Thursday, March 22, 2018

वास्तु टिप्स # घर में किस तरह की तस्वीर लगाएँ और किस तरह की न लगाएँ ?


वास्तु टिप्स # घर में किस तरह की तस्वीर लगाएँ और किस तरह की न लगाएँ ?
घर में किस तरह की pictures लगानी चाहिए और किस तरह की नहीं ?
pictures हमारे जीवन पर अपनी एक विशेष छाप छोड़ती है और उसका हमारे मन-मस्तिष्क पर बहुत गहरा और लंबे समय तक प्रभाव बना रहता है l
किस तरह की तस्वीर घर में लगाएँ ?
# भागते हुए घोड़े की तस्वीर 5 या 7 की संख्या में लगाने चाहिए जोकि घोड़े ताकत, जीवन में उन्नति देने और तरक्की का सूचक होते है और यदि समुन्द्र की तरफ भागते हुए हों तो ज्यादा उत्तम रहता है l
# घर या आफिस में अकेले हंस की पानी में तैरते हुए लगते है तो व्यापार और काम में तरक्की के रास्ते देते हैं l
# हंस का जोड़ा बेडरूम में ऐसी जगह पर लगाए जहां आपकी हर पल नजर जाती हो जोकि ग्रहस्थ जीवन में खुशहाली लाते हैं l
# मछलियों की तस्वीर नकरतमकता को कम करती है, स्वास्थ्य उत्तम रहता है और सफलता के लिए एक छह मिलती है l
# मुख्य द्वार पर 2 मोर की तस्वीर दोनों तरफ से सुख-समृद्धि को बढ़ाते है l
# डाईनिंग हाल यानी जहाँ आप एक साथ बैठकर खाते हैं वहाँ अन्नपूर्णा माता की तस्वीर लगाए जिससे धन-धान्य की बरकत होती है l
किस तरह की तस्वीर घर में न लगाएँ ?
डूबते हुए जहाज, युद्ध की तस्वीर, हिंसक जानवर, रौद्र रूप में देवी-देवता, नरसिंघ देव, नटराज, शिव तांडव की तस्वीर घर में न लगाएँ, समुन्द्र में उठती हौओ बड़ी-बड़ी लहरों की तस्वीर घर या आफिस में न लगाएँ l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment