Wednesday, January 24, 2018

shani aur vastu


shani aur vastu
*पहले घर में शनि हो तो 48 साल से पहले घर बनाते हैं तो आपकी बर्बादी शुरू हो जाएगी, शारीरिक परेशानियां बढ़ेंगी, घर के अंदर दुर्घटना घटेगी, अगर घर बनाते हैं तो अपने बड़े-बुजुर्गों के सपोर्ट से बनाए, अपना पैसा इस्तेमाल में न लाए l  
*दुसरे घर में शनि हो तो मकान बनाए लेकिन एक ही बार में, बार-बार न बनाए l 
*तीसरे घर में शनि हो तो वो 48 साल से पहले घर बनता है तो उसे आर्थिक दिक्कत आती है, कोर्ट-कचहरी के चक्कर होते हैं, अगर 3 कुत्ते पाले तो नेगेटिव प्रभाव थोड़ा काम होता है लेकिन हो सके तो परहेज करें l
*चौथे घर में शनि हो तो बना-बनाया मकान ही सूट करता है, ननिहाल पक्ष को दिक्कत आती है, माता को दिक्कत आती है, खुद डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं या घर की कोई भी स्त्री मानसिक तौर से परेशानी देखती है  
*पांचवें घर में शनि हो तो घर बनाते है तो संतान के लिए दिक्कत आती है, संतान होने में बाधक बन जाता है l
*छठे घर में शनि हो तो मकान बिल्कुल भी नहीं बनाना चाहिए, आपका धन नष्ट होता है, आपकी आय को भी खतरा हो जाता है लेकिन अगर किसी पुराने घर को खरीद कर बेचता है मतलब इन्हीं के व्यापार करता है तो उसके लिए वो अच्छा रहता है l
*सातवें घर में शनि हो तो मकान खरीदने से उसे बहुत लाभ मिलता है लेकिन अगर उसका घर किसी कारन बिक जाता है तो नए घर में पुराने घर की चीजों को स्थापित करे, तरक्की होगी l
*आठवें घर में शनि हो तो घर बनाते है तो उनके घर किसी की मौत होने के chances हो जाते हैं, बीमारियां हो जाना, आर्थिक स्थिति ख़राब होना, धन का नाश होना l
*नौवें घर में शनि हो तो मकान बनाना शुभ होता है लेकिन जब आप तीसरा मकान बनाते है तब परेशानी आती है तो दो ही मकान तक बनाए, जहाँ आप तीसरा मकान बनाते है तो उससे पिता की आय को खतरा होता है और अपनी आय को भी l
*दसवें घर में जब शनि हो तो जब वो मकान बनाना शुरू करता है तब पैसा खूब आता है लेकिन जब मकान बनाना समाप्त हो रहा हो हो तो तब उसे पैसों की कमी हो जाती है l
*ग्यारहवें घर में शनि हो तो अपने नाम से मकान नहीं बनाना चाहिए और 55 साल से पहले घर न बनाए l
*बारहवें घर में शनि हो तो बने-बनाए मकानों से खूब लाभ मिलता है l
Website:-www.yourastrohelp.com
Email:-contact@yourastrohelp.com
Call us:-9212130951, 9654244125 / 126
Our Watsapp no:-9654244125

No comments:

Post a Comment