Wednesday, November 8, 2017

बुधादित्य योग



Conjuction of Surya and Budh - Surya budh Yukti
Budhaditya yog - बुधादित्य योग
सूर्य बुध के योग को बुधादित्य योग कहा जाता है l लाल किताब में इसे मंगल नेक बोला गया है जो चन्द्र स्वभाव का होता है यानी सौम्य स्वभाव का l सूर्य और बुध के मेल को सरकारी मुंशी भी कहा गया है l सरकार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ाव बनेगा l income आती है, सामाजिक रूप से इज्जत, fame मिलता है l कागजी कार्यवाही से कमाई होती है l बैंकिंग कार्यक्षेत्र और public डीलिंग वाले कार्यक्षेत्र से विशेष लाभ लेता है l जवाबदेही करने में लगा रहता है जिसके कारण अपने लिए खुद दिक्कतें खड़ी कर लेता है और कानूनी दिक्कतें भी देखनी पड़ती है l भभूत, माला, ताबीज का प्रयोग करना आपको बहन, बेटी, बुआ तथा मासी की तरफ से परेशानी आती है l 
* घर में थोड़ा-थोड़ा अनाज जरूर रखें l 
* घर में आटा चक्की रखें और उसमें अनाज पीसकर पक्षियों को डालें l
* बंदरों को गुड चने खिलाएँ l
* तांबे के लोटे में मूँग साबुत भरकर जल प्रवाह करें l
* जब भी मौका मिले अपनी बहन को मीठी चीजें दें, यदि बहन न भी हो तो बुध से जुड़े रिशतेदारों यानी बहन, बेटी, बुआ तथा मासी को मीठी चीजें दें l

No comments:

Post a Comment