भरकर घर में रखें l
• दो रंगे जानवर को काली स्याही लगाएँ l
• नाक छेदन करवाएँ l
• अपनी माता के चरण छूकर आशीर्वाद लेते रहें l
• जब भी मौका मिले गंगा स्नान करें l
• पहाड़ी झरने में स्नान करें l

Budh ketu Conjuction
बुध केतू योग
बुध हमारी बुद्धि और केतू हमारी छठी इंद्री को प्रतिनिधित्व करते हैं l इन दोनों ग्रहों के योग का जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा l बुद्धि, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा, गणना, व्यापार, बहन, बेटी, बुआ तथा मासी यह सब चीजें बुध से देखी जाती है l
गहराई, छुपी चीजें, गुप्त अंग, गुप्त विचार, पुत्र, भतीजा, भिखारी, जोगी, सेवक या चेला केतू से देखी जाती हैं l केतू झण्डा है l
इस योग की अशुभता l
• वाणी में हकलाहट l
• अपने पर भरोसा न रहे l
• नासमझी वाले काम करना l
• बुद्धि की निर्णय लेने में देरी l
• साँस से जुड़ी परेशानी l
• दमे की तकलीफ l
• नसों से जुड़ी परेशानी l
• मूर्खतापूर्ण गलतियाँ l
• भूलने की आदत l
• कमर, पैर तथा नाभि से नीचे के रोग l
• पुत्र संतान की तरफ से परेशानी l  
उपाय :-
• कानों में सोना पहनें l
• पीतल के हुक्के में गंगाजल तथा कच्चा दूध भरकर घर में किसी ऊँचे स्थान पर रखें ध्यान रहे कि इसे सूखने पर दोबारा भर दें l
• 7 जगह की मिट्टी की 100 गोलियाँ बनाकर रात भर सिरहाने के पास रखें और सुबह मंदिर में पीपल के पास रखें l
• गणेश पूजन करें l
• केसर का तिलक लगाते रहें l
• दो रंगा कंबल मंदिर में दान दें l
• सोने का बिना जोड़ का छल्ला धारण करें l
• चाँदी का बिना जोड़ का छल्ला धारण करें l
• नाक छेदन करवाएँ l