Tuesday, April 10, 2018

CHANDER MASHNUI=SURYA+GURU GRAMMAR CLASS BY RAVINDER RAWAT


CHANDER MASHNUI=SURYA+GURU GRAMMAR CLASS BY RAVINDER RAWAT
चंद्र मशनुई - सूर्य + गुरु
भावनाएँ, पानी की शीतलता, शरीर में 70% तरलता, स्त्री का गर्भ, मन से जुडी समस्या, academic शिक्षा यह सभी चंद्रमा से संबोधित होते हैं l
दो ग्रहों के मिलने से एक नए ग्रह का प्रभाव जागृत होता है जिसे मशनुई ग्रह बोला गया है l गुरु को प्राण-वायु बोला गया है, सूर्य अग्नि, हाईड्रोजन है l सूर्य और गुरु के मिलने से चंद्रमा की उत्पत्ति होती है जिसमें सूर्य और गुरु दोनों के गुण मिले हुए होंगे इसे कुछ ऐसे समझेंगे :-
* चंद्रमा नगद रुपया-पैसा है, मन की शांति है साथ ही अकेडमिक शिक्षा है जिसके पास यह सब होगा उसके पास आत्म-विश्वास अच्छा होगा l सामाजिक मान-सम्मान होगा कहने का मतलब यह है कि सूर्य तांबा है और गुरु सोना है जब सूर्य और गुरु आपस में मिलते हैं यानी तांबा और सोना ह=जब आपस में मिलते हैं तो तांबे की कीमत बढ़ जाती है जोकि चंद्रमा है l
* चंद्रमा के खराब होने पर सूर्य और गुरु की स्थिति को देखना जरूरी है, चंद्रमा अच्छे ग्रहों में होने पर उसको हटाया नहीं जा सकता ऐसे में चंद्रमा से खराबी आने पर क्या करें :-
सूर्य और गुरु को आपस में मिला दें जिससे चंद्रमा बनकर आएगा जिससे चंद्रमा को मजबूती मिलेगी l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment