Tuesday, April 10, 2018

Surya 7th House#Sun in 7th house#Surya grahafal#Surya 7th house prediction#


Surya 7th House#Sun in 7th house#Surya grahafal#Surya 7th house prediction#
सूर्य सातवें घर में # सूर्य ग्रहफल # सूर्य सातवें घर का फलकथन
सातवाँ घर बुध और शुक्र देव से represent होता है जहाँ शनि देव नीच और सूर्य देव उच्च के माने गए हैं l
सूर्य 7 वाले इंसान का जन्म शाम के समय हुआ होगा l
# सूर्य 7 वाले के अशुभ लक्षण :-
* नमकीन चीजें खाने का शौक
* हड्डियों का कमजोर होना
* बार-बार चोट लगना
* आँखों में जलन, पानी आना या चोट लगना
* रिश्ता टूटने का योग
* 22-23 वर्ष में पिता को कष्ट
* बड़ों के साथ संबंध खराब
* शरीर में ऊर्जा की कमी
* नेगेटिव सोचा का हावी रहना
* जीवनसाथी के साथ संबंध खराब होना
* शादी-शुदा जिंदगी में समस्याएँ आना
* शरीर पर अधिक से अधिक काले रंग के बालों का होना
# कारण:-
* गुड़, गेहूँ, तांबा गिफ्ट में या मुफ्त में लेना
* गन्ना मुफ्त में लेना
* घर में अँधेरी कोठरी को तोड़कर रोशनी आने का प्रबंध किया हो
# Conditions :-
सूर्य 7th घर, शुक्र 1st घर -
* जीवनसाथी के लिए painfull, ऐसी बीमारी का आना जो पकड़ में न आए
* पेट में हमेशा गर्मी बनी रहती है
* दिन के समय संभोग करने की आदत
# सूर्य 7th घर, बुध 9th घर वर्ष कुंडली में आ जाए :-
* संतान की ओर से कष्ट
# सूर्य 7th भाव के शुभ लक्षण :-
* मीठा खाने का शौकीन
* शरीर पर भूरे रंग के बालों का होना
* घर और आँगन के बीच की दीवार छोटी होना जिससे सड़क दिखाई दे
# सूर्य 7th भाव के परहेज :-
* दिन में संभोग न करें
* गुड़, गेहूँ, तांबा gift में न ले और न ही घर में इन चीजों का स्टॉक करके रखें
* सगाई के दिन से गुड़ खाना छोड़ दे, गुड़ से बनी चीजों का परहेज करें
# सूर्य 7th भाव के लिए उपाय :-
* 7 तांबे के चकोर टुकड़े 7 दिन लगातार वीराने में दबाएँ
* एक काँच की बरनी में 7 गुड़ के टुकड़े भरकर अपने ऑफिस या कर्मस्थान में रखें
* सुबह की शुरुवात कुछ मीठा खाकर ऊपर से कुछ घूँट पानी पीकर काम शुरू करे
* सूर्य देव को जल अर्पित करें
* पिता की सेवा करें तथा पिता का आशीर्वाद लेते रहें
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment