Monday, March 26, 2018

Upay Ka Mahtaw # kuldevta ki pooja karne se kya labh milta hai ?


Upay Ka Mahtaw # kuldevta ki pooja karne se kya labh milta hai ?
उपाय का महत्व#कुलदेवता की पूजा करने से क्या लाभ मिलता है ?
अपने कुल खानदान या अपने परिवार के साथ कुल देव की पूजा करने से क्या लाभ मिलता है ?
कुंडली में कहीं भी गुरु का ऋण बनता है तो कुलदेव की पूजा उपाय किया जाता है l
गुरु ऋण के लक्षण :-
* घर में बरकत नहीं आती
* वंश आगे नहीं बढ़ता
* बच्चे बड़े-बुजुर्गों के खिलाफ होते हैं
* साँस से जुड़ी परेशानी
* मेहनत करने के बाद अच्छी स्थिति लेकिन जेब खाली
* बड़े-बुजुर्गों द्वारा छह होने के बाद भी बच्चों के लिए कुछ कर पाने में असमर्थ
* दवाइयों का नियमित रूप से चलना
* पैसों की व्यर्थत्ता
* सामाजिक मान-प्रतिष्ठा नहीं मिलती
* बड़े-बुजुर्गों के मान-सम्मान में कमी
पितृ ऋण :-
गुरु के घरों में यानी 2,5,9,12 में गुरु के शत्रु ग्रह बुध्ग, शुक्र, राहु आ जाए तो पैतृक दोष बनता है जिस कारण जीवन में बरकत नहीं मिलती l
पितृ ऋण के लक्षण :-
* छोटी उम्र में बालों का जल्दी सफ़ेद हो जाना
* शिक्षा में रुकावटें
* बच्चों का बड़ों के खिलाफ होना
पितृ ऋण के कारण :-
* अपने कुल पुरोहित को बादल लिया हो
* पीपल का पेड़ कटवाया हो
* धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया हो
उपाय कैसे करे ?
* अपने कुल के सभी रिशतेदारों से बराबर मात्रा में पैसा इकट्ठा करके अपने कुल देव की पूजा करवाए और यदि कोई दे पाने में असमर्थ हो या न दे तो उनके हिस्से को आप अपनी तरफ से 10% करके डाले l
* पीपल की सेवा करें l
* अपने कुल पुरोहित की सेवा करे तथा समय-समय पर कुछ न कुछ उपहार के रूप में देते रहे और आशीर्वाद ले l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 /126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment