Wednesday, March 28, 2018

उपाय का महत्व||शुक्र ऋण||गाय को भोजन करवाने के लाभ


उपाय का महत्व||शुक्र ऋण||गाय को भोजन करवाने के लाभ
गाय को feed कराना या गोशाला में जाकर भोजन कराने का क्या महत्व होता है, किस तरह से लाभ देता है, किस परिस्थिति में यह उपाय किया जाता है l
गाय को शास्त्रों तथा समाज में एक सममानीय दर्जा दिया गया है साथ ही गाय के गोबर, दूध, मूत्र को प्रयोग में लिया जाता है और गाय के आस-पास की जो smell होती है जोकि नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने में मदद करती है l
गाय के गोबर को जीवन में प्रयोग में होने वाली कई चीजों में प्रयोग में लिया जाता है जैसे:- ईंधन, कॉस्मेटिक item, mosquito coil इत्यादि
गाय का औरमण्डल यानी गाय के साँस लेने पर जो smell पैदा होती है उससे शुक्र के एक अंश यानी राहु की नेगेटिव चीजों को reduce करता है इसलिए जब हम गाय को गोशाला जाकर हरा चारा खिलाते है तो उस समय पर हमारे मन-मस्तिष्क में जो नकारात्मक विचार होते हैं, चिंता, गुस्सा जल्दी आना, जल्दी ही झल्ला उठना, senses का सही ढंग से काम न कर पाने के समय में यही उपाय मददगार होता है, जब किसी को depression होता है तो उसका चंद्रमा कमजोर होता है l
शुक्र के एक अंश केतू के खराब होने पर depression की दिक्कत आती है, मूत्र संबंधी परेशानी आती है, गुप्त चिंताएँ आ जाती हैं ऐसे में अपने आस-पास गोबर का लेप तथा गोमूत्र का छिड़काव करने से हमारे आस-पास की नकारात्मक्ता, मूत्र संबंधी रोगों, केतू संबंधी रोगों में गाय को चारा देने का प्रावधान बनाया गया है
# कुंडली में शुक्र किसी भी तरीके से खराब हो रहा हो या शुक्र का किसी भी तरीके से ऋण बन रहा हो l
# शुक्र का पक्के घरों यानी 2 और 7 में शुक्र के शत्रु ग्रह सूर्य, राहु, केतू आ जाए तो शुक्र का ऋण बन जाता है l
शुक्र ऋण के लक्षण:-
* संतान होने में दिक्कत
* डिप्रेशन
* शुक्राणुओं की कमी
* ग्रहस्थ जीवन में परेशानी
* बार-बार तलाक होना
# शुक्र ऋण के कारण :-
* गर्भवती स्त्री को किसी भी तरह से दु:खी किया जाए 
* स्वार्थवश गाय को पीड़ा देना l
* नवविवाहित स्त्री को किसी भी तरीके से तंग करते है 
# शुक्र ऋण के उपाय:-
* अपने पूरे खानदान से बराबर मात्रा में पैसा इकट्ठा करे यदि कोई न दे या असमर्थ हो उसके स्थान पर आप अपनी तरफ से उसका दस गुणा पैसा उसमें मिलाए और इकट्ठे किए पैसों से चारा खरीदें और गोशाला जाकर गाय को खिलाएँ, यदि गाय अंगहीन न हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा l
* गाय को हरा चारा खिलाते रहें l
* सुबह की खुराक में से आधी रोटी गाय को जरूर खिलाएँ l
* जब भी मौका मिले नवविवाहित जोड़े को आदर-सत्कार के साथ बुलाकर भोजन करवाएँ और कुछ उपहार देकर विदा करें l
इन उपायों को करके न केवल आपको शुक्र ऋण से मुक्ति मिलती है बल्कि आने वाली पीढ़ी को इन समस्याओं से मुक्ति मिलती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है l
 Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125



No comments:

Post a Comment