Thursday, December 7, 2017

conjunction of six planets, 6 - grahon ka yog


conjunction of six planets, 6 - grahon ka yog


6 planetary conjunction
छः ग्रहों का योग
*सूर्य, बुध, मंगल, चन्द्र, गुरु शुक्र योग - तीर्थ यात्राओं का शौकीन, संतान और स्त्री पक्ष के साथ संबंध एक जैसे नहीं, कभी अच्छा, कभी बुरा l
*गुरु, सूर्य, चंद्र, शुक्र, बुध, शनि योग - मानसिक चिंताएँ, dipression, तनाव और सिर से जुड़ी परेशानी, हर बात पर जरूरत से ज्यादा सोचना आपको नुकसान देगा, मेडिटेशन करना आपको शुभ फल देगा l
*गुरु, सूर्य, शुक्र, मंगल, बुध, शनि योग - बुद्धिमान, अपनी समंझ से सामने वाले पर प्रभाव डालने में सक्षम होता है l
*गुरु, सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध, शनि योग - शारीरिक कष्ट, भाइयों से तिरस्कृत, रिश्तेदार विरोधी होते है l
*गुरु, सूर्य, चंद्र, शुक्र, मंगल, शनि योग - धनवान, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा पाता है, नामुमकिन को भी मुमकिन कर पाने में सफल होता है, भाग्य पूरा साथ देता है कि एक छोटे से कस्बे से निकालकर ऊँचे पद को हासिल कर ले ऐसी क्षमता होती है यानी 6 ग्रहों का योग राजयोग जैसी स्थिति देता है l
*सूर्य, चंद्र, शुक्र, मंगल, बुध, शनि योग - ऊँचा पद पाता है लेकिन शादीशुदा जीवन आरामदायक नहीं होता, रिशतेदारों का साथ नहीं मिल पाता l
उपाय:-
*शनि की चीजें काले तिल, नारियल, कोयला, सरसों का तेल, उड़द, कील काले कपड़े में बाँधकर दान करते रहे या जल प्रवाह करते रहे l
*जमादार को तंबाकू या सिगरेट का दान करें l 
* नारियल में बूरा और तिल भरकर जहाँ चीटियाँ दिखाई दें वहाँ दबा दें l
Website: www.yourastrohelp.com
Email: contact@yourastrohelp.com
Contact: 9212130951, 9654244125/126
Our watsapp number:- 9654244125
For More Videos:-
https://www.youtube.com/my_videos?o=U

No comments:

Post a Comment