Monday, April 9, 2018

मशनुई ग्रह#बनावटी ग्रह


मशनुई ग्रह#मशनुई ग्रह गुरु#बनावटी ग्रह
बनावटी ग्रह क्या है और उसको किस तरह से प्रयोग में लेना चाहिए ?
बनावटी ग्रह को मशनुई ग्रह भी कहा गया है l दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का ऐसा रूप निर्मित होता है जो वास्तव में नहीं होता, आर्टिफ़िश्यल होता है उसे बनावटी ग्रह कहा गया है l
# ब्रहस्पति संतान, बरकत के मालिक होते हैं, वंश को आगे बढ़ाते हैं, बड़े-बुजुर्ग, सोना, ज्ञान यह सभी ब्रहस्पति से represent होते हैं l
# बनावटी ब्रहस्पति में बरकत नहीं होगी, patience या वंश को आगे बढ़ाने वाली स्थिति नहीं होगी सिर्फ दिखावा होगा l
# आर्टिफ़िश्यल गुरु, सूर्य और शुक्र के आपस में मिलने पर बनते हैं - सूर्य अग्नि है और शुक्र घी या रुई है और इन दोनों का मेल जोत है जिससे आध्यात्मिक माहौल निर्मित हुआ जो गुरु है l
# सूर्य के जलने पर शुक्र जला जिससे गुरु के तत्व में कमी आती है जिससे औलाद की पैदाइश में कमी आई l
# सूर्य, शुक्र के मिलने से फोकी दिखावट वाले ब्रहस्पति का निर्माण होता है l
# सूर्य, शुक्र के योग से कहीं न कहीं निजी जिंदगी भी disturb होती है l
# सूर्य, शुक्र केए योग हो, ब्राहस्पति एक्टिव न हो और संतान से जुड़ी दिक्कत आ रही हो तो ऐसे में सूर्य, शुक्र को अलग किया जाता है l
# गुरु दसवें घर में नीच होने पर सूर्य के अंश को हटाएँ l
यानी तांबे के सिक्के पर केसर का तिलक लगाकर जल प्रवाह करना उत्तम फल देगा l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp call:- 9654244125

No comments:

Post a Comment