Thursday, November 2, 2017


Saturn Moon Conjuction
चंद्र शनि योग
चंद्र और शनि के योग को विष योग के नाम से जाना जाता है l यह योग हमारे मन तथा धन पर अपना प्रभाव डालता है l शनि और चंद्र एक दूसरे से विपरीत ग्रह हैं l चंद्रमा मन है और अंधकार शनि l इन दोनों का जब मेल होता है तो आपका मन अँधेरे से डरता है l बेवजह काल्पनिक घटनाएँ घटना, भूत-प्रेत का वहम, जंगली जानवरों का वहम डर जैसा भ्रम रहता है जोकि केतू है l चंद्र शनि के मिलने से कृत्रिम केतू देव निर्मित होते हैं l केतू देव की नीच प्रवृति जागृत होती है l लाल किताब में इसे अन्धा घोडा कहा गया है यानी ऐसा इंसान जीवन में भटकता रहता है, कोई दिशा नहीं मिल पाती l चंद्र शनि के योग में चंद्रमा का नाश होता है जिसका सीधा प्रभाव केतू पर पड़ता है l गहराई, intuition power केतू से संबंध रखती है यानी अब इंसान गहराई में जाएगा तो negative sense में l
चंद्र शनि के योग की अशुभता
• घर-परिवार में आँखों से जुड़ी समस्या का आना l
• घर की स्त्रियाँ माता एवं माता तुल्य स्त्रियॉं को घुटनों से जुड़ी परेशानी आना l
• पुरुष की कुंडली में बना यह योग आर्थिक रूप से परेशान करता है l
• शिक्षा में रुकावटें अगर शिक्षा पूर्ण हो भी जाए तो आप उस track को बदल देंगे l
• Saving नहीं हो पाती l
• विचारों में नकारात्मक्ता l
• डिप्रेशन l
• बात करते-करते बात का विषय ही बदल देते हैं l
• लंबी बीमारियाँ जैसे:- थाईराईड, अर्थराईटिस, नाभि से नीचे के रोग, पथरी, अपेंडिक्स, मूत्र संबंधी परेशानी l
• स्त्री की कुंडली में यह योग रक्त से जुड़ी परेशानी देता है l
• गर्भ धारण करने में दिक्कत l
उपाय :-
• चंद्रमा को मजबूत करें l
• स्नान के पानी में कच्चा दूध डालकर स्नान करें l
• घर में अधिक मात्रा में गंगाजल स्थापित करें l
• शरीर पर अधिक से अधिक चाँदी धारण करें l
• घोड़ी का बच्चा होने के बाद का पहला दूध काँच की बोतल में भरकर घर में रखें l
• दो रंगे जानवर को काली स्याही लगाएँ l
• नाक छेदन करवाएँ l
• अपनी माता के चरण छूकर आशीर्वाद लेते रहें l
• जब भी मौका मिले गंगा स्नान करें l
• पहाड़ी झरने में स्नान करें l

No comments:

Post a Comment