Friday, December 1, 2017

Conjunction of Mars and ketu - Mangal and Ketu Yuti in hindi


Conjunction of Mars and ketu - Mangal and ketu yuti in hindi
mars and ketu conjunction in horoscope hindi
मंगल केतू का योग इंसान को क्रोधी बनाता है l भाई और पुत्र परेशानी का कारण बनेंगे l अलग-अलग घरों में इसका क्या फल मिलेगा ?
पहले घर में मंगल केतू का योग मंगल बद्ध बनाता है l कमर, पैर तथा नाभि से नीचे के रोग, रीढ़ की हड्डी पर चोट लगने का डर बना रहता है l
दूसरे घर में खराब नहीं होता केवल अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहती है l
तीसरे घर में भाई-बहनों के सुख में कमी देता है यह मंगल केतू का योग l
चौथे घर में माता के साथ संबंध खराब या वियोग, घर में बेवजह तनाव, एसिडिटी, पेट से जुड़ी दिक्कत, छाती या पेट से जुड़ी सर्जरी देता है l
पांचवें घर में मंगल केतू का योग स्पोर्ट्स के क्षेत्र को आपके लिए शुभता देता है l
छठे घर में संतान में दिक्कत तथा नजर टोक लगना, पुत्र संतान की तरफ से परेशानी देगा l
सातवें घर में मंगल केतू का योग जीवनसाथी के साथ झगड़ा, वियोग, जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता देता है l
आठवें घर में सेहत में कमजोरी, भाई-बहनों और रिशतेदारों के साथ संबंध खराब, बी.पी, बवासीर, रक्त से जुड़ी परेशानी
नौवें घर में मंगल केतू का योग भाइयों या पुत्र के साथ काम करना शुभ फल देगा l
दसवें घर में मंगल केतू का योग संतान से वियोग देगा, भाइयों से कोई सहयोग नहीं मिलता l
बारहवें घर में विदेश से लाभ, बी.पी की शिकायत, रक्त से जुड़ी परेशानी
मंगल केतू का यह योग सिर हिलाने की आदत देता है l
उपाय:-
* जब मौका मिले नमकीन बाँटें l
* कौओं को नमकीन खिलाएँ l
* कुत्तों को तंदूर लगी मीठी रोटी खिलाएँ l
* 7 जगह की मिट्टी की 100 गोलियाँ बनकर पीपल के नीचे रखें l
* दो अलग-अलग दुकानों से 7 तरह के फल लेकर दूध से धोकर वीराने में दबाएँ l

No comments:

Post a Comment