Thursday, November 2, 2017


Budh ketu Conjuction
बुध केतू योग
बुध हमारी बुद्धि और केतू हमारी छठी इंद्री को प्रतिनिधित्व करते हैं l इन दोनों ग्रहों के योग का जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा l बुद्धि, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा, गणना, व्यापार, बहन, बेटी, बुआ तथा मासी यह सब चीजें बुध से देखी जाती है l
गहराई, छुपी चीजें, गुप्त अंग, गुप्त विचार, पुत्र, भतीजा, भिखारी, जोगी, सेवक या चेला केतू से देखी जाती हैं l केतू झण्डा है l
इस योग की अशुभता l
• वाणी में हकलाहट l
• अपने पर भरोसा न रहे l
• नासमझी वाले काम करना l
• बुद्धि की निर्णय लेने में देरी l
• साँस से जुड़ी परेशानी l
• दमे की तकलीफ l
• नसों से जुड़ी परेशानी l
• मूर्खतापूर्ण गलतियाँ l
• भूलने की आदत l
• कमर, पैर तथा नाभि से नीचे के रोग l
• पुत्र संतान की तरफ से परेशानी l  
उपाय :-
• कानों में सोना पहनें l
• पीतल के हुक्के में गंगाजल तथा कच्चा दूध भरकर घर में किसी ऊँचे स्थान पर रखें ध्यान रहे कि इसे सूखने पर दोबारा भर दें l
• 7 जगह की मिट्टी की 100 गोलियाँ बनाकर रात भर सिरहाने के पास रखें और सुबह मंदिर में पीपल के पास रखें l
• गणेश पूजन करें l
• केसर का तिलक लगाते रहें l
• दो रंगा कंबल मंदिर में दान दें l
• सोने का बिना जोड़ का छल्ला धारण करें l
• चाँदी का बिना जोड़ का छल्ला धारण करें l
• नाक छेदन करवाएँ l

No comments:

Post a Comment