Tuesday, April 10, 2018

निर्दयी ऋण#जालिमाना ऋण


\

निर्दयी ऋण # जालिमाना ऋण

उपाय का महत्व # मजदूरों को भोजन करने का महत्व # मजदूरों को भोजन क्यों कराएं ?
मजदूरों को भोजन करवाना या लंगर करवाने के पीछे का क्या महत्व है और इसे किन परिस्थितियों में किया जा सकता है ?
Circumstances :-
* जीवन में संघर्ष
* भटकाव की स्थिति
* कमाई का खुद भोग न करके दूसरे लोग नोच-नोच कर खा रहे हो
* कमाए हुए पैसे का बीमारी, कोर्ट केस पर खर्च होना
* पैसे का misuse होना चाहे बच्चों के जरिए हो रहा हो या जीवनसाथी के जरिए
* किसी को दिए हुए पैसों का वापिस लौटकर न आ पाना
# यह सभी स्थितियाँ निर्दयी ऋण या जालिमाना ऋण के कारण बनती है जिसके लिए कुछ स्थितियाँ जिम्मेदार होती है l
* शनि के घर यानी दसवें घर और ग्यारहवें घर में शनि के शत्रु ग्रह चंद्र, सूर्य या मंगल आकर बैठ जाए तो यह ऋण बनता है और साथ ही शनि भी कमजोर स्थिति में हो तो मजदूरों को भोजन करने वाला उपाय बेहद जरूरी हो जाता है l

#निर्दयी ऋण उपाय :-
* अपने घर-परिवार के सभी सदस्य, खून से जुड़े रिश्तेदार और मेहमान जो एक महीने में आए हों भोजन करके गए हो और उन सभी से बराबर मात्रा में पैसा इकट्ठा करके और यदि न दे पाए तो अपनी तरफ से दसवां हिस्सा amount मिलाकर लंगर करवाते हैं या 100 मजदूरों को एक साथ भोजन करवाते हैं तो नकारात्मक्ता दूर होती जाती है l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp call:- 9654244125

No comments:

Post a Comment