Wednesday, December 6, 2017

PANCHAYTI GRAHON KA YOG - COMBINATION OF FIVE PLANETS


PANCHAYTI GRAHON KA YOG - COMBINATION OF FIVE PLANETS
पंचायती ग्रह योग
पाँच ग्रहों के मेल को पंचायती ग्रह योग कहा गया है l पंचायती ग्रह योग को अक्सर राजयोग बोला गया है लेकिन सभी के साथ ऐसा हो जरूरी नहीं होता l
*गुरु, सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध का पंचायती योग योद्धा बनाती है साथ ही स्वार्थी लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को खुद पूरा करने वाला होता है, पीठ पीछे बुराई होती है l
*गुरु, सूर्य, चंद्र, मंगल, शनि का पंचायती योग भले ही इंसान को धनी बने लेकिन माता-पिता का पूर्ण साथ नहीं मिलता कारण चाहे कुछ भी हो l
*गुरु, सूर्य, चंद्र, बुध, शुक्र का एक साथ मिलकर बनने वाला पंचायती योग  इंसान को अपनी दिमागी शक्ति के बल पर ऊँचे पद को हासिल कर पाने में सक्षम होता है, साथ ही स्वार्थी भी होता है l
*गुरु, सूर्य, चन्द्र, बुध, शनि के योग होने पर आपको आर्थिक नुकसान, नकारात्मक विचार अत्यधिक होना जैसी स्थिति देगा l
*गुरु, सूर्य, चंद्र, शनि, शुक्र का पंचायती योग इंसान को अभिमानी, चालाक, किसी भी बात को जल्द ही बात को घूमा जाना जैसी कला देगा l स्त्री पक्ष से तथा स्त्रियॉं के काम में आने वाली चीजों का काम लाभान्वित देगा, भौतिक सुख-सुविधाएँ का सुख प्राप्त होता है l जरूरत से ज्यादा आध्यात्मिक होना इस पंचायती योग के फल को अशुभ कर देगा l
*गुरु, सूर्य, शुक्र, मंगल, बुध का एक साथ योग हो तो जातक को ऐसी ताकत देगा कि वह अपने बल पर बड़े समूह को lead करने की क्षमता रखता है, खुशमिजाज़ व्यवहार रहेगा, आप खुद भी खुश रहोगे और अपने व्यवहार से दूसरों को खुश रखकर positive करने में निपुण होंगे l
*गुरु, सूर्य, मंगल, बुध, शनि का पंचायती योग आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करेगा, बीमारियाँ देगा और बीमारियों पर पैसा खराब होना जैसी स्थिति रहेगी, संतान होने में दिक्कत 
रहेगी l
*गुरु, सूर्य, शुक्र, बुध, शनि का योग आपको धर्मी, ज्ञानी बनाएगा और इसी बल पर सबको अपनी तरफ खींचकर followers बना लेता है, आर्थिक रूप से आपको मजबूत बनाता है और सामाजिक मान-प्रतिष्ठा दिलाता है l
*गुरु, चन्द्र, शुक्र, बुध, शनि का योग आपको यात्राओं का शौकीन बनाएगा और यात्राओं से आपको लाभ दिलाएगा, नई-नई खोज करना, नया ज्ञान अर्जित करना जैसे शौक रहेंगे l
*सूर्य, चन्द्र, शुक्र, बुध, मंगल योग आपको परधरमी बनाएगा, समाज तथा समाज से जुड़े कामों में आगे बढ़कर सबके बीच अपनी जगह बना ले पाने में आप सक्षम रहेंगे l
*सूर्य, चन्द्र, शुक्र, मंगल, शनि का योग अपने जीवन में दंपति पक्ष को लेकर disturb करता है, जीवनसाथी के साथ में कमी रहेगी, संतान की तरफ से दिक्कत रहेगी, भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी रहेगी l
*सूर्य, चंद्र, बुध, शुक्र, शनि यानी इन पाँचों ग्रहों का योग आर्थिक और संतान की तरफ से दिक्कत देगा तथा समाज से आप कटे-कटे से रहोगे l
*चंद्र, शुक्र, मंगल, बुध, शनि का योग बीमारी देगा तथा अधिक पैसा पाने की इच्छा दु:खी करती रहती है l
उपाय :-
*शनि या केतू की चीजें जल प्रवाह करें l
*अंधों तथा कोढ़ियों को भोजन करवाएँ l
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-




4 comments:

  1. गुरु, सूर्य, शुक्र, बुध, शनि agar 12th house mein ho to kya hoga

    ReplyDelete
  2. Mesh lagna kundli me 7th house me surya rahu guru shukra and chandra ho to kya hota hai

    ReplyDelete
  3. Vrischik lagan k 3 house me surya budh chandra shani rahu hai iska ye acha combination hai ya bura

    ReplyDelete