Monday, November 20, 2017

Conjuction of Two planets - Surya and Mangal


Conjuction of Two planets - Sun and Mars
Surya, Mangal Yukti
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का प्रभाव जागृत होता है और वो प्रभाव हमारे जीवन में प्रभाव डालता है l सूर्य और मंगल आपस में मित्र ग्रह है और बहुत हद तक इनके गुण-स्वभाव भी आपस में मिलते हैं l सूर्य राजा है और मांगल सेनापति है l ऐसे इंसान के पास हौंसलों की कमी नहीं होती l अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर बहुत कुछ अर्जित कर पाते हैं l सूर्य और मंगल के मेल से चंद्रमा को क्षति पहुँचती है यानी ऐसे इंसान के पास ताकत तो होती है लेकिन भावनाओं से रहित हो जाता है l माता को किसी न किसी प्रकार का कष्ट लगा रहेगा वो अपने जीवन में दु:खी रहेंगी या माँ के सुख का अभाव रहेगा l जमीन-जायदाद का सुख मिलेगा लेकिन नगद रुपए-पैसे की कमी रहेगी l savings नहीं हो पाती हो भी जाए तो टूट जाती है l ऐसे इंसान के पास पहाड़ को चीरकर रास्ता बनाने की क्षमता होती है l बढ़ती-बढ़ती उम्र के साथ-साथ तरक्की तो करते हैं लेकिन भावनाओं के व्यक्त न कर पाने के कारण अपने लिए खुद परेशानी पैदा करते हैं l अपने ही घर-परिवार, रिशतेदारों के साथ जमीन को लेकर वाद-विवाद खड़ा होता है l
परहेज और उपाय :-
* चकोर आकार के बिस्कुट बच्चों में बाँटते रहे l
* जब भी मौका मिले कुत्तों को मीठी रोटी डालें l
* दक्षिण मुखी मकान में रहना आपके लिए शुभ न होगा l
* चौरस मकान आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा l
* बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l
* चाँदी का एक चकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें l
* स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें l

No comments:

Post a Comment