Tuesday, January 23, 2018

CONJUNCTION OF PLANETS#JUPITER SUN AND MOON CONJUNCTION#Guru Surya Chander Yuti#


CONJUNCTION OF PLANETS#JUPITER SUN AND MOON CONJUNCTION#Guru Surya Chander Yuti#
1#JUPITER SUN AND MOON CONJUNCTION
2#Guru Surya Chander Yuti
3#THREE PLANETS  CONJUNCTION
गुरु, सूर्य और चन्द्र तीनों देव ग्रह माने जाते हैं, गुरु देवताओं के गुरु, सूर्य देवताओं के राजा और चंद्रमा को देवताओं की रानी कहा गया है l कुंडली में कहीं भी इनका योग शुभ फल, बरकत देते हैं, सामाजिक मान-प्रतिष्ठा दिलाते हैं, अपने साथ-साथ दूसरों को भी तारने वाले होते हैं, ट्रेडिंग के काम में सफल होते हैं, अपने व्यवहार के कारण ही मान-सम्मान पाते हैं l 
यदि आप अपने नियमित रूटीन को disturb करते हैं, शरीर को साफ-सुथरा नहीं रखते तो गुरु, सूर्य, चन्द्र का योग negative फल देता है l
#गुरु, सूर्य, चंद्र 1 घर - सामाजिक मान-प्रतिष्ठा, high post मिलती है लेकिन सामाजिक मान-प्रतिष्ठा किसी तरीके से खराब न हो उसके लिए मानसिक तनाव रहता है l
#गुरु, सूर्य, चंद्र 2 घर - चरित्र को खराब करना नकारात्मक फल देता है, alligation और मान-हानि का ड़र रहता है l
#गुरु, सूर्य, चंद्र 3 घर - न अच्छा, न बुरा, भाग्य की तुलना में मेहनत अच्छा फल देती है l
#गुरु, सूर्य, चंद्र 4 घर - उत्तम योग, दिलेर और खुशमिजाज़ होते हैं, किसी को hurt करने से बचते हैं l
#गुरु, सूर्य, चंद्र 5 घर - ego के कारण नुकसान, संतान को परेशानी 
#गुरु, सूर्य, चंद्र 6 घर - जीवन में एक बार दूसरे के कारण alligation लगता है, बहुत जल्दी सामने वाले को माफ करते हैं l
#गुरु, सूर्य, चंद्र 7 घर - ग्रहस्थ जीवन में distubances, जीवनसाथी के साथ रिश्तों में कड़वाहट लेकिन patience लिए हुए होते हैं, जीवनसाथी जीवन में सफलता का कारण होता है l
#गुरु, सूर्य, चंद्र 8 घर - मौत पर विजय पाते हैं, दूसरों को मुसीबत से बाहर निकालने वाले होते हैं l
#गुरु, सूर्य, चंद्र 9 घर - भाग्य साथ देता है, नगद रुपया-पैसा अच्छा होता है, सामाजिक मान पाता है l
#गुरु, सूर्य, चंद्र 10 घर - किए हुए अच्छे काम का revert नहीं मिलता, supporter अच्छे होते हैं, लोग इनसे प्रॉफ़िट पाते हैं लेकिन खुद के लिए यह दिशाहीन होते हैं l
#गुरु, सूर्य, चंद्र 11 घर - संतान के लिए परेशानी, संतान सुख में कमी, यात्रा में नुकसान पाता है l
#गुरु, सूर्य, चंद्र 12 घर - आँखों तथा सिरदर्द से जुड़ी दिक्कत रहेगी, ज्ञान को प्राप्त करने वाले, ईश्वर के प्रति आसक्त, intution power अच्छी होती है, बेफिजूल लोगों को सलाह देते फिरना आपके स्वभाव में रहता है l
#गुरु, सूर्य, चंद्र के लिए उपाय
*बड़ों का आदर करें l
*बरगद के पेड़ पर जल चढ़ाएँ l
*बरगद के पेड़ पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाएँ तथा उस गीली मिट्टी से माथे तथा नाभि पर तिलक करें l
*बुजुर्ग ब्राह्मण को पितृ पूजा के समय कुछ न कुछ उपहार अवश्य दें l
*पीले कपड़े में हल्दी की गाँठ बाँधकर रखें l
*घर में अधिक से अधिक चांदी स्थापित करें l
Website:-www.yourastrohelp.com
Email:-contact@yourastrohelp.com
Call us:-9212130951, 9654244125 / 126
Our Watsapp no:-9654244125

No comments:

Post a Comment