Wednesday, March 28, 2018

उपाय का महत्व||शुक्र ऋण||गाय को भोजन करवाने के लाभ


उपाय का महत्व||शुक्र ऋण||गाय को भोजन करवाने के लाभ
गाय को feed कराना या गोशाला में जाकर भोजन कराने का क्या महत्व होता है, किस तरह से लाभ देता है, किस परिस्थिति में यह उपाय किया जाता है l
गाय को शास्त्रों तथा समाज में एक सममानीय दर्जा दिया गया है साथ ही गाय के गोबर, दूध, मूत्र को प्रयोग में लिया जाता है और गाय के आस-पास की जो smell होती है जोकि नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने में मदद करती है l
गाय के गोबर को जीवन में प्रयोग में होने वाली कई चीजों में प्रयोग में लिया जाता है जैसे:- ईंधन, कॉस्मेटिक item, mosquito coil इत्यादि
गाय का औरमण्डल यानी गाय के साँस लेने पर जो smell पैदा होती है उससे शुक्र के एक अंश यानी राहु की नेगेटिव चीजों को reduce करता है इसलिए जब हम गाय को गोशाला जाकर हरा चारा खिलाते है तो उस समय पर हमारे मन-मस्तिष्क में जो नकारात्मक विचार होते हैं, चिंता, गुस्सा जल्दी आना, जल्दी ही झल्ला उठना, senses का सही ढंग से काम न कर पाने के समय में यही उपाय मददगार होता है, जब किसी को depression होता है तो उसका चंद्रमा कमजोर होता है l
शुक्र के एक अंश केतू के खराब होने पर depression की दिक्कत आती है, मूत्र संबंधी परेशानी आती है, गुप्त चिंताएँ आ जाती हैं ऐसे में अपने आस-पास गोबर का लेप तथा गोमूत्र का छिड़काव करने से हमारे आस-पास की नकारात्मक्ता, मूत्र संबंधी रोगों, केतू संबंधी रोगों में गाय को चारा देने का प्रावधान बनाया गया है
# कुंडली में शुक्र किसी भी तरीके से खराब हो रहा हो या शुक्र का किसी भी तरीके से ऋण बन रहा हो l
# शुक्र का पक्के घरों यानी 2 और 7 में शुक्र के शत्रु ग्रह सूर्य, राहु, केतू आ जाए तो शुक्र का ऋण बन जाता है l
शुक्र ऋण के लक्षण:-
* संतान होने में दिक्कत
* डिप्रेशन
* शुक्राणुओं की कमी
* ग्रहस्थ जीवन में परेशानी
* बार-बार तलाक होना
# शुक्र ऋण के कारण :-
* गर्भवती स्त्री को किसी भी तरह से दु:खी किया जाए 
* स्वार्थवश गाय को पीड़ा देना l
* नवविवाहित स्त्री को किसी भी तरीके से तंग करते है 
# शुक्र ऋण के उपाय:-
* अपने पूरे खानदान से बराबर मात्रा में पैसा इकट्ठा करे यदि कोई न दे या असमर्थ हो उसके स्थान पर आप अपनी तरफ से उसका दस गुणा पैसा उसमें मिलाए और इकट्ठे किए पैसों से चारा खरीदें और गोशाला जाकर गाय को खिलाएँ, यदि गाय अंगहीन न हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा l
* गाय को हरा चारा खिलाते रहें l
* सुबह की खुराक में से आधी रोटी गाय को जरूर खिलाएँ l
* जब भी मौका मिले नवविवाहित जोड़े को आदर-सत्कार के साथ बुलाकर भोजन करवाएँ और कुछ उपहार देकर विदा करें l
इन उपायों को करके न केवल आपको शुक्र ऋण से मुक्ति मिलती है बल्कि आने वाली पीढ़ी को इन समस्याओं से मुक्ति मिलती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है l
 Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125



LALKITAB GRAMMAR#Kurbani Ke Bakre#कुर्बानी के बकरे


लाल किताब ग्रामर कक्षाएँ # कुर्बानी के बकरे # कुर्बानी के ग्रह # बलि के बकरे या ग्रह #
कुर्बानी के बकरे कुंडली में क्या प्रभाव देते हैं और इस सिद्धान्त का हम क्या लाभ उठा सकते हैं ?
कुर्बानी के बकरे का अर्थ यह है कि किसी भी ग्रह के परेशानी के समय में अपनी परेशानी को दूसरे ग्रह पर अपनी परेशानी डाल देना या दूसरे को आघात पहुँचाना l कहने का मतलब यह है कि हर ग्रह अपने बुरे समय में दूसरे ग्रह पर अपना बुरा असर देते हैं l
उदाहरण के लिए :-
* सूर्य जब भी खराब होता है जोकि मान-सम्मान तथा पिता से संबंध रखता है, उसमें कमी आएगी, नेतृत्व क्षमता में कमी आएगी और इसका सीधा असर केतु यानी पुत्र पर पड़ेगा, मान-सम्मान खराब होगा तो मान-सम्मान का झण्डा नीचे आएगा इसी तरह यदि हड्डियों से जुड़ी दिक्कत होगी तो हम उसे सूर्य से जुड़े मानते है जबकि रीढ़ की हड्डी केतु से संबंध रखती है l
इसी तरह गुरु जोकि ज्ञान, बरकत, वंश को आगे बढ़ाने में मदद करता है, घर के बड़े-बुजुर्ग गुरु हैं उनके खराब होने पर केतु खराबी आएगी तो फोड़े-फुंसी होंगे जोकि केतु है l
* बुध जोकि व्यापार से संबंध रखता है, शुक्र जोकि आपके ऐशो आराम है, ग्रहस्थी है यानी बुध व्यापार के खराब होने पर शुक्र यानी ग्रहस्थ जीवन में परेशानी होनी शुरू हो जाती है l
* शुक्र जब भी खराब होता है अपना असर चंद्रमा पर डालता है यानी आपने मकान बेचा, कोई वाहन बेचा जिससे मन खराब होगा जैसे कि आपने कोई कपड़ा खरीदा उस पर पैसा खर्च किया यानी चंद्रमा खर्च हुआ यानी नगद रुपया-पैसा l
* चंद्रमा जब भी खराब होता है तो अपना सारा असर सूर्य, गुरु, मंगल पर डालता है यानी जब आपका मन खराब होगा आपका आत्मविश्वास खराब होगा, आपका संयम खराब होगा, आपका confidence खराब होगा l
* कुंडली में शनि जब भी खराब होगा अपना असर राहु-केतु पर डालेगा, शनि दु:ख है, शनि आपकी कुंडली में खराब है तो राहु अचानक आपको चोट देगा, शनि खराब होने पर केतू के जरिए आपको पहले बीमारी का पता नहीं चलेगा जब तक वो नासूर वाली बीमारी बन जाएगी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

उपाय नुस्खे#व्यापार बढ़ाने हेतु#कारीगर टिककर काम न कर रहे हों


उपाय नुस्खे#व्यापार बढ़ाने हेतु#कारीगर टिककर काम न कर रहे हों
धन की बरकत को कैसे बढ़ाया जाए ?
व्यापार में आ रही परेशानी को कैसे दूर किया जाए ?
कारीगर टिककर काम न कर पा रहे हों ?
# धन की बरकत हेतु
* शुक्रवार को 11 छुवारे लाल कपड़े में बाँधकर तिजोरी में रखें l
* बिल्ली की जेर नारंगी रंग के का कपड़े में मंदिर से हनुमान जी से उतारा हुआ सिंदूर लगाकर चाँदी की डिब्बी में रखें, धन लाभ मिलता है l
# नवविवाहित जोड़े को आदर से घर में बुलाकर भोजन करवाकर कुछ उपहार देकर, मीठा देकर विदा करे जिससे कार्यक्षेत्र में सुधार आता है l
# कारीगर अगर टिककर काम न कर रहे हों
* शनिवार के दिन रास्ते चलते कोई कील मिल जाए तो उसे लेकर भैंस के मूत्र से धोकर काम वाले स्थान पर, जहाँ मजदूर काम करते हो उस कमरे के बीचों-बीच गाड़ दें जिससे मजदूर टिककर काम करना शुरू कर देंगे और काम-धंधे में आ रही परेशानी दूर होगी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Monday, March 26, 2018

Upay Ka Mahtaw # kuldevta ki pooja karne se kya labh milta hai ?


Upay Ka Mahtaw # kuldevta ki pooja karne se kya labh milta hai ?
उपाय का महत्व#कुलदेवता की पूजा करने से क्या लाभ मिलता है ?
अपने कुल खानदान या अपने परिवार के साथ कुल देव की पूजा करने से क्या लाभ मिलता है ?
कुंडली में कहीं भी गुरु का ऋण बनता है तो कुलदेव की पूजा उपाय किया जाता है l
गुरु ऋण के लक्षण :-
* घर में बरकत नहीं आती
* वंश आगे नहीं बढ़ता
* बच्चे बड़े-बुजुर्गों के खिलाफ होते हैं
* साँस से जुड़ी परेशानी
* मेहनत करने के बाद अच्छी स्थिति लेकिन जेब खाली
* बड़े-बुजुर्गों द्वारा छह होने के बाद भी बच्चों के लिए कुछ कर पाने में असमर्थ
* दवाइयों का नियमित रूप से चलना
* पैसों की व्यर्थत्ता
* सामाजिक मान-प्रतिष्ठा नहीं मिलती
* बड़े-बुजुर्गों के मान-सम्मान में कमी
पितृ ऋण :-
गुरु के घरों में यानी 2,5,9,12 में गुरु के शत्रु ग्रह बुध्ग, शुक्र, राहु आ जाए तो पैतृक दोष बनता है जिस कारण जीवन में बरकत नहीं मिलती l
पितृ ऋण के लक्षण :-
* छोटी उम्र में बालों का जल्दी सफ़ेद हो जाना
* शिक्षा में रुकावटें
* बच्चों का बड़ों के खिलाफ होना
पितृ ऋण के कारण :-
* अपने कुल पुरोहित को बादल लिया हो
* पीपल का पेड़ कटवाया हो
* धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया हो
उपाय कैसे करे ?
* अपने कुल के सभी रिशतेदारों से बराबर मात्रा में पैसा इकट्ठा करके अपने कुल देव की पूजा करवाए और यदि कोई दे पाने में असमर्थ हो या न दे तो उनके हिस्से को आप अपनी तरफ से 10% करके डाले l
* पीपल की सेवा करें l
* अपने कुल पुरोहित की सेवा करे तथा समय-समय पर कुछ न कुछ उपहार के रूप में देते रहे और आशीर्वाद ले l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126
Our watsapp no:- 9654244125

Surya 5th house#Sun in 5th house#surya 5th house prediction#Surya Grahafal


#सूर्य पांचवें घर में #सूर्य पांचवें घर का फल#सूर्य ग्रहफल
#सूर्य पांचवें घर का क्या फल रहेगा ?
#सूर्य पांचवें घर में यानी अपने पक्के घर में होने पर क्या लाभ दे सकता है ?
#सूर्य पांचवें घर में होने पर बार-बार विवाह होना या संतान उत्पत्ति में दिक्कत आना इन सबके पीछे के लिए क्या conditions जिम्मेदार होती है l
#सूर्य पांचवें घर के लक्षण :-
* अपने घर-परिवार को पालने वाला लेकिन ईर्ष्यालु
* स्त्री सुख में कमी
* संतान सुख में कमी
* उन्नति करने वाला और अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ्ने वाला
* नेतृत्व क्षमता
Conditions:-
# सूर्य पांचवें घर और शनि नौवेन घर या ग्यारहवें घर - ऐसा इंसान दयालु होता है, दूसरों की उन्नति में सहायक होता है, हमदर्द, दूसरों की मुसीबत को अपने ऊपर लेते हुए समाज से लड़ने की क्षमता पूर्ण होती है l
# सूर्य पांचवें घर, चंद्रमा चौथे घर, गुरु नौवें घर - राजयोग, ऊँचे पद पर आसीन, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा कमाता है l
# सूर्य पांचवें घर और गुरु दसवें घर - जीवनसाथी के सुख में कमी पैदा करता है, रिश्ता टूटना, बार-बार विवाह होना इत्यादि जिसका कारण उसका खुद का स्वभाव होता है l
# सूर्य पांचवें घर और शनि तीसरे घर में - जीवन में संघर्ष, सफलता में मिलने में दिक्कतें, पारिवारिक परेशानियों को देखना पड़ता है, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा नहीं मिल पाती, egostic होना उसके खुद के लिए परेशानी देता है, समाज से धीरे-धीरे कटता चला जाता है l
# सूर्य पांचवें घर और मंगल तीसरे घर, गुरु नौवें या बारहवें घर में - जीवन में सभी भौतिक सुख-सुविधाएं मिलती है, अपने विनम्र स्वभाव से सभी को अपनी ओर खींच लेते हैं, आर्थिक पक्ष मजबूत होता है, जमीनी सुख मिलता है, कुल मिलाकर राजयोग भोगता है, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा पा लेता है l
# सूर्य पांचवें घर में होने पर नकारात्मक फल दे रहा हो तो क्या करें ?
* बंदरों की सेवा करें l
* मिट्टी या पत्थर का लाल मुँह वाला बंदर घर में स्थापित करें l
* लंगर, प्रसाद इत्यादि न खाएं l
# सूर्य पांचवें घर और गुरु दसवें घर में संतान या विवाह संबंधी दिक्कत आ रही हो तो गुरु या मंगल की चीजें जल प्रवाह करें l
* चने की दाल, हल्दी, देसी खांड, चावल जल प्रवाह करें l
गुरु के मित्र ग्रहों की चीजें जल प्रवाह करने से मिलने वाले नकारात्मक योग से निजात मिलती है l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126
Our watsapp no:- 9654244125

Thursday, March 22, 2018

वास्तु टिप्स # घर में किस तरह की तस्वीर लगाएँ और किस तरह की न लगाएँ ?


वास्तु टिप्स # घर में किस तरह की तस्वीर लगाएँ और किस तरह की न लगाएँ ?
घर में किस तरह की pictures लगानी चाहिए और किस तरह की नहीं ?
pictures हमारे जीवन पर अपनी एक विशेष छाप छोड़ती है और उसका हमारे मन-मस्तिष्क पर बहुत गहरा और लंबे समय तक प्रभाव बना रहता है l
किस तरह की तस्वीर घर में लगाएँ ?
# भागते हुए घोड़े की तस्वीर 5 या 7 की संख्या में लगाने चाहिए जोकि घोड़े ताकत, जीवन में उन्नति देने और तरक्की का सूचक होते है और यदि समुन्द्र की तरफ भागते हुए हों तो ज्यादा उत्तम रहता है l
# घर या आफिस में अकेले हंस की पानी में तैरते हुए लगते है तो व्यापार और काम में तरक्की के रास्ते देते हैं l
# हंस का जोड़ा बेडरूम में ऐसी जगह पर लगाए जहां आपकी हर पल नजर जाती हो जोकि ग्रहस्थ जीवन में खुशहाली लाते हैं l
# मछलियों की तस्वीर नकरतमकता को कम करती है, स्वास्थ्य उत्तम रहता है और सफलता के लिए एक छह मिलती है l
# मुख्य द्वार पर 2 मोर की तस्वीर दोनों तरफ से सुख-समृद्धि को बढ़ाते है l
# डाईनिंग हाल यानी जहाँ आप एक साथ बैठकर खाते हैं वहाँ अन्नपूर्णा माता की तस्वीर लगाए जिससे धन-धान्य की बरकत होती है l
किस तरह की तस्वीर घर में न लगाएँ ?
डूबते हुए जहाज, युद्ध की तस्वीर, हिंसक जानवर, रौद्र रूप में देवी-देवता, नरसिंघ देव, नटराज, शिव तांडव की तस्वीर घर में न लगाएँ, समुन्द्र में उठती हौओ बड़ी-बड़ी लहरों की तस्वीर घर या आफिस में न लगाएँ l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Wednesday, March 21, 2018

समस्या-समाधान, रुका हुआ व्यापार, व्यापार वृद्धि, व्यापार बढ़ाने हेतु उपाय


समस्या-समाधान  - business को कैसे चलाएँ ?
कारोबार में परेशानी आ जाए, काम चलते-चलते रुक जाए तो ऐसे में क्या उपाय-टोटके किए जा सकते हैं ?
व्यापार के रुक जाने के कारण हमारे जीवन के सभी क्षेत्रों पर इसका पूर्ण प्रभाव पड़ता है l
व्यापार बढ़ाने हेतु किए जाने वाले उपाय:-
@ 7 खोए वाली बर्फी के टुकड़े पार्क या किसी खुले स्थान में चुरा बनाकर डालें जहां कोई जीव इसे खा सके ऐसा 7 शुक्रवार लगातार करें l
@ एक कागज पर राम-राम लिखकर 108 परचियाँ बनाकर आटे के साथ मिलाकर 108 गोलियां बनाए और नदी-नहर, तालाब में मछलियों के लिए डाले शुक्रवार रात को तैयार करके रखे और शनिवार के दिन डालनी है l
@ हर शुक्रवार गुड और चना गरीबों मेन बाँटें l
@ बुधवार की रात को 7 बूँदी के लड्डू सिरहाने रखें और सुबह वीरवार को किसी गाय को खिलाएँ ऐसा 7 बुधवार करे जिससे व्यापार में आ रही बाधाएँ दूर हो जाएँ l
@ शुक्रवार शाम को एक से दो मुट्ठी काले उड़द और काले तिल लेकर रात सिरहाने के पास रख दे और सुबह इन दोनों को इकाठा पीसकर आटा बना ले और बने आटे की गोलियां बनाकर नदी, नहर या तलब में मछलियों के लिए डाले ऐसा 7 हफ्ते लगातार करें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125 

षटाषटक योग#ग्रहों की टक्कर#लाल किताब में टक्कर का महत्व#कुंडली में ग्रहों की टक्कर


षटाष्टक योग#ग्रहों की टक्कर#लाल किताब में टक्कर का महत्व#कुंडली में ग्रहों की टक्कर#लाल किताब ग्रामर कक्षाएँ
लाल किताब में टक्कर का क्या महत्व है ?
दो चीजों के बीच में टकराव को टक्कर कहा गया है l जब भी दो ग्रह आपस में 6-8 का संबंध बनाएँगे या टक्कर मरेंगे तो दोनों ग्रहों को नुकसान होगा l
#कुंडली के पहले घर के लिए आठवें घर को टक्कर का माना गया है यानी पहला घर, आठवें घर को टक्कर मारेगा l
#कुंडली के दूसरे घर में कोई भी ग्रह बैठा हुआ है आप उसे अच्छा करते हैं या बुरा उसकी टक्कर नौवें घर को होगी l
#यदि सामने के घर में कोई ग्रह नहीं बैठा होगा तो उसकी किसी को भी टक्कर नहीं होगी यानी ग्रह एक दूसरे को टक्कर देते है न कि घर को l
#आठवाँ घर भी पहले घर को टक्कर देगा या गुप्त परेशानी देगा l
#पाँचवाँ घर आपकी शिक्षा, इष्टदेव, ज्ञान तथा प्रसिद्धि है जिसका सीधा संबंध कर्म से है l
पांचवें घर में कोई ग्रह बैठा हुआ है और दसवें घर में उसका कोई दुश्मन ग्रह बैठा है तो वो जीवन में ट्रैक बादल देता है l
परंपरागत ज्योतिष में टक्कर को षटाष्टक योग भी बोला गया है l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:-  9654244125

Tuesday, March 20, 2018

Conjunction of Jupiter, Moon & Saturn#Combination of guru, chandra aur shani#3 grahon ki yukti#


Conjunction of Jupiter, Moon & Saturn#Combination of guru, chandra aur shani#3 grahon ki yukti#
गुरु, चन्द्र और शनि का 12 घरों में फल :-
# गुरु, चन्द्र और शनि का योग यदि कुंडली के दूसरे और नौवें घर में बना हुआ हो तो शुभ प्रभाव दे पाने में असमर्थ होते हैं l
# कुंडली के ग्यारहवें भाव में यह योग चंद्रमा को कमजोर करता है l
आम तौर पर गुरु, चंद्रमा और शनि का योग कुछ इस तरह से होता है कि ऐसा इंसान लोहे को भी सोना बना देने की क्षमता रखता है, पारसमणि की भाँति होते है, किंगमेकर की भाँति भूमिका निभाते हैं l
# दूसरे घर और नौवें घर में यह योग स्त्री पक्ष को कमजोरी देता है l
# ग्यारहवें घर में बुआ, मासी के लिए कष्टकारी स्थिति, डिप्रेशन, दादी और चाची के लिए नसों से जुड़ी परेशानी l
# ग्यारहवें घर में गुरु, चंद्र और शनि का एक साथ होने पर सामाजिक मान-प्रतिष्ठा को नुकसान देता है l
#गुरु, चंद्र और शनि की युक्ति हेतु उपाय :-
* कुत्तों को फीके पेड़े खिलाएँ l
* चाँदी के बर्तनों का अधिक से अधिक प्रयोग करे l
* नाली वाला बर्तन जैसे सुराही, केतली इत्यादि घर में न रखें और न ही प्रयोग में लें l
* गुरु, चंद्र, शनि पहला घर - तवा, चिमटा तथा अंगीठी दान दें l
* गुरु, चंद्र, शनि दूसरे घर - कच्चे दूध का माथे पर तिलक करे l
* गुरु, चंद्र, शनि तीसरा घर - कुत्तों की सेवा करें l
* गुरु, चंद्र, शनि चौथा घर - होमोपेथिक दवाई प्रयोग में लें l
* गुरु चंद्र, शनि पाँचवाँ घर - धर्म स्थान पर साबुत बादाम देते रहे l
* गुरु, चंद्र, शनि छठा घर - सरसों के तेल में अपनी परछाई देखकर दान करें l
* गुरु, चन्द्र, शनि सातवाँ घर - सुरमे की डली पार्क में दबाएँ l
* गुरु, चंद्र, शनि आठवाँ घर - साबुत उड़द को सरसों का तेल लगाकर जल प्रवाह करें l
* गुरु, चंद्र, शनि नौवाँ घर - घर की छत तथा सीढ़ीयों को साफ-सुथरा रखें l
* गुरु, चंद्र, शनि दसवाँ घर -  अंधों को भोजन करवाएँ l
* गुरु, चंद्र, शनि ग्यारहवाँ घर - चरित्र ठीक रखें, सूर्य देव को तेल अर्पित करें l
* गुरु, चंद्र, शनि बारहवाँ घर - साबुत बादाम घर में स्थापित करे तथा घर में एक अँधेरी कोठरी बनाकर रखें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126
Our watsapp no:- 9654244125

उपाय का महत्व - कन्याओं को भोजन करवाना


उपाय का महत्व - कन्याओं को भोजन करवाना
नवरात्रों में कंजकों की सेवा का क्या महत्व होता है l कंजकों का सीधा संबंध बुध से होता है l बुध के पीड़ित होने से सामाजिक रूप से परेशानी आती है तथा बहन, बेटी, बुआ तथा मासी की तरफ से परेशानी आती है और आपके व्यापार में भी खराबी आती है l
# तीसरे और छठे घर में चंद्रमा आता है तो यह बुध का ऋण बन जाता है जिस कारण घर में असमय ही बहन, बेटी, बुआ तथा मासी की असमय ही मृत्यु हो जाना या इन रिश्तों से संबंध खराब हो जाना l
# जिन लोगों की कुंडली में यह ऋण एक्टिव होता है उनके व्यापार में नुकसान होना, पैसों का किसी के द्वारा लेकर भाग जाना इत्यादि l
उपाय:-
* अपने पूरे खानदान से बराबर मात्रा में पैसा जमा करे अगर कोई परिवार का कोई सदस्य पैसे नहीं देता तो उसकी जगह पर आप खुद 10 गुणा पैसा जमा करके उससे देसी घी में हलवा बनवाकर छोटी छोटी 101 कन्याओं में परोसे और उनके पैरों को छूकर आशीर्वाद ले तो आपको उस ऋण से मुक्ति मिलेगी l
* किन्नरों की सेवा करने से लाभ होगा l
* बहन, बेटी, बुआ या मासी अगर घर में आए तो उनको खाली हाथ न भेजें, उनको शादी का लाल जोड़ा या मिठाई उपहार में देकर ही विदा करें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

उपाय नुस्खे


UPAY NUSKHE
उपाय नुस्खे
# कमर में या रीढ़ की हड्डी में दर्द रहना - बच्चे के प्रयोग की हुई सलेटी बेड के नीचे कमर के हिस्से में रखे जहां आपको दर्द रहता हो आप चाहे तो नियमित रूप से भी यह कर सकते हैं l
# आधे सिर में अगर दर्द रहता हो तो - सुबह उगते हुए सूरज को देखते हुए दूध और जलेबी खाएँ l
# बच्चे को नजर लगी हुई हो तो - माँ अपने पैर की मिट्टी को 3 बार लेकर अपने बच्चे के सिर पर तिलक की तरह लगाए जिससे बच्चा शांत हो जाता है l
# बच्चे की नाभि का सही से न बैठ पाना - एक बैंगन को नाभि पर से 7 बार वारकर कहीं वीरान जगह पर छोड़ आएँ जैसे-जैसे बैंगन सूखता चला जाएगा वैसे-वैसे नाभि सेट होती चली जाएगी l
# बच्चे का अक्सर बिस्तर गीला करना - रात का खाना बनाकर चूल्हे का सारा काम पूरा होने के बाद चूल्हे की अग्नि के आगे हाथ जोड़कर अग्नि देव से प्रार्थना करें कि बिस्तर गीला करने की परेशानी से निजात दिलाएँ l इसे नियमित रूप से करते रहे l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125   



Surya 4th house#surya 4th house mein#4th house#4th house ka fal#


Surya 4th house#surya 4th house mein#4th house#4th house ka fal#
सूर्य चौथे घर में#चौथा घर#चौथे घर का फल
सूर्य चौथे घर में आने पर चंद्रमा के प्रभाव में होता है l चंद्रमा शीतलता को represent करता है l चौथा घर यानी चंद्रमा के घर में सूर्य के आने पर सूर्य के प्रकाश से चंद्रमा यानी पानी वाष्प के रूप ले लेगा इसका मतलब यह है कि सूर्य चौथे घर में आने पर ऐसा इंसान जितना भी धन कमाता है उसका वो सुक्ख नहीं भोग पता लेकिन आने वाली पीढ़ी के लिए जोड़ जाएगा l सूर्य चौथे वाले इंसान को रेशम के कीड़े की संज्ञा दी गई है l
सूर्य चौथे वाले इंसान की विशेषताएँ :-
* सूर्य चौथे घर में - अपने परिवार का सुख नहीं भोग पाता, पारिवारिक सुख में कमी रहती है l
* सूर्य चौथे घर में - मन अशांत रहता है l
* सूर्य चौथे घर में - माता-पिता की भले ही सेवा करने की हो लेकिन मौके कम ही मिल पाते हैं l
* सूर्य चौथे घर में - नगद रुपए-पैसे टिकते नहीं है, खर्चे खड़े हो जाते हैं l
* सूर्य चौथे घर में - ऐसे इंसान को अपनी जरूरतों को छोड़कर अपने घर-परिवार के सदस्यों की इच्छाओं को ध्यान देना चाहिए l
* सूर्य चौथे घर में - ऐसे इंसान को अपने घर से दूर रहना पड़ता है जो सफलता का आधार बनती है l
#सूर्य चौथे घर और शनि सातवें घर में - संतान पैदा करने की क्षमता में कमी l
#सूर्य चौथे घर और शुक्र सातवें घर में, चंद्रमा पहले घर में - बुजदिल होता है l
#सूर्य चौथे घर और गुरु पहले घर में - माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करना और सूर्य के विपरीत काम करना घर में अग्निकुंड जैसी घटनाओं को बढ़ावा देती है l
#सूर्य चौथे घर और बुध दसवें घर में, चंद्रमा बुध के घरों यानी तीसरे और छठे घर में हो - संतान या शादी में गड़बड़, पहले तो होती नहीं और अगर हो भी जाए तो गड़बड़ बनी रहती है l
#सूर्य चौथे घर, गुरु दसवें घर, शनि या बुध गुरु के घरों में 2,5,9,12 में हो तो - शादी, संतान में गड़बड़
#सूर्य चौथे घर और शुक्र या शनि दसवें घर में - मृत्युतुल्य घटनाएँ जीवन में घटित होती रहती है l
#सूर्य चौथे घर और शनि सातवें घर - रात को कम दिखाई देता है और अपने दिमाग को सही रूप से प्रयोग नहीं कर पाता l
#सूर्य चौथे घर के लिए उपाय:-
* माता-पिता की सेवा करे, उनके नाम से काम करें, उनके लिए कुछ करे l
* पुश्तैनी मकान में अंधों को बुलाकर भोजन करवाएँ l
* बुआ के बेटे की किसी न किसी तरीके से मदद करे और सम्बन्धों को ठीक रखें l
* शादी या संतान में दिक्कत के समय - चाँदी की डिब्बी में शहद भरकर घर में किसी कच्ची जमीन में दबा दें l
 Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Wednesday, March 14, 2018

property sale#propert sale ke upay#how to sell dump property


property sale#propert sale ke upay#how to sell dump property
प्रॉपर्टी बेचने के उपाय
यदि आपकी बिक न पा रही हो तो उस समय किन उपायों को करके हम प्रॉपर्टी को बेच सकते हैं ?
उपाय:-
* किसी भी मंगलवार के दिन लाल लिफाफा लेकर उस पर अपने मकान का पता लिखे और साथ ही यह भी लिखे कि आपका यह मकान बिक गया है और उस लिफाफे के अंदर घर की मिट्टी, घर में प्रयोग में आ रहे बर्तन का छोटा सा टुकड़ा और घर की लकड़ी का छोटा सा टुकड़ा डाले और जल प्रवाह करें और जल प्रवाह के समय मन ही मन प्रार्थना करनी है कि हे ईश्वर आपकी यह जो property है उसे बिकवाने में मदद करे ऐसा आप 3 या 7 मंगलवार करें l
* एक अनार का पौधा एक गमले में लगाकर घर में छत के नीचे रखें l
* एक काँच की बोतल में आधा फिटकरी और आधा देसी खाँड से भरना है इसे घर में कच्ची जमीन में दबा दे या किसी गमले में रखकर ऊपर से मिट्टी डालकर घर में रख दे l  
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
our watsapp no:- 9654244125

Andhi kundali || अंधी कुंडली


online astrology classes by Ravinder Rawat #learn lalkitab grammar
Andhi kundali || अंधी कुंडली
जीवन में भटकाव या दिशाहीन होना अंधी कुंडली को दर्शाता है l किए हुए कार्यों का फल मिल पाए ऐसा नहीं होता l मेहनत पूरी करने के बाद भी फल नहीं मिल पाता l ऐसा इंसान बिना योजना के काम करने के कारण भले ही मेहनत लग जाए लेकिन फल नहीं मिल पाता l
#अंधी कुंडली वाले के लक्षण:-
* ऐसे इंसान के जीवन में भटकाव की स्थिति l
* काम में कई बदलाव l
# कुंडली में पहले घर को लग्न कहा गया है और लग्न में बैठा ग्रह ड्राईवर की भांति होगा यानी किसी भी गाड़ी का इंजिन उसी ग्रह से पूरी कुंडली operate होगी l
# कुंडली के दसवें भाव को कर्मस्थान कहा गया है l दसवें घर में 2 विपरीत ग्रह बैठ जाए तो कुंडली दिशाहीन हो जाती है l
# कुंडली के दसवाँ घर खाली हो तो अंधी कुंडली बनती है l
# कुंडली के दसवें घर में सूर्य देव आकर बैठे हुए हों तो ऐसे इंसान के पास जीवन में ज्यादा options होते हैं जिस कारण जीवन में भटकाव जैसी स्थिति बनती है या ऐसा इंसान ज्यादा वहम के कारण परेशान हो जाता है l
# कुंडली के चौथे घर में सूर्य देव हो तो अंधी कुंडली जैसी स्थिति निर्मित होती है l
#कुंडली के दसवें घर में राहु देव हों तो जीवन में छलावा जैसी स्थिति बनेगी, काम में बार-बार बदलाव आएँगे, नए-नए अनुभव करना, अधिक महत्वकांक्षी होने के कारण बार-बार अपने व्यापार में बदलाव करता है इसका मतलब जीवन की दिशा का पूर्ण ज्ञान न होने के कारण कुंडली अंधी बनती है l
# कुंडली के दसवें घर में शनि बैठे हुए हों तो ऐसे में शनि के विपरीत काम करना कुंडली में अंधेपन जैसी स्थिति को निर्मित करते हैं l
# अंधी कुंडली हेतु किए जाने वाले उपाय:-
* काले घोड़े की सेवा करें l
* चाचा जी की सेवा करें l
* मजदूरों की सेवा करें l
* अंधों की सेवा करें l
* एक जगह बैठकर काम करें l
* meditation या योगा करें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126
Our watsapp no:- 9654244125

Conjunction of guru, Chandra, budh#combination of guru, Chandra, budh#guru, Chandra, budh ki yukti


Conjunction of guru, Chandra, budh#combination of guru, Chandra, budh#guru, Chandra, budh ki yukti
गुरु, चन्द्र तथा बुध की युक्ति कुंडली के अलग-अलग भावों में क्या प्रभाव डालती है और उस हेतु क्या उपाय किए जा सकते हैं ?
ब्रहस्पति बड़े-बुजुर्ग, आध्यात्म है, चंद्रमा ममता, भाव तथा शीतलता है, बुध जोकि चालाकी है, दुनियावी हिसाब-किताब है l गुरु, चन्द्र तथा बुध के आपस में मिलने से बुध के कारण गुरु और चंद्र अपना शुभ प्रभाव दे पाने में असक्षम हो जाते हैं l गुरु, चंद्र और बुध की युक्ति में इंसान के पास अच्छा finance होता है, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा पाता है, आर्थिक रूप से मजबूती होती है l बड़े-बुजुर्गों द्वारा जीवन के हर पक्ष में मजबूती मिलती है l बुध के समय में जीवन में एक बार downfall भी देखना पड़ता है, वैसे आम तौर पर शुभ ही फल मिलता है l
* पहला घर - ऊँची शिक्षा, ऊँचा नाम, अच्छा फ़ाइनेंस, बड़े-बुजुर्गों का पूर्ण सहयोग, धन-दौलत की कोई कमी नहीं होती l
* दूसरा घर - पिता के लिए कष्टकारी, 17-18 वर्ष की उम्र में पिता को कष्ट, 34-35 वर्ष की उम्र में सामाजिक रूप से मान-हानि को झेलना पड़ता है, सरकारी क्षेत्र से परेशानी, मान-हानि का योग, पिता की आयु को खतरा या पिता को आर्थिक रूप से नुकसान l
* तीसरा घर - शुभ फल नहीं मिलता, बहन, बेटी, बुआ तथा मासी को परेशानी जिस कारण खुद के ग्रहस्थ जीवन में भी परेशानी आती है, नगद रुपए-पैसे में कमी आती है, पैसे का किसी न किसी रूप से नुकसान, डिप्रेशन की स्थिति l
* चौथा घर - माता को कष्ट, माता के सुख में कमी, बचत खराब होती है, 17-19 वर्ष की उम्र में माता को शारीरिक, मानसिक परेशानी, मृत्यु तुल्य कष्ट मिलता है l
* पाँचवाँ घर - इज्जत मान-प्रतिष्ठा मिलती है, सामाजिक मान-सम्मान मिलता है, आप अपने बुद्धि के बल पर औरों को दिशा दिखाते हैं l
छठा घर - मंगलकारी, शत्रुओं पर विजय, कर्जा नहीं ठहरता, शत्रुओं से भी लाभ l
सातवाँ घर - नगद रुपए-पैसे का प्रवाह भले ही कम हो लेकिन पैसे की कोई कमी नहीं आती l पैसा और जीवनसाथी दोनों ही लाभ देते हैं l
आठवाँ घर - ईश्वर की तरफ से मदद मिलती है, बहन, बेटी, बुआ तथा मासी की ओर से मदद मिलती है l
नौवाँ घर - आपका औरमण्डल बहुत तेजपूर्ण होता है l
दसवां घर - व्यवहारिक रहना जीवन में सफलता दिलाता है, धन-दौलत की कोई कमी नहीं आती, कमीशन के काम से लाभ मिलता है l
ग्यारहवाँ घर - high social links होते हैं जिनको प्रयोग में लाते है l
बारहवाँ  घर - विदेश से commision मिलता है, fix कमाई आनी शुरू हो जाती है l
# बुध, गुरु तथा चंद्र की युक्ति का विशेष :-
कुंडली के किसी भी भाव में यह योग कमीशन के काम से लाभ दिलाता है l
कलम और बुद्धि का प्रयोग जिस काम में हो उससे अवश्य लाभ मिलता है ल
2,3 और 4 घर में केवल गुरु, चंद्र और बुध की युक्ति नेगेटिव फल देती है उसके लिए ब्रहस्पति को मजबूत करने की जरूरत है l
* बड़े-बुजुर्गों का पूर्ण मान-सम्मान करें l
* बड़ों के साथ मिलकर काम करें l
* किसी भी नए काम की शुरुवात के लिए बड़ों के पैरों को छूकर , आशीर्वाद लेकर काम शुरू करे l
* नाक छेदन करवाएँ l
* साबुत मूँग रात को सिरहाने के पास पानी में भिगोकर रखें तथा सुबह घर के बाहर पक्षियों को डाले l
* 9 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं की सेवा करे l
* बहन, बेटी, बुआ तथा मासी को घर से खाली हाथ विदा न करें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

UPAY KA MAHTAW #CHANDRA RIN



#UPAY KA MAHTAW
#CHANDRA RIN
उपाय का महत्व#चन्द्र ऋण#मातृ ऋण
तीर्थ में जाकर नदी-सरोवर में स्नान करना तथा दूध, चावल आदि नदी-सरोवर में अर्पित करने का क्या अर्थ होता है ?
अपने पूरे परिवार के साथ जाकर नदी-सरोवर में स्नान करने से मातृ ऋण से निजात मिलती है l

#मातृ ऋण के कारण:-
कुंडली के चौथे घर में केतू देव का आकार बैठना मातृ ऋण को निर्मित करता है l

#मातृ ऋण के लक्षण:-
* नगद रुपए-पैसे का अभाव
* शरीर में ऊर्जा की कमी
* माता को कष्ट
* विवाह के बाद संतान प्राप्ति में बाधाएँ
* पुत्र संतान के सुख में कमी
* पैसे का बर्बाद होना
* चन्द्र से जुड़ी परेशानी से ग्रसित होना जैसे:- नजला, जुकाम, बालों का जल्दी सफ़ेद हो जाना
* लंबी बीमारी जैसे:- शुगर, बी.पी, थाइराईड
* मौसम के बदलाव का जल्दी ही प्रभावित करना
* घर से वियोग

#मातृ ऋण का उपाय:-
* अपने परिवार से पैसा इकट्ठा करके चाँदी खरीदें और किसी भी तीर्थ स्थान पर जाकर उस चाँदी को जल प्रवाह कर दे l
* वर्ष में एक बार अपने कुल पुरोहित के चरण को छूकर जो भी अपनी क्षमता बन पाए उसके अनुसार उपहार स्वरूप कुछ न कुछ अवश्य दें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126
Our watsapp no:- 9654244125

Monday, March 12, 2018

शरीर के विभिन्न अंगों का फड़कना शुभ या अशुभ कैसा होता है ?


शरीर के विभिन्न अंगों का फड़कना शुभ या अशुभ कैसा होता है ?
शरीर के किस अंग के फड़कने का क्या होता है मतलब ?
* पुरुष का दाहिना हिस्सा फडके तो शुभ माना जाता है और स्त्रियाँ का अगर बयां हिस्सा फडके तो शुभ माना जाता है l
* सिर फड़कना - प्रॉपर्टी से लाभ
* माथा फड़कना - संतान लाभ
* आँख फड़कना - शुभ समाचार या अच्छा मित्र मिले
* भोहें फड़कना - धन लाभ
* नाक फड़कना - perfume वाली चीज मिले
* होंठ फड़कना - स्त्री प्रेम
* गले की नसें फड़कना - बोलने का मौका मिलना
* पित्त फड़कना - हार का सामना
* कंधा फड़कना - मित्र मिलने का योग
* बांह का फड़कना - प्यार में सफलता
* बाजू का मध्य हिस्सा फडकना - धन लाभ
* हाथ का फड़कना - धन प्राप्ति
* छाती में हलचल होना -  जीत मिले
* नाभि में हलचल - यात्रा में लाभ
* पेट में फड़कना सा महसूस होना - धन प्राप्ति
* घुटने का फड़कना - दुश्मन से मुलाक़ात
* जांघ का फड़कना - हानि का संकेत
* पैर के निचले हिस्से में किसी प्रकार की हलचल होना - लाभदायक
* पैर के ऊपर का हिस्सा फड़कना - जगह का मिलना
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

SUN IN 3rd HOUSE||LALKITAB CLASSES||KUNDLI READING||


SUN IN 3rd HOUSE||LALKITAB CLASSES||KUNDLI READING||
# सूर्य तीसरे घर में - ऐसा इंसान अपने छोटे भाई-बहनों के लिए पिता की भूमिका निभाता है l अपने जीवन के अहम समय अपने भाई-बहनों को सेट करने में लगा देता है l
# अशुभ में यह कहा जाता है कि जब ऐसा इंसान अपने बड़ी उम्र में आ जाता है तो उसके ही भाई-बहन उसके विरोधी हो जाते है जिन भाई-बहनों के लिए उसने अपने जीवन का त्याग किया हुआ होता है वही अब उसे कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगवा रहे होते हैं उससे झगड़ा करना या उसे गाली देते हैं l
# ऐसी परिस्थिति क्यों आती है ?
* अगर कुंडली में चंद्रमा मंदा होता है तो उसके घर में दिन-दहाड़े चोरी होती है या ज्यादतार दोपहिया वाहन चोरी होता है l
* अगर नौवाँ घर मंदा है तो उसे अपने बाप-दादा का सहयोग नहीं मिल पाता, खुदको घर में साबित करना पड़ता है, पढ़ाई छोडनी पड़ती है और पिता के हक को अदा करना शुरू कर देता है l
* पहला घर मंदा हो तो ऐसे में उसके जीवन में उसके आस-पड़ोस में हंसेहा बरबादी ही महसूस होती है, पड़ोसियों से रिश्ते अच्छे नहीं हो पाते l
* बुध मंदा हो तो जो मामा खानदान को बहुत परेशानी होती है, उनसे रिश्ते खराब हो जाते हैं, उन पर बहुत बुरा असर भी पड़ता है उनके घर कोई न कोई मौत होती है l
# क्या उपाय करे :-
* सूर्य जब भी नेगेटिव हो रहा हो तो चीटियों को रोज आटा, चीनी डालते रहे l
* माणिक रत्न तांबे के जड़वाकर धारण करें l
* मामा खानदान से परेशानी आ रही हो तो मूँग साबुत को एक तांबे के बर्तन में भिगोकर रखे और सुबह उन्हें घर के बाहर कहीं पक्षियों को ड़ाल दे l
* चंद्रमा मंदे के समय सूर्य को जल चढ़ाएँ l
* चरित्र खराब न करें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125


Navratri Karje se mukti #Health#Vyapar na chal raha ho#Court case ke upay


Navratri Karje se mukti #Health#Vyapar na chal raha ho#Court case ke upay
नवरात्रि कर्जे से मुक्ति#स्वास्थ्य#व्यापार न चल रहाई हो#कोर्ट केस के उपाय:-
कर्जे से मुक्ति हेतु:-
* सफाई कर्मचारी को लाल गमछा, 1 किलो बालूशाही, 1 किलो लाल साबुत मसूर, 10 रुपए, अनार के 2 फल लेकर इन सबको इकट्ठा करके दे दे l
* देसी खाँड और आटे को एक साथ मिलाकर चीटियों को डालें l
* कौओं को नमकीन खिलाएँ l
* नमक की ढेली गोशाला में दें l
* बेकरी वाले बिस्कुट कुत्तों को डालें l
* कन्या पूजन के समय 5 या 7 कन्याओं को एक फ्रॉक, एक चाँदी का सिक्का, सवा किलो चावल और 7 तरह के फल लेकर कन्या पूजन के समय कन्याओं को उपहार के रूप में दे l
#व्यापार न चल रहा हो :-
* कोई भी मिठाई और लाल रंग की dress लेकर विवाहित बहन, बेटी, बुआ तथा मासी को गिफ्ट के रूप में दें 9 दिन लगातार करे l
* 9 साल से कम उम्र की कन्याओं के द्वारा एक तांबे के कलश में चावल भरकर, 7 हल्दी की गांठें डालकर कार्यक्षेत्र में पूजा स्थान पर रखवाएँ और कन्या को विदा करते समय एक फ्रॉक और मिठाई, कुछ रुपए देकर और भोजन करवाकर विदा करें l
#स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत के समय:-
* 11 कन्याओं को पूजन अर्चन के बाद खिलौने बीमार व्यक्ति के हाथ से दिलवाए l
* 7 कन्याओं को साबुत बादाम और मिश्री उपहार के रूप में दे 7 दिन लगातार l
#कोर्ट केस के समय :-
* साबुत बादाम एक काले रंग के कपड़े में बाँधकर शमशान घाट के बाहर से अंदर की ओर फेके ऐसा 8 दिन तक लगातार करे l
* किसी भी छोटी कन्या के द्वारा बंद ताला शिवलिंग पर रखवाएँ और आप मन ही मन अपने कोर्ट केस के सुलझने की कामना करते हुए कन्या के चरण छूएँ और उपहार के रूप में कुछ न कुछ अवश्य दें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Sunday, March 11, 2018

VISHESH DRISHTI #LALKITAB DRISHTI#BY RAVINDER RAWAT


VISHESH DRISHTI #LALKITAB DRISHTI#BY RAVINDER RAWAT
1#विशेष दृष्टि
2#ललकिताब कक्षाएँ
3#शनि की दृष्टि
4#बुध की दृष्टि
लाल किताब में विशेष दृष्टियों का महत्व बताया गया है l विशेष दृष्टियाँ ग्रहों से बनती है l हर भाव की अपनी दृष्टि होती है l 100% दृष्टि, 50% दृष्टि और 25% दृष्टि भाव से बनती है लेकिन विशेष दृष्टि की ताकत कुछ ही ग्रहों के पास होती है जैसे कि आप दूसरे घर की दृष्टि छठे घर पर पड़ती है जो बहुत प्रभावशाली होती है मगर यहाँ पर भाव की दृष्टि मानी गई है l दूसरे घर में जो भी ग्रहा आएगा वो छठे घर को देखेगा l शनि छठे घर में अपनी उल्टी दृष्टि दूसरे घर को देता है वो ताकत केवल शनि के पास होगी और भाव दृष्टि की ताकत होगी l बुध बारहवें घर में अपनी उल्टी दृष्टि छठे घर में देते है जो भाव दृष्टि के हिसाब से बहुत प्रभावशाली होती है l छठे घर में बैठे किसी भी ग्रह की ताकत कमजोर हो जाएगी l बुध नौवें घर में बैठकर तीसरे घर को दृष्टि देते है जो बहुत प्रभावशाली होती है l बुध दीमक की तरह होगा l बुध यदि खराबी पर हुआ और आपने उसे ठीक नहीं किया तो यह बुध आपको दीमक की तरह खा जाएगा l 
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp no:- 9654244125

combination of 3 planets#conjunction of 3 planets#jupiter,chandra, shukra ki yuti


combination of 3 planets#conjunction of 3 planets#jupiter,chandra, shukra ki yuti
3 ग्रहों की युक्ति#3 ग्रहों का योग#गुरु, चन्द्र, शुक्र की युक्ति
गुरु, चन्द्रम शुक्र की युक्ति हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डालती है और इस युक्ति हेतु क्या उपाय किए जा सकते हैं ?
ब्रहस्पति बड़े-बुजुर्ग है, चंद्रमा माता है और शुक्र स्त्री है l इन तीनों ग्रहों की युक्ति में चंद्रमा जब ब्रहस्पति के साथ मिलते हैं तो जीवन में नए-नए अवसर मिलते हैं लेकिन जब शुक्र इनके साथ मिलते हैं तो शुक्र चंद्रमा का नाश करते है l ब्रहस्पति की तासीर चीज को दुगुना करने की है अच्छा हो या बुरा l चंद्रमा दूध और शुक्र जोकि दही है, भोग है l चंद्रमा और शुक्र का आपस में मेल चंद्रमा यानी दूध का नाश होता है l
गुरु, चंद्र और शुक्र की युक्ति के लक्षण :-
#कभी राजा, कभी रंक जैसी स्थिति l
#विचित्र भाग्य का स्वामी यानी कभी शाह, कभी मलंग l
#माता अच्छे स्वभाव वाली, सभी के आदर का पात्र तथा स्वाभिमानी होती है, किसी भी गलत बात का साथ नहीं देती l
#विवाह के बाद माता के साथ संबंध खराब l
#अपने बुद्धि-कौशल का प्रयोग न कर पाना l
#बेफिजूल के कामों में पैसा खर्च करना जिससे बचत खराब होती है l
#सूर्य का कुंडली में किसी भी तरह से खराब होना जीवन में प्रेम में असफलता देता है l
गुरु, चंद्र और शुक्र हेतु परहेज और उपाय:-
* गंदे प्रेम से बचें l
* माता का तिरस्कार न करें l
* गाय बछड़े सहित ब्राह्मण को दान करें l
* संगमरमर की कामधेनु गाय को 43 दिन कच्चे दूध से धोए तथा 43वें दिन पर मंदिर दे आएँ l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Wednesday, March 7, 2018

SWAPAN WICHAR || newly married couple||sister||elder brother||daughter in law||baby||kanya Swapan wichar#sapnon ka kya arth hota hai #Sapne mein pati-patni ya kisi jode ka ek sath dikhna - shubh sanket, married life mein aa rahi problems khatam hongi, stress aur seperation khatam hoga, marriage mein aa raha delay bhi khatam hoga #Sapne mein sister dekhna - shubh sanket, sukh-samriddhi mein badhotri, saubhagya mein wriddhi, new opportunities, business mein profit #Sapne mein bahu dekhna - shubh sanket, sukh-samridhi, saubhagya mein wriddhi #Sapne mein elder brother dekhna - friends / brother support milega, disputes khatam honge, blood relations se jis support ki jarurat hogi wo aapko milega #Sapne mein apni patni ko dekhna - dampatya prem ki majbuti, patni dwara prem, shradha tatha sewa bhaw ka aabhas hoga, married life ke liye purn roop se shubh sanket hai #Sapne mein baby dekhna - santan wriddhi ka suchak, vansh ki badhotri ka samay, santan hone mein jo problems aa rahi thi ya aa rahi hai wo resolve hongi #Sapne mein guru ko dekhna - shuru kiye karyon mein safalta, badhaen khatam hongi #Sapne mein kanya dekhna - dharmik yatraon ki suchak, paropkar ki bhawna paida hoti hai, daan-punaya ki bhawna prabal hogi kul milakar aap dharmik prawriti wale insan ban jaenge Website:- www.yourastrohelp.com Email:- contact@yourastrohelp.com Call us:- 9212130951, 9654244125, 9654244126 Our watsapp no:- 9654244125


गुरु, चन्द्र, शुक्र की युक्ति हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डालती है और इस युक्ति हेतु क्या उपाय किए जा सकते हैं?
ब्रहस्पति बड़े-बुजुर्ग है, चंद्रमा माता है और शुक्र स्त्री है l इन तीनों ग्रहों की युक्ति में चंद्रमा जब ब्रहस्पति के साथ मिलते है तो जीवन में नए-नए अवसर मिलते है लेकिन जब शुक्र इनके साथ मिलते हैं तो शुक्र चंद्रमा का नाश करते है, ब्रहस्पति की तासीर चीज को दुगुना करने की है अच्छा हो या बुरा,चंद्रमा दूध और शुक्र दही है, भोग है l चंद्रमा और शुक्र के आपस में मिलने से चंद्रमा यानी दूध का नाश होता है l
गुरु, चंद्र, शुक्र की युति के लक्षण:-
#कभी राजा, कभी रंक
#विचित्र भाग्य का स्वामी यानी कभी शाह, कभी मलंग
#माता अच्छे स्वभाव वाली, सभी के आदर का पात्र तथा स्वाभिमानी होती है, किसी भी गलत बात को बढ़ावा नहीं देती l
#विवाह के बाद माता के साथ संबंध खराब
#अपने बुद्धि-कौशल का प्रयोग न कर पाना 
#बेफिजूल के कामों में पैसा खर्च करना जिससे बचत खराब होती है l
#सूर्य का कुंडली में किसी भी तरह से खराब होना जीवन में प्रेम में असफलता देता है l
गुरु, चंद्र, शुक्र हेतु परहेज और उपाय:-
* गंदे प्रेम से बचें l
* माता का तिरस्कार न करें l
* गाय बछड़े सहित ब्राह्मण को दान करें l
* संगमरमर की कामधेनु गाय को 43 दिन लगातार कच्चे दूध से धोएँ और 43वें दिन मंदिर छोड़ आएँ l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125  

SWAPAN WICHAR ||newly married couple||sister||elder brother||daughter in law||baby||kanya

SWAPAN WICHAR ||newly married couple||sister||elder brother||daughter in law||baby||kanya
स्वपन विचार#नवविवाहित दंपति#बहन#बड़ा भाई#बहू#संतान#कन्या देखना#सपनों का क्या अर्थ होता है l
#सपने में पति-पत्नी या किसी जोड़े का एक साथ देखना - शुभ संकेत, ग्रहस्थ जीवन में आ रही परेशानियाँ खत्म होंगी, मानसिक तनाव और वियोग खत्म होगा, विवाह में आ रही देरी भी खत्म होगी l
#सपने में बहन देखना - शुभ संकेत, सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी, सौभाग्य में वृद्धि, नए सुअवसर मिलेंगे, व्यापार में लाभ l
#सपने में बहू देखना - शुभ संकेत, सुख-समृद्धि, सौभाग्य में वृद्धि l
#सपने में बड़ा भाई देखना - दोस्तों / भाइयों का पूर्ण सहयोग मिलेगा, झगड़े खत्म होंगे, रक्त संबंधी से जिस सहयोग की जरूरत होगी, वो आपको मिलेगा l
#सपने में अपनी पत्नी को देखना - दाम्पत्य प्रेम की मजबूती, पत्नी द्वारा प्रेम, श्रद्धा तथा सेवा भाव का आभास होगा, ग्रहस्थ जीवन के लिए पूर्ण रूप से शुभ संकेत है l
#सपने में संतान देखना - संतान वृद्धि का सूचक, वंश बढ़ोतरी का समय, संतान होने में जो दिक्कतें आ रही थी या आ रही है वो खत्म होगी l
#सपने में गुरु को देखना - शुरू किए कार्यों में सफलता, बाधाएँ खत्म होंगी l
#सपने में कन्या देखना - धार्मिक यात्राओं की सूचक, परोपकार की भावना पैदा होती है, दान पुण्य की भावना प्रबल होगी, कुल मिलाकर आप धार्मिक प्रवृति वाले इंसान बन जाएँगे l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125, 9654244126
Our watsapp no:- 9654244125

UPAY KA MAHTAW


UPAY KA MAHTAW - MANGAL
उपाय का महत्व - मंगल
दवाइयाँ मुफ्त में बाँटना किस ग्रह से संबन्धित होता है और किस परिस्थितियों में यह उपाय किया जाता है l
रक्त दान, दवाइयों का दान या बीमारी में प्रयोग होने वाली चीजों के दान की क्या महत्वता है l
* जो लोग अपना ईलाज नहीं कर पाते उन्हें दवाइयाँ या रक्त दान या जरूरत की चीजें देकर उनकी मदद करें l
* खून का दान करना या किसी अंग का दान करना l
रक्त दान हो, दवा दान हो या बीमार को जरूरत की चीजों का दान हो इससे आपको जीवन में अपने दोस्तों, परिवार और रिशतेदारों से रिश्ते सुधरते है और मधुरता बढ़ती है l
* जब मंगल पहले घर और आठवें घर में बुध और केतू बैठे हुए है जिससे मंगल और केतू खराब हो जाते है ऐसे में रक्त दान, दवा दान या जरूरत की चीजों का दान करने से स्थिति सुधरती है l
* आपके परिवार में जितने भी लोग है उन सबसे पैसा इकट्ठा करके उसको जाकर दान करें या उन पैसों से दवाई लेकर दान करें l
website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126
Our watsapp no:- 9654244125

SUN 2 HOUSE || lalkitab classes||by ravinder rawat ||
सूर्य दूसरे घर में#लाल किताब कक्षाएँ
#दूसरे घर में अगर सूर्य हो तो जर-जोरू-जमीनी झगड़े से बचें l
#सूर्य दूसरे घर में और चंद्रमा छठे घर में बैठा हो तो सूर्य अब अपना नेगेटिव फल नहीं देगा जिससे सूर्य अपना फल देगा l ऐसा इंसान बहुत बलशाली होगा, शारीरिक रूप से मजबूत होगा और अपने आत्म-विश्वास से बहुत कुछ हासिल कर लेगा लेकिन ऐसे इंसान को कभी दान नहीं लेना चाहिए l
#सूर्य दूसरे घर में और आठवाँ घर खाली हो तो यह बहुत अच्छा प्रभाव देगा l
#सूर्य दूसरे घर में और आठवें घर में बुध आ जाए तो ऐसा इंसान बहुत बहादुर बन जाता है, जो काम काफी समय से रुक रहे हों उनको हिम्मत से पूरा करते हो l
#सूर्य दूसरे घर में और आठवें घर में केतू आ जाए तो दूसरे घर में राहू भी होंगे तो ऐसे इंसान को झूठ नहीं बोलना चाहिए जितना झूठी बातों से दूर रहे उतना बेहतर रहेगा l
#सूर्य दूसरे घर में और नौवें घर में बुध बैठे हो तो ऐसे इंसान को सामाजिक मान-प्रतिष्ठा पाने की इच्छा होती है l
#सूर्य दूसरे घर में और नौवें घर में राहू तो ऐसा इंसान अपनी कला के लिए जाना जाता है l
#सूर्य दूसरे घर में और नौवें घर में केतू और दसवें घर में बुध बैठे हो तो technically मजबूत होता है, उसमें बहुत लाभ कमाता है l
#सूर्य दूसरे घर में और नौवें घर में मंगल हो तो ऐसा इंसान शौकीन होता है l
#सूर्य दूसरे घर में और दसवें घर में शनि हो तो ऐसा इंसान हर प्रकार की मान-सम्मान पाता है l
#सूर्य दूसरे घर में और ग्यारहवें घर में शनि हो तो ऐसे इंसान को कभी गम तो कभी खुशी मिलती है l
#सूर्य दूसरे घर में, पहले घर में मंगल और चंद्रमा बारहवें घर में हो तो ऐसा इंसान जर-जोरू-जमीन के झगड़ों में जरूर पड़ता है जोकि गलत है l
उपाय:-
#घर में बोरिंग का पानी, गंगाजल रखें l
Website:-www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125






Tuesday, March 6, 2018

SAMASYA SAMADHAN#EXAMINATION FEVER#Exams ke samay kya kare aur kya na kare ?


SAMASYA SAMADHAN#EXAMINATION FEVER#Exams ke samay kya kare aur kya na kare ?
समस्या-समाधान#परीक्षा का भय#परीक्षा के समय क्या करे और क्या न करें ?
परीक्षा शुरू होते ही होने वाली परेशानियाँ :-
* पढ़ाई में मन न लगना
* याद न रहना
* याद किया हुआ भूल जाना
* घबराहट होना
* नींद का परेशान हो जाना
#परीक्षा के समय किए जाने वाले उपाय :-
* रात की जगह सुबह पढ़ाई करे, ब्रह्म मुहूर्त में पढ़ाई करे l
* पढ़ाई करने से पहले ताजे पानी से धोकर पढ़ाई करे l
* ब्रहस्पति को मजबूत करने के लिए केसर का तिलक माथे पर लगाएँ l
* उत्तर-पूर्व की तरफ मुँह करके पढ़ाई करें l
* चाँदी के गिलास में पानी पिएँ, गिलास में चाँदी का टुकड़ा डालकर रखकर पानी पिएँ l
* स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें l
* पढ़ाई में एकाग्रता हेतु एक चम्मच नील एक मग पानी में मिलाकर सिर से 7 बार उल्टे घुमाकर फ्लश करे यह बुधवार को शाम के समय करे l
* शनिवार के दिन एक चम्मच नमक लेकर अपने सिर से 7 बार उल्टे वारकर सिंक में ड़ाल दे l
* याद किया हुआ भूलता हो उसके लिए एक जग पानी में आधा पानी और आधा दूध डालकर उसमें एक चुटकी काले तिल डालकर रात सिरहाने के पास रखें और सुबह कीकर के पेड़ पर ड़ाल दें l
* अगर पढ़ाई में दिक्कत आ रही हो तो बिस्तर और चद्दर फटी या मैली न हो इसका ध्यान रखें l
* पढ़ाई करने वाले कमरे में हवा के आने-जाने का प्रबंध होना चाहिए l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Holi#Holi ke Upay#Holi ke din kya Kare#holi ki mahtwta#holi mein kya na kare?


होली#होली के उपाय#होली के दिन क्या करें#होली की महत्वता#होली में क्या न करें ?
होली का समय ऋतु परिवर्तन का समय होता है l
* सेहत को खराबी से बचाव हेतु नमक का त्याग करें l
* खजूर का सेवन न करे l
* नीम के कुछ पत्ते लेकर उसमें काली मिर्च के 2 दाने डालकर पीस ले और उसका सेवन करते रहे l
#पैसा फंस गया हो या पैसा निकालने हेतु:-
* 7 पान के पत्ते, 7 लोंग, 7 बताशे एक साथ रखकर 7 बार होलिका दहन के समय होलिका की परिक्रमा देते हुए एक-एक करके डाले और 7 बार परिक्रमा देकर बिना मुड़े घर वापिस आ जाएँ l
* एक अनार की लकड़ी लेकर होलिका की राख़ पर उस व्यक्ति का नाम लिखे जिससे पैसे वापिस लेने हो और उस पर हरा गुलाल ड़ाल दें, परिक्रमा दे और होलिका माता से रुके धन के वापसी की कामना करें l
#आर्थिक नुकसान के समय:-
* होलिका की रात को घर की चौखट पर लाल गुलाल रखकर उस आटे का बना दोमुखी दीपक जलाकर रखे और कामना करे कि आपको आर्थिक नुकसान से मुक्ति मिले l
#तंत्र-टोटके से बचाव हेतु :-
* 1 जोड़ा लोंग, सूखा गोला, पीली सरसों लेकर 21 बार सिर से वारकर होलिका में अर्पित कर दे l
#बीमारी से बचाव हेतु:-
* घर के सभी सदस्य सूती सफ़ेद धागा लेकर सिर से पैरों तक 7 बार नापकर होलिका में अर्पित कर दे l
#उत्तम ग्रहस्थ हेतु:-
* 7 गोमती चक्र ले और होलिका की एक-एक करके 7 बार परिक्रमा ले और हर परिक्रमा के साथ 1 गोमती चक्र की होलिका में आहुति दे दें और उत्तम ग्रहस्थ जीवन की कामना करें l
#सरकारी काम हेतु:-
* सरकार या किसी संस्था में आपका पैसा फँस गया हो तो आक की जड़ को लेकर होलिका दहन में अर्पित करते हुए पैसे वापसी की कामना करें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

CONJUNCTION OF SUN,GURU,KETU ||3 grahon ki yukti||surya/brahspati/ketu ki yuti

CONJUNCTION OF SUN,GURU,KETU ||3 grahon ki yukti||surya/brahspati/ketu ki yuti
सूर्य, गुरु, केतू की युक्ति#3 ग्रहों की युक्ति
सूर्य, गुरु और केतू के मिलने से नीचता पूर्ण फल मिलता है l इन तीनों ग्रहों के मिलने से अशुभ ही फल मिलता है। सूर्य के फलों को खराबी मिलती है l
पहला घर - आत्म-विश्वास में कमी, खुद के शरीर के लिए कष्टकारी l
दूसरा घर - वाणी में खराबी l
तीसरा घर - जीवन में संघर्ष, पिता पक्ष कमजोर l
चौथा घर - पिता पक्ष में कमजोरी के साथ-साथ सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में कमी l
पाँचवाँ घर - सूर्य का पक्का घर होने के कारण बुरे असर में कमी लेकिन अच्छा भी नहीं देता l
छठा घर - केतू मजबूत, सूर्य नीच, सरकारी लांछन या कोई मुकदमा खड़ा करता है l
सातवाँ घर - रिश्ता खराब होता है, ग्रहस्थ जीवन में परेशानी l
आठवाँ घर - शारीरिक परेशानी, पिता सुख में कमी l
नौवाँ घर - यात्राओं में घाटा तथा नुकसान l
दसवां घर - अशुभ एवं दिशाहीन l
ग्यारहवाँ घर - अस्पताल, सरकारी महकमा तथा दंड देने वाली जगह ऐसी स्थिति बनती है l
बारहवाँ घर - दंड, झगड़ा, शरीर में कमजोरी पैदा होती है खासकर सूर्य के फलों को खराब करता है l
उपाय:-
पहला घर - कुत्तों की सेवा करें तथा कानों में सोना पहनें l
दूसरा घर - धर्म स्थान पर खट्टी-मीठी चीजें दान दें l
तीसरा घर - 3 केले 27 दिन लगातार मंदिर में दें l
चौथा घर - 4 नींबू जल प्रवाह करें l
पाँचवाँ घर - लंगर, प्रसाद से बचें l
छठा घर - 6 लहसुन की कलियाँ 6 दिन लगातार वीराने में दबाएँ l
सातवाँ घर - तिल और खोए के लड्डू कुत्तों को डालें l
आठवां घर - तंदूर लगी मीठी रोटी या बेकरी वाले बिस्कुट कुत्तों को डालें l
नौवाँ घर - धर्म स्थान पर तिकोना झण्डा लगाएँ l
दसवां घर - चाँदी की डिब्बी में शहद भरकर अपने पास रखें l
ग्यारहवाँ घर - चाँदी की डिब्बी में शहद भरकर अपने पास रखें l
बारहवां घर - कानों में सोना पहने तथा माथे, जुबान और नाभि पर केसर का तिलक लगाएँ l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

Drishtiyan#25% DRISHTI#50% drishti#drishti parichay#kundali mein grahon ki drishtiyan


Drishtiyan#25% DRISHTI#50% drishti#drishti parichay#kundali mein grahon ki drishtiyan
दृष्टियाँ#25% दृष्टि#50%दृष्टि#दृष्टि परिचय#कुंडली में ग्रहों की दृष्टियाँ
लाल किताब में 25% दृष्टि को बहुत महत्व दिया गया है
दूसरा घर छठे घर को 25% दृष्टि से देखता है l
उदाहरण के लिए:-
छठे घर में शुक्र देव बैठे हुए हैं जोकि नीच के है यानी कुंडली वाले की स्त्री , उसके साथ संबंध की नकारात्मक्ता को दर्शाते हैं l बारहवें घर में मंगल देव बैठे हुए हैं l छठे घर की दृष्टि बारहवें घर में जाती है यानी शुक्र की दृष्टि मंगल पर जाती है तो कुंडली वाले की पत्नी की स्थिति भले ही ठीक न हो लेकिन भाई की पत्नी यानी भाभी के हालात उत्तम होंगे l
छठा घर बारहवें घर को 25% दृष्टि से देखता है
2,6,8 या 12 में से कोई भी घर खाली हो और आपस में शत्रुता हो तो मंदिर जाने का विधान रोका गया है
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

samasya samadhan marriage


samasya samadhan marriage
समस्या-समाधान - विवाह में देरी
विवाह में आ रही देरी को रोकने के लिए क्या परहेज और क्या उपाय किए जा सकते हैं ?
विवाह में देरी होने के कारण:-
* शरीर को साफ-सुथरा न रखना
* नीले रंग का अत्यधिक प्रयोग करना
* बिस्तर या बेडशीट फटी या गंदी होना
* बेड टूटा होना या चर्राहट की आवाज आना
* female के द्वारा वीरवार के दिन पीली चीजों का सेवन करना
* Male के द्वारा शुक्रवार के दिन शाम के समय दही का लगातार सेवन करते रहना
उपाय:-
* घर में फूलों वाली तस्वीर लगाना
* घर में कच्ची जमीन रखें l
* गमले में कच्ची मिट्टी रखे और उसमें आलू बो दे
* विवाह में देरी के लिए स्नान के पानी में हल्दी या केसर मिलाकर नहाएँ ऐसा 43 दिन तक लगातार करें l
* 8 छुवारे पानी में भिगोकर रात को सिरहाने के पास रखें और सुबह जल प्रवाह करते समय अपने विवाह की कामना करे शनिवार उत्तम दिन है
* सोमवार के दिन चने की दाल, केसर, हल्दी की गाँठ को मिलाकर सिर से 7 बार उल्टे वारकर जल प्रवाह करते रहे 7 हफ्ते लगातार l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

swapan wichar


swapan wichar
स्वपन विचार
#सपने में दरवाजा देखना - बड़ी उम्र वाले के साथ मित्रता जो आगे आने वाले समय में भाग्य वृद्धि मिलेगी l
#सपने में सीढ़ीयाँ देखना - उन्नति का रास्ता, सुख-संपत्ति में बढ़ोतरी, सफलता का सूचक l
#सपने में बेडशीट देखना - अशुभ फल, बदनामी का संकेत, किसी भी काम को करने से पहले कई बार विचारे l
#सपने में रस्सी देखना - यात्रा का सूचक, परेशानी की यात्रा, अशुभ चीज के लिए यात्रा करनी पड़े l
#सपने में लाठी देखना - धन-लाभ, प्रसिद्धि, आर्थिक परेशानी दूर होगी, सामाजिक मान-सम्मान मिलने का समय, रिवार्ड मिलने का समय रहेगा l
#सपने में टोपी देखना - दु:ख दूर होने का समय, उन्नति के रास्ते बनेंगे l
#सपने में रुई देखना - स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी l
#सपने में सुराही देखना - बुरी संगति में फँसने का समय चाहे आप हो या आपके बच्चे, गलत इंसान के साथ संबंध बढ़ेगा जिससे बचना चाहिए l
#सपने में कंघी देखना - आपकी मनोकामना पूरी होगी l
#सपने में अस्त्र-शस्त्र देखना - पुरानी परेशानियों से छुटकारा l
#सपने में कैंची देखना - घर में कलह का कारण, झगड़े का समय l
#सपने में तलवार देखना - युद्ध में विजय या कोई प्रतियोगिता हो या किसी के साथ बहस आपको सफलता मिलेगी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125