Monday, November 27, 2017

Conjunction of Mars and Venus - Mangal Shukra Yukti


Conjunction of Mars and Venus - Mangal Shukra Yukti
मंगल शुक्र योग
मंगल शुक्र के योग को अनार के पेड़ की भाँति कहा गया है l जीवन में भले ही संघर्ष हो लेकिन मिलने वाले सुखों को भोगता है l
मंगल शुक्र का योग अपने से उम्र में बड़ी स्त्रियॉं के साथ संबंध बनाता है l स्त्रियाँ आकर्षित रहती है l
पहला घर - मंगल शुक्र का योग ब्रांडेड रहने का शौकीन बनाता है l घर-परिवार में बड़े की भूमिका रहती है l
दूसरा घर - मंगल शुक्र के योग में अमीर ससुराल मिलता है, आर्थिक रूप से मदद भी मिलती है, घर-जमाई बनकर रहता है, संतान की तरफ से कोई बाधा नहीं आती लेकिन सामाजिक इज्जत, मान-प्रतिष्ठा में बाधा आती है l
तीसरा घर - मंगल शुक्र के योग में ऐसा इंसान भाई-बहनों को तारने वाला, जीवनसाथी उसमें पूर्ण सहयोग देने वाला होता है l
चौथा घर - मंगल शुक्र का योग प्रेम में असफलता देता है l
पाँचवाँ घर - मंगल शुक्र का योग प्रेम विवाह जैसी स्थिति देता है साथ ही वेद जैसे गुण देता है l
छठा घर - चरित्र खराब करना, जीवनसाथी का नंगे पाँव घर में चलना, आँखों को सजाना, बाल कटवाना negative फल देता है, गुप्त बीमारियाँ, बढ़ती उम्र के साथ-साथ आर्थिक स्थिति खराब होती जाती है l
सातवाँ घर - हर तरह के सुख-साधन मिले, परिवार को पालने वाला, संयुक्त परिवार में रहने का आदि, विवाह के बाद तरक्की मिले l
आठवाँ घर - हर किसी की निंदा करने वाला, हमेशा असंतुष्ट रहे, अत्यधिक नकारात्मक्ता l
नौवाँ घर - खुशी के साथ-साथ गम की स्थिति, सोना खोना, सोना गिरवी न रखे तो धन-धान्य की ओर से पूर्ण बरकत देता है l    
दसवाँ घर - जीवनसाथी के चेहरे का रंग हल्का होना जीवन में तरक्की दिलाता है और साफ रंग कानूनी अड़चनों में फँसा देता है l
ग्यारहवाँ घर - चरित्र ठीक रखना शुभ फल देगा l
बारहवाँ घर - हर तरह के सुख-साधन मिले l 
उपाय :-
  • पैसे कहीं फँसे हो तो अनार मंदिर में देते रहें l
  • प्रापर्टी बिक न रही हो तो घर में अनार का पौधा लगाएँ l 
  • जीवनसाथी के वजन के बराबर हरी चरी गोशाला में जाकर दे l
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-










No comments:

Post a Comment