Wednesday, May 9, 2018

chugli karne ki aadat#Chugli karne se kaun sa graha hota hai kharab#Back bitting#Chugli se bache


# चुगली करने की आदत
# चुगली करने से कौन सा ग्रह होता है खराब
# चुगली से बचें
# पीठ पीछे बुराई
चुगली मतलब पीठ पीछे बुराई करने के पीछे कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं l चुगली से हमारा कौन सा ग्रह नष्ट होता है और हमारे जीवन पर उसका क्या प्रभाव पड़ता है l
# किन लोगों की पीठ पीछे बुराई होती है ?
* जिसकी भी कुंडली में गुरु कमजोर हो या कमजोर करें, ब्रहस्पति 6 और 8 घर में बैठे हो और ऐसा इंसान भले ही अपने  अपने रास्ते पर चले लेकिन पीठ पीछे बुराई मिलती है, भले ही वो बाद में साबित भी हो जाए लेकिन ऐसी स्थितियों को झेलना तो पड़ता ही है l
* कुंडली में जब भी सूर्य 5, 6, 11, 12 घर में हो तो भी लोग आपके विरूद्ध बातें बनाना शुरू कर देते हैं जिसका कारण काफी हद तक वो खुद होता है यानी जानबूझ कर किसी के लफड़े में पड़ना और बहस करना जैसी स्थिति होती है और यहाँ तक कि थाना, पुलिस तक होना पड़े l
* बुध 5, 11, 12 घर में हो तो ऐसे इंसान को एलिगेशन झेलना पड़ता है जिसका कारण खुद का diplomatic व्यवहार होता है, पीठ पीछे बुराई होती है l
* मंगल 5, 12 घर में हो तो ऐसे इंसान को पीठ पीछे बुराई सुनने को मिलती है l
जब भी कुंडली में इन्हीं ग्रहों के हालात खराब होते है और इन्हें ओर खराब कर लेते हैं तो सूर्य 6, 12, मंगल 12, बुध 11, 12 वाला इंसान अपनी बातों को दूसरों पर थोपता है जिस कारण उसका केतू खराब होता है, केतू के खराब होने से आपके सामाजिक ऐशो आराम खराब होते हैं, मान-प्रतिष्ठा खराब होती है l
# परहेज
* दूसरों की बुराइयों से बचें l
सूर्य के ठीक होने पर आपको मान-प्रतिष्ठा मिलती है, मंगल ठीक होने पर सहयोग मिलता है, ब्रहस्पति के ठीक होने पर बरकत मिलती है और इन तीनों ग्रहों के ठीक होने पर केतू ठीक होता है जिससे आप लोगों में खुद ब खुद ही प्रसिद्ध होते चले जाते हैं l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment