Thursday, November 2, 2017

चंद्र ग्रहण


Moon ketu Conjuction
Chandra ketu yog चन्द्र केतू योग
चंद्र केतू के योग को ग्रहण योग कहा जाता है l चंद्रमा हमारे मन के कारक हैं l savings, Academic education, घर की बड़ी स्त्री, माता, शिक्षा चंद्रमा से संबोधित होती है l पुत्र, गहराई, ऐश, झण्डा, six sense यह सभी चीजें केतू से संबोधित होती है l चंद्रमा दूध है और केतू खटाई है l दूध में खटाई मिलने पर दूध फट जाता है l ऐसे इंसान के घर में दूध का नाश होता होगा l पनीर बनाने का शौक होता है
इस योग के लक्षण :-
• माता को कष्ट l
• याद न रख पाना l
• savings नहीं हो पाती और अगर हो भी जाए तो उसका उसे नहीं हो पाता l
• Academic शिक्षा को लेकर रुकावटें l
• नजला, दिल से जुड़ी बीमारी, शुगर, बी.पी की शिकायत l
• आँखों में टेढ़ापन, भेंगापन खासकर घर की स्त्रियॉं को आँखों से जुड़ी परेशानी होगी l
• पानी तथा ऊँचाई से डर लगना l
उपाय
• घर में अधिक से अधिक चाँदी तथा गंगाजल स्थापित करें l
• माता तथा माता तुल्य बुजुर्ग स्त्री के पैरों को छूकर आशीर्वाद लेते रहें l
• घर में दूध का किसी भी प्रकार से नाश न करें l
• धर्म स्थान पर केले देते रहें l
• कानों में सोना पहनें या केसर लगाएँ l
• तिकोना झण्डा गोटे वाला मंदिर दे l
• काले-सफ़ेद कंबल गरीबों में दान करें l
• Pets को अपने हाथों से दूध न पिलाएँ l
• दूध का किसी भी तरह से दान न करें या केतू से किसी भी तरह से न मिलाएँ l

Website-www.yourastrohelp.com
Email-contact@yourastrohelp.com
Contact-9212130951, 9654244125/126

No comments:

Post a Comment