Tuesday, November 21, 2017

Conjuction of SUN and KETU - Surya ketu yukti


Conjuction of SUN and KETU - Surya ketu yukti
Surya ketu yog
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का प्रभाव जागृत होता है l सूर्य और केतू के मेल के लिए लाल किताब में बोला गया है कि जब कुत्ता खुद सूरज की तरफ देखकर भौंकता है तो उसे अपशगुन कहा गया है यानी यह योग negative है l जिस किसी की कुंडली में इन दो ग्रहों का योग बने उसके गुप्त शत्रु खड़े हो जाते हैं जो गुप्त चोट पहुँचाते है l बेटे के पक्ष से कोई न कोई परेशानी जैसे बेटे से न बनना, विवाह के बाद जो पुत्रवधू आती है वो जुबान से बुरी होती है l मुकद्दमेबाजी में या बेटे के कारण कोई न कोई ऐसी स्थिति बनना कि धन नष्ट होता चला जाए या यूं कहें कि पुत्र मोह में अपने धन को खराब करता है और अंत में पुत्र भी अपने control में नहीं रहता l
उपाय :-
* बड़ों के पैरों को छूकर आशीर्वाद लें l
* पिता के साथ अपने संबंध अच्छे रखें l
* सूर्य को जल अर्पित करे तथा नमस्कार करें l
* चावल और हल्दी कि गाँठ धर्म स्थान पर देते रहें l
* साधु या जोगी को पीली चीजें दान देते रहे जैसे-केला l
* गरीब या फुटपाथ पर सोए लोगों पर चुपचाप कंबल ड़ाल आएँ l
* धर्म स्थान पर चायपत्ती का दान करें l
* खाने में नमक का ज्यादा प्रयोग न करें l  
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-

No comments:

Post a Comment