Tuesday, April 10, 2018

Rahu Rin#Nariyal ka upay kyon kare#Rahu rin Remedy#Remedies for Rahu Rin

Rahu Rin#Nariyal ka upay kyon kare#Rahu rin Remedy#Remedies for Rahu Rin
राहु ऋण#नारियल का उपाय क्यों करें#राहु ऋण उपाय#
नारियल चढ़ाना या जल प्रवाह करना आखिर क्यों किया जाता है यह उपाय और किन परिस्थितियों में इस उपाय को किया जा सकता है ?
हवन में नारियल की आहुति देना, नए मकान, वाहन के समय नारियल फोड़ा जाता है क्यों ?
इन परिस्थितियों में नारियल वाला उपाय किया जाता है :-
* कई समस्याओं का एक साथ खड़े होना
* खर्चे नियंत्रित न हो रहे हों
* बेकार के झगड़े खड़े हो जाए
* काम-धंधे में परेशानी
* स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आना
* पारिवारिक झगड़े खड़े होना
* एलिगेशन लगना
राहु समझ-बूझ को block करता है तथा असमंजस जैसी स्थिति, अपशब्दों का प्रयोग यह सभी राहु से संबन्धित होते हैं l
जब भी राहु के घर यानी बारहवें घर में सूर्य, शुक्र या मंगल आकर बैठ जाए तब भी नारियल के उपाय को consider किया जाएगा और जब भी सूर्य, शुक्र या मंगल राहु के इस घर में आ जाए तो राहु का ऋण बन जाता है और स्थितियाँ कुछ ऐसी रहती हैं :-
* दक्षिणमुखी घर का होना
* घर के आस-पास अस्पताल
* घर के आस-पास हलवाई
* घर के आस-पास पुलिस या शमशान घाट से किसी न किसी तरह से connectivity होना
समस्या :-
* खुशी के समय गम की स्थिति 
* ससुराल वालों के साथ संबंध खराब होना
* Unexpected problems का आना
# आर्थिक दिक्कत के समय :-
* नारियल का गोला यानी सूखा गोला ऊपर से थोड़ा सा काटकर उसमें घी में भुना आटा, चीनी, तिल और खसखस भरकर ऐसी जगह पर दबा दे जहाँ चीटियाँ आसानी से खा पाएँ जिससे सूर्य और शनि दोनों की नकारात्मक्ता पर नियंत्रण आएगा l
# बीमारी, झगड़े तथा कोर्ट केस :-
* सभी family members की संख्या करे, जितनी संख्या हो उतने ही नारियल इकट्ठे कर ले यदि कोई अपना नारियल न दे तो आप उसकी जगह पर अपनी तरफ से नारियल डाले और सभी नारियल को जल प्रवाह करे ऐसा महीने में 1 या 2 बार करे l
# राहु की शांति के लिए :-
पानी वाले नारियल को दहलीज पर फोड़कर उसके जल को छिड़के l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment