Thursday, May 10, 2018

monthly cycle problem#Harmonal disturbances#harmonce ka imbalance hona#


monthly cycle problem#Harmonal disturbances#harmonce ka imbalance hona
#कुंडली में चंद्रमा का पीड़ित होना यानी चंद्रमा वृश्चिक राशि का हो और चंद्रमा किसी भी तरीके से डिस्टर्ब हो रहा हो तो ऐसे में मासिक धर्म में दिक्कत आती है l
#चंद्रमा 6,8,12 घर में हो और 4 घर खराब हो रहा हो उसमें बुध, राहु या केतू का बैठना मासिक धर्म में दिक्कत देता है l
#केतू 6,8,11,12 घरों में आने पर चंद्रमा को पीड़ित करते हैं और चंद्रमा का दान और भी हार्मोन्स को असंतुलित करता है l
#मंगल 3, 4, 8 या 12 घर में हो तो मासिक धर्म में दिक्कत आती है l
#युक्तियाँ यानी दो ग्रहों का मेल भी मासिक धर्म में असंतुलन पैदा करता है l
*चंद्र+केतू
*सूर्य+मंगल
*चंद्र+शनि
*चंद्र+राहु
*शुक्र+केतू
*शुक्र+राहु
इन योगों के कारण हार्मोन्स असंतुलित होते हैं जिसके कारण कुछ लक्षण बनते हैं
*हार्मोन्स का असंतुलित होना
*मानसिक तनाव
*शरीर का सिकुड़ जाना या फूल जाना
*स्वभाव में चिड़चिड़ापन
*संतान की पैदाईश में परेशानी आना
#क्या न करे ?
*आचार-खटाई न खाए
*आँखों पर काजल न लगाए
*बालों को न कटवाएँ
#शुक्र-केतू के योग में आपके द्वारा कुत्तों को कष्ट पहुँचाना आपको नेगेटिव प्रभाव देगा जिस कारण चंद्रमा खुद ही खराब होते चले जाएंगे l
#चंद्रमा-शनि का योग आपको दाँतों में और आपके पाचन तंत्र में कोई न कोई इन्फेक्शन बनाए रखेगा तथा साथ ही आँखों की दिक्कत भी देगा l
*43 दिन लगातार सादा पानी न पिएँ
*चाँदी, चावल, दूध तथा पानी का दान न करें
*दूध का किसी भी प्रकार से नाश न करें
#मंगल-शनि का योग आपको किसी भी चीज में जल्दी ही रूखापन आना जैसी प्रवृति देंगे, आप मजबूत होंगे लेकिन चंद्रमा खराब होना शुरू हो जाएगा, घर में दवाइयों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा l
*विनम्रता बनाए रखें l
*चाँदी,चावल,दूध तथा पानी का दान न करें l
#चंद्रमा जब भी 6,8,12 घरों में हो या केतू लग्न में हो या 6,8,12 में हो, मंगल 12वें घर में हो, 4 घर डिस्टर्ब हो और बताई कोई condition अगर लागू हो रही हो तो ऐसे में चंद्रमा को मजबूत करें l
*बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l
*कानों में सोना पहने l
*कलाई पर चाँदी का कडा धारण करें l
*अपने सिर से 1 नीले फूल को शाम के समय वीराने में दबाएँ ऐसा 6 दिन लगातार करे या 43 दिन लगातार (हार्मोन्स असंतुलन के समय) l
*चाँदी के गिलास में पानी पिएँ l
*चाँदी के बर्तन प्रयोग में लें l
*सिरहाने के नीचे चाँदी की ईंट रखें l
*पैरों में पायल पहने l
जिस योग के कारण चंद्रमा पीड़ित हो रहा हो उस ग्रह से संबन्धित चीजों को जल प्रवाह करें या किसी वीरान स्थान में दबाए या दान करें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment