Thursday, November 2, 2017


Mercury Jupiter Conjuction
बुध गुरु युक्ति Budh Guru Yog
बुध पारा है और सोना गुरु है l इन दोनों ग्रहों के आपस में मिलने से पारे और सोने का आपस में मेल होता है जिसमें सोना नष्ट होता है l आध्यात्मिक ज्ञान गुरु है और सामाजिक ज्ञान बुध है l इन दोनों ग्रहों के आपस में हमेशा द्वंद बना रहता है l जब भी ब्रहस्पति और बुध आपस में मिलेंगे हमेशा ब्रहस्पति को नुकसान होगा l बुध और गुरु के आपस में मिलने से राहु की उत्पत्ति होती है जो active हो जाता है l भ्रम, छलावा, असमंजस यह सभी राहु है l
इस योग के लक्षण :-
• बड़े-बुजुर्ग अपने जीवन में कष्ट भोग रहे होंगे l
• घर-परिवार में किसी को paralytic attack आया होगा l
• साँस से जुड़ी बीमारी l
• दमे की बीमारी l
• पुश्तैनी संपत्ति का सुख नहीं भोग पाएँगे l
• बहन, बेटी, बुआ तथा मासी के कारण परेशानी, झगड़ा या विवाद l
• बहन, बेटी, बुआ तथा मासी के शरीर के किसी एक भाग में दर्द बना रहे l
उपाय
• स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें l
• बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l
• नाक छेदन करवाएँ l
• छोटी कन्याओं को उपहार देते रहें l
• 7 जगह की मिट्टी की गोलियाँ बनाकर नील में भिगोकर रात को सिरहाने के पास रखें तथा सुबह बहते हुए जल में प्रवाह कर दें l
• साँस से जुड़ी दिक्कत के समय एक पीतल के हुक्के में गंगाजल तथा कच्चा दूध भरकर घर में किसी ऊँचे स्थान पर रख दे तथा समय-समय पर ध्यान रखें कि सूखने न पाए l
Website :- www.yourastrohelp.com
Email :- contact@yourastrohelp.com
Contact :- 9212130951, 9654244125 / 126 

No comments:

Post a Comment