Sunday, January 28, 2018

UPAY KA MAHTAW #Feed To Dogs

UPAY KA MAHTAW #Feed To Dogs

उपाय का महत्व - कुत्तों को भोजन कराना
*कुत्तों को भोजन कराना हमारे समाज में एक पुण्य का काम माना जाता है l
*कुत्तों को अपनी खुराक में से कुछ देना आपके वंश को वृसद्धि देता है l आपका नाम-शोहरत बढ़ती है l नाभि से नीचे के रोगों में जैसे पथरी, अपेंडिक्स, मूत्र सम्बन्धी परेशानी में राहत मिलती है l बदनामी से बाहर निकालने में कुत्तों को भोजन कराना मदद करता है l गुप्त बीमारी से राहत मिलती है, शुगर, थाइराइड जैसी बीमारियों से राहत मिलती है l
*वाहन बार-बार ख़राब होना, वाहन न खरीद पाना या बार-बार एक्सीडेंट हो रहे हो तो कुत्तों को भोजन कराना उत्तम तरीका है l
*संतान से जुडी किसी भी दिक्कत के समय कुत्तों को भोजन कराना शुभ फल देता है l
*मंगल और केतु का कुंडली में किसी भी तरीके से समबन्ध बन रहा हो तो भी कुत्तों को भोजन कराना उत्तम होता है l
*केतु किसी भी तरीके से मंगल के घरों में यानी 1 ,3 या 8 घर में आकर बैठ जाए तो कुत्तों को भोजन कराना उत्तम उपाय होता है l
राहु 7 घर - कुत्ता नहीं पलना चाहिए l
राहु 11 घर - केवल काला कुत्ता पाल सकते हैं l
केतु 1 घर - कुत्ते को भोजन कराना शारीरिक कष्ट से बचाता है l
केतु 2 घर - धार्मिक स्थानों के पास बैठे कुत्तों को भोजन कराना उत्तम फल दिलाता है l
केतु 3 घर - 3 मिटटी के कुत्ते घर में रखें l
केतु 4 घर - कुत्तों को दूध न पिलाएं l
केतु 5 घर - कुत्तों को भोजन कराए लेकिन घर में न पालें l
केतु 6 घर - कुत्ता पालना उत्तम रहेगा l
केतु 7 घर - street dogs को भोजन कराए l
केतु 8 घर - कुत्तों को मीठी रोटी हर उत्सव मनाने से पहले या बीमारी आने पर देना उत्तम रहेगा l
केतु 9 घर - कुत्ता पालना शुभ फल देगा l
केतु 10 घर - कुत्ते को भोजन कराने के साथ-साथ अंधों को भी भोजन कराए l
केतु 11 घर - 3 मिटटी के कुत्ते घर में रखे l
केतु 12 घर - कुत्ता पालना तथा कुत्तों को भोजन कराना उत्तम रहेगा l
कुत्ते को कोई भी भोजन करा सकता है पर जब बीमारियां चल रही हों, कोर्ट केस चल रहा हो, मंगलबद जैसी स्थिति बानी हुई हो तो तंदूर लगी मीठी रोटी कुत्तों को डालें l
Website:- www.yourastrohelp.com
Email:- contact@yourastrohelp.com
Call us:- 9212130951, 9654244125 / 126
Our Watsapp no:- 9654244125

No comments:

Post a Comment