Monday, May 14, 2018

vahan sukh||वाहन सुख के उपाय


vahan sukh||वाहन सुख के उपाय
vahan sukh||वाहन सुख के उपाय ||वाहन में सलामती के महाउपाय
#वाहन को हम लोग शनि से connect करते हैं लेकिन वाहन केवल शनि से ही संबन्धित नहीं होता और भी ग्रहों से इसकी connectivity होती है l चंद्रमा हमारे सुख, शुक्र भौतिक सुख-सुविधाएँ, शनि वाहन, केतू देव यात्रा तथा accident, चोरी राहु से देखा जाता है l
#वाहन से मिलने वाले लाभ के लिए सूर्य तथा मंगल को consider किया जाता है l वाहन खरीदने के समय शनि की स्थिति को देखना जरूरी होता है l वाहन किस level का होगा उसके लिए शुक्र की स्थिति, सरकार या अपने कर्मस्थल से मिलने वाले वाहन की स्थिति के लिए सूर्य और मंगल को consider किया जाता है l
#personal vehicle खरीदने के लिए शुक्र और चंद्र की स्थिति को देखना पड़ता है साथ ही सूर्य और मंगल को भी  l
#शुक्र देव 1,4,7 या 12 भाव में बैठे हुए हो तो आपको वाहन सुख अवश्य मिलेगा l
#चंद्रमा जब भी 2,4,7,9 घर से संबंध बनाए तब आप अपनी बचत से वाहन खरीदेंगे और खूब ध्यान रखेंगे l
#वाहन से income source के लिए शनि, सूर्य, मंगल को देखा जाता है l
#शनि 4,7,10,11 और 12 घर में बैठे हुए हो तो ट्रांसपोर्ट के काम से income source बनता है l
#Accident/वाहन चोरी/नुकसान - सूर्य 3,6,7 तथा 12 घर में वाहन चोरी l
#शनि-मंगल का टकराव एक्सिडेंट जैसी स्थिति देता है l
#शनि-राहु का संबंध, शटाष्टक, धोखे का संबंध बने तो वाहन केवल खर्चा बनाए रखेगा l
#Accident से बचाव हेतु 8 छुवारे लाल कपड़े में बाँधकर अपने वाहन में रखें l
#महीने में जब भी आप अपने वाहन की साफ-सफाई करे तो पानी में कच्चा दूध डालकर वाहन को साफ करे l
#नया वाहन लाएँ या वाहन की service करवाकर लाए तो वाहन के साथ काली चोटी जरूर टाँगें l
#अपने इष्ट देवता या जिनको भी मानते हो उनके नाम से एक धागा लेकर अपने वाहन के साथ बाँध दें l
#जब भी नया वाहन लेकर आए तो हनुमान सिंदूर से स्वास्तिक जरूर बनाए l
#अपने वाहन की इज्जत करें, उसका दुरुपयोग न करें l
Website:-www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment