Tuesday, November 21, 2017

Surya Chandra yukti - Amawasya yog


Sun and Chandra - Surya Chandra yog
Amawasya yog
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का प्रभाव जागृत होता है l सूर्य और चन्द्र के मेल को अमावस्या योग कहा गया है l सूर्य के प्रकाश के सामने चंद्रमा के प्रकाश का कोई अस्तित्व नहीं रहता l जिस किसी की कुंडली में सूर्य, चंद्र का योग बना हुआ है ऐसे इंसान का जन्म अमावस्या के दिन हुआ होता है l मन संतुष्ट नहीं होता l घर में औरतों की लड़ाई के कारण ऐसा इंसान ज्यादा परेशान रहता है l ऐसा इंसान अपने आप से negative सोचना शुरू कर देता है l
निशानियाँ :-

  • गुड में खीर बनाकर या गुड वाले चावल खाने का शौकीन होता है l
  • आँखों में कमजोरी या नुक्स l
  • बड़े-बुजुर्ग पानी की कमी के कारण या पानी की वजह से मृत्यु जैसी स्थिति बनती है l
  • खुद को पानी तथा ऊँचाई से डर लगता है l

उपाय :-

  • शरीर पर अधिक से अधिक चाँदी धारण करें l
  • चाँदी, चावल, गंगाजल घर में स्थापित करें l
  • घर की बड़ी बुजुर्ग स्त्री के पाँव को छूकर आशीर्वाद लेते रहे l
  • लीची का दान करे l
  • बड़ के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l

Website: www.yourastrohelp.com
Email: contact@yourastrohelp.com
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-
https://www.youtube.com/my_videos?o=U

No comments:

Post a Comment