Wednesday, November 29, 2017

Conjunction of Mars and Rahu - Mangal Rahu Yukti


Conjunction of Mars and Rahu - Mangal rahu Yukti
मंगल राहु युक्ति
ग्रहों के योगों में एक योग मंगल राहु का योग है l मंगल राहु के योग को अंगारक योग बोला गया है l लाल किताब में राहु को हाथी और मंगल को हाथी पर बैठा महावत कहा गया है जिससे हाथी शांत रहता है l
 Negative symptoms of Mangal Rahu yog
• षड्यंत्र में फँस जाना l
• आग लगना l
• दूसरे के घर में आग लगाना l
• भाइयों या रिशतेदारों का साथ नहीं मिल पाता l
चौथे, आठवें और ग्यारहवें भाव में मंगल राहु का योग negative फल देता है l
पांचवें घर में संतान उत्पन्न करने में बाधा, अबोर्शन
छठे घर में अशुभ होता है लेकिन ज्यादा अशुभ नहीं होता l
सातवें घर में मिला-जुला होता है, कभी शुभ-कभी अशुभ जैसी स्थिति आती है l
निशानियाँ
• जंग लगे हथियार घर में न रखे l
• जंगली जानवरों के स्टेचू घर में न रखें l
• हाथी स्टेचू घर में पड़ा मिले l
• युद्ध में काम आने वाली चीजें भाला, ढ़ाल तथा तलवार पड़ी मिले l
यह सभी चीजें मंगल राहू के NEGATIVE फल को जागृत करेगा I
उपाय:-
• बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें I
• रसोई में बैठकर खाना खाएँ I
• ताजा खाना खाएँ I
• घर के अंदर खराब इलेक्ट्रोनिक सामान, बंद घड़ियाँ तथा खोट्टे सिक्के न रखें I
• मिट्टी के कुल्हड़ में जौं भरकर जल प्रवाह करें I
• मिट्टी के कुल्हड़ में सरसों का तेल भरकर उसमें अपनी परछाई देखकर जल प्रवाह करें - HEALTH ISSUE के समय यह उपाय करें I
• भिखारियों को पत्ते समेत मूलियाँ दे I
Website: www.yourastrohelp.com
Email: contact@yourastrohelp.com
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-
https://www.youtube.com/my_videos?o=U

No comments:

Post a Comment