Monday, April 9, 2018

मशनुई ग्रह सूर्य#सूर्य#मशनुई ग्रह#बनावटी ग्रह


मशनुई ग्रह सूर्य#सूर्य#मशनुई ग्रह#बनावटी ग्रह
सूर्य के मशनुई ग्रह कौन से है, उनसे कैसे लाभ उठाया जाए ?
# सूर्य जोकि आफिस, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा है और एलिगेशन के समय आप विजय पाएँगे यह सभी चीजें सूर्य से represent होती है l
# सूर्य ऊर्जा है, bones है, आत्म-सम्मान भी सूर्य से ही देखी जाती है l
# सूर्य, बुध और शुक्र से मिलकर बनता है, बुध जोकि आपका व्यापार, दुनियावी हिसाब-किताब है और शुक्र आपका भोग है यानी यदि आप अपने comfort के लिए जो भी खरीदते हैं उसका कितना भोगकर पा रहे हैं यह सभी शुक्र से ही संबन्धित होती है, शुक्र ही आपकी ग्रहस्थी है l
# male की कुंडली में शुक्र उसका जीवनसाथी है और female की कुंडली में शुक्र उसकी शादी-शुदा जीवन है l
# जब आपका व्यापार अच्छा होगा तो आपको जीवन के सभी सुख-सुविधाएँ मिलेंगी यानी बुध, शुक्र के मेल से आपको सामाजिक मान-प्रतिष्ठा मिलना शुरू हो जाएगा जोकि सूर्य से संबन्धित होता है l
# बुध, शुक्र के मेल से आर्टिफ़िश्यल सूर्य बनने पर शनि जोकि दु:खों तथा दंड देने के कारक है वो दु:ख, दंड खत्म होगा कहने का मतलब यह है कि सूर्य improve होने पर शनि की negativity भी खत्म होगी l
उदाहरण के लिए :-
आटा चक्की का जो हैंडल है वो शनि है उस पर लगा पार्ट शुक्र है और उसके ऊपर ओर जो पार्ट जहाँ से अनाज जाता है वो बुध है और अनाज सूर्य है l
* बुध और शुक्र को कभी अलग न करें l
* बुध, शुक्र की युक्ति में नाक छेदन नहीं करवाया जाता l
* गाय को पालक खिलाएँ l
* आटा चक्की में अनाज पीसकर बने आटे को घर के बाहर चीटियों को डालें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126\
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment