Thursday, November 2, 2017

Half lunar Eclipse - अर्ध चंद्र ग्रहण


Moon Rahu Conjuction - Chandra rahu yog
चन्द्र राहु योग
चंद्रमा मन का कारक है l राहु जब चंद्रमा को ग्रहण लगाता है जिसे अर्ध ग्रहण बोला जाता है l इस योग का हमारे लिए क्या प्रभाव पड़ता है ?
चंद्रमा मन, शिक्षा, घर के अंदर की खुशी, शांति को प्रतिनिधित्व करता है l यदि चंद्रमा आपकी कुंडली में मजबूत हो तो माता के हालात अच्छे होते हैं l कुंडली में कहीं भी बैठे हो इसे लाल किताब में धर्मी योग कहा गया है l 
कभी रोटी, कभी बोटी वाली स्थिति रहती है l कभी चाँदनी रात और कभी अमावस वाली रात
योग के लक्षण :-
• माता को कष्ट
• शिक्षा में रुकावट
• toilet, stairs को छेड़े तो परेशानी
• लोहे के बर्तन में पानी पड़ा रहे
• लोहे की टंकी होना या टंकी पर लोहे का ढक्कन होना
• पानी कम पीना

उपाय :-
• माता का आशीर्वाद लेते रहे तथा संबंध अच्छे रखें
• सफ़ेद कपड़ों पर नील लगाएँ
• पानी store करके न रखें जैसे कूलर इत्यादि में
• स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें
• घर में अधिक से अधिक चाँदी स्थापित करें
• जमादार को खुश रखें
• घर की दहलीज को धोते रहें 

No comments:

Post a Comment